क्रिश्चन मिशन भूमि पर एसडीएम ने छत्तीसगढ़ डायोसिस के पक्ष में दिया आदेश
पिथौरा/रायपुर- क्रिश्चन मिशन भूमि के अवैध सौदे और निर्माण करने वाले लोगो पर कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेंस के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने पिथौरा में जिला व पुलिस प्रशासन को नामजद शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने अविलंब स्टे देने की बात कही और प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया।
डायसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव नितिन लॉरेंस ने जानकारी देते हुए बताया बिना चर्च के अनुमति के चन्द्रभूषण जॉसेफ जो कि ग्राम-मेमरा तहसील - पिथौरा का मूल निवासी है, उसे चर्च की जमीन को अपना बताकर अपने पुत्र प्रशील जॉसेफ को गवाह भूपेन्द्र साहू निवासी-बरेकेल, गवाह-जितेन्द्र सिन्हा निवासी–बस्तीपारा पिथौरा की उपस्थिति में उपपंजीयक पिथौरा के समक्ष अर्जीनवीश से तैयार करवाकर दान रजिस्ट्री कराये हैं। पटवारी हल्का नंबर 22/12 ने तहसीलदार पिथौरा के निर्देश पर नजरी नक्शा दान के लिये तैयार किया है, जबकि इन सभी लोगों को चर्च की जमीन पुराना ख.नं. 37 नया ख.नं. 290/1क रकबा -3.092 हे. को दिनांक-05/08/2024 को पंजीकृत दान पत्र कराने का अधिकार नही था। नगर पंचायत- पिथौरा में चर्च को सूचित किये बिना उक्त दान पत्र के आधार पर चन्द्रभूषण एलियल ने अपने पुत्र प्रशील जोसफ के नाम से नामांतरण आवेदन प्रस्तुत कर भवन कर पंजी में अपना नाम दर्ज करा लिया है, इस प्रकार से चर्च की भूमि को अवैधानिक रूप से पंजीयन कराने में संलग्न दानदाता, दानग्रहिता, पटवारी, तहसीलदार पिथौरा ने भूमि को अंतरित करने का कार्य किया है, एवं नगर पंचायत- पिथौरा ने नगर पालिका अधिनियम धारा-150 अंतर्गत अवैधानिक रूप से नामांतरण किया है, चर्च की भूमि को मौके में पीयुष पिता-नरेश अग्रवाल एवं नरेश पिता- रामधन अग्रवाल और उसका पूरा परिवार मिलकर क्रिश्चयन धर्म की भूमि, भवन को तोड़कर मौके में कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं फ़र्ज़ी कूटरचित दस्तावेज तयार कर रजिस्ट्री भी करवा लिया गया जिस मे शामिल कुछ कोंग्रेसी भी की नाम जद शिकायत एफ आई आर दर्ज़ करने की मांग की । इसके पूर्व में उक्त भूमि के संबंध में भा.द.वि. की धारा-420 का प्रकरण थाना-पिथौरा द्वारा दर्ज कर अपराधीगण को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पिथौरा के समक्ष पेश किया गया है, प्रकरण विचारण में यह जानते हुए भी साक्ष्य को प्रभावित करने के लिये गैर ईसाई को ईसाई धर्म के चर्च की संपत्ति को मौका कब्जा दिलाकर अवैध अतिक्रमण पश्चात निर्माण को संरक्षण, शह दिया जा रहा है जिसपर तत्काल कार्यवाही की मांग हमने की है जिसपर एसडीएम ने गम्भीरता से कार्रवाई की बात की है। श्री लॉरेन्स ने कहा कि यदि क्रिश्चन मिशन भूमि को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दान करने और उसपर निर्माण कार्य करने वालो के साथ नामांतरण, पंजीयन, अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर अवैध कार्य को संरक्षण शह देने वाले सभी लोगो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नही होती तो हम अन्य संवैधानिक,कानूनी तरीके से सजा दिलाएंगे।

पिथौरा/रायपुर- क्रिश्चन मिशन भूमि के अवैध सौदे और निर्माण करने वाले लोगो पर कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेंस के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने पिथौरा में जिला व पुलिस प्रशासन को नामजद शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने अविलंब स्टे देने की बात कही और प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया।
बलौदाबाजार- जिले के पलारी थाना के अंदर देर रात भाजपा जनप्रतिनिधियों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर रात में ही पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी समेत दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया.
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में अनुपपुर मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह हादसा मेडुका गांव में हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गरियाबंद- प्रदेश में 14 नवम्बर से धान की खरीदी शुरू होगी. कम पैदावार व ओडिसा के सीमावर्ती इलाके में होने वाले बोगस खरीदी व बोगस उठाव पर नकेल कसने इस बार शासन नई नीति लेकर आई है. इस नीति को कड़ाई से लागू करने के लिए कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के 90 खरीदी केंद्र को निर्देश जारी किया गया है.
रायपुर/दुर्ग- अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा दुर्ग में पत्रकार पर प्रायवेट अस्पताल के दबाव में की गईं एफ आई आर के विरोध में एक दिवसीय धरना, सोमवार 11 नवम्बर समय सुबह 11 बजे से पटेल चौक भोले हनुमान मंदिर, पेट्रोल पम्प के सामने दुर्ग में दिया जायेगा।
कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित जोरताल गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया. जबलपुर से रायपुर जा रहे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. ट्रक में सरसों का तेल भरा हुआ था, और आग इतनी भयावह थी कि ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया. वहीं घटना के समय ट्रक चालक और परिचालक ने तुरंत समझदारी दिखाई और जान की सलामती के लिए ट्रक से कूद गए. दोनों ने अपनी जान बचाई, लेकिन आग की तीव्रता इतनी थी कि एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रहा.
रायपुर- रायपुर दक्षिण उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक से 8 लाख नगदी जब्त किया है. यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
दुर्ग- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग में कुलपति नियुक्ति के लिए राज्यपाल (कुलाधिपति) द्वारा एक चयन समिति का गठन किया गया है. यह समिति विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की धारा 14 (2) के अंतर्गत न्यूनतम तीन योग्य व्यक्तियों की सूची (पैनल) प्रस्तुत करेगी.
रायपुर- वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2023-24 में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था. राज्य में कुल 17 नोडल वनमण्डलों (रायपुर, महासमुंद धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कवर्धा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर) में 16 नवम्बर 2024 से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण प्रारंभ होगा.
Nov 09 2024, 20:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k