बच्चों को यातायात के नियम व उनके पालन करने का संकल्प दिलवाया

संभल श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान हल्लू सराय में बच्चों को यातायात के नियम व उनके पालन करने का संकल्प दिलवाया गया।

इस अवसर पर ट्रैफिक कमांडर संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को यातायात के नियम समझाते हुए बताया कि हम सड़क पर चलते समय बाईं ओर चलें और दाईं ओर से ओवरटेक करे।सड़क को पार करते समय दायें-बायें अवश्य देखें।

जैब्रा क्रॉसिंग होने पर उसका प्रयोग करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमों संकेतों एवं चिन्हों का पालन अवश्य करें।

आगे उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का ज़रूर इस्तेमाल करें।

ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करे।

शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से बचे।

ट्रैफिक हवलदार सोनू कुमार ने यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में बताया कि यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं,तो यातायात पुलिस चालान काट सकती है और जेल भी भेज सकती है। ।

साथ ही आप यातायात के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

दुर्घटना के कारण व्यक्ति के बहुत अधिक चोट लग सकती है, विकलांग भी हो जाता है और अपनी जान भी गवां सकता है।

दीपक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा यातायात के नियमों के प्रति आप अपने माता-पिता और साथियों को भी जागरूक करें ताकि हम यातायात के नियमों का पालन करके अपने जीवन को सुरक्षित कर सकें।

अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस दौरान अनीता श्रीवास्तव दीपक शर्मा शेखर कुमार आकांक्षा ठाकुर नंदनी आरती शर्मा छाया ठाकुर रेखा बहुगुणा पारुल ठाकुर विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरुक

संभल। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला बालिकाओं को जागरुक के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।

महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ मिशन शक्ति में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है शुक्रवार को मिशन शक्ति टीम नोडल अधिकारी महिला उप निरीक्षक राखी चौधरी के नेतृत्व में महर्षि दयानंद जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ मीटिंग ली गई और बताया गया की बच्चों के गुड टच और बैड टच की जानकारी की जाए।

तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उक्त योजनाओं के साथ-साथ महिलाओं बालिकाओं छात्राओं को 'गुड टच व बैड टच' के बारें में जागरूक किया गया तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातक. कालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 102 स्वास्थ सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1098 चाइल्ड हल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई।

जिसमें मिशन शक्ति टीम नोडल अधिकारी राखी चौधरी महिला आरक्षी नेहा आरक्षी प्रदीप कुमार ने महर्षि दयानंद जूनियर स्कूल में छात्र छात्रों को सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

509 वाहनों पर एम.वी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी

संभल यातायात माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षकजनपद सम्भल कृष्ण कुमार के निर्देशन मे यातायात पुलिस द्वारा जनपद के सभी कस्बों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रवर्तन की कार्यवाही कर कुल 509 वाहनों पर एम.वी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।

जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा हिंद इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का सदैव पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा कस्बा सम्भल के चंदौसी चौराहा एवं चौधरी सराय चौराहा पर NCC के कैडेट्स को यातायात नियमों तथा यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा NCC के कैडेट्स द्वारा यातायात संचालन कराया गया।

इसके अतिरिक्त प्रवर्तन की कार्यवाही में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले- 345, दो पहिया वाहन पर तीन या तीन से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले- 46, बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले- 01, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले- 4, पार्किंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले- 36, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले- 43, एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले- 34 वाहन चालकों पर एम.वी.एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा 2500 रूपये नकद जुर्माना वसूला गया एवं यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।

अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल द्वारा उर्दू सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन

सम्भल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन सम्भल द्वारा चल रहे उर्दू सप्ताह समारोह के क्रम में आज छठे दिन शहर के जिया-उल-उलूम इंटर कॉलेज में एक साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उर्दू भाषा और साहित्य की ओर आकर्षित करना और उनके साहित्यिक ज्ञान को परखना था।

कार्यक्रम की शुरूआत बद्र जमाल साहिल के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के महत्व और अल्लामा इकबाल के विचारों पर प्रकाश डाला।

डॉ. मुहम्मद अहमद ने युवाओं से उर्दू साहित्य और उसकी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का आह्वान किया। और समय की कद्र करो नारे पर जोर दिया। ताहिर सलामी ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है।डॉ. किशवर जहां जैदी है ने कहा कि अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम उर्दू के अस्तित्व और सुरक्षा के लिए अत्यंत सुखद है।

सुल्तान मौहम्मद खान कलीम ने छात्रों को उर्दू भाषा के महत्व के बारे में बताया और कहा उर्दू भी रोजगार की भाषा है।

तदोपरांत विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सफल छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए और अल्लामा इकबाल फाउंडेशन ने भविष्य में ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित करने का संकेत दिया ताकि उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और छात्रों के बीच इसके प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक कदम उठाए जा सकें।

