सांसद बृजमोहन का सुनील सोनी के पक्ष में विशाल रोड शो, टिकरापारा और संजय नगर में किया जनसंपर्क, सोनी को जिताने की अपील

रायपुर-    रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड और राजीव पाण्डेय वार्ड में रोड शो के जरिए जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस रोड शो में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू भी शामिल रहे।

स्थानीय लोगों ने जगह जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को समर्थन देने का आश्वासन दिया।रोड शो के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित भी किया। बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए उनके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप सभी ने लगातार आठ बार मुझे विजयी बनाया, अब नौवीं बार सुनील सोनी को विजयी बनाने का आशीर्वाद दें। उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर क्षेत्र की प्रगति में योगदान दें और भाजपा को प्रचंड मतों से जीत दिलाएं।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि अपनों के बीच आशीर्वाद का सिलसिला जारी है, उपचुनाव में कमल खिलने के बाद विकास का सिलसिला भी दोगुनी तेजी से जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव लिए आशीर्वाद मांगने रायपुर दक्षिण में जनसंपर्क कर रहा हूं और इस दौरान पूरे उत्साह के साथ स्थानीय निवासियों का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है, सभी एक बार फिर कमल खिलाने के लिए उत्सुक हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि जन-जन का यह उत्साह, आशीवार्द और समर्थन व्यर्थ नहीं जाएगा और इस उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद हम भी रायपुर दक्षिण में दोगुनी तेजी से उन्नति का कमल खिलाने के लिए सतत समर्पित रहेंगे।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रायपुर में कार्य करने के अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए कहा कि रायपुर की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है, महापौर से लेकर सांसद बनने तक सब रायपुर की जनता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और इस दौरान हमने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए उससे जनता में उत्साह बढ़ा है तथा अब और भी अधिक लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में भी कमल खिलेगा और महापौर और सांसद के बाद अब विधायक के रुप में कार्य करने अवसर भी रायपुर दक्षिण की जनता देगी। मेरा आग्रह है कि आगामी 13 नवंबर को 2 नंबर पर कमल निशान का बटन दबाकर एक बार फिर रायपुर दक्षिण में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।

आज के रोड शो की शुरुवात सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से हुई जहां सांसद बृजमोहन ने हनुमान मंदिर में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया जिसके बाद हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अमृत चौक, ए. डी. टॉवर चौक, खेल जंवारा चौक, ढीमर पारा चौक, शीतला मंदिर-जलगृह मार्ग-भगत सिंह चौक-श्रीराम चौक सतनाम सिंह पनाग निवास-शंकर चौक नूतन स्कूल चौक-नंदी चौक पहुंचे जहां बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी ने एक सभा को संबोधित किया। यहां बृजमोहन अग्रवाल ने बजरंग चौक, संजय नगर में उप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

इसके बाद रोड शो हरदेव लाल मंदिर मेन रोड, संजय नगर चौक, झंडा चौक-मिलन चौक-मदन धोबी चौक-केशरवानी निवास-अमित साहू निवास-खडे हनुमान भगवान जी की मूर्ति-शिवाजी चौक-झंडा चौक मनीष श्रीवास का घर-बिसौहा का घर-इंदिरा नगर चौक-सामुदायिक भवन-रिंग रोड के किनारे-किनोर संतोषी नगर चौक-संजय नगर मेन रोड-राधाकृष्ण मंदिर से शास. स्कूल पहुंचा जहां रोड शो का समापन हुआ।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, जयंती भाई पटेल, मोहन एंटी, डॉ विमल चौपड़ा, विजय अग्रवाल, अमित साहू, सुभाष तिवारी, अनुराग अग्रवाल, अकबर अली समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक और स्थानीयजन उपस्थित रहे।

सरप्राइज चेकिंग में बिलासपुर से रायपुर पहुंचे RPF डीआईजी

रायपुर-   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी आज सरप्राइज चेकिंग में रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां कमर्शियल विभाग के काम को खुद आरपीएफ अधिकारियों ने किया, जबकि उनके साथ इस काम में कोई भी कमर्शियल स्टॉफ नहीं था. अब सूत्रों का कहना है कि उन्हें दुकान बंद करने के मौखिक आदेश दिए गए है और अब ये पूरा मामला कमर्शियल और आरपीएफ के बीच विवाद का जड़ बन गया है.

