राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम की अध्यक्ष में एक बैठक का आयोजन

संभल राष्ट्रीय दिव्यांग एव महिला शक्तिकरण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम की अध्यक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक संभल ब्लॉक में की गई जिसमें जिला अध्यक्ष नत्थू सैनी ने कहा कि हमारे दिव्यांगों की सरकार मांगे पूरी करें और ब्लॉक अध्यक्ष संजय कश्यप ने कहा कि सरकार दिव्यांगों की 1000 से पेंशन बड़ा कर 5000 पेंशन सरकार दें ।

मंडल अध्यक्ष अशरफ ने कहा सरकार हमारे दिव्यांगों का राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड और बिजली फ्री सरकार करें जैसे बेरोजगारी हट सके और राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने कहा कि हम 19 सूत्र मांगे 3 दिसंबर को सरकार से मांगे पुरी के लिए हर साल की तरह अबकी बार भी प्रोग्राम और रेली निकालेंगे जिसे सरकार हमारे बेरोजगार दिव्यांगों की मांगे पूरी कर सकें नई तहसील से चौधरी सराय होकर नई तहसील रेली आएगी और वहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नत्थू सैनी अशरफ गुफरान बरकती फरमान छोटे संजय कश्यप रेखा गंगा देइ विनोद आदी लोग मौजुद रहे

27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन

संभल । आपको अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द‌वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। यह प्रदेश सरकार ‌द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाला है बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्‌यालयों के पास निजी वि‌द्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है. ताकि सरकारी वि‌द्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है जिसके अंतर्गत सरकारी विद्‌यालयों के पास निजी वि‌द्यालयों की अनुमति दी जा रही है, जबकि नियमानुसार। किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्‌यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती।

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे वि‌द्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए, जो सरकारी वि‌द्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गए हैं। यह एक गंभीर मामला है, क्योंकि इन निजी वि‌द्यालयों की अनुमति देने से सरकारी वि‌द्यालयों में छात्रों की संख्या घटती है और उनका अस्तित्व संकट में आ जाता है। 27,000 सरकारी वि‌द्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है इससे न केवल छात्रओं की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे, जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा TET पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है। इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढाचा कमजोर होने के साथ साथ सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमताओं को बढ़ावा मिलेगा।

आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है कि इस मामले को सजान लेकर सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों पर तुरंत रोका लगाई जाए। और सरकारी विद‌यालयों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल का कमाई शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रहे।

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में युवक ने पंखे से लटक कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

जनपद संभल।की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के पुष्प विहार में रहने वाले स्वर्गीय सुनील कुमार गुप्ता के 22 वर्षीय बेटे मनीष गुप्ता ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

आपको बता दे पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी के पुष्प विहार का है जहां पर अपने परियों के साथ रहने वाले 22 पर से युवक मनीष गुप्ता ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण संभल के विषय पर गोष्ठी

संभल शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम ग्रीन संभल कॉरिडोर की ओर से ग्रीनोत्सव के आधार पर डी के रिसॉर्ट आलम सराय संभल में हरित स्वच्छ स्वस्थ व ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण संभल के विषय में आयोजित की गई ।

जिसमें संभल जिले के प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और शहर के सभी बुद्धिजीवी वर्ग सामाजिक कार्यकर्ता और संभल से प्रेम करने वाले सभी महानुभाव उपस्थित रहे और सबने इस उत्सव के विषय में अपने-अपने विचार रखें ।वंदना मिश्रा उपजिलाअधिकारी संभल पीसीएस अपने विचार प्रकट करते हुए। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी पूर्ण करते हुए उमेश शर्मा सीनियर एडवोकेट -चेयरमैन जिला सीनियर बार एसोसिएशन संभल।

सम्भल, इलाइट जूनियर हाई स्कूल, सराय तरीन, सम्भल में आयोजित हुआ खूबसूरत ख़त्ताती का मुकाबला

सम्भल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल के तत्वाधान में उर्दू सप्ताह श्रृंखला के अंतर्गत आज उप नगरी सराय तरीन के इलाइट जूनियर हाई स्कूल, घूंगावली रोड सराय तरीन में एक शानदार ख़त्ताती में (कैलीग्राफी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सम्भल के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के कुल 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों की कला और उनकी उर्दू के प्रति लगाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था।

प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने खूबसूरत और कलात्मक अंदाज में उर्दू के मशहूर शायर अल्लामा इकबाल के अशआर, शायरी और उद्धरणों को लिखा। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विभिन्न ख़त्ताती शैलियों जैसे कि नस्तालिक, दीवानी, और कूफी में अपनी उत्कृष्टता दिखाई। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल उर्दू की ख़ूबसूरती को दर्शाने का अवसर है, बल्कि छात्रों को उर्दू भाषा के गहरे सांस्कृतिक महत्व से भी अवगत कराती है।

