डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। चकबन्दी कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने क्षेत्रवार प्रचलित चकबन्दी वादों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि मा. न्यायालयों में योजित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुए ठोस जवाब दाखिल किया जाय। कब्ज़ा परिवर्तन से सम्बन्धित प्रकरणों में रस्म अदायगी न की जाय बल्कि सम्बन्धित अधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर भौतिक रूप से कब्ज़ा परिवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने अधिक अवधि से लम्बित वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उचित प्रक्रिया अपनाते हुए वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक पक्षीय कार्यवाही से बचें। प्रकरणों का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्यवाही करने से लोग संतुष्ट होंगे और अपील जैसे मामलों में कमी आयेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सर्वे के अनुसार चकबन्दी की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। डीएम ने मा. उच्च न्यायालय में प्रचलित सीलिंग वादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 11 ग्राम चकबन्दी प्रकिया के अन्तर्गत हैं। जिनमें मंझारा तौकली के विनियम अनुपात का निर्धारण पूर्ण हो चुका है। इसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कठोर परिश्रम कर ग्राम का धारा 09 का प्रकाशन माह जनवरी 2025 के प्रथम पक्ष में सुनिश्चित करें। बताया गया कि ग्राम राजापुर गिरन्ट की चकबन्दी प्रक्रिया धारा-52 हेतु अन्तिम स्तर पर है, ग्राम का बन्दोबस्त लिखा जा रहा है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माह दिसम्बर में धारा-52 का प्रकाशन सुनिश्चित करें। डीएम ने ग्राम मैकूपुरवा, उधरना ठकुराइन व लक्खारामपुर, मीरपुर कोनिया, बभनौटी उर्फ शहर गोलागंज की चक प्रक्रिया निदेशालय द्वारा जारी मानक कारगुज़ारी के अनुसार कार्य कराते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मा. उच्च न्यायालय के आदेशों से प्रभावित ग्रामों क्रमशः बेलामकन, इमलियागंज व मनिकापुरकलां में मा. उच्च न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये गये। सभी चकबन्दी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चकबन्दी प्रकिया को पारदर्शी ढंग से ग्राम के कृषकों की समस्याओं का समाधान कराते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये।

बैठक का संचालन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर चकबन्दी अधिकारी अरविन्द द्विवेदी, श्री नकवी, सहायक चकबन्दी अधिकारी राजेश कुमार सोनी, राम कुमार वर्मा, दीपेन्द्र अवस्थी, गया प्रसाद, कौशल कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: चोरी के मामले में उप निरीक्षक और सिपाही पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के गजाधरपुर में बीते रविवार को सराफा की दुकान में 15 लाख से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने फखरपुर थाना थानाध्यक्ष के बाद उप निरीक्षक और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर के टेड़वा उजार में प्रभाकर पांडेय की सराफा की दुकान है। दुकान में रविवार आधी रात को बोलेरो वाहन से चोर ने 70 ग्राम सोने के जेवरात, 30 किलो चांदी और 2.70 लाख रुपये नकदी समेत 15 लाख से अधिक की चोरी की थी।

बड़ी चोरी की सूचना वाऱिष्ठ अधिकारियों को न देने पर सोमवार को थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बीट के उप निरीक्षक श्रीकृष्ण यादव और सिपाही अबरार खान को निलम्बित कर दिया है। एसपी ने बताया कि ड्यूटी के बाद भी बड़ी चोरी होना सवाल खड़े करता है। जिस पर दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।

बहराइच में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, बालक समेत दो की मौत, 2 घायल

महेश चंद्र गुप्ता

उत्तर प्रदेश के बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर महिला और बालक की मौत हो गई। जबकि किशोर और युवक घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

मटेरा थाना क्षेत्र निवासी कुछ लोग छठ पूजा के लिए जिला मुख्यालय आए थे। छठ पूजा के बाद सभी शनिवार सुबह बाइक से घर जा रहे थे। रिसिया थाना क्षेत्र के गोदनी बसाही गांव के पास सरिया मिल फैक्ट्री के सामने नानपारा की ओर से आलू लादकर जा रही ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। सुबह नौ बजे हुए हादसे में 40 वर्षीय महिला और नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई।

जबकि बाइक चला रहा 25 वर्षीय युवक और 12 वर्षीय किशोर घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक मटेरा क्षेत्र के हैं। अभी पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

पीएम आवास के रुपए दूसरे के खाते में किया ट्रांसफर, पंचायत सचिव समेत 25 पर के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज विकास खंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का रुपया दूसरे के खाते में भेज दिया गया। ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में गलत तरीके से 21 लोगों के खाते में पहुंच गया।