सूत्र बताते है कि दुकानदार को ओवरचर्जिंग के आरोप में थाने लाया गया, वहीं दुकान के बाहर डस्टबीन में पॉलिथीन न होने के कारण भी थाने लाकर बैठा दिया गया है. अब सवाल ये है कि आरपीएफ के पास कौन सी धारा है, जिसके तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ?

सूत्र बताते है कि आरपीएफ की इस दखलअंदाजी की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है. वहीं डीआईजी के नेतृत्व में आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के लाइसेंसी मोची को भी थाने में बैठाया है, हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें किस कारण से बैठाया गया है. लल्लूराम ने कुछ आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से ये जानने की कोशिश की कि यदि रेलवे स्टेशन में दुकानदार ने डस्टबीन में पॉलिथीन नहीं लगाया हो तो आरपीएफ की कौन सी धारा उस पर लगाई जा सकती है ?

तो उनका कहना था कि गंदी करने और न्यूज सेंस की धारा लगाई जा सकती है, लेकिन सवाल ये है कि न तो उक्त वेंडर ने गंदगी की और न न्यूज सेंस.

रायपुर रेलवे स्टेशन के कुछ वेंडर अब ये भी पूछ रहे है कि यदि रेलवे स्टेशन में कचरा नहीं उठता, डस्टबीन में पॉलीथिन नहीं होगी और रेलवे स्टेशन में कही भी गंदगी होती है तो इस मामले में जोन के अफसर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी को ‘स्लेक सुपरवीजिन’ मानकर चार्जशीट तो नहीं देंगे ?  

मकान में चल रहा था जुए का बड़ा दाव, पुलिस ने छापेमारी कर 17 रसूखदार जुआरियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर-    बिलासपुर पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर शहर के रसूखदार जुआरियों पर शिकंजा कसा है. एक मकान में चल रहे जुआ के बीच पुलिस ने रेड मारकर जुआ खेलते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही जुआरियों के पास से 3 लाख 45 हजार रुपये नकद जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सभी के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.

पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्रांति नगर स्थित एक मकान कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जहां लाखों का दांव लगाया जा रहा है. इसकी सूचना के आधार पर एसीसीयू टीम (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) और तारबाहर पुलिस की संयुक्त ने मकान में दबिश देकर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की.

गिरफ्तार जुआरियों के नाम

1. देव प्रसाद कौशिक, 50 वर्ष, निवासी गनियारी कोटा

2. कैलाश घोरे, 35 वर्ष, निवासी दयालबंद कोतवाली

3. कपिल चंदवानी, 27 वर्ष, निवासी तिफरा सिरगिट्टी

4. आशु कौशिक, 35 वर्ष, निवासी मंगला चौक सिविल लाइन

5. पारस पुरुषवानी, 29 वर्ष, निवासी आज्ञेय नगर सिविल लाइन

6. रोशन चांदवानी, 25 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप चौक सिविल लाइन

7. शुभम गोत्रे, 30 वर्ष, निवासी देवरीखुर्द गदा चौक तोरवा

8. राजेश गुप्ता, 35 वर्ष, निवासी तेलीपारा कोतवाली

9. रितेश बंजारा, 32 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर तोरवा

10. सुखदेव भार्गव, 37 वर्ष, निवासी जयरामनगर मेनरोड मस्तूरी

11. रामेश्वर गुप्ता, 37 वर्ष, निवासी बाजार पारा कोटा

12. रवि गोयल, 31 वर्ष, निवासी टिकरापारा कोतवाली

13. नितिन तिवारी, 38 वर्ष, निवासी क्रांति नगर तारबाहर

14. देवांश मूर्ति, 23 वर्ष, निवासी सिविल लाइन

15. आयुष अग्रवाल, 30 वर्ष, निवासी विद्यानगर तारबाहर

16. सुमित महाजन, 35 वर्ष, निवासी सरकंडा

17. मुकेश गुप्ता, 48 वर्ष, निवासी विद्यानगर तारबाहर

दिन दहाड़े सड़क से उठाकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

आरंग-    रायपुर जिले में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने दिनदहाड़े पीड़िता को सड़क से उठा लिया और अपने किराये के मकान में ले जाकर हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला जिले के आरंग थाना क्षेत्र के मोहमेला गांव का है.

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि यह घटना 27 अक्टूबर की है. आरोपी नेमीचंद ध्रुव का नया मकान पीड़िता के मकान के बगल में बन रहा है. इस दौरान आरोपी का पीड़िता के घर के पास आना जाना लगा रहता था.

