रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 14 एवं 15 नवंबर को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का होगा भव्य आयोजन

रायपुर-      मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 14 एवं 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के भव्य राज्य स्तरीय आयोजन की तैयारी की जा रही हैं। साइंस कॉलेज मैदान में जनजातीय गौरव दिवस के दौरान 14 एवं 15 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक जनजातीय गौरव पर आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ सहित कई राज्यों के आदिवासी कलाकार, आदिवासी कला संस्कृति के मर्मज्ञ शामिल होंगे।

दो दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से आदिवासी नर्तक दलों एवं कलाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। अब तक 18 राज्यों के 22 आदिवासी नर्तक दलों ने इस दो दिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है, जिसमें अरूणांचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड, मेघालय, आसाम, त्रिपुरा, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के आदिवासी नर्तक दल शामिल हैं। इनमें पुरूष एवं महिला कलाकारों की संख्या लगभग 425 है।

गौरतलब है कि भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के उपलक्ष्य में 14 एवं 15 नवंबर को राजधानी रायपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को जमुई बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में दो-तरफा संवाद एवं शेष जिलों में केबल प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। साइंस कॉलेज मैदान में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की शुरूआत 14 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। इस दौरान अतिथिगणों के उद्बोधन के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर एवं 15 नवंबर को साइंस कॉलेज मैदान में संध्या 3 बजे से अंतर्राज्यीय लोक नर्तक दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ जनजातीय गौरव से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन तथा जनजातीय जीवन शैली पर चित्रकला का प्रदर्शन होगा।

चेकपोस्ट के बावजूद बार्डर पार हो रहा ओडिशा का धान : नगर के बीच चौराहे में तहसीलदार ने पकड़ी धान से भरी पिकअप

गरियाबंद-    धान का अवैध परिवहन रोकने ओडिशा सीमा से घिरे देवभोग के तीन छोर में 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, फिर भी अवैध परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. चेक पोस्ट पार कर देवभोग नगर पहुंचे धान से भरे पिकअप को तहसीलदार चितेश देवांगन ने जब्त कर उसे पुलिस के हवाले किया. पिकअप में 60 बोरा धान था.

सीमावर्ती इलाके में एक साथ दिखते हैं दो अफसर पर नहीं दिख रही कार्रवाई

तहसीलदार के इस कार्यवाही के बाद चेक पोस्ट पर सवाल उठना शुरू हो गया है. इसके अलावा अनुविभाग के एक बड़े अफसर व सहायक अफसर की जोड़ी की चर्चा भी जमकर हो रही है. कहा जाता है कि इनकी जोड़ी को लगातार सीमावर्ती इलाके में दौरा करते देखा जाता है. रात हो या पहट, इनकी टीम लगातार दबिश दे रही है, लेकिन 15 दिन पहले पकड़े गए 3 पिकअप के अलावा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है.

