घटना का विवरण
बता दें कि 5 नवंबर को संचू कुमार गुप्ता अपने कियोस्क बैंक में पैसे का लेन-देन कर रहा था, तभी दो आरोपी रवि उरांव और रातू राम बिना नंबर वाली बजाज मोटरसाइकिल से आए. चॉकलेट और पानी खरीदने के बहाने दोनों बैंक के अंदर घुस गए. रवि उरांव ने कट्टा निकाला और संचू से पैसे डालने को कहा. विरोध करने पर उसने कट्टे के बट से संचू के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया. इसी दौरान संचू की दादी उर्मिला बाई बीच-बचाव करने आईं और रवि ने उन पर भी फायर कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भाग गए.
घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी. इस दौरान घटनास्थल के आसपास नाकेबंदी की और 11 पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. वहीं एक पूर्व अपराधी रवि उरांव के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के मालिक से पूछताछ की और इस मामले को सुलझाने का अहम सुराग मिला. मामले में अब तक दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि कुख्यात आरोपी रवि उरांव समेत एक अन्य आरोपी फरार है, दोनों की तलाश जारी है. इस मामले में थाना कांसाबेल में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है.
आरोपियों ने जेल में रची लूट की कहानी
लूट और हत्या के मामले में पुलिस जब मुखबीर सूचना पर आरोपी रातु राम के घर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान शुरूआती पूछताछ में तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, परंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर समस्त घटना क्रम स्वीकार करते हुए अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि लूट की तैयारी जशपुर जिला जेल में रहते हुए रवि उरांव और रातु राम ने पहले ही शुरू कर दी थी और दीपावली त्योहार के पहले बटाईकेला जाकर रेकी भी कर ली थी. इस दौरान 5 नवंबर को रवि उरांव और रातु राम ने सुनियोजित तरीके से संचू कुमार गुप्ता के क्योस्क सेंटर (ग्राहक सेवा केंद्र) पर धावा बोल दिया.
आईजी ने की इनाम की घोषणा
आईजी अंकित गर्ग ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नगद इनाम की घोषणा की है. पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की है. इस कार्रवाई में एसडीओपी बगीचा निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक गौरव पांडेय, उप निरीक्षक अषोक यादव सहित अन्य अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

रायपुर- आगामी उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का जनसंपर्क जारी है, प्रत्याशी सुनील सोनी ने पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड, टिकरापारा वार्ड और संजय नगर वार्ड में जनसंपर्क किया इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्तगण के साथ बड़ी संख्या में स्थानीयजन भी उत्साहपूर्वक इस जनसंपर्क में शामिल हुए।






बिलासपुर- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में मूक-बधिर से सामूहिक दुष्कर्म के 5 आरोपियों की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि अपीलकर्ताओं के अपराध के संबंध में निष्कर्ष पर पहुंचने में ट्रायल कोर्ट ने कोई कानूनी या तथ्यात्मक त्रुटि नहीं की है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय गोपाल व्यास के निधन पर पुरैना स्थित निवास पहुंचे और अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय गोपाल व्यास के मंशानुरूप उनका पार्थिव शरीर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को दान किया जाएगा। इस दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधायक विक्रम उसेंडी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
रायपुर- भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. वे छत्तीसगढ़ राजनीति में एक महत्वपूर्ण हस्ती थे. व्यास ने 3 अप्रैल 2006 से 2 अप्रैल 2012 तक छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा सांसद के रूप में सेवा दी. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे और पार्टी व संघ के लिए जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य किए.
बिलासपुर- जिले में नशे का एक बड़ा सौदागर अफीम की तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह आरोपी ट्रक ट्रांसपोर्ट के आड़ में अफीम की तस्करी कर रहा था. आरोपी तस्कर से 20 लाख रुपये कीमत की 2 किलो अफीम और ट्रक सहित 60 लाख का माल जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि गुमला झारखंड से छत्तीसगढ़ होते हुए भुसावल महाराष्ट्र अफीम तस्करी का प्लान था. NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है.
रायपुर- हाल ही में राजधानी स्थित मेकाहारा अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के ओटी में को आग लग गई थी. इस दौरान बड़ी मुश्किल से मरीजों और डॉक्टरों का रेस्क्यू किया गया था. इस घटना के बाद फायर सिस्टम के मेंटेनेंस के लिए तत्काल बजट की अनुमति मिल गई है. प्रबंधन अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने में जुट गया है. इसके अलावा अस्पताल में फायर सिस्टम का ऑडिट भी किया जाएगा.
रायपुर- कोरबा नगर विधायक व वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिले व प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भास्कर व छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें।
रायपुर- राज्योत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह में पवनदीप और अरुणिता ने शानदार गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। इन दोनों ही प्रख्यात गायकों ने एक के बाद एक शानदार गीत गाकर समारोह में समां बांध दिया। मेरी दुआओं से आती है सदा यही, मेरी होके हमेशा ही रहना जैसे गीतों ने वातावरण में तरंग जगा दी। दर्शक अपने पसंदीदा गानों को गाने का आग्रह करते रहे। देर शाम तक कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति कर सबका मन प्रसन्न कर दिया। इसके पहले जादू बस्तर का कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में बस्तर के अनूठे संगीत की प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। बस्तर ने हमेशा से ही अपने भीतर एक लोकधुन को सहेज कर रखा है जो मीठी है दिल को छू लेने वाली है। आज इन सुंदर लोकधुनों की प्रस्तुति हुई। पूरा वातावरण एक अनूठे स्वरसंसार में डूब गया। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बहुत सराहा और कलाकारों को भरपूर प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया।
जशपुर- जशपुर जिले के बटाईकेला गांव में (SBI ग्राहक सेवा केंद्र) कियोस्क बैंक में लूट और हत्या की सनसनीखेज घटना को पुलिस ने महज 16 घंटे में सुलझाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुख्यात आरोपी रवि उरांव समेत एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है. इस लूट की कहानी आरोपियों ने जेल में ही रची थी, जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.
Nov 07 2024, 14:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k