पूर्व नप चेयरमैन सह जेकेएलएम नेता संतोष यादव समर्थकों के साथ राजद में शामिल
झुमरीतिलैया नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सह जेकेएलएम नेता संतोष यादव अपने समर्थकों के साथ बुधवार को राजद में शामिल हो गए।झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय में संतोष यादव को जगदीशपुर के राजद विधायक रामविशुन सिंह यादव उर्फ लोहिया जी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। राजद विधायक राम विशुनपुर सिंह लोहिया ने कहा कि कोडरमा राजद का गढ़ है और देश दुनियां में इसबार कोडरमा विधानसभा चुनाव की चर्चा है।सीट पर जीत हमारे दल राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की होगी।उन्होंने कहा कि बीजेपी बांटने काटने की बात करती है और जबकि राजद सामाजिक-आर्थिक न्याय की पार्टी है और सर्वधर्म संभाव की पार्टी है।उन्होंने कहा कि पिछले दो कार्यकाल के दौरान कोडरमा क्षेत्र का विकास नही हो पाया।ढिबरा-क्रशर उद्योग मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया,लेकिन भाजपा वाले सत्ता में बैठकर मलाई खाते रहे। रोजगार के अभाव में कोडरमा के गरीब पलायन कर रहें है,लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार केवल इंसान को बांटने का काम कर रही। उन्होंने कहा कि सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में कोडरमा गोलबंद हो गयी है और राज्य में दुबारा महागठबंधन की सरकार बनेगी।वहीं जेएलकेएम नेता संतोष यादव ने कहा कि चुनाव में राजद की बदलाव की लहर चल रही है,कोडरमा की जनता बदलाव के लिए कमर कस चुकी है। राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने राजद जॉइन करने वालों का अभिनंदन किया और आभार जताया। मौके पर महावीर यादव,दिलीप यादव, बिट्टू यादव, जय यादव, राहुल यादव, शिव प्रसाद सिन्हा, सन्नी यादव, मो इम्तियाज अली, मुकेश यादव, बुद्धलाल यादव आदि मौजूद थे।
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मदर्स डांडिया की धूम डांडिया हमारी सांस्कृतिक परंपरा का और रैंप वॉक सुंदरता व बुद्धिमत्ता का प्रतीक है-प्राचार्या नीरजा
  गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल की ओर से महाराणा प्रताप चौक स्थित शिव वाटिका में मदर्स डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसीमें, उपनिदेशिका ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन डॉक्टर संजीता कुमारी, प्राचार्या ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन डॉ मृदुला भगत, प्राचार्या ग्रिजली विद्यालय अंजना सिंह, प्राचार्या ग्रिजली पब्लिक स्कूल नीरजा, विशिष्ट अतिथि निशा गुप्ता, रीना हुड्डा, स्वाति अग्रवाल एवं उपस्थित मदर्स ने दीप प्रज्वलित करके की। स्कूल की प्राचार्या नीरजा ने उपस्थित मदर्स का स्वागत करते हुए कहा कि डांडिया नृत्य सामूहिकता और सहयोग का प्रतीक है, जिसमें हर कोई एकजुट होकर आनंदित होता है। डांडिया हमारी सांस्कृतिक परंपरा का और रैंप वॉक सुंदरता व बुद्धिमत्ता का प्रतीक है। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि यह शिक्षिकाओं और अभिभावकों के बंधन को मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों के भविष्य को लेकर उनकी मदर्स को आश्वासन दिया कि बच्चों की मेहनत और हमारी दिशा निश्चित रूप से उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाएगी। अभिभावकों का विश्वास और समर्थन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी मदर्स को दीपावली की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा यूकेजी की छोटी बच्ची रिद्धि के द्वारा राजस्थानी नृत्य "केसरिया बालम आओ नी"की धमाकेदार प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात प्रिया बैनर्जी, प्रियंका