प्रतियोगिता में मास्टर शारिक कमर, मास्टर मतलूब हुसैन, नफीस अहमद, रुबैद आलम, फरहत आलम, इदरीस अहमद, शारिक जीलानी, जुबेर उमर, डॉ नाजिम, अनवर साहब, मुहम्मद फरमान अब्बासी, बब्बु खान, सय्यद हुसैन अफसर, हाजी तनवीर अशरफी, सुल्तान मौहम्मद खान कलीम, ,मुहम्मद अहमद कुरेशी, रहमत निशा, मास्टर शिव नंदन, जुल्फिकार हुसैन, समीना बी, सलमा बेगम, शाहीन परवीन, फौजिया नाज, आफरीन आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलहाज मुशीर खान तरीन रहे जबकि अध्यक्षता प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने की एवं संचालन शफीक बरकती और मीर शाह हुसैन आरिफ ने संयुक्त रूप से किया अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन सैफी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विगत वर्षों की भांति यह कार्यक्रम इसी प्रकार जारी रहेगा।

उत्तराखंड में हुए बड़े हादसे को दरसाने की कोसिश में उत्तर प्रदेश डग्गा मार वाहन

सम्भल: आरटीओ की आँखो मे धूल झोक रहे डग्गा मार बाहन। बेखौफ होकर चला रहे है रोड पर बसे

गाँव गाँव से होती हुई और कैला देवी वाए रूट होती हुई सम्भल गवां रोड से होती सीधे दिल्ली को रोजाना बस जाती है जिसका आरटीओ ने आज तक कोई संज्ञान तक ना लिया है। सूत्र बताते है की इन बसों मे दिल्ली से बापस आते हुए इन बसों मे गेर कानूनी तरीके से सामान भी आते है।

आप तस्वीर मे देख सकते है ठीक इस बस के पीछे एक सरकारी रोड बस भी खड़ी है। तस्वीर मे साफ नजर आ रहा है की बस मे कितनी बेकदरी से सवारी बैठी हुई है और बस की छत भी पूरी तरीके से सवारियों से भरी है।

इन बसों का दिल्ली जाने के लिए रोजाना का रूटीन है जिसका परिवाहन विभाग को पता तक नहीं है... ये बसों या तो अधिकारियो की मिली भगत से चल रही है या फिर आरटीओ विभाग सोया हुआ है।

इनरव्हील क्लब संभल की ओर से गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया गया

संभल। इनरव्हील क्लब आॅफ संभल की अध्यक्ष रिया आर्य ने जानकारी दी कि जैसे ही संस्था के सदस्यों को एक निर्धन परिवार के विषय में जानकारी प्राप्त हुई कि वह आगामी 12 तारीख को कन्या का विवाह करने जा रहे है और उनके पास जरूरी सामान का अभाव है तथा माता पिता सामान जुटाने में असमर्थ हैं तो संस्था के सदस्यों ने मिलकर 21 हजार रुपया की नकद राशि तथा बड़ा संदूक साड़ी घड़ी डिनर सैट मिक्सी पंखा प्रेस बर्तन गैस का चूल्हा गरम स्वेटर बैग सलवार कुर्ता इत्यादि सामान देकर परिवार की मदद की सचिव की ग्रेवाल ने कहा इस प्रकार के जरूरत मंद परिवारों के लिए इनरव्हील क्लब हमेशा तैयार है ।

इस अवसर पर श्रीमती कमलेश आर्य ने चुनरी उड़ाकर कन्या को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया ।श्वेता तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में विंकी भंडूला गरिमा गोयल अदिति नेहा मलय सारिका वर्मा शामिल रहे।

हजरत युसूफ मियां कलन्दरी का तीन दिवसीय उर्से युसूफी हुआ सम्पन्न

संभल: बजमे चिश्तिया साबरिया अरमुगानिया खानकाह व दरगाह चौधरी सराय बदायूं दरवाजा में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उर्से यूसुफी का परम्परागत रस्मो के साथ समापन हो गया।

हजरत सय्यद यूसुफ मियां कलंदरी चिश्ती साबरी रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स की महफिल सजाई गई तीन दिवसीय उर्स में मुकद्दस किताब की तिलावत, महफिल मिलाद, लंगर, चादर पेशी, कुल शरीफ ओर दुआ का आयोजन किया गया। उर्स के अंतिम दिन हजरत सय्यद यूनुस मियां सज्जादानशीन व अध्यक्ष बजमे चिश्तिया साबरिया अरमुगानिया खानकाह व दरगाह चौधरी सराय बदायूं दरवाजा ने उर्स यूसुफी की तमाम रस्मो को परम्परागत तरीके से अदा करवाया।

फहीम वारसी कव्वाल उझारी, अकरम असलम साबरी कव्वाल अमरोहा ने सूफियाना कलाम पेश करते हुए महफिल को रूहानी बना दिया। दोपहर के समय कुल शरीफ की रस्म अदा हुई और अमन शांति व भाईचारे को हजरत यूनुस मियां ने दुआ कराई। इस मौके पर मौ0 तौसीफ साबरी, हाजी भूरा, मुशर्रफ हुसैन, मुशफीक, बाबर साबरी, असलम खां साबरी, रहमत ईलाही, मौ0 इद्रीस, साबिर हुसैन एड0, फरजन्द अली वारसी, शाकिर अल्वी, सय्यद शान अली, जमशेद वारसी, आदि मौजूद रहे।