आज तहसीलदार के प्रयास से चौथी पिकअप पकड़ा गया है. मामले में कलेक्टर ने भी संज्ञान लेना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि जिले के दो अफसरों की अतिरिक्त टीम बनाई गई है, जो आधी अधूरी कार्यवाही के अलावा अवैध परिवहन पर कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आंवला नवमी की दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को आंवला नवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म में आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। इस दिन को अक्षय नवमी भी कहा जाता है। मान्यता है अक्षय नवमी के दिन किए जाने वाले पुण्‍यकार्य का अक्षय फल सभी को प्राप्‍त होता है और मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य के सभी नागरिकों की सुख समृद्धि बढ़े, यह कामना की है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : पूर्व सीएम बघेल और पीसीसी चीफ ने सरकार पर जमकर साधा निशाना
रायपुर-     रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज अलग-अलग जगहों में जनसभा को संबोधित किया. भूपेश बघेल ने तीन जनसभाएं चंगोराभाठा, कुशालपुर और सिविल लाइन में की. वहीं पीसीसी चीफ बैज ने पुरानी बस्ती में जनसंपर्क किया और सिविल लाइन वार्ड श्याम नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में वोट की अपील की.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण उपचुनाव को लेकर 13 तारीख को वोटिंग होना है. 13 तारीख को जब वोट होगा तो दक्षिण विधानसभा को नया विधायक मिलेगा. क्योंकि 34 साल से एक विधायक ही जीतता रहा और कुछ काम नहीं हुआ. लेकिन जनता अब बदलाव चाहती है इस बार बदलाव का लहर चल चुका है और इस बदलाव के लहर को दुनिया की ताकत नहीं रोक सकती. आप सभी का आर्शीवाद कांग्रेस पार्टी के लिये है. 10 महीने हुये इस सरकार को लेकिन छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है. बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है. रायपुर में दिन दहाड़े गोली चलती है और बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी आफिस जला दिये गये. कलेक्टर और एसपी दरवाजे के पीछे से भाग जाते है. कवर्धा के लोहारीडीह में तीन साहू समाज के लोगों की हत्या हो जाती है. एक को फांसी में टांगकर मार दिया जाता है उनकी बेटी कहती है कि यह हत्या है और सरकार कहती आत्महत्या है. यह घटना सरकार की लापरवाही को उजागर करती है. सूरजपुर में जिला बदर व्यक्ति दिन दहाड़े हत्या करके चला जाता है बलरामपुर में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और कह रहे थे कि बाथरूम में फांसी लगा लिया ऐसी हो ही नहीं सकता. पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है. सरगुजा में दिन दहाड़े लूट हो जाता है और मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर में गोली चलता है और प्रदेश का सबसे बड़ा जेल रायपुर सेन्ट्रल जेल के पास गोली चलता है यह सरकार का हाल है. दीपावली के 5 दिन के अंदर 9 हत्या हो जाता है. बस्तर से पढ़ने आये छात्र की चाकू मारकर हत्या हो जाता है. रायपुर सुरक्षित नहीं है, रायपुर अपराध का गढ़ बन चुका है. सबसे जरूरी यह है कि अपराध को रोकना है और आपका एक-एक वोट अपराध के खिलाफ होगा. महतारी वंदन के नाम पर सरकार को सत्ता मिली. लेकिन चुनाव जीतने के बाद आधे लोगों को इस योजना का लाभ मिला और जिसको लाभ मिल रहा है उसको भाजपा के नेता धमकाने का काम कर रहे कि हमे वोट दो नही तो इस योजना का पैसा नही मिलेगा.

उन्होंने कहा, भाजपा के नेता चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किये थे लेकिन चुनाव जीते ही वादों को भूल गये. 500 रू में गैस सिलेंडर देने का वादा किये थे यह भी भूल गये. चार साल जब बीत जायेगा तब पांचवे साल गैस सिलेंडर देंगे और बोलेंगे हमने वादा पूरा किया लेकिन जनता समझदार यह भाजपा के बातों में आने वाली नही है. भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओें को धोखा देने का काम किया, युवा मंत्रियो के बंगले के बाहर नौकरी के लिये आंदोलन कर रहे तो मंत्री लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है. इसलिये दक्षिण की जनता परिवर्तन करेगी, दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे पहला भाजपा का प्रत्याशी सुनील सोनी जो महापौर और सांसद रह चुके है लेकिन सबसे निष्क्रिय सांसद रहे है. दूसरी तरफ हमारी पार्टी ने आकाश शर्मा को टिकट दिया और टिकट मिलते ही उन्होंने सुनील सोनी से प्रश्न किया कि आपके शासनकाल के कोई भी तीन कार्य गिना दीजीये लेकिन उन्होंने तीन काम भी नही गिना पाया. एक तरफ निष्क्रिय चेहरा है और दूसरी तरफ युवा और सक्रिय चेहरा है. हमारा प्रत्याशी आकाश शर्मा चुनाव जीतेगा. आपका काम के लिये स्वतंत्र व सक्षम रूप से जब चाहे तब आपका काम कर सकता है. दक्षिण विधानसभा में इसलिये बदलाव है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है. पहले वह भारतीय जनता पार्टी के मंत्री थे और भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ तो मंत्री पद से हटा के लोकसभा का टिकट दे दिया और वह मंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन भाजपा के अंदर जो अन्दरूनी लड़ाई चल रहा है जिसके चलते वह मजबूरी में बृजमोहन अग्रवाल को इस्तीफा देना पड़ा और बृजमोहन अग्रवाल को सांसद बना के केन्द्र में भेज दिया गया. जिसके बाद यह दक्षिण विधानसभा का सीट खाली हुआ और वहां फिर से उपचुनाव हो रहा है. भाजपा के बहुत से नेता टिकट का मांग कर रहे थे. सबको दरकिनार कर के जो सबसे निष्क्रिय है जो कभी महापौर, कभी सांसद के लिये फिट कर देते है जो कोई काम के नहीं है उनको प्रत्याशी बना के भाजपा ने भेज दिया है. जब वह सांसद थे तब वह एक भी पैसा का काम नहीं किया और जब वे महापौर थे तब भी कोई उपलब्धि नहीं हुई. जो हाल प्रत्याशी के है वैसी ही हाल अभी सरकार के भी है. विष्णुदेव सरकार में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जितना भी योजना शुरू किये थे उन सभी योजनाओं को बंद कर रहे है. बिजली बिल माफी योजना के लाभ मिल रहा था वह बंद हो गया, हाट बाजार क्लिनिक योजना जिसमें दवाइयां मुफ्त में दिया जाता था उसको बंद कर दिया गया, राजीव युवा मितान के माध्यम से 50 रू. में घर पहुंच सेवा मिल रहा था 13 प्रकार के जैसे राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे अनेको काम को भाजपा की सरकार ने बंद करवा दिया. जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से नगर निगम में एक भी पैसा विकास के लिये नहीं दिये है, चाहे रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग भिलाई, महासमुंद हो कोई भी जगह विकास कार्य के लिये भाजपा के सरकार ने एक भी पैसा नहीं दिया. जो भी योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चालू करवाया था सब को बंद कर दिया गया.

बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ के मान और सम्मान को बढ़ाने के लिए जो राज गीत छत्तीसगढ़ के लिए घोषित किये थे जो हर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ती के स्थापना किये और हरेली, तीजा, कर्मा जंयती, छेरछेरा पुन्नी के त्योहार की छुट्टी घोषित किये और छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की भी शुरूआत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में किया, जहां स्कूल के बच्चो के साथ-साथ 50 से 60 साल के सियान महिला भी फुगड़ी और कबड्डी खेलते थे और अच्छे से अच्छे आयोजन किया जा रहा था, जिसको भाजपा की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक को बंद कर दिया. विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी घोषित किये थे बड़े से बड़े आयोजन होते थे पूरे प्रदेश में उसको भी बंद कर दिया. जितने भी समाज है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जमीन दिये, भवन निर्माण करवाया और हरदीहा साहू समाज जहां कांदूल में 5 एकड़ जमीन साहू समाज को दिया गया. लेकिन भाजपा के सरकार ने जीतने भी समाज की पैसा स्वीकृत किये थे टेंडर को उसको निरस्त कर दिया गया. छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने का काम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुआ. वर्तमान में राशन कार्ड जो मिल रहा है उसमें पांच किलो लिखा है जो चुनाव के वजह से 35 किलो दे रहे है और यह नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव तक रहेगा जिसके बाद जो कार्ड में छपे पांच किलो उतना ही चावल दिया जायेगा.

भूपेश बघेल ने कहा, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में राशन कार्ड बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो रहा था अब भाजपा की सरकार में नया राशन कार्ड बनवाना बंद कर दिया. भाजपा महतारी योजना के बात करती है जिसमें से कुछ महतारी को पैसा मिल रहा है और कुछ महतारी को पैसा नहीं मिल रहा है. आंगबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन में है पैसा नहीं मिलने के कारण और शिक्षक आंदोलन में भर्ती प्रक्रिया नहीं होने कारण. भाजपा के सरकार में केवल लूट मचा है और कमीशनखोरी में भाजपा की सरकार लगी हुयी है. आज छत्तीसगढ़ में कोई सुरक्षित नहीं है राजधानी रायपुर में ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिसमें चोरी, हत्या, डकैती और चाकू बाजी न हो. आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो गया है. आज स्कूल में बच्ची सुरक्षित नहीं है, कालेज में बेटी सुरक्षित नहीं है, बस स्टैण्ड में बहने सुरक्षित नहीं है, आज कोई आदमी सुरक्षित नहीं है. ये विष्णु का सुशासन है बोल रहा है. इससे बड़ा कुशासन कोई दूसरा नहीं हो सकता. लूट करने में लगे हुये है. आज लूटने में मशगूल हो गये है. शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई काम नहीं हुआ, लूट मची है पूरे प्रदेश में और लूटने का काम भाजपा की सरकार कर रही है. बल्कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है.

