जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ई-वे बिल के बिना दो ट्रकों में रायपुर पहुंचा समान जब्त, व्यापारियों से पूछताछ जारी

रायपुर-  स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आज जीएसटी विभाग ने राजधानी रायपुर में बिना ई-वे बिल के पहुंचे समान पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सामान जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार, नागपुर से बिना ई-वे बिल के दो ट्रकों में रायपुर लाए गए सामान में मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़े की खेप पकड़ी गई है. करीब दो दर्जन कारोबारियों ने यह सामान मंगवाया था, लेकिन जीएसटी नियमों के उल्लंघन के कारण स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

क्रिश्चियन मोर्चा के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रभारी सहित 5 पर एफआईआर दर्ज, रजवार समाज को गुमराह कर लिया था भवन
अंबिकापुर-     अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित रजवार भवन में बीते बुधवार को आयोजित एक क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम को लेकर मामला गरमाया हुआ है. रजवार समाज ने इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि उन्हें गुमराह करके भवन का उपयोग किया गया है. इसके बाद पुलिस ने क्रिश्चियन मोर्चा के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रभारी सहित पांच पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. इनमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी विलास खरात, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के सुनील डोंगरदिवे, प्रदेश प्रभारी अरविंद कच्छप, भारत मुक्ति मोर्चा के ब्लासियूस तिग्गा और रंजीत बड़ा के नाम शामिल हैं.

बता दें, बीते बुधवार को राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा द्वारा गंगापुर के रजवार भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान दो समाजों के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा कर कार्यक्रम को बीच में रोक दिया.

वहीं इस मामले को लेकर रजवार समाज के सदस्यों ने गुरुवार को एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. रजवार समाज की शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि कार्यक्रम में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं ने यातायात पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. इन वर्दीधारी कार्यकर्ताओं ने रजवार समाज के लोगों के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें धमकाया. पुलिस वर्दी का अनाधिकृत उपयोग करने पर भी आरोप लगाए गए हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस कार्यक्रम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर विरोध के आवाज भी उठने लगे हैं. विशेषकर, एक समाज विशेष पर की गई टिप्पणियों को लेकर स्थानीय समुदाय में आक्रोश बढ़ गया है और आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है. अंबिकापुर पुलिस ने इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

भाजपा ने पोस्टर के जरिए भूपेश बघेल पर किया हमला, बैज का पलटवार, कहा- जब भाजपा विफल होती है, तो दूसरों को देती है दोष…

छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में पोस्टर जारी किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपराधियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए लिखा है ‘अपराधियों का आका – ठगेश काका’.

इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भी भाजपा विफल होती है, तो दूसरों को दोष देती है. अपराध रोकने की बात छोड़ दीजिए. वहीं गुरुवार को वैशाली नगर भाजपा विधायक रिकेश सेन के युवक का जबड़ा पकड़ते वायरल वीडियो के हवाले से कहा कि अगर कोई जनता अपने जनप्रतिनिधि के पास जाती है, तो गला पकड़कर दादागिरी करते हैं.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा- बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना 

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करते हुए बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने इस जिले में संचालित ’’हम होंगे कामयाब अभियान’’ के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ ही मननरेगा से 90 दिनो की मजदूरी 21,870 रूपये एवं स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय हेतु 12 हजार रूपये खर्च किए जा रहे है। इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 ’हजार 870 रूपये दिया जा रहा है। आज इस तरह कुल 2100 आवास के लिए कुल 32 करोड़ 31 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया है।

नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार और बाईक से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद-    छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जिले की दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान कुल 52 किलोग्राम गांजा बरामद कर 2 अंतर्राज्यीय तस्करों समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बता दें, जिले की देवभोग पुलिस खुटगांव चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक यूपी पासिंग वैगनआर कार को रोका और तलाशी तो कार से 34 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्त कर कार में सवार 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खपाने जा रहे थे. गांजा तस्करी के आरोपियों के नाम- शैलेन्द्र कुमार और हरिओम है. यह दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बाईक से 18 किलो गांजा जब्त