27 अक्टूबर की दोपहर को जब पीड़िता अपने किसी रिश्तेदार के यहां पैदल जा रही थी, तब आरोपी नेमीचंद ध्रुव ने जबरदस्ती पीड़िता का मुंह दबाया और उसे उठाकर अपने किराए के मकान में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता को किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे रखी थी, जिसकी वजह से पीड़िता ने कुछ दिनों तक डर में किसी से कुछ नहीं कहा. कुछ दिनों बाद पीड़िता ने अपने पति से पूरी आपबीती सुनाई जिसके बाद दोनों ने आरंग थाने में आरोपी नेमीचंद ध्रुव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 64(1),351(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले व्याख्याता संजय खाखा निलंबित, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश…

आरंग-    रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के गोढ़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भौतिक शास्त्र के व्याख्याता संजय खाखा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर व्याख्याता को निलंबित किया है.

लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि विद्यालय में व्याख्याता संजय खाखा की लापरवाही को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद एक जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया. जांच में यह पाया गया कि संजय खाखा समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होते थे और बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित रहते थे. 

जांच के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने व्याख्याता संजय खाखा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता बनाए रखने और जिम्मेदार कर्मचारियों को जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से की गई है.

देखें आदेश की कॉपी:

‘इंडियन आइडल’ फेम पवनदीन और अरुनिता ने सोशल मीडिया में शादी के वायरल पोस्ट को लेकर किया खुलासा

रायपुर-   ‘इंडियन आइडल’ फेम पवनदीप और अरुनिता ने सोशल मीडिया में शादी को लेकर चल रहे वायरल पोस्ट पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने पोस्ट को अफवाल बताते हुए कहा कि न हमारी शादी हुई है, न ही शादी की बात हो रही है. ये हमारे प्रशंसकों का प्यार है, जो हमें ऐसा देखना चाहते हैं. 

राज्योत्सव के समापन समारोह में प्रस्तुति देने रायपुर पहुंचे इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिता ने कहा कि स्थानीय लोक परंपरा संस्कृति को लेकर प्रस्तुति देने के लिए तैयारी कर रहा हूं. हमारी कोशिश होगी कि सोच अनुरूप प्रस्तुति दें.

बता दें कि नया रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का आज समापन है. इस अवसर पर पवनदीप और अरुनिता अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे. पवनदीप और अरुनिता के पहले गायन शान और नीति मोहन अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. दोनों ही आयोजनों की काफी सहारना हुई है.

श्री रामलला दर्शन योजना : बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

रायपुर-       मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार द्वारा शुरू की गई श्रीरामलला दर्शन योजना को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आज विशेष ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन को श्रम और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अयोध्या धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। गाजे बाजे और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत हुआ। ये श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर भजन गाते हुए विशेष ट्रेन में सवार होकर यात्री रवाना हुए। सभी श्रद्धालुओं की रामलला के दर्शन की अभिलाषा पूरी होने जा रही है। ये श्रद्धालु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति दिल से आभार व्यक्त कर रहे थे। श्रद्धालुओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है और सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना से अयोध्या जाने की उनकी इच्छा पूरी हो रही है। यह उनका सौभाग्य है। कोरबा जिले के हरि प्रसाद मैत्री, मनमोहन साहू, बनवारी पटेल, बिलासपुर जिले की उषा वाजपेयी भी अयोध्या श्री रामलला दर्शन के लिए जा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गाे को तीर्थ यात्रा कराकर सरकार पुण्य का काम कर रही है। उम्र के इस पड़ाव में सभी को तीर्थ यात्रा की इच्छा रहती है लेकिन आर्थिक कठिनाईयों के चलते संभव नहीं हो पाता है। हम सरकार के आभारी है कि उन्होंने हमारी ये इच्छा पूरी की।

अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 यात्री भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान, एसडीएम पीयूष तिवारी, रामदेव कुमावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

नगरीय निकाय अधिसूचना पर दीपक बैज हमलावर, कहा- भाजपा के खिलाफ प्रदेश में माहौल, हार के डर से टाल रहे चुनाव…

रायपुर-     नगरीय निकाय को लेकर जारी अधिसूचना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि निकायों का कार्यकाल बढ़ाने का मतलब है कि भाजपा डरी हुई है. भाजपा के खिलाफ पूरे प्रदेश में माहौल है. उपचुनाव भी हारेगी, इसलिए चुनाव टालने के लिए सरकार को अधिसूचना जारी करना पड़ा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर दावा किया कि भाजपा के खिलाफ माहौल है. नेताओं की खीझ दिख रही है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को भाठागांव की जनता ने भगा दिया. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को सरकार संभाल नहीं पा रही है. इस बार जनता बदलाव करने जा रही है, कांग्रेस की जीत होगी.