प्रतियोगिता का आगाज़ इलाइट जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्या कु बेनजीर खान की प्रेरणादायक तकरीर से हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, "उर्दू एक ऐसी ज़बान है जिसमें हमारी तहज़ीब की झलक मिलती है, और इसे सहेजना हमारी ज़िम्मेदारी है।
मुख्य अतिथि अलहाज तनज़ील अहमद ने इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "इससे छात्रों को रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ दोनों में निखार मिलता है।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अल्लाह नागपाल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ताहिर सलामी ने कहा की बच्चों के स्वर्णगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी है इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।
मुकाबले के अंत में विजेताओं का ऐलान किया गया और उन्हें कल 9 नवंबर उर्दू दिवस के अवसर पर नगर के मिशन इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में शामिल अल्लामा तौफीक आजाद एडवोकेट, कारी सलमान रागिब अशरफी, डॉ मुनव्वर ताबिश, फरमान हुसैन अब्बासी और हाफिज मेहंदी हसन के अनुसार सभी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उनके कठिन परिश्रम और रचनात्मकता की झलक साफ नज़र आई। आयोजक मण्डल के उपाध्यक्ष हाजी तनवीर अशरफी ने भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही ताकि उर्दू के प्रति छात्रों का प्रेम और जुड़ाव बनाए रखा जा सके। इस अवसर पर नाजिया अली, अरविंद खान ,जमशेद खान बरकाती ,रिमशा खान , खदीजा खान, हादिया सैफी, तनवीर अशरफी ,जैनब खान, सना खान ,अक्सा खान, राजश्री सैनी आदि का विशेष  सहयोग रहा। अंत में अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के सचिव  शफीक बरकती ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
बच्चों को यातायात के नियम व उनके पालन करने का संकल्प दिलवाया

संभल श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान हल्लू सराय में बच्चों को यातायात के नियम व उनके पालन करने का संकल्प दिलवाया गया।

इस अवसर पर ट्रैफिक कमांडर संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को यातायात के नियम समझाते हुए बताया कि हम सड़क पर चलते समय बाईं ओर चलें और दाईं ओर से ओवरटेक करे।सड़क को पार करते समय दायें-बायें अवश्य देखें।

जैब्रा क्रॉसिंग होने पर उसका प्रयोग करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमों संकेतों एवं चिन्हों का पालन अवश्य करें।

आगे उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का ज़रूर इस्तेमाल करें।

ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करे।

शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से बचे।

ट्रैफिक हवलदार सोनू कुमार ने यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में बताया कि यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं,तो यातायात पुलिस चालान काट सकती है और जेल भी भेज सकती है। ।

साथ ही आप यातायात के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

दुर्घटना के कारण व्यक्ति के बहुत अधिक चोट लग सकती है, विकलांग भी हो जाता है और अपनी जान भी गवां सकता है।

दीपक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा यातायात के नियमों के प्रति आप अपने माता-पिता और साथियों को भी जागरूक करें ताकि हम यातायात के नियमों का पालन करके अपने जीवन को सुरक्षित कर सकें।

अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस दौरान अनीता श्रीवास्तव दीपक शर्मा शेखर कुमार आकांक्षा ठाकुर नंदनी आरती शर्मा छाया ठाकुर रेखा बहुगुणा पारुल ठाकुर विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरुक

संभल। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला बालिकाओं को जागरुक के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।

महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ मिशन शक्ति में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है शुक्रवार को मिशन शक्ति टीम नोडल अधिकारी महिला उप निरीक्षक राखी चौधरी के नेतृत्व में महर्षि दयानंद जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ मीटिंग ली गई और बताया गया की बच्चों के गुड टच और बैड टच की जानकारी की जाए।

तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उक्त योजनाओं के साथ-साथ महिलाओं बालिकाओं छात्राओं को 'गुड टच व बैड टच' के बारें में जागरूक किया गया तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातक. कालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 102 स्वास्थ सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1098 चाइल्ड हल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई।

जिसमें मिशन शक्ति टीम नोडल अधिकारी राखी चौधरी महिला आरक्षी नेहा आरक्षी प्रदीप कुमार ने महर्षि दयानंद जूनियर स्कूल में छात्र छात्रों को सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