वहीं गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की दूसरी कार्रवाई जिले के छुरा थाना क्षेत्र में की गई. पुलिस ने एक बाइक से तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना के आधार पर बाईक की तलाशी ली जिसमें 18 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्त कर अभनपुर निवासी आरोपी योगेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक रिकेश सेन प्रकरण पर कांग्रेस विधायक निषाद की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- सत्ता के नशे में चूर है भाजपा

रायपुर- भिलाई वैशाली नगर के विधायक रितेश सेन ने तालाब के नामकरण को लेकर विरोध जता रहे युवक का जबड़ा पकड़ लिया था. इस घटनाक्रम पर कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है, सत्ता के नशे में चूर है. सभी अहंकार में डूबे हुए हैं. इन्हें जनता और विकास से कोई मतलब नहीं है. 

गुंडरदेही से कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि तालाब के नाम बदलना उनकी कुंठित मानसिकता का प्रतीक है. किसी दूसरे के धार्मिक मान्यताओं पर ऐसा करना सही नहीं है. वो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को नहीं बदल सकते हैं.

इसके पहले विधायक रिकेश सेन ने घटना पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि तालाब पहले से ही स्व. देवदास बंजारे के नाम पर था. इसके साथ उन्होंने मुद्दे को भिलाई नगर निगम के एमआईसी में ले जाने की बात कही. वहीं भाजपा नेता राजीव चक्रवर्ती ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश कर दुष्प्रचार कर रही है, जबकि घटना के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से बैठकर बात कर चुके हैं.

सोशल मीडिया में मचा बवाल

इस मामले में सोशल मीडिया में भी बवाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो युवक का धमका रहा है वह भाजपा विधायक रिकेश सेन है, और जिनसे बात हो रही है वह छत्तीसगढ़ की जनता है. यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा. इसके साथ बहुत से दूसरे यूजर ने भी पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दी है.

नाराज ग्रामवासियों ने जताया था विरोध

बता दें कि कुरूद के नकटा तालाब (स्व. देवादास बंजारे) का नामकरण बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर करने से नाराज ग्रामवासी अपना विरोध दर्ज कराने गुरुवार को विधायक रिकेश सेन के कार्यालय में पहुंचे थे. चर्चा के दौरान विधायक रिकेश सेन ने एक युवक का जबड़ा पकड़ लिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर विस से भाजपा विधायकों को मार्शलों के जरिए हटाए जाने पर सीएम साय की तीखी प्रतिक्रिया, कहा-
रायपुर-   जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को धारा 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा हटाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अशांति बहस करना चाहती है, लेकिन वह कभी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने वाली है. 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जब से जम्मू कश्मीर में केंद्र द्वारा धारा 370 और 35 ए को हटाया गया है, तब से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आई है, अमन चैन स्थापित हुआ है वहां शांति आई है, और आतंकवाद की घटनाओं में 70% की कमी आई है, नागरिकों की मृत्यु में 80% की कमी आई है, और विदेशी नागरिकों के पर्यटन में 300% का इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का बजट शत-प्रतिशत बढ़ा है, और आतंकवाद दो-तीन जिलों में सिमट कर रह गया है. केंद्र शासन द्वारा 80,000 करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया, और 56000 करोड़ का निवेश वहां पर आया है. केंद्र द्वारा यह सब धारा 370 और 35 से हटाने के कारण हुआ, जो कांग्रेस को रास नहीं आ रही है.

इसी के साथ मुख्यमंत्री साय ने गुरुवार को विधानसभा में धारा 370 के बहाली के पक्ष में प्रस्ताव लाए जाने को ठीक नहीं बताते हुए कहा कि जिस तरीके से भाजपा की विधायकों को मार्शल के द्वारा विधानसभा से बाहर किया गया, यह लोकतंत्र की हत्या है. इसको देश की जनता कभी बर्दाश्त करने वाली नहीं है.