जैन, नेहा लोहानी, खुशबू चरण पहाड़ी, गुंजन जैन, अंशु मोदी ने "आज गली गली अवध सजाएंगे"गाने की धुन पर ग्रुप मदर डांस की धमाकेदार प्रस्तुति देकर इस दिन को यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम में मदर के लिए रैंप वॉक और मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित मदर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खूब मजा किया। निर्णायक मंडल में उपस्थित डॉक्टर संजीता कुमारी एवं रीना हुड्डा ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हर महिला अद्वितीय और खूबसूरत लग रही है, उनका आत्मविश्वास, ग्रेस और मंच में उनका आगाज मंत्र मुग्ध कर गया। उन्होंने उनकी प्रतिभा और मेहनत की सराहना करते हुए अपने निर्णय में रैंप वॉक के शो स्टीलर कैटेगरी में रिशिका आर्या प्रथम, श्रेया केडिया द्वितीय, स्मित कौर को तृतीय पुरस्कार मिला। रैंप क्वीन कैटेगरी में प्रियंका जैन प्रथम, आर्ची जैन द्वितीय, अंजना गुप्ता तृतीय पुरस्कार मिला। बेस्ट ड्रेस्ड कैटेगरी में कोमल पूजारा प्रथम, अदिति पोद्दार द्वितीय, प्रिया बनर्जी तृतीय तथा फैशन आईकॉन कैटेगरी में रिद्धी अग्रवाल प्रथम, काजल सिंह द्वितीय, पूर्णिमा कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता। वहीं खेल प्रतियोगिता में सारिका वर्णवाल प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय, मन्नु सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा रिंकु कुमारी, शीला कुमारी, ज्योति पांडेय, उपासना तर्वे, प्रियंका कुमारी, गुंजन अग्रवाल, रिंकी वर्णवाल, अनुराधा संघई को सहभागिता पुरस्कार दिया गया। मंच संचालन शिक्षिका इशिका एवं शिल्पी भदानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, सीसीए प्रभारी सदफ नाज, गुरजीत कौर, शिक्षिका रश्मि सूद, सोनी, ईशिका, चैताली, मुकेश, श्वेता, शालिनी, मायावती, दिशा, दिव्याली, मनीषा, श्रुति, रानी, पूनम, सुनीता, ब्यूटी, अंजलि, नेहा, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा सेठ, राखी, जिज्ञासा, तनु प्रिया, साक्षी, ईशा, रीशु, खुशबू के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
कोडरमा की पहचान नही मिटने देंगे.. राजद जीता तो ढिबरा व्यवसाय होगा लीगल-राजद राजद का चला डोमचांच में जनसम्पर्क अभियान
इंडिया गठबन्धन के समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के लिए पक्ष में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।मंगलवार को मेघातरी, काराखूंट, बुच्चीटांड़, बगड़ो, बग़रीडीह,लक्षणडीह,डुमाडीह,मसमोहना, कुंडिधनवार, कटाही, निमाडीह इलाको में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसम्पर्क अभियान में सुभाष प्रसाद यादव की धर्मपत्नी लालती देवी और बेटी आयुषी ने कोडरमा में तरक्की और बदलाव के लिए राजद प्रत्याशी के लिए पक्ष में मतदान करने की अपील की। धर्मपत्नी लालती देवी ने मतदाताओं को भरोशा दिलाया कि कोडरमा की पहचान मिटने नही दी जाएगी।उन्होंने कहा कि ढिबरा/माइका कोडरमा की पहचान है,लेकिन केंद्र की सरकार और विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने कोडरमा की पहचान मिटाने की कोशिश की है।उसी का नतीजा है कि ढिबरा/माइका को लीगल व्यापार नही बनाया जा सका। उन्होंने कहा कि राजद का इसबार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे, तो ढिबरा व्यापार हर हाल में लीगल होगा। बेटी आयुषी ने कहा कि जनता मालिको की सेवा करने में उनके पिता ने कोई कसर नही छोड़ी, लेकिन उनके पिता को साजिश कर जेल भेज दिया गया। जनता मालिको और लालू जी के सिपाहियों को जेल का जबाब वोट से देना होगा।तभी सत्य की जीत होगी।उन्होंने कहा कि उनके पिता के आंसू के एक एक लम्हा कोडरमा के लिए हज़ार सपनों को पूरा करने के लिए निकला है। उनके आंसुओं का हिसाब जनता को करना होगा। मौके पर महिला जिलाध्यक्ष अमरजीत कौर, महेंद्र यादव, विजय यादव, संजय दास, मनोज बहादुर, धोनी, असलम,मो मुबारक, परवेज खान, रजिया सुल्ताना, सुरेश राणा, राहुल गुप्ता, शमशेर आलम, मनोहर प्रजापति, मंटू पंडित आदि मौजूद थे।
