429 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, मतदान कल सुबह 7 बजे से
![]()
![]()
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना पोलिंग पार्टी
![]()
![]()
विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त कल 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलियां पार्टियां आज मंगलवार को कोडरमा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने मतदान सामग्रियों के साथ आवंटित पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गईं। आज कुल 429 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज डिस्पैच सेंटर पहुंचकर खुद सारी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ चुनाव आयोग के गाइडलाइन से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित माहौल में त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, आपसी समन्वय रखते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा, आपात स्थिति में निर्णय लिये जाने, ससमय मतदान कराने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करें। इधर सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया ने माइक्रो ऑब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि ससमय मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत मतदान 13 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में कुल 429 बूथ हैं, जहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 82 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 18 क्लस्टर बनाये गये हैं। 36 माईक्रोऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 5 हजार 318 मतदाता 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल मतदाता 405318 हैं, जिसमें 205254 पुरुष और 200061 महिला मतदाता हैं और 3 अन्य मतदाता हैं। 3977 दिव्यांग और 7025 वरिष्ठ नागरिक (मतदाता) हैं। 429 मतदान केंद्र के लिए 474 पीठासीन पदाधिकारी, 474 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 570 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 484 तृतीय मतदान पदाधिकारी यानि कुल मतदान पदाधिकारी (सुरक्षित सहित) 2002 है। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 429 मतदान केन्द्र पर उपयोग होने वाले 514 बीयू, 514 सीयू, 560 वीवीपैट (सुरक्षित सहित) हैं। डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन कोडरमा की ओर से डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी। पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए उनके टेबल पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के सामाग्री पहुंचाया गया। मतदान कर्मियों में खासा उत्साह दिखा मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मियों में खासा उत्साह दिखने को मिला। पहली बार चुनाव कराने जा रहे मतदान दल में काफी उत्साह देखा गया। वाहन पर सवार होते हुए मतदान कर्मियों ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को निभाने की जिम्मेदारी से हम उत्साहित हैं और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की बात कही। डिस्पैच सेंटर में उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर,, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर समेत अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।












रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस प्रभारी सहायक प्राध्यापक मो. सेराज के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा आस-पास के गांवों में मतदाताओं को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने को लेकर जागरूक किया गया। वहीं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं व ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि, मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इस अधिकार को हमें समझना और इसपे अमल करना आवश्यक है। मौके पर सहायक प्राध्यापक, डॉ. संजीव कुमार, राजेश पांडेय, रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, जयन्ती कुमारी, खामा रानी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार सहित सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।
कोडरमा के सतगावां प्रखंड के रामशाला मैदान में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा किया। कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने पक्ष में सतगावां के मतदाताओं को गोलबंद करने पहुँचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव को सुनने के लिए सतगावां के रामशाला मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। अपने संबोधन में बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सतगावां की जनता से सुभाष यादव को जिताने की अपील की, तेजस्वी यादव के मंच पर बिहार के कई बड़े नेता व विधायक उपस्थित रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बाटना चाहती हैं, यही वजह हैं कि बीजेपी हिन्दू मुश्लिम के नाम पर नफरत फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीबो के मसीहा लालू यादव ने सुभाष यादव को अपना दूत बनाकर कोडरमा भेजा हैं, इसलिए कोडरमा के एक -एक लोग सुभाष यादव को अपना मत दें और लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर देश की जनता को ठगने का काम किया हैं। तेजस्वी यादव के मंच पर सुभाष यादव की अनुपस्थिति में उनकी बेटी व पत्नी मैजूद थी।बता दें कि चुनाव तक अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुभाष यादव को राहत दी हैं जिसके बाद राजद ने कोडरमा सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं
राजद का विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान शुक्रवार को चलाया गया। राजद महासचिव डॉ जावेद अख़्तर के नेतृत्व में अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओ ने मरकच्चो के दरदाही, बभनडीहा, पुरनानागर, लालोडीह,खेशमी, मुर्क़मनाय, लोहड़ियो,नावाडीह, कारीखोखो इलाको में जनसम्पर्क अभियान चलाकर राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को जिताने की अपील की गई। राजद नेताओ ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है,इस पार्टी ने हमेशा समाज मे भाईचारगी बढ़ाने और एकता कायम करने के लिए आवाज़ बुलंद की है।उन्होंने की कुछ लोग अल्पसंख्यक समाज को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते है, जिनके दिल मे खास वर्गों के प्रति सालों से नफरत है, वे मुखौटा पहनकर अपना चेहरा बदल कर अल्पसंख्यक समाज की आंखों में धूल झोंक रहे है।उन्होंने कहा कि राजद सबको साथ लेकर चली है और हक हकूक की लड़ाई में हमेशा गरीबो और पीड़ितों की आवाज बुलंद की है।इसबार विधानसभा चुनाव में दोहरे मुखौटा पहनने वालों को करारा जबाब देना है।मौके पर अफ्ताबुल रहमान, मो शाहनूर आलम, आलम इनामुल हक़, फैज कैशर, मोजहिर हुसैन, सुल्तान टीपू आदि मौजूद थे।
समाजसेवी अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी के निधन पर वार्ड पार्षद पिंकी जैन और जैन समाज ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की पिंकी जैन ने कहा कि शंकर लाल चौधरी जी अग्रवाल समाज के स्तंभ थे कई सामाजिक संस्थाओं मे उच्च पदाधिकारी के रूप में जुड़े हुए थे उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है वह हमेशा समाज सेवा जरूरतमंदों की सेवा के लिए सोचते थे व्यक्ति दुनिया से चला जाता है परंतु उसके द्वारा समाज के बीच किए गए अच्छे कार्य योगदान हमेशा याद किए जाते हैं कोडरमा गौशाला रोटरी क्लब मारवाड़ी समाज आदि संस्थानों में उन्होंने बहुत योगदान दिया था जैन समाज एवं अन्य समाज के लोगों के साथ भी उनका आपसी भाईचारा सौहार्द का संबंध था उम्र के अंतिम पड़ाव तक उनके अंदर समाज सेवा की भावना जुड़ी हुई थी समाज सेवा में कार्यों के लिए उनका मुझे हमेशा आशीर्वाद मिलता था जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला सह मंत्री राज छाबड़ा सुरेश झाझंरी जय कुमार गंगवाल सुरेश पांडया सुशील छाबड़ा किशोर जैन पांडया सुरेश सेठी कमल सेठी प्रदीप जैन छाबड़ा आदि लोगों ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की
श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान व विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 7 नवंबर से 13 नवंबर तक श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के बगल प्रांगण में किया जा रहा है।
यह आयोजन मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के सानिध्य में होगा। आठ दिन तक चलने वाले इस विधान का शुभारंभ गुरुवार सुबह 6.30 बजे घटयात्रा के साथ हुआ। जो नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा जहाँ भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त स्थानीय जैन जय कुमार-त्रिशाला गंगवाल के द्वारा ध्वजारोहण के साथ विधान की किर्या प्रारंभ हुई सर्व प्रथम सौधर्म इन्द्र ओर विधान पुण्याजक ललित-नीलम सेठी के द्वारा अभिषेक शन्तिधारा के साथ भूमि शुद्धि करते हुवे सभी इन्द्रो का सकलीकरण किया गया इसके साथ ही इस विधान मे आठ अर्घ,16 अर्घ के साथ श्री चरणों मे श्री फल समर्पित किया । इस अवसर पर मुनि श्री 108 सुयश सागर जी ने कहा कि सिद्धचक्र महामंडल विधान ऐसा अनुष्ठान है, जो हमारे जीवन के समस्त पाप-ताप और संताप को नष्ट कर देता है। यह विधान भक्ति के माध्यम से कर्म चक्र को तोड़कर मोक्ष प्राप्ति करने का मार्ग है। ओर अर्घ समर्पण करने से मन मे एकाग्रता आती है और ये सिद्धचक्र विधान सिद्ध फल के साथ सुख शांति स्वास्थ्य सम्रद्धि सफलता और पुण्य प्रसून देने वाली है ।कई बार तो पुण्य तो इतना तीव्र होता है उसे संभालना मुश्किल होता है जो पुण्य को संभाल लेता है वह अपने परिणामों को भी सम्हाल लेता है यह क्षमता हम सबके पास है ।विधान में रात्रि में प्रतिदिन मुनि श्री के मुखारबृन्द से णमोकार चालीसा के साथ सुरेन्द-सरिता काला परिवार के साथ चंदना ग्रुप के द्वारा भब्य आरती ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इस उपलक्ष्य में समाज के द्वारा कई अयोजन होंगे जिसको सफल बनाने में पुरा समाज तत्पर है। नित्य कार्यक्रमों की शृंखला में मंडप का शुद्धिकरण, देव अर्चना, देव निमंत्रण, आचार्य निमंत्रण, गुरु निमंत्रण, अभिषेक शांतिधारा के पश्चात मुनि श्री जी का उद्बोधन होगा।रात्रि में णमोकार चालीसा भव्य आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । विधान में प्रतिष्ठाचार्य स्थानीय विद्वान पंडित अभिषेक जी शास्त्री,सुबोध-आशा गंगवाल की मुख्य भूमिका रहेंगी। कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नविन जैन
Nov 14 2024, 16:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k