छठ पर्व: व्रती महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री साय की पत्नी ने भी दिया उगते सूर्य काे अर्घ्य, सुख-समृद्धि की कामना की
बिलासपुर/जशपुर- आस्था का महापर्व छठ में आज व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. ग्राम बगिया-दुलदुला में व्रती महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय भी आयोजन में शामिल हुईं. 

छठ पर्व पर छत्तीसगढ़ के उत्तर में सरगुजा से लेकर दक्षिण में बस्तर तक न केवल बिहार के रहने वालों में बल्कि स्थानीय लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा था. तालाब-नदी किनारे गुरुवार को डूबते सूर्य को देने के बाद व्रती महिलाओं ने आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ परिवार की खुशहाली के लिए कामना की.

इस अवसर पर बिलासपुर शहर में अरपा नदी किनारे बने प्रदेश के सबसे बड़े स्थाई छठ घाट पर हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. भोजपुरी छठ गानों के बीच गुरुवार शाम से लेकर आज सुबह तक लोग परिवार के साथ घाट पर बैठे रहे. इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, मेयर रामशरण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिय़ों और अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

हिन्द एनर्जी में ईपीएफ टीम की दबिश, कोयला ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप
कोरबा-    वेतन में कटौती सहित कर्मचारियों से जुड़े अन्य मुद्दों पर शिकायत मिलने पर एसईसीएल कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली हिंद एनर्जी के दीपका स्थित दफ्तर में ईपीएफ की टीम ने दबिश दी है. लगातार दूसरे दिन कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की कार्रवाई से कोयलांचल के कोल ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है. 
बताया जा रहा है कि हिन्द एनर्जी के कर्ताधर्ता राजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल ने कंपनी में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है. इस बात की शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंची ईपीएफ की टीम लगातार दूसरे दिन भी जमी हुई है.
बताया जा रहा है कि डिडौलीभांठा में रहने वाले हिंद एनर्जी के पूर्व कर्मचारी बाबूलाल पोर्ते की शिकायत पर ईपीएफ ने यह कार्रवाई की है. बाबूलाल पोर्ते कंपनी को अंदर-बाहर से अच्छी तरह से जानते हैं. इस संबंध में कलेक्टर के अलावा अन्य विभागों में शिकायत की थी. इस पर एक टीम कुछ दिनों पहले बिलासपुर स्थित हिन्द एनर्जी के दफ्तर में भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंची थी.
इस कार्रवाई से जहां एक ओर कोयला कारोबारियों में दहशत की स्थिति है, तो वहीं दूसरी ओर अपने हक से वंचित कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. कर्मचारियों को महसूस हो रहा है कि उनका जो हक मारा गया था, इस कार्रवाई के बाद वह उन्हें वापस मिलेगा.
दुकान मालकिन से छेड़खानी के बाद देवर से की मारपीट, आरोपी किराएदार गिरफ्तार

बिलासपुर- दुकान में अवैध निर्माण का विरोध करने पहुंची मालकिन से छेड़खानी के बाद उसके देवर से किराएदार की पिटाई का मामला सामने आया है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने डीपूपारा स्थित अपना मकान शेख शाबिर को किराए पर दिया है. महिला का आरोप है कि शेख शाबिर कई माह से न उसे किराया दे रहा है, और न ही दुकान खाली कर रहा है. इस बीच उसे बुधवार को जानकारी मिली कि शेख शाबिर दुकान में कुछ निर्माण कार्य करा रहा है. इस पर महिला ने दुकान में जाकर विरोध किया, तो शेख शाबिर ने गाली-गलौज करते हुए गले से दुपट्टा निकालते हुए धक्का देकर गिरा दिया था.

अगले दिन महिला के देवर ने घर के सामने से गाड़ी हटाने कहा तो शेख शाबिर ने उसके साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट की है. इस घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. घटनाक्रम के बाद देवर की रिपोर्ट पर तारबाहर पुलिस ने आरोपी शेख शाबिर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.