परम तपस्वी जैन संत मुनि श्री 108 सुयस सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश
आज प्रातः झुमरीतिलैया धर्म नगरी में हुआ भक्तजनों उनके आगमन पर खुशी और हर्ष से पुलकित हो गए जैन समाज के सेकड़ो महिलाएं पुरुष बच्चे केसरिया श्वेत और पारंपरिक परिधान में गुरुदेव की अगवानी के लिए पहुंचे । सुभाष चौक के पास भक्तजनों ने गुरुदेव की अगवानी की ।भव्य शोभायात्रा मैं गुरुदेव के साथ, बैंड बाजा ,महिलाओं की कलश यात्रा, भक्तजन जैन धर्म का ध्वज और जैन धर्म के जयकारों के साथ पूरे शहर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बन गया छोटे-छोटे बच्चे ओर महिलाएं हाथ में जैन धर्म का झंडा लेकर अपनी भक्ति को प्रदर्शित कर रहे थे गुरुदेव नगर भ्रमण कर बड़ा मंदिर स्टेशन रोड पहुचे. जहां पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने गुरुदेव के चरणों को धोया और अपने माथे पर लगाया शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक अध्यात्म योगी श्री 108 सूयश सागर जी की अगवानी में सम्पूर्ण स्थानीय जैन समाज के श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया और हज़ारीबाग़ से सैकड़ों भक्तजन कोडरमा नगरी पहुंचे भक्तजनों ने भगवान के चरणों में दीप प्रज्वलित किया गुरुदेव को शास्त्र भेंट किया मुनि श्री ने मुलनायक 1008 श्री पारस नाथ भगवान के दर्शन कर धर्मसभा को संबोधित किया अपने अमृतमय प्रवचन मे गुरुदेव ने कहा कि झुमरी तिलैया के लोग बड़े ही धर्मात्मा और गुरु के प्रति समर्पित भाव रखते हैं सचमुच यहां के लोगों का पुण्य के साथ-साथ भाग्य भी अच्छा है तभी हमेशा यहां पर संत महात्मा का सानिध्य और आशीर्वाद यहां के लोगों को हमेशा मिलते रहता है और धर्म प्रभावना के लिए समाज से जुड़ते है। आज का आहार कराने का सौभाग्य नरेन्द्र*-विणा झाँझरी के परिवार को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप मंत्री जैन नरेंद झांझरी, सह मंत्री जैन राज छाबड़ा,कोषाध्यक्ष जैन सुरेन्द काला महिला संगठन की अध्यक्षा नीलम जैन सेठी,मंत्राणी आशा जैन गंगवाल आदि लोगों ने अपना योगदान दिया। संध्या में भब्य आरती के साथ णमोकार चालीसा का पाठ गुरु मुख से होगा।यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और जैन राजकुमार अजमेरा ने दी
निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने कोडरमा में जनसमर्थन जुटाने का किया आह्वान, शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर

कोडरमा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने मंगलवार को झुमरी तिलैया नगर और कोडरमा ग्रामीण के विभिन्न गाँवों का दौरा कर जनता से संवाद किया। उन्होंने मिटको कॉलोनी, भंडरवा, संग्रामडीह, चांदेड़ीह, अंबाटाँड़, बिच्छिपहरी, बेकोबार, ढोंगो पहाड़ी, सोनेटाड़, बागरेटोला, खरखरो, बराडीह, बेलगढहा, डुमरडीहा, चिगलाबर, सोंदेडीह, सलाईया, सियारी, पथलडीहा, बृंदा, लरियाडीह सहित अन्य गाँवों में पहुंचकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा की और लोगों से समर्थन मांगा।