वहीं प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं में कांग्रेस के लोगों के शामिल होने के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर दीपक बैज का पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी स्वीकार करे कि घटनाएं हो रही है, और रोक नहीं पा रहे हैं. उन्हें जनता को आश्वस्त करना चाहिए कि कठोर कार्रवाई होगी. यह सरकार मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है.

CG में 20 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा : निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने से हैं नाराज, इस्तीफे से अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था

राजनांदगांव-    राज्य शासन की ओर से निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज राजनांदगांव के करीब 20 डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से इस्तीफा दे दिया है. आदेश में संशोधन नहीं होने पर सामूहिक रूप से विरोध जताते हुए मंगलवार को एक साथ 20 डॉक्टरों ने इस्तीफा देने की पेशकश करते हुए सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र मेडिकल काॅलेज के डीन को सौंपा है. डाॅक्टरों के सामूहिक त्यागपत्र से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था बिगड़ गई है।

मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध 30% ही डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डॉक्टरों की कमी से जो स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए वह पहले से ही पूरी नहीं हो पा रही है. इस बीच राज्य शासन द्वारा डॉक्टर के निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी आदेश जारी होने से यहां पदस्थ डॉक्टरों में आक्रोश है.

डॉक्टराँ का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा संचनालय के अधीन चिकित्सा पृथक श्रेणी में आते हैं इसलिए उनके संबंधित आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नहीं होना चाहिए. चिकित्सा शिक्षा के लिए निजी प्रैक्टिस संबंधी नियम पूर्ण और प्रासंगिक है. इसे तत्काल संशोधित किया जाना चाहिए. वर्तमान में डॉक्टरों को सिर्फ अपने घर में क्लीनिक चलाने की अनुमति दी गई है, जो पूरी तरह अव्यवहारिक है. डॉक्टरों ने इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है.

इस्तीफे से चिकित्सा व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा : डॉ. जेठानी

मेडिकल काॅलेज के असिस्टेंट मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डाॅ. पवन जेठानी ने बताया कि त्यागपत्र देने वाले डाॅक्टरों के साथ बैठक कर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मेडिकल काॅलेज में चिकित्सा व्यवस्था पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ा है.

मामले का जल्द समाधान निकाला जाएगा : रमन सिंह

इधर राजनादगांव प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक कर मामले का हल निकाला जाएगा. 20 डॉक्टरों के इस्तीफा देने के मामले में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में मैंने स्वास्थ्य मंत्री से बात की है और आगे इसका जल्द हल निकाला जाएगा, लेकिन एक साथ इतने डॉक्टर का इस्तीफा देना कहीं ना कहीं चिंता का विषय है.

रायपुर दक्षिण में चुनावी सभा लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, कहा – लोगों का मिल रहा समर्थन, जीतेंगे उपचुनाव

रायपुर-     रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार करने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे हैं. वे आज दक्षिण विधानसभा में दो जनसभाओ को संबोधित करेंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर सचिन पायलट ने कहा, बाई इलेक्शन के माध्यम से संदेश देना जरूरी है. नौजवान को टिकट दिया है. अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं. पूरी सरकार चुनाव में लगी हुई है. नौजवानों के ऊर्जा के बल पर उपचुनाव जीतेंगे.

पायलट ने कहा, सरकार के 1 साल के कार्यकाल का आकलन कर रहे हैं. आज लायन आर्डर के हालात बने हैं, मुख्यमंत्री के खुद के क्षेत्र में हत्याएं हो रही है. उप मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हिंसक घटनाएं हो रही है. विपक्ष को लगातार दबाने का काम किया जा रहा है. एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. सभी वर्ग के लोग हमारे प्रत्याशी के साथ खड़े हुए हैं. चुनाव में अच्छा समर्थन हम लोगों को मिल रहा है.

प्रदेश में हो रही घटनाओं पर कांग्रेस का हाथ है, बीजेपी के इस आरोप पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, अपनी गलतियां छुपाने के लिए बिना तथ्य लांछन लगा रहे. फेक आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश की गई. अपने जान बचाने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं. अपनी जवाबदेही से भगा रहे हैं. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. छोटी सी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लोगों में खौफ नहीं है. असामाजिक तत्व के लोग गोलियां चला रहे हैं. कांग्रेस पर आरोप लगाना सरकार की कमजोरी को दिखाता है.