शनिवार को कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश डांडे ने प्रेसवार्ता के दौरान केशकाल घाट उन्नयन के दौरान रूट डायवर्सन प्लान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किमी 162.600 से किमी 167.000 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य किया जाएगा. इस कार्य को लेकर यात्रियों की सुविधा और सुचारु यातायात के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है.
ये हैं निर्धारित वैकल्पिक मार्ग
यात्री बसों के लिए: रायपुर और जगदलपुर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (विश्रामपुरीचौक) – विश्रामपुरी (मचली) गोविन्दपुर-दुधावा-कांकेर-धमतरी-रायपुर मार्ग निर्धारित की गई है।
दो पहिया, चार पहिया सवारी वाहन एवं इमरजेंसी वाहन : रायपुर की ओर से आने वाले वाहन रायपुर-धमतरी-कांकेर-केशकाल घाट होते हुए कोण्डागांव-जगदलपुर जा सकेंगी। इसी प्रकार जगदलपुर से आने वाले वाहन जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (बटराली)- रांधा-उपरमुरवेण्ड- मुरनार-NH-30-कांकेर धमतरी- रायपुर जा सकेंगी।
मालवाहक और भारी वाहन के लिए : जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (विश्रामपुरी चौक) – विश्रामपुरी-मालगांव (कौंदकेरा नाका होते हुए) बोरई-नगरी-दुगली-कुरुद-रायपुर जा सकेंगी। इसी प्रकार रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर-धमतरी-कांकेर भानूप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-कोण्डागांव- जगदलपुर जाएंगी।
नारायणपुर/रावघाट से भारी वाहन : नारायणपुर-रावघाट-अंतागढ़-भानुप्रतापपुर-कांकेर-दल्लीराजहरा-राजनांदगांव-धमतरी-रायपुर जाएंगी।
जिला प्रशासन ने की वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील
जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे घोषित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और यात्रा की योजना बनाते समय इनका उपयोग सुनिश्चित करें. कार्य की समाप्ति के बाद घाट पर यातायात पुनः सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तैनात रहेगी और चेक पोस्ट में चिकित्सक के टीम भी उपलब्ध रहेगी.

रायपुर- रायपुर दक्षिण उप चुनाव का प्रचार-प्रसार आज शाम थम गया. अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी. उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया, नियमानुसार प्रचार प्रसार थम गया है. कल सुबह मतदान कर्मियों को सेजबहार से रवाना किया जाएगा. 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी मतदान कराएंगे.
रायपुर- रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए आगामी 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए वोटर मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाएगा. इस अवसर पर राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में CM साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके पहले भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पदयात्रा करेंगे.

बलौदाबाजार- जिले में शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जे और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण अब लोग परेशान होने लगे हैं. अवैध कब्जे इस तरह बढ़ चुके हैं कि अब लोगों को निस्तारी के लिए जगह नहीं मिल रही है. इस समस्या को लेकर आज पलारी विकासखंड के ग्राम केशला के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर गांव को अतिक्रमण से मुक्त कराने आवेदन दिया.
रायपुर- राजधानी रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में कमेटी ने शिकायतों की जांच के बाद एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को दोषी मानते हुए निलंबित भी कर दिया गया है। वहीं कॉलेज डीन डॉ. विवेक चौधरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर और सभी विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में आज एंटी-रैगिंग कमेटी की अहम बैठक हुई, जिसमें पीड़ित और आरोपी छात्रों से पूछताछ की गई। मामले में कॉलेज डीन विवेक चौधरी ने जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।
रायपुर- रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को समर्थन पत्र दिया है, इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने समाज का आभार जताते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज का समर्थन पत्र प्राप्त हुआ। मैं छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन के साथ हम पूर्ण उत्साह से क्षेत्र में पुनः कमल खिलाएंगे और दोगुनी तेजी के साथ रायपुर दक्षिण का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे।
कोंडागांव- जिले के केशकाल घाट पर 10 नवंबर से 25 नवंबर तक सड़क नवीनीकरण और मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इसके चलते घाट पर वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस संबंध में केशकाल एसडीएम ने आदेश जारी कर इस अवधि में यात्रियों और मालवाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं.
कोंडागांव- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 23 संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. ये सभी पिछले कुछ समय से जिले में टाइल फिटिंग, राजमिस्त्री, फेरीवाले और अन्य कामों के जरिए यहां आकर रह रहे थे, लेकिन इनकी असली पहचान संदिग्ध थी.
रायपुर- रायपुर पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान फिर से एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक कार से 27 लाख से अधिक नगदी कैश जब्त किया है. दरअसल, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के भाटागांव में बने एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी नकदी बरामद हुई है.
Nov 11 2024, 18:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k