जांच में खुलासा होने पर खंड विकास अधिकारी कैसरगंज ने बृहस्पतिवार को कैसरगंज कोतवाली में तत्कालीन पंचायत सचिव, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकार समेत 25 लोगों पर शासकीय धन का दुरुपयोग, धोखाधड़ी, जालसाजी, लोकसेवक द्वारा न्यासभंग, बेईमानी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।

जिले के कैसरगंज विकास खंड की खंड विकास अधिकारी अपर्णा ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है। बीडीओ द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में वित्तीय वर्ष 2023/24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 603 आवास स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से 21 लाभार्थियों का पैसा गलत खाते में चला गया।

तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार, लेखाकार बृजेंद्र कुमार सरकारी धन का धोखाधड़ी कर गलत तरीके से दूसरों के खातों में रुपये भेजने के उत्तरदायी है। वहीं सभी 21 लोग जो लाभार्थी न होने पर भी उन्होंने धनराशि गलत खाते

ओपन वर्ग में खिलाड़ी दिखा रहे अपनी प्रतिभा,तीसरे दिन ओपेन वर्ग में खेले गए 86 मुकाबले

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन बहराइच के तत्वाधान में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही स्व.मदनलाल अग्रवाल स्मारक राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन ओपेन वर्ग में सिंगल व डबल्स के 86 मुकाबले खेले गये।

बालिका एकल अंडर 15 वर्ग में बहराइच की विदुषी जायसवाल आज सेलेब्रिटी बनती दिखलाई दी। विदुषी ने बहराइच की ही अपनी साथी प्रतिद्वंदी अरूणिमा यादव को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 21-10, 18-21, 21-10 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया।

बालिका वर्ग अंडर 15 युगल मुकाबले में भी बहराइच की विदुषी जायसवाल और अरूणिमा यादव की जोड़ी ने अयोध्या की काव्या दूबे व तनु पाल को 21-12, 21-10 के आसान सेटों में हराकर जीत का सेहरा अपने नाम किया।

खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार अंडर 15 एकल बालक वर्ग के सेमीफाइनल में ऐश्वर्य वर्मा बाराबंकी ने लखनऊ के हिमांश राज को 21-11, 21-15 से हराकर तथा रजत तिवारी लखनऊ ने लखनऊ के ही प्रद्युम्न मिश्र को 21-10, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 17 एकल बालक वर्ग के सेमीफाइनल में हुसेन अंसारी गोरखपुर ने लखनऊ के शिवम यादव को 21-10, 21-14 से तथा ऐश्वर्य वर्मा बाराबंकी ने बहराइच के पृथ्वी सांस्कृत्यान को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 21-10, 18-21 व 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

ओपेन वर्ग में आदित्य चंद मिश्रा बहराइच व मुकुल वर्मा लखनऊ के मध्य खेले गये मैच में आदित्य 30-17 से विजयी रहे।

राज वर्धन सिंह बहराइच ने गोविंद बहराइच को 30-21 से, ऋषभ कानपुर ने ओम अयोध्या को 30-19 से, आकाश आजमगढ़ ने सूर्य लखनऊ को 30-7 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

महिला ओपन सिंगल वर्ग में शगुन गोरखपुर ने गरिमा बहराइच को 30-11, निष्ठा अयोध्या ने रहनुमा बहराइच को 30-2 से पराजित किया।

निर्णायक के रूप में बरखा गुप्ता ,रिया सिंह,अंशराज,मोनिस खान व मैच कंट्रोलर प्रवीण राज व तकनीकी समन्वयक ए. आर. अंसारी मौजूद रहे।

आज की स्पर्धाओं में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि करन वीर सिंह ने मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

टूर्नामेंट संयोजक श्यामकरन टेकड़ीवाल, ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, सचिव मनोज कुमार गुप्ता, कुषुमेन्द्र सिंह, आदि ने कोर्ट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल के विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जीतू, राजन सिंह, अखिलेश यादव गोले, वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल जायसवाल, संजीव सोलंकी, अमरेंद्र सिंह, राजेश रस्तोगी, अनुतोष कमल, अटल सिंह, बृजेश सिंह, दिव्यांशु तलरेजा, यश मिश्र के अलावा अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार को बचे हुए फाइनल मैच होंगे। दोपहर 12.30 बजे फाइनल मैचों के साथ टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया है।

सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी करेंगे, मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर आइएएस अजय दीप सिंह व विशिष्ट अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन के प्रादेशिक महासचिव आनंदेश्वर पांडे, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, माननीय विधायक गण, एमएलसी, प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी व व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

ओलम्पिक एसोसिएशन ने समस्त खेल प्रेमियों से समापन समारोह में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है।

बहराइच: बिना पंजीकरण के चलते मिले एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी, नोटिस जारी कर दी यह चेतावनी

महेश चंद्र गुप्ता

यूपी के बहराइच जिले के रामपुर धोबियाहार में बिना पंजीकरण के एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी संचालित मिला। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने सीज करने की चेतावनी दी गई है।

जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जगह जगह बिना पंजीकरण के प्राइवेट अस्पताल और जांच केंद्र संचालित है। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से की गई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शुरू की गई है।

सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग वर्मा ने टीम के साथ गुरुवार को रामपुर धोबियाहार बाजार जांच की। यहां पर दो पैथोलॉजी और एक अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित होता मिला। जिस पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

डॉक्टर अनुराग ने बताया कि बिना पंजीकरण के जांच केंद्र और अस्पताल का संचालन गलत है। ऐसे में नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर पैथालॉजी और अस्पताल सीज कर दिया जाएगा।

बहराइच: महिला आरक्षियों से मारपीट कर वर्दी उतरवाने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कोतवाली नगर में तैनात महिला आरक्षियों से एक युवक ने रात में जिला अस्पताल के निकट विवाद किया। वर्दी उतरवाने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाली नगर के जिला अस्पताल में महिला आरक्षी पायल पांडेय और विनीता सिंह गुरुवार रात को ड्यूटी कर रही थी।

इसी दौरान रानीपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रैकवारी ग्राम पंचायत के मजरा भानपुर निवासी विपिन सिंह पुत्र हरिकेश सिंह आ गया। ड्यूटी के दौरान महिला सिपाहियों ने उसे रस्ते से हटने की बात कही। इसी बात को लेकर विपिन सिंह, महिला आरक्षियों से उलझ गया।

वर्दी उतरवाने की धमकी दी। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि महिला आरक्षी पायल की तहरीर पर केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जांच कमेटी ने डीपीआरओ को दी क्लीनचिट, डीएम को सौंपी रिपोर्ट, छात्रा ने लगाया था रेप का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने शौचालय दिलवाने के नाम पर डीपीआरओ और प्रभारी एडीओ पंचायत पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र भेजा था। पांच सदस्यीय टीम ने डीएम को गुरुवार शाम को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप गलत मिले।

जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी के विरूद्ध किसान डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली परास्नातक की एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। शिकायती पत्र के आधार पर डीएम ने जांच कमेटी बनाई और। प्राप्त शिकायती पत्र के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम का गठन डीएम मोनिका रानी ने किया था।

टीम में नगर मजिट्रेट, प्राचार्य स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला प्रोबेशन अधिकारी को सदस्य नामित किया गया। प्रकरण की जांच में पाया गया कि प्रथम दृष्टया शिकायत असत्य एवं निराधार है तथा शिकायत के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। हालांकि अवकाश के दिन डिग्री कॉलेज बंद होने पर भी गुरुवार को हुई जांच कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

ब्लाक मिहींपुरवा में 12 नवम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड मुख्यालय मिहींपुरवा में 12 नवम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 10 नियोजकों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में क्वैशकार्प लिमिटेड, पीपल ट्री आनलाइन, धनवर्षा बायोप्लांटेक, पशुपति नाथ बायोटेक्नालॉजी, एल.आई.सी., पुखराज हेल्थ केयर, यूनाइटेड यंग इण्डिया व ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक, शैलेषपति इण्टरप्राइजेज़ व इलजिन इलेक्ट्रानिक्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 12 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ब्लाक मुख्यालय मिहींपुरवा में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का आगमन 10 नवम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मा. अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग डॉ. बबीता सिंह चौहान का 10 नवम्बर 2024 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। डॉ. चौहान 10 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः15 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच पहुंचकर पूर्वान्ह 11ः00 बजे महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पुरातन छात्रा समागम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर वापस निरीक्षण भवन आकर रात्रि विश्राम करेंगी।

मा. अध्यक्ष डॉ. चौहान 11 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः15 बजे जिला महिला चिकित्सालय, पूर्वान्ह 11ः45 बजे वन स्टाप सेन्टर तथा अपरान्ह 02ः00 बजे महिला बन्दीगृह का निरीक्षण करेंगी। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने बताया कि मा. अध्यक्ष अपरान्ह 04ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।