ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने किया अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन
![]()
![]()
हम जितनी अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा- प्राचार्या
गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चाचा नेहरू के प्रति सम्मान और बच्चों के लिए स्नेह और दुलार प्रदर्शित करने के लिए धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या नीरजा एवं संयोजक संयोजिकाओ द्वारा चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। बच्चों के लिए केक कटिंग का कार्यक्रम हुआ। शिक्षिका श्वेता अग्रवाल ने चाचा नेहरू के बच्चों के प्रति प्यार और लगाव के बारे में बताते हुए एक रोमांचक कहानी सुनाई । बच्चों को चाचा नेहरू के पत्र का एक ऑडियो भी सुनाया गया, जिसमें नेहरू जी ने अपने मन की बात बच्चों से कही है। इसके बाद बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधि जैसे डांस, गाने, पेंटिंग, चुटकुले के माध्यम से मनोरंजन कराया गया और चॉकलेट और केक भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में रोल प्ले गतिविधि में कक्षा एलकेजी के बच्चे तान्या प्रकाश शाह, धैर्य प्रताप सिंह (चाचा नेहरू) शांभवी राय, रयाना सिलोह(इंदिरा गांधी) बनकर आए। कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राएँ ऐश्वर्या सिंह, मिफ्रा आलम, शशि कुमार, उत्कर्ष राज, दिव्यम कुमार, अद्विका एकघरा, हर्षी जैन, जानवी यादव ने 'छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे' गाने की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति तथा अदीबा नाज ने 'इतनी सी हंसी' गाना गाकर कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। बच्चों को शिक्षाप्रद और मनोरंजक माहौल प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि वह खुशी और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करें। उन्होंने कहा हम जितनी अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर प्रण लेते हुए कहा कि हम वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। हमारे इन्हीं प्रयासों से चाचा नेहरू के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, शिल्पी भदानी, सीसीए प्रभारी सदफ नाज, गुरजीत कौर, शिक्षिका रश्मि सूद, सूरज, काशीनाथ, मुकेश, देवाशीष, रतन, सोनी, ईशिका, मुकेश, चैताली, मो. फैजान, चंदन, अविनाश, सागर, शालिनी, मायावती, दिशा, दिव्याली, मनीषा, श्रुति, रानी, पूनम, सुनीता, ब्यूटी, अंजलि, नेहा, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा सेठ, जिज्ञासा, तनु प्रिया, साक्षी, ईशा, रीशु, खुशबू के अलावा प्रशासनिक सदस्य प्रतिमा शर्मा, अनिल, जैनेंद्र, रजनीश, विकास, सरस्वती बिष्ट, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा।












चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में बाल दिवस के अवसर कई कार्यक्रम आयोजित की गई। सर्वप्रथम संगोष्ठी आयोजित कर सभी बच्चों को बाल दिवस की महत्व व इतिहास को समझाया गया। चाचा नेहरू के बताएं मार्गो पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। जिसके पश्चात कई प्रकार के खेल कूद जैसे चेयर रेस, सौ मीटर की रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, हाय जंप, लांग जंप इत्यादि करवाया गया। इन सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने कहा कि बाल दिवस पर जहां एक ओर बच्चे खेल कूद कर मनोरंजन करते हैं वहीं दूसरी बच्चे अतीत व वर्तमान के बहादुर व सफल बच्चों के सफलता के गाथा को सुनकर उसके मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित होते है। खेल कूद को सफल बनाने में शिक्षक राहत अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इस अवसर पर सह निदेशिका खुशबू गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा संचालित रोटरी बाल विद्यालय में रोटरी यूथ विंग के सदस्यों ने बच्चों के बीच जाकर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और उनके बीच समय बिताया। इस अवसर पर यूथ विंग के द्वारा बच्चों को उपहार एवं मिठाइयां दी गई एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया। रोटेरियन शैलेश दारूका ने कहा कि बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें जैसा आकार दिया जाए वह वैसा ही रूप लेते हैं अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कारों से ही बच्चे अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी रोटेरियन नवीन जैन ने कहा कि रोटरी बाल विद्यालय मे बच्चों को शिक्षकों के द्वारा हमेशा राष्ट्रीय पर्व, देश की संस्कृति आदि की शिक्षा से भी हमेशा अवगत कराया जाता है जिससे उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत रहे इस मौके पर यूथ विंग के सदस्य शैलेश दारुका, गौरांग पुजारा, विपुल बगड़िया, प्रतीक जैन, मनीष पेड़ीवाल एवं आशीष खेतान उपस्थित थे।