लोहारीडीह कांड में एक व्यक्ति शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू को फांसी में लटका दिया जाता है और उसको आत्महत्या बताया गया और उनकी लड़की ने हत्या बताया है जिसके बाद आज हाईकोर्ट जबलपुर आदेश दिया है कि फिर से उसका पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया गया. मध्यप्रदेश की सरकार यहां के सरकार के दबाव के कारण मामला रफा दफा करना चाहते थे लेकिन कचरू साहू पुत्री 9वी की छात्रा ने कहा जब मैं लोहारीडीह गया था तब उनकी बात को सुना और वह बताया की पापा ने आत्महत्या नहीं किया है, उनकी हत्या हुई है तो अब उनके न्याय मिलेगा. पुलिस की उपस्थिति में दूसरे व्यक्ति का घर को जलाकर वहीं मार दिया जाता है. दोनों साहू समाज के है और तीसरा साहू समाज प्रशांत साहू को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार डाला वैसे ही भाटापारा, बलरामपुर, रेंगाखार में भी पुलिस ने भी एक व्यक्ति की थाना में पीट-पीटकर मार डाला. आज कोई जाति, वर्ग, समाज नहीं बचा है जो विष्णुदेव सरकार में अपमानित महसूस न कर रहा हो. छत्तीसगढ़ के लोग अपने आप को अपमानित और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. अगर यह उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी की हार होती है तो यह सरकार में बड़ा परिवर्तन आयेगा और वह परिवर्तन जनता के पक्ष में आयेगा. महाराष्ट्र के चुनाव में भी चुनाव प्रचार कर रहा हूं वहां भी बहुत सा परिवर्तन चल रहा है. जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मान सम्मान बढ़ाने का काम कांग्रेस के सरकार में हो रहा था जिसको आज एक-एक कर के जैसे गरीब, नौजवान, बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेको योजना को बंद कर दिया गया जिसके खिलाफ और यहीं सब बात को लेकर 13 तारीख को पंजा के पक्ष में बटन दबाना है.

दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव दो व्यक्ति के बीच का है एक 65 साल के ऐसे व्यक्ति जो तीन बार महापौर और एक बार सांसद रहे है और हमेशा निष्क्रिय रहे है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे युवा नेता पर भरोसा जताया है. 13 तारीख को शाम 5 बजे आप सभी मेरा साथ दीजिए उसके बाद मैं हमेशा आपका साथ दूंगा, यह चुनाव कांटे की टक्कर का चुनाव है चुनाव अब बराबरी पर आ चुका है. भाजपा जनता को बरगलाने का काम कर रही है, लेकिन जनता भाजपा के बहकावे में नही आने वाली है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी निष्क्रिय है, जनता बदलाव का मन बना चुकी है.

आकाश शर्मा ने कहा, मैं हमेशा आप लोगों के दुख-सुख में खड़ा रहूंगा. 13 नवंबर को 1 नंबर पर बटन दबाकर आप सभी को कांग्रेस पार्टी को जिताना है. आप सभी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. कांग्रेस की सरकार में बहुत कार्य हुये थे बहुत सारी योजनाओं को लाभ मिलता था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सभी योजनाएं बंद हो गयी है. महतारी वंदन योजना का पैसा कई लोगों को नही मिल रहा है लेकिन जब जनता के आर्शीवाद से मैं जीतकर आउंगा तो यह पैसा सबको मिलेगा. छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गये है. क्योकि दक्षिण का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी तो भाजपा सरकार को झटका लगेगा और परिवर्तन आयेगा. आप सभी से निवेदन है कि मतदान करके कांग्रेस पार्टी को विजय बनाये.

पिता की बीमारी की जानकारी देने आए बेटे को भेजा गया जेल, कोर्ट ने 25 हजार का मुआवजा देने का दिया आदेश

बिलासपुर-   अपनी बीमारी की वजह से एसडीओ के आदेश पर पेशी में नहीं पहुंच सके पिता की जानकारी देने आए बेटे को ही 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) ने सुनवाई करते हुए प्रार्थी को 25 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया. इस आदेश के खिलाफ एसडीओ ने हाईकोर्ट में अपील की. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इसे खारिज करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को सही ठहराया है.

जानकारी के अनुसार, तखतपुर के जोरापारा निवासी साधराम सतनामी श्रमिक हैं, उनके पिता जोतराम सतनामी ने सरकारी जमीन पर मकान बनाया था. इसकी शिकायत मिलने पर तत्कालीन एसडीओ राजस्व कोटा ने मौके पर दल भेजकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और 500 रुपये जुर्माना भी लगाया. पेशी के दिन जोतराम बीमार होने के कारण एसडीओ कोर्ट नहीं पहुंच सका, जिसकी जानकारी देने उसने अपने बेटे साधराम को भेजा.

