‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’, शराब के नशे में थाने में हंगामा मचाते हुए पुलिसकर्मियों को भाजपा नपं अध्यक्ष ने दी धमकी
बलौदाबाजार- ‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’ कहते हुए बीती रात पलारी थाना में हंगामा मचाने वाले भाजपा से जुड़े पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस द्वारा कराए गए मुलाहिजे में नगर पंचायत अध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के साथ दो आरक्षकों को निलंबित कर जांच समिति का गठन किया है.
घटना के संबंध में निलंबित तत्कालीन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि बीती रात में थाना क्षेत्र के बाहर तेज आवाज में कार में डीजे बजाया जा रहा था, और गाली-गलौज की जा रही थी. इस पर दो आरक्षकों को उन्हें मना करने के लिए भेजा गया, जहाँ उनके साथ मारपीट की गई. उसके बाद थाना परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े के नेतृत्व में लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल थाने पहुंचे एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना रात्रि 9.30 बजे के आसपास की घटना है. थाना परिसर के सामने सड़क पर नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा और उनके साथियों द्वारा तेज आवाज में कार में गाना बजाया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी ने दो आरक्षकों को शांत कराने भेजा गया था, जिनके साथ झूमाझटकी और मारपीट की गई. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े थाना पहुंचे थे, और उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.
एमएलसी रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि
एएसपी ने बताया कि यशवर्धन वर्मा का मुलाहिजा करावाया गया, जिसमें डॉक्टर ने एमएलसी दी है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने शराब पी थी. उनकी ओर से जो आवेदन मिला है, उसके जांच के लिए टीम बनाई गई है, जिसका राजेश श्रीवास्तव नेतृत्व कर रहे हैं. मामले की जांच प्रभावित न हो इसके लिए थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है. एफआईआर के संबंध में उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष बोले – यशवर्धन कभी नहीं पीते शराब
मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. समन जांगड़े ने बताया कि यशवर्धन वर्मा शराब कभी पीते नहीं. पुलिस वाले उनसे जबरदस्ती जाकर उलझे और मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. पुलिस प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए थानेदार और आरक्षकों को निलंबित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सिविल ड्रेस में गई थी, और मारपीट की, जिसका उनको अधिकार नहीं है, जिसके लिए निलंबित किया गया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. पुलिस पर शासन का दबाव है. वह निष्पक्ष होकर काम नहीं कर पा रही है. पलारी की घटना भी ऐसी ही है, जहाँ भाजपा के कहने पर बगैर जांच किए तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है.

बलौदाबाजार- ‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’ कहते हुए बीती रात पलारी थाना में हंगामा मचाने वाले भाजपा से जुड़े पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस द्वारा कराए गए मुलाहिजे में नगर पंचायत अध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के साथ दो आरक्षकों को निलंबित कर जांच समिति का गठन किया है. 
बिलासपुर- जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमाने लगा है. अब यह आग आदिवासी समुदाय के प्रार्थना घर को लेकर फैली है. जिसे लेकर सियासत भी गरमा गई है. पक्ष-विपक्ष धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. इतना ही नहीं, इस मुद्दे को लेकर सामाजिक लोग भी लामबंद होने लगे हैं. हिंदू संगठन और आदिवासी समाज खुलकर मुखर हो गए हैं.
बालोद- जिले में ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती मोबाइल पर एक व्यक्ति को वीडियो कॉल किया और अश्लील हरकते करने लगी. इसके बाद अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख 50 हजार रुपए ठगी लिए. पूरा मामला बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र का है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
धरसीवां- छत्तीसगढ़ियों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट वाले जायसवाल निको स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर संजय सिंह को धरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, संजय सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर छत्तीसगढ़ियों को ‘हिजड़ा’ कहते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य आक्रोशित हो गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रायपुर- पुलिस ने करीब चार किलो अफीम के साथ झारखंड से यहां पहुंचे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो तस्कर झारखंड और एक भिलाई निवासी है. इनके एक साथी का नाम सामने आया है, वह भी झारखंड का ही है. पुलिस ने अभी इनके लोकल लिंक को गिरफ्त में नहीं लिया है, जिसके जरिया यहां अफीम खपाया जाना था. तीनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोह. जसिद मिर, लेव मिंज, जसवंत सिंह बताए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी आर.डी.ए. कार्यालय कौशल्या माता विहार के पास सेक्टर 5 से हुई. बरामद अफीम की कीमत 22 लाख बताई गई है.
कोरबा- शहर के राताखार क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. रायपुर से आई टीम ने घर और गोदाम दोनों जगह जांच कर रही. विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय ढंग से हो रही है, इस कारण छापेमारी की वजह सामने नहीं आ सकी है.
रायपुर- राज्य सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी है. इन अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेश दीपांशु काबरा, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी ध्रुव गुप्ता और डीआईजी अरविंद कुजूर शामिल है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
रायपुर- राजधानी के एक को एक साल पहले हैदराबाद भेजे गए माल का भुगतान नहीं मिला. कारोबारी को पता चला कि जिन कंपनियों को उसने माल भेजा था, वहां से उनके एक कारोबारी संपर्क रखने वाले ने फर्जी बिल बनाकर खुद ही रकम वसूल कर ली है. अधिवक्ता के जरिये नोटिस भेजे जाने के बाद संबंधित कंपनियों ने एजेंट को भुगतान कर देने की जानकारी सबूतों के साथ दी. इसके बाद कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने सिविललाइंस इलाके में महामाया फूड्स एंड ग्रॅस प्राइवेट नामक फर्म चलाने वाले शुभम गोयल की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी के आरोप में जुगल किशोर तोसनीवाल एवं कोमल तोसनीवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये भुगतान आटा-मैदा का था और ये दोनों भी आटा-मैदा के कारोबारी बताए गए हैं.
जगदलपुर- जगदलपुर में मसीही समाज के ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया है. समाज ने जिला प्रशासन पर राजनीतिक दबाव की वजह से आयोजन को निरस्त करने का आरोप लगाते हुए 48 घंटे का समय दिया है. इस अवधि में प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो गांधीवादी तरीके से कानूनी और सड़क पर संघर्ष करने की बात कही है.
Nov 09 2024, 22:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1