अपने दौरे में शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा की जनता ने बहुत दिनों से विकास की राह नहीं देखी है, और वह कोडरमा में एक नई विकास गाथा लिखने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि आज कोडरमा में रोजगार के अवसर सीमित हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है, और पलायन की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। गुप्ता का मुख्य उद्देश्य है कि ढ़िबरा-माइका उद्योग और क्रेशर उद्योग को पुनर्जीवित किया जाए, ताकि रोजगार के नए अवसर मिल सकें और पलायन पर रोक लगे। शालिनी गुप्ता ने अन्य राजनैतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर पार्टी अपने मुद्दों के साथ चुनाव में उतरी है, लेकिन पिछले एक दशक में विकास के नाम पर क्षेत्र में वास्तविकता में कुछ खास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़े नेता हेलीकॉप्टर से आकर धूल उड़ाते हैं और वापस चले जाते हैं, लेकिन जनता को केवल घोषणाओं से संतुष्ट करने की कोशिश की जाती है। विकास की जो तस्वीर पेश की जाती है, वह जमीनी हकीकत से दूर है। रोजगार के अभाव में लोग जिले से पलायन करने को मजबूर हैं, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न होने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा है।शालिनी गुप्ता ने जनता से आह्वान किया कि वह उनके साथ मिलकर कोडरमा की दशा और दिशा बदलने का संकल्प लें। उन्होंने जनता से 13 नवंबर को 12 नंबर अलमारी छाप पर वोट देने की अपील की और कहा कि अगर उन्हें जन आशीर्वाद मिलता है, तो वह 24 घंटे और 365 दिन सेवा कार्यों में जुटी रहेंगी।
पंच प्रण सहित संकल्प पत्र में भाजपा की कई घोषणाएं, डबल इंजन की सरकार में होंगे चहुमुखी विकास : अन्नपूर्णा देवी,
रोजी रोजगार विकास सहित अबरख एवं पत्थर उद्योग को वैधानिक रूप से लचीलापन के साथ स्थापित करना मेरी प्राथमिकता : नीरा यादव
मंगलवार को कोडरमा भाजपा कार्यालय वसुंधरा गार्डेन में भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सहित भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी उपस्थित हुए। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पंच प्रण एवं संकल्प पत्र के अनुसार बताया 21 लाख झारखंड वासियों को पक्का घर, मुफ्त बालू, शुद्ध पेयजल का उपहार मिलेगा। साथ में युवा साथियों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर युवाओं को हर माह 2000 प्रोत्साहन राशि का उपहार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार झारखंड में जब बनेगी तो झारखंड की हर बहन को गोगो दीदी योजना के माध्यम से 2100 रु हर महीना अर्थात हर साल 25000 से अधिक का उपहार दिया जाएगा । 500 रु में गैस सिलेंडर एवं त्योहारों पर दो मुफ्त गैस सिलेंडर लक्ष्मी जोहार योजना के माध्यम से दिया जाएगा।वहीं जॉब कैलेंडर जारी कर झारखंडी युवाओं को 270000 रिक्त सरकारी नौकरी एवं कुल मिलाकर 5 लाख स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने कहा कि अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के अलावे कोडरमा के लिए कहा कि रोजी रोजगार और विकास की कोडरमा में मेरी प्राथमिकता होगी। कोडरमा में अभ्रक खदानों की वैधानिक स्वीकृति के लिए प्रयास किया जाएगा, ढिबरा उद्योग या अबरख पर लगे प्रतिबंध और रोक हटाकर उसके नियम कानून को लचीला किया जाएगा। कोडरमा के डोमचांच नवलशाही मरकच्चो एवं अन्य इलाकों में पत्थर खदानों की स्वीकृति एवं नवीकरण के लिए कार्य किया जाएगा। अन्य व्यवसाय कार्यों को वैधानिक तरीके से संरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज को चालू करवाना, सतगावां, चोपनाडीह मरकच्चो में बने डिग्री कॉलेज को पठन-पाठन शुरू करवाना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही ध्वजाधारी धाम परिसर का विकास कर राज्य और देश स्तर पर ख्याति प्राप्त करना, सीढ़ी के दोनों ओर रेलिंग, परिसर में पानी और अन्य सुविधा को स्थापित करना मेरा अगला सेशन का कार्य होगा। फुलवरिया समेत आने गांव में बिजली आपूर्ति हेतु व्यवधान को दूर कर बिजली व्यवस्था सहित सड़क बहाल करना मेरी प्राथमिकता होगी। झुमरी तिलैया में एनएचएआई द्वारा निर्मित बायपास रोड को