कोर्ट में आकर जब साधराम ने पिता के बीमार होने की जानकारी दी तो एसडीओ आशुतोष अवस्थी ने साधराम को ही 15 दिन के लिए जेल भेज दिया. जेल से आने पर सिविल कोर्ट में मामला लगाया गया. मामले में एडीजे ने सुनवाई कर पीड़ित को 25 हजार रुपये क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया. इसके खिलाफ वर्तमान में अपर कलेक्टर पदस्थ अवस्थी ने हाईकोर्ट में अपील की. मामले की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय के सिंगल बेंच में हुई. कोर्ट ने सेशन कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए अपील खारिज कर दी.

7 नाबालिग लड़कों ने स्कूल की टीचर और छात्राओं का बनाया अश्लील फोटो, मामला दर्ज

रायगढ़-   छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा अश्लील कृत करने का मामला सामने आया है. कुछ छात्रों ने अपनी ही टीचर और कुछ छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया और स्कूल डायरी से निकाली और फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात छात्रों को पकड़ा कर न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें नाबालिक होने पर जमानत दे दी गई.

व्हाट्सएप में वायरल होने से खुला मामला

चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 7 नाबालिग छात्रों ने कुछ दिनों पहले अपनी ही स्कूल की एक शिक्षिका सहित इसी स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं कुछ फोटो को स्कूल की वेबसाइट और सोशल मीडिया से निकालकर उन फोटो को थोड़ा एडिट करके अश्लील बनाते हुए स्कूल के ही व्हाट्सएप के अलावा इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. बताया यह भी जा रहा है इस स्कूल के एक ही क्लास में पढ़ने वाले लड़कों ने ही यह ग्रुप बनाया था.

कुछ छात्रों की इस हरकत के बाद कई छात्र उस ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे. वहीं स्कूल की शिक्षिका ने भी उन छात्रों को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को लगते ही उन्होंने इस मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की. जिसके बाद सभी 7 छात्रों को बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है.

गंभीर मामले में प्रबंधन आगे कार्रवाई के मुड़ में

बताया जाता है कि अपनी स्कूल में पढ़ने वाले सात छात्रों द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत पर पुलिस कार्रवाई के बाद शर्मनाक हरकत करने वाले सभी छात्रों के पालकों को तलब कर बड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए उनको स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाने की प्रकिया शुरू कर दी है.

महादेव ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले मुख्य आरोपी मोहित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिछले 6 महीने से था फरार

रायपुर-   कोलकाता के 24 परगना में महादेव 364 पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले फरार मुख्य आरोपी मोहित सोमानी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने आरोपी के रायपुर में उपस्थित होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस को मोहित की तलाश पिछले छह महीनों से थी.

यह है मामला

रायपुर पुलिस आईपीएल. 2024 सीजन के दौरान सट्टेबाजी पर नकेल कसने कार्रवाई करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में गंज थाना के एक मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने 24 परगना, कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में छापा मारा था, जिसमें 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था. उस रेड में 5 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, 24 बैंक पासबुक और 24 एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया था. रेड के दौरान मोहित सोमानी फरार हो गया था और पुलिस को उसके ठिकाने की लगातार तलाश थी. कुछ दिनों पहले पुलिस को जानकारी मिली कि मोहित रायपुर में मौजूद है. तत्पश्चात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोहित सोमानी रायपुर के समता कॉलोनी का रहने वाला है.

पूछताछ में मोहित ने महादेव सट्टा पैनल के संचालन की बात कबूल की है. पुलिस ने मोहित के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जो सट्टा संचालन में प्रयुक्त होता था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच जारी है, आरोपी मोहित से पूछताछ में महादेव सत्ता से जुड़े और तार भी खुल सकते हैं.

जंगल वारफेयर कॉलेज में दी जा रही युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग, आर्मी और पुलिस भर्ती के लिए हो रहे तैयार…

कांकेर-   नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष की ट्रेनिंग देने वाले देश के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर, जंगल वारफेयर कॉलेज में इन दिनों प्रदेश और कांकेर जिले के अंदुरुनी क्षेत्रों के युवक-युवतियों को निःशुक्ल ट्रेनिंग दिया जा रहा है. ताकि देश सेवा के लिए आर्मी, पुलिस में भर्ती हो सके.