509 वाहनों पर एम.वी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी

संभल यातायात माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षकजनपद सम्भल कृष्ण कुमार के निर्देशन मे यातायात पुलिस द्वारा जनपद के सभी कस्बों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रवर्तन की कार्यवाही कर कुल 509 वाहनों पर एम.वी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।

जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा हिंद इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का सदैव पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा कस्बा सम्भल के चंदौसी चौराहा एवं चौधरी सराय चौराहा पर NCC के कैडेट्स को यातायात नियमों तथा यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा NCC के कैडेट्स द्वारा यातायात संचालन कराया गया।

इसके अतिरिक्त प्रवर्तन की कार्यवाही में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले- 345, दो पहिया वाहन पर तीन या तीन से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले- 46, बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले- 01, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले- 4, पार्किंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले- 36, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले- 43, एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले- 34 वाहन चालकों पर एम.वी.एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा 2500 रूपये नकद जुर्माना वसूला गया एवं यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।

अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल द्वारा उर्दू सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन

सम्भल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन सम्भल द्वारा चल रहे उर्दू सप्ताह समारोह के क्रम में आज छठे दिन शहर के जिया-उल-उलूम इंटर कॉलेज में एक साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उर्दू भाषा और साहित्य की ओर आकर्षित करना और उनके साहित्यिक ज्ञान को परखना था।

कार्यक्रम की शुरूआत बद्र जमाल साहिल के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के महत्व और अल्लामा इकबाल के विचारों पर प्रकाश डाला।

डॉ. मुहम्मद अहमद ने युवाओं से उर्दू साहित्य और उसकी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का आह्वान किया। और समय की कद्र करो नारे पर जोर दिया। ताहिर सलामी ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है।डॉ. किशवर जहां जैदी है ने कहा कि अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम उर्दू के अस्तित्व और सुरक्षा के लिए अत्यंत सुखद है।

सुल्तान मौहम्मद खान कलीम ने छात्रों को उर्दू भाषा के महत्व के बारे में बताया और कहा उर्दू भी रोजगार की भाषा है।

तदोपरांत विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सफल छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए और अल्लामा इकबाल फाउंडेशन ने भविष्य में ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित करने का संकेत दिया ताकि उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और छात्रों के बीच इसके प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक कदम उठाए जा सकें।

प्रतियोगिता में मास्टर शारिक कमर, मास्टर मतलूब हुसैन, नफीस अहमद, रुबैद आलम, फरहत आलम, इदरीस अहमद, शारिक जीलानी, जुबेर उमर, डॉ नाजिम, अनवर साहब, मुहम्मद फरमान अब्बासी, बब्बु खान, सय्यद हुसैन अफसर, हाजी तनवीर अशरफी, सुल्तान मौहम्मद खान कलीम, ,मुहम्मद अहमद कुरेशी, रहमत निशा, मास्टर शिव नंदन, जुल्फिकार हुसैन, समीना बी, सलमा बेगम, शाहीन परवीन, फौजिया नाज, आफरीन आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलहाज मुशीर खान तरीन रहे जबकि अध्यक्षता प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने की एवं संचालन शफीक बरकती और मीर शाह हुसैन आरिफ ने संयुक्त रूप से किया अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन सैफी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विगत वर्षों की भांति यह कार्यक्रम इसी प्रकार जारी रहेगा।

उत्तराखंड में हुए बड़े हादसे को दरसाने की कोसिश में उत्तर प्रदेश डग्गा मार वाहन

सम्भल: आरटीओ की आँखो मे धूल झोक रहे डग्गा मार बाहन। बेखौफ होकर चला रहे है रोड पर बसे

गाँव गाँव से होती हुई और कैला देवी वाए रूट होती हुई सम्भल गवां रोड से होती सीधे दिल्ली को रोजाना बस जाती है जिसका आरटीओ ने आज तक कोई संज्ञान तक ना लिया है। सूत्र बताते है की इन बसों मे दिल्ली से बापस आते हुए इन बसों मे गेर कानूनी तरीके से सामान भी आते है।

आप तस्वीर मे देख सकते है ठीक इस बस के पीछे एक सरकारी रोड बस भी खड़ी है। तस्वीर मे साफ नजर आ रहा है की बस मे कितनी बेकदरी से सवारी बैठी हुई है और बस की छत भी पूरी तरीके से सवारियों से भरी है।

इन बसों का दिल्ली जाने के लिए रोजाना का रूटीन है जिसका परिवाहन विभाग को पता तक नहीं है... ये बसों या तो अधिकारियो की मिली भगत से चल रही है या फिर आरटीओ विभाग सोया हुआ है।