सीबीएसई के द्वारा आयोजित खो- खो नेशनल चैंपियनशिप मध्य प्रदेश, देवास ज़िले के सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया जिसमे 24 विद्यालयों के लगभग 750 बच्चों नें भाग लिया। ग्रिज़ली विद्यालय की टीम नें उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक जीता।अंडर 14 ग्रुप में अजीत कुमार, यश कुमार, अंश राज, हिमांशु कुमार, आयुष कुमार, सतीश कुमार, राजदीप सोलंकी, अनमोल कुमार, दीपांकर कुमार, अमरदीप कुमार यादव, एवं अक्षत कुमार,नें कास्य पदक जीत कर पूरे भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोच सुनील कुमार व टीम मैनेजर भुवनेश्वर कुमार की कुशल मार्गदर्शन में टीम नें शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मौक़े पर ग्रिज़ली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं प्राचार्या अंजना कुमारी नें टीम व् बच्चों को बधाई देते हुए सहयोग, धैर्य और खेल भावना के महत्त्व पर ज़ोर दिया, और साथ-साथ खिलाड़ियों, कोच, टीम मैनेजर और अन्य सहकर्मियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए दिल से बधाई देते हुए कहा की यह जीत न केवल स्कूल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि भविष्य में खेल प्रयासों के लिए भी एक मानक भी है। ग्रिज़ली विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास ने सभी सफल छात्रों एवं उनके कोच सुनील कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस प्रभारी सहायक प्राध्यापक मो. सेराज के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा आस-पास के गांवों में मतदाताओं को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने को लेकर जागरूक किया गया। वहीं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं व ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि, मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इस अधिकार को हमें समझना और इसपे अमल करना आवश्यक है। मौके पर सहायक प्राध्यापक, डॉ. संजीव कुमार, राजेश पांडेय, रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, जयन्ती कुमारी, खामा रानी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार सहित सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।
कोडरमा के सतगावां प्रखंड के रामशाला मैदान में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा किया। कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने पक्ष में सतगावां के मतदाताओं को गोलबंद करने पहुँचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव को सुनने के लिए सतगावां के रामशाला मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। अपने संबोधन में बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सतगावां की जनता से सुभाष यादव को जिताने की अपील की, तेजस्वी यादव के मंच पर बिहार के कई बड़े नेता व विधायक उपस्थित रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बाटना चाहती हैं, यही वजह हैं कि बीजेपी हिन्दू मुश्लिम के नाम पर नफरत फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीबो के मसीहा लालू यादव ने सुभाष यादव को अपना दूत बनाकर कोडरमा भेजा हैं, इसलिए कोडरमा के एक -एक लोग सुभाष यादव को अपना मत दें और लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर देश की जनता को ठगने का काम किया हैं। तेजस्वी यादव के मंच पर सुभाष यादव की अनुपस्थिति में उनकी बेटी व पत्नी मैजूद थी।बता दें कि चुनाव तक अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुभाष यादव को राहत दी हैं जिसके बाद राजद ने कोडरमा सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं
राजद का विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान शुक्रवार को चलाया गया। राजद महासचिव डॉ जावेद अख़्तर के नेतृत्व में अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओ ने मरकच्चो के दरदाही, बभनडीहा, पुरनानागर, लालोडीह,खेशमी, मुर्क़मनाय, लोहड़ियो,नावाडीह, कारीखोखो इलाको में जनसम्पर्क अभियान चलाकर राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को जिताने की अपील की गई। राजद नेताओ ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है,इस पार्टी ने हमेशा समाज मे भाईचारगी बढ़ाने और एकता कायम करने के लिए आवाज़ बुलंद की है।उन्होंने की कुछ लोग अल्पसंख्यक समाज को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते है, जिनके दिल मे खास वर्गों के प्रति सालों से नफरत है, वे मुखौटा पहनकर अपना चेहरा बदल कर अल्पसंख्यक समाज की आंखों में धूल झोंक रहे है।उन्होंने कहा कि राजद सबको साथ लेकर चली है और हक हकूक की लड़ाई में हमेशा गरीबो और पीड़ितों की आवाज बुलंद की है।इसबार विधानसभा चुनाव में दोहरे मुखौटा पहनने वालों को करारा जबाब देना है।मौके पर अफ्ताबुल रहमान, मो शाहनूर आलम, आलम इनामुल हक़, फैज कैशर, मोजहिर हुसैन, सुल्तान टीपू आदि मौजूद थे।
Nov 14 2024, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k