सड़क हादसे में युवक की मौत, बहनों की शादी से पहले ही परिवार को बड़ा सदमा

संभल-बहजोई मार्ग पर लाडमसराय के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में आस मोहम्मद पुत्र शाकिर की मौत हो गई। युवक की उम्र केवल 20-22 वर्ष थी और वह अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। तेज रफ्तार बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

युवक की मौत से परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ ही महीने पहले उसके पिता का निधन हुआ था, जिसके बाद घर की पूरी जिम्मेदारी आस मोहम्मद के कंधों पर आ गई थी। इस माह उसकी बहनों की शादी तय थी और वह पूरी लगन से तैयारियों में जुटा हुआ था।

परिवार के सदस्य और गांववाले हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए। बहन-भाई का रो-रो कर बुरा हाल है। आस मोहम्मद के अचानक चले जाने से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है और शादी की खुशियों पर दुख का साया छा गया है।

पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात जाम को खुलवाने का प्रयास किया। शव को एम्बुलेंस के जरिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

सपा की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर की गई चर्चा

संभल समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला संभल कैंप कार्यालय रामपुरा रोड बहजोई पर सम्पन्न हुई बैठक में निम्न मुद्दे पर चर्चा हुई ।

1 किसानो के खाद की कमी के संबध में पदाधिकारी कार्यकर्ता ने प्रमुख रूप से उठाया

2, धान खरीद का किसानों को उचित मुल्य ना मिलना

,3, कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में पदाधिकारी को जिम्मेदारी

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने की उन्होंने कहा भाजपा सरकार में किसानों खाद बीज नहीं मिला रहा झूठी भारतीय जनता पार्टी कहती है कि किसानों की आय दुनी करेगी उन्होंने कहा कि धान खरीदी पर बिजोलिया हावी है धान खरीद पर बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है किसानों का नहीं उन्होंने कहा कि कुंदरकी के लिए जिला संभल के सभी जिला पदाधिकारी एवं प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी सभी एवं प्रमुख नेता गण कुंदरकी विधानसभा में रहकर चुनाव लड़ाएं वरिष्ठ नेता लड्डन मियां ने कहा कि जल्दी अधिकारियों से मिलकर किसानों की दिक्कत दूर की जाएगी बैठक में चंदौसी विधानसभा के प्रत्याशी सतीश प्रेमी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जितना किसानों का उत्पीड़न होता है वह किसी से छुपा नहीं है ।

जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने कहा बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का विधानसभा में वोट बढ़ाने का काम करें सतीश प्रेमी लड्डन मियां शोभित कुमार काका राजेश कुमारी संगीता पाल भावना सक्सैना सुनीता यादव शरदा यादव नफीसा बेगम इलमा बेगम विधानसभा अध्यक्ष उमेश यादव संजय मदान अशोक कुमार शिवम यादव चेतन गुप्ता रामनिवास दिवाकर सुरज यादव रोहिन सिंह यादव पप्पू शर्मा रजत यादव एपी शर्मा कमल शर्मा शेखर अग्रवाल डा होराम सिंह बिबेक आजाद कपिल देव आस मौहम्मद खां रियासत भाई आसिफ शेखर शर्मा पप्पू यादव।

सिसौदिया घाट पर तीन दिवसीय टेंट लगाने व श्रद्धालुओं की सेवा करने की रूपरेखा तैयार की गई

संभल हिंदू जागृति मंच द्वारा ज्ञानदीप विद्यालय दुर्गा कॉलोनी में बैठक आहूत की गई। जिसमें हिंदू जागृति मंच द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर के सिसौदिया घाट पर तीन दिवसीय टेंट लगाने व श्रद्धालुओं की सेवा करने की रूपरेखा तैयार की गई । सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के जिलाअध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले गंगा मेले में हिंदू जागृति मंच द्वारा तीन दिन के लिए टेंट लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी। संभल जिले के सबसे बड़े गंगा मेले का आयोजन अनूपशहर के सिसौना घाट पर किया जाता है। जिसमें संभल जिले के अतिरिक्त अन्य जिले से भी श्रद्धालु आकर स्नान श्रद्धालु पुण्य कमाते हैं। गंगा स्नान करना सनातन धर्म की संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है।

हिंदू जागृति महिला मंच की जिलाध्यक्क्षा मीनू रस्तोगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गंगा मेले में शासन- प्रशासन द्वारा बहुत सुंदर व अनुशासित व्यवस्था की जाती है । इस व्यवस्था को और सुचारू रूप प्रदान करने के लिए हिंदू जागृति मंच अपनी सेवा प्रदान करेगा। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान आशा गुप्ता रजनी गुप्ता सरिता गुप्ता अजय कुमार शर्मा अरविंद शंकर शुक्ला सुनीता यादव विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामशरण शर्मा व संचालन सुबोध कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।