व्यवस्थित करवाना यातायात को सुरक्षित, फल सब्जी फुटपाथ विक्रेताओं के लिए सुनियोजित व्यवस्था करवाना,झुमरी तिलैया शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु अतिरिक्त पांच टंकी का निर्माण करवाना, बृंदाहा जलप्रपात परिसर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना, डोमचांच को औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा दिलवाने, शहीद चौक डोमचांच स्थित शहीद स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिलवाने, मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम से नहर के जरिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना, बरियाडीह में प्रस्तावित आयुक्त कारखाना स्थल पर रेलवे बैगन कारखाना या अन्य बड़ा कोई कारखाना, जिससे रोजगार मुहैया हो उसके लिए उपाय करवाना, कई प्रखंड मुख्यालय में अधूरे पड़े स्टेडियम को पूरा करवाना, घोड़सीमर मंदिर परिसर को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करवाना, पेट्रो जलप्रपात को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवाना, नवादा से सतगावां होकर गिरिडीह तक नई रेलवे लाइन के लिए प्रयास करवाना, कोडरमा से नीरू पहाड़ी होते हुए जौनपुर रतनपुर कोठियार होकर बांसुरी तक सड़क को और सुदृढ़ करवाना, झुमरी तिलैया कोडरमा डोमचांच मरकच्चो सतगावां के सभी इलाकों में निर्वाध बिजली आपूर्ति करवाना, सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करवाना, सभी ग्रामीण सड़कों को सुदृढ़ करवाना या शेष बचे सड़कों को निर्माण करवाना, सभी प्रखंडों में मुख्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था करवाना, जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में बुजुर्गों दिव्यांगों और असहायों के लिए कृष्णा राहत आश्रम की व्यवस्था करवाना, कोडरमा के फुलवरिया पपलो इलाकों में जंगली जानवरों से फसल के नुकसान को रोकने के लिए घेराबंदी करना मेरी प्राथमिकता होगी। प्रेस वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू ने किया। इस मौके पर पार्टी के रामचंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, रवि मोदी, अशोक आर्या, शशि भूषण प्रसाद, जूही दास गुप्ता, सुनीति सेठ, राजेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, संजीव यादव, सूरज प्रताप मेहता, अरशद खान, बैजनाथ यादव, दिनेश सिंह, अर्जुन यादव, बालमुकुंद सिंह, नरेंद्र पाल आदि मौजूद थे।
पारा लीगल वोलेनटियर्स के साथ एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन कोडरमा सभागार में झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले में कार्यरत सभी पारा लीगल वोलेनटियर्स के साथ एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम कोडरमा के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुलाम हैदर के निर्देश के आलोक में किया गया l इस बैठक सह कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार ने उपस्थित पारा लीगल वोलेनटियर्स को कई प्रकार की क़ानूनी प्रावधानों एवं प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी l बैठक में पारा लीगल वोलेनटियर्स को निर्देश दिया गया कि आगामी 14 दिसंबर 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्र में करें तथा पक्षकारों को समझा बुझाकर अपने अपने मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कराने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके l श्री कुमार ने पारा लीगल वोलेनटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में  पारा लीगल वोलेनटियर्स की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है l पारा लीगल वोलेनटियर्स प्राधिकार एवं आम जनता के बीच सेतु का काम करता है l उन्होंने पारा लीगल वोलेनटियर्स के दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सके यह जिम्मेवारी सभी पारा लीगल वोलेनटियर्स के कंधो पर है l अपने अपने क्षेत्र में नि:शुल्क विधिक सहायता चाहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की तलाश करें तथा उसे प्राधिकार तक पहुँचाने में अपनी अहम् भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि वैसे जरुरतमंद लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके l उन्होंने पारा लीगल वोलेनटियर्स को झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वार्तमान समय में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि झालसा के कार्यक्रमों को पूरे कर्तव्य निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में संचालित करें ताकि सभी को शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त हो सके l मौके पर न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, पारा लीगल वोलेनटियर्स रविन्द्र कुमार यादव, पाण्डेय शेखर प्रसाद, कंचन कपूर, , सुमन रानी, मनोज कुमार, विकास रजक, सुभाष मिस्त्री, दिनेश कुमार रजक, राजेश पासवान, सुब्रत कुमार मुख़र्जी, सुरेश प्रसाद यादव, कमलेश प्रसाद यादव, शिव कुमार मोदी, अर्जुन रविदास, महेश्वरी कुशवाहा, मुकेश प्रसाद, रेखा देवी, सोनाली सिन्हा, प्रीति आर्या, रामचंद्र यादव अनुराग पाण्डेय, सहित अन्य लोग मौजूद थे l
राजद का विभिन्न इलाकों में चला जनसम्पर्क अभियान
इंडिया गठबन्धन के समर्थित राजद प्रत्याशी के पक्ष में सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।अभियान में राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की धर्मपत्नी लालती देवी,बेटी आयुषी कुमारी के अलावा महागठबंधन के नेता शामिल थे। जनसम्पर्क अभियान करमा दलित टोला, दलित टोला पश्चिम, बारा टोला, मोहंडरा, झुमरी,असनाबाद,झलपो, बजरंग नगर,यदुटांड़, मड़ुआ टांड़,मोरियाँवा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर श्री यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया।अभियान में महागठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल थे।जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए प्रत्याशी की धर्मपत्नी लालती देवी और बेटी आयुषी ने कहा कि क्षेत्र की विकास,रोजगार और जनहित के कार्य को लेकर संकल्पित है। प्रत्याशी श्री यादव को एक साजिश के तहत फंसाया गया है और जनता सेवा से रोकने के लिए जेल में रखा गया है, लेकिन हमारी पार्टी झुकने और डरने वाली नही है।सत्य और जनता के विश्वाश की जीत होगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों के मंसूबे कभी भी सफल नही होंगे।कोडरमा की जनता से आह्वान किया कि जेल का का जबाब वोट से देकर लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाएगी। अभियान में जिप सदस्य शांति प्रिया, अनवारुल हक, महेंद्र यादव, अनिल यादव, चरनजीत सिंह, दीपक यादव, वीरेंद्र यादव, घनश्याम तुरी, फरजाना खातून, ईश्वरी राणा, संदीप कुमार,बिभूति सिंह, राजदेव प्रसाद, सुरेश यादव, महिला जिलाध्यक्ष अमरजीत कौर आदि मौजूद थे।
मायुम प्रेरणा शाखा ने 151 छठवर्ती महिलाओं के बीच वितरित की गई पूजन सामग्रियां
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बाहर, आया है आस्था के महापर्व छठ पूजा का त्योहार... संदेश के साथ प्रेरणा शाखा ने सोमवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में शिविर लगाकर छठ व्रतियों के बीच सामग्री वितरण की। इसमें 151 महिला और पुरुष छठ व्रत करने वालों के बीच बाल्टी, गुड़, चावल, आलता, आरता, सिंदूर आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान छठ व्रतियों ने कहा कि प्रेरणा शाखा का यह प्रयास महंगाई के इस दौर में कुछ राहत देने वाला है। ऐसे आयोजन के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत है, ताकि अन्य छठ व्रतियों को भी सहयोग मिल सके। मौके पर अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सदस्य अरविन्द चौधरी,संजय गुप्ता.