बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बरती महिलाओ ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
चंदौली /चहनियां, लोक आस्था का महापर्व छठी मईया के गीत गुनगुनाते हुए संतान के दिर्घायु, जीवन एवं सुख -समृद्धि कामना को लेकर शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर सूर्य (उगते सूर्य)को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा समापन हुआ । भगवान भास्कर के दर्शन को भोर से ही आश्थावानो की भीड़ बलुआ स्थित मां भागीरथी पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर, सरोवरों, गांव के नहरो पर हजारों की उमड़ पड़ी। ब्रती महिलाओं के गीत जल्दी जल्दी उगी हे सूरज देव भईले अरध के बेर से समुचा माहौल भक्तिमय हो गया।
क्षेत्र के महड़ौरा ,कांवर, पकड़ी, बिशुपुर,महुआरी,सराय,बलुआ,महुअर, हरधन जुड़ा ,पुराविजयी पुरागनेश , सोनबरसा, टांडा कला, महमदपुर, सरौली,तीरगावा हसनपुर,बड़गावा,नादीनिधौरा,सहेपुर, सहित अन्य गंगा घाट, सरोवरों तालाबों पर ब्रती महिलाएं घंटों कमर भर पानी में खड़ी होकर भगवान भास्कर सूर्य से मंगल कामना की। भगवान भास्कर सूर्य देव के आंख खोलते ही घाटो पर मौजूद आश्थावानो के हर हर महादेव से उदघोष से वातावरण गुंज उठा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा मय फोर्स चक्रमण करते रहे। स्वास्थ्य विभाग कि टीम, एंटी रोमियो, महिला पुलिस, कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में वाल्टीयर टीम मौजूद रही । घाट पर सुबह शाम प्राइवेट गोताखोर मार्कण्डेय माझी के नेतृत्व में आशीष,मक्खन,रवि,विजय,विशाल गंगा में सुरक्षा के लिए नाव लेकर अधिकारीयो को लेकर चक्रमण करते रहे । नायब तहसीलदार राहुल यादव भी उपस्थित रहे ।
भोर में हुआ भव्य गंगा आरती
फोटो नम्बर-गंगा आरती करते गंगा सेवा समिति के बटुक
चहनिया l
डाला छठ पर गुरुवार की शाम व शुक्रवार की भोर में भव्य गंगा आरती हुई । गंगा आरती देखने के लिए शृद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में समिति के बटुको ने गंगा आरती एक घण्टे तक किया गया ।
Nov 11 2024, 15:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k