पिछले 8 महीने से जंगल वारफेयर कॉलेज में निःशुक्ल ट्रेंनिग दिया जा रहा है, जहां कांकेर जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के युवक-युवतियां भी ट्रेंनिग लेकर भर्ती की तैयारियां कर है. वहीं डीएसपी अमर सिंह कुर्रे ने बताया कि जिले के आस-पास के बच्चे ग्राउंड की कमी के चलते प्रेक्टिस करने में दिक्कतों का सामना करते थे. सारे बच्चे फिजिकल रूप से बहुत स्ट्रॉग है.लेकिन जब भी भर्ती के लिए जाते है. फिजिकल भर्ती के लिए जरूरते होती है, झिझक रहता है.यहां उसी झिझक को दूर किया जा रहा है.उसी झिझक को दूर करने जंगलवार कालेज के कामांडो ट्रेनिगं दे रहे है. ताकि बच्चे जब भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने जाए तो बढ़िया परफार्मेंस दें.

बता दें कि पिछले एक साल से यहां करीब 85 बच्चे फिजिकल ट्रेंनिग के लिए आ रहे हैं. आज बच्चों का भर्ती प्रक्रिया में फिजीकल टेस्ट होता है. वहीं टेस्ट लिया जा रहा है इसीलिए 150 बच्चे टेस्ट देने आए है।

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत पांच शिक्षकों को किया सस्पेंड

बिलासपुर-   जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय, जयराम नगर ब्लॉक मस्तुरी में आज कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी और शिक्षकों में अनुशासनहीनता के मामले सामने आए, जिसके बाद कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल समेत पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

निरीक्षण के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूल प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की. निलंबित किए गए शिक्षकों में प्राचार्य एम मोइत्रा, व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी, उषा महानंद, प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल हैं.

पीसीसी चीफ बैज ने प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया कमल छाप ताशपत्ती, भाजपा पर रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को बांटने का लगाया आरोप…

रायपुर-     पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कमल छाप ताश पत्ती दिखाते हुए भाजपा पर रायपुर दक्षिण में चुनाव सामग्री के रूप में बांटने का आरोप लगाया. बैज ने इसके साथ ही भाजपा पर अवैध सट्टा कारोबार चलाने का आरोप लगाया है. 

पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने राजीव भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस कर ताश का एक पैकेट दिखाया. कमल फूल और उसके ऊपर भाजपा का नाम लिखे पैकेट और कार्ड को दिखाते हुए इसे रायपुर दक्षिण की जनता को बांटने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि यह भाजपा की यह प्रचार सामग्री है, जो एक-एक युवा के घर में बँट रहा है. प्रदेश में अपराध और अपराधियों का मनोबल चरम पर है. गली-गली शराब बिक रही है, सूखे नशे की चपेट में युवा है और अब प्रचार सामग्री के रूप में में BJP जुआ खेलने के लिए ताश बाँट रही है.

उन्होंने कहा कि अवैध सट्टा का कारोबार चलाने का ठेका भाजपा ने ले लिया है, और युवाओं को चुनाव के लाभ के लिए सटोरी बनाने की तैयारी है. लेकिन दक्षिण की मतदाता समझ रही है कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनाना है, और चुनाव में सभी जवाब देने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता और एक-एक कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अभी भी दिवाली ही मना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने हार के डर से भाजपा पर लोगों को प्रलोभन देने का आरोप भी लगाया.

दुर्ग में अपराधी के एनकाउटर को लेकर सवाल खड़े करते हुए बैज ने सरकार पर पाप धोने और असफलताओं को छुपाने के लिए ये छोटे एनकाउंटर करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बधाई भी दी है लेकिन यह भी कहा कि एक एनकाउंटर करने से पुलिस और सरकार को कौन सी बड़ी सफलता मिल गई है.

उन्होंने पलारी में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि दारू पीकर सड़क पर नाचते नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई के बजाय सरकार पुलिस पर कार्रवाई कर रही. उन्होंने टीआई के सतनामी समाज से होने के चलते निलंबित करने पर भी सरकार से सवाल किया है, और अपने लोगों को बचाने के लिए पुलिस पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है .

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने एक बार फिर से पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिया है, पिता के लिए संघर्ष कड़ी बेटी के लिए ये बड़ी जीत है, और साय सरकार के मुंह में सबसे बड़ा तमाचा है.