उपस्तिथ थे। मौके पर वक्ताओ ने ने कहा कि आधी आबादी द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा का स्त्रोत है। प्रेरणा शाखा ने यह दिखाया कि महिलाएं हर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा प्रेरणा शाखा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को इस त्यौहार का हिस्सा बनना है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा को मजबूत करने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रेरणा शाखा हमेशा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती रहेगी। परियोजना निर्देशक काजल गुप्ता एवं कृतिका मोदी ने कहा कि हमारी शाखा के द्वारा आवश्यकताओं को समझते हुए लोगों को पूजन सामग्री वितरित की गई जिससे वह विधिपूरक पूजा कर सके। उन्होंने कहा कि साल 2020 में 15 महिलाओं को पूजन सामग्री बांट कर शुरू किया गया थी, जो लगातार बढ़ती जा रही है। इस साल समाज के सहयोग से इस कार्यक्रम को बढ़ाया गया और आने वाले समय में कार्यक्रम को और गति दी जाएगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया व शालू चौधरी , दीपा गुप्ता, मीना हिसारिया, नेहा जैन, श्वेता गुटगुटिया, प्रिया अग्रवाल, बबीता केडिया, खुशबू केडिया, नीतू अग्रवाल रजनी अग्रवाल, अंजू लड्ढा, आदि मौजूद थे। वही शाखा अध्यक्ष सारिका ने बताया इंदरवा छठ तालाब के समीप छठवर्ती महिलाओं एवं पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा ।इसके लिए छठ के पहले टेंट हाउस के द्वारा बनाया जाएगा। जिससे महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।
कोडरमा विधानसभा के लिए शालिनी गुप्ता का दौरा, क्षेत्रीय जनता को बताया अपना एजेंडा
कोडरमा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने डोमचांच के विभिन्न गाँवों का दौरा कर जनता के बीच अपने चुनावी एजेंडे को प्रस्तुत किया। शालिनी गुप्ता ने पंचगाँवा, सिमरिया, मसनोडीह, बेहराडीह, नावाडीह, जेरुवाडीह, महेशपुर, चैनपुर, मंधौती महुआ, लेंगरापीपर, मबुधन सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने चुनाव चिन्ह "अलमारी" के लिए वोट मांगते हुए, उन्होंने लोगों से इस महाकुंभ में साथ देने की अपील की। उनके जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कोडरमा की जनता की समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि वर्षों से अव्यवस्था और पिछड़ेपन के कारण कोडरमा की जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा है। शालिनी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि यदि वह चुनी जाती हैं, तो कोडरमा के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ने वर्षों से सत्ता के दिखावे भरे स्टार प्रचारकों का सामना किया है, लेकिन इस बार वह बदलाव का समर्थन करेंगी और इस महाकुंभ में नए कोडरमा का निर्माण करेंगे। शालिनी गुप्ता ने कहा मुझे गर्व है कि मेरे स्टार प्रचारक आम जनता हैं, जो वर्षों से बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहे हैं। ये वही लोग हैं जो हेलीकॉप्टर से आए स्टार प्रचारकों के बजाय अपने क्षेत्र में बेरोजगारी और पिछड़ेपन की धूल को नहीं भूलेंगे।उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में हर वर्ग के लोग, चाहे वह मज़दूर हों, व्यापारी हों या महिलाएं, सब उनके साथ हैं।इस दौरान कई ग्रामीणों ने उनके समर्थन में आगे आकर उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। जनता की प्रतिक्रिया से शालिनी गुप्ता के प्रति जोश और विश्वास साफ दिखाई दे रहा था।