सरायकेला: जनता की मिला बहुमत,आपने पक्ष मतदान को लेकर सुखराम ने चलाया जनसंपर्क अभियान ।
सरायकेला : 50 ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने आज चांडिल- नीमडीह दोनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा और फुटबॉल छाप में 13 नवंबर को अपने बहुमत मतदान वोट हमे दे कर विजय बनाने को अपील किया। ग्रामीण महिलाएं पुरुष ने  बढ़ चढ़ कर जीत सुनिश्चित का आश्रीवाद दिया । इस दौरान गांव  टुईडुगंरी,बरडीहा,जुरगू,गांगुडीह,रांका पांरसीडीह,जाहेर टोला,पथराखून,घाट दुलमी,बोराबिंदा,डिबुडीह,खराईडीह,डुमरडीह,टेंगाडीह,चालियामा,बाघाडीह,जाहेरडीह आदि गांव में जनसंपर्क चलाया गया । जनसंपर्क के दौरान सुखराम हेंब्रम ने लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। एवं अपने पक्ष में वोट करने का अपील किए। स्थानीय उम्मीदवार होने के कारण सुखराम हेंब्रम को जनता की आशीर्वाद मिल रहा हे। ग्रामीणों में परिवर्तन की लहर देख गया । जनसंपर्क अभियान के दौरान मौके पर मुखिया पारुल उरांव, मांझी बाबा गोपीनाथ सोरेन, श्यामल माडी॑,दुलाल मुर्मू,किरण मुर्मू, प्रकाश माडी॔,अशोक उरांव,निरतपल मांझी,अंगत सिंह,भरत सिंह, देवराज सिंह, दामों मांझी, वनमाली मांझी, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला: नक्सलियों ने गुवा एवं जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा, राईका, बुरुराईका में वोट बहिष्कार को लेकर लगाया पोस्टर, ग्रामीणों में देखा खौफ।.
चाईबासा : कोल्हान में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पूर्व में लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाना प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों ने गुवा व जेटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित लिपुंगा, राईका, बुरुराईका आदि गांवों में 3-4 नवम्बर की मध्य रात्रि बडे़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर भी बैनर बिछा दिया है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण देख कर खौफ ज्यादा है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें। विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट में अगुआई करने वाले बोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी मैं दर्ज करें आदि अन्य स्लोगन लिखे गये हैं।
सरायकेला: नक्सलियों ने गुवा एवं जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा, राईका, बुरुराईका में वोट बहिष्कार को लेकर लगाया पोस्टर, ग्रामीणों में देखा खौफ।.
चाईबासा : कोल्हान में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पूर्व में लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाना प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों ने गुवा व जेटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित लिपुंगा, राईका, बुरुराईका आदि गांवों में 3-4 नवम्बर की मध्य रात्रि बडे़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर भी बैनर बिछा दिया है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण देख कर खौफ ज्यादा है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें। विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट में अगुआई करने वाले बोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी मैं दर्ज करें आदि अन्य स्लोगन लिखे गये हैं।
सरायकेला: नक्सलियों ने गुवा एवं जेटेया थाना क्षेत्र के लिपुंगा, राईका, बुरुराईका में वोट बहिष्कार को लेकर लगाया पोस्टर, ग्रामीणों में देखा खौफ।.
चाईबासा : कोल्हान में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पूर्व में लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाना प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों ने गुवा व जेटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित लिपुंगा, राईका, बुरुराईका आदि गांवों में 3-4 नवम्बर की मध्य रात्रि बडे़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर भी बैनर बिछा दिया है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण देख कर खौफ ज्यादा है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें। विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट में अगुआई करने वाले बोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी मैं दर्ज करें आदि अन्य स्लोगन लिखे गये हैं।
सरायकेला : औचक वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से करीब 100 लीटर अवैध देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया । दो ट्रैक्टर बालू दा.

सरायकेला : विधानसभा चुनाव को लेकर चार नवंबर  को नीमडीह थाना  पुलिस बल द्वारा चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत चांडिल - पुरुलिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग 32 पर रघुनाथपुर बाजार के आसपास में चलाए गए औचक वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से करीब 100 लीटर अवैध देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया ।

देसी शराब के साथ गिरफ्तार व्‍यक्ति को जेल भेजा

पुलिस ने अवैध देसी शराब को जब्‍त करते हुए मोटरसाइकिल से शराब ले जाने वाले नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग निवासी नकुल गोप को गिरफ्तार किया गया । साथ ही पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्‍त कर लिया गया । इस संबंध में नीमडीह थाना में उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया ।

झिमड़ी मोड़ के पास दो बिना नंबर का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्‍त

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर झिमड़ी मोड़ के पास छापामारी के क्रम में दो बिना नंबर का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्‍त किया है. बालू से संबंधित कागजात नहीं मिलने के कारण पुलिस दोनों ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना ले गई. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला को प्रतिवेदन भेजा गया है ।

सरायकेला : कोल्हान के चाईबासा में दहाड़ने लगा पीएम मोदी, महा गठबंधन  के खिलाफ जमकर बरसे, कहा भ्रष्टाचारियो और घोटालेबाजो की जमात है।
       मोदी ने रैली में नारा देते हुए कहा, "रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार"

सरायकेला  :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पश्चिमी सिंहभूम जिला एवं सरायकेला खरसावां के 8 विधानसभाओं के संयुक्त चुनावी सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास के लिए एनडीए पूरी निष्ठा और सेवाभाव से समर्पित है. कोल्हान के चाईबासा में जनता-जनार्दन का स्नेह, जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है. पीएम मोदी ने कांग्रेस, झामुमो ,आरजेडी पर जमकर हमला करते हुए हमला किया और बेटी ,रोटी, माटी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने की अपील की । पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ,आरजेडी और झामुमो झारखंड को लूटने ,बर्बाद करने का काम कर रही है। और हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं. झारखंड की ये भूमि, जनजातीय गौरव, जनजातीय मान-मर्यादा की साक्षी रही है. ये माटी उस आदिवासी शौर्य की साक्षी रही है, जिसने भारत की आजादी, भारत की संस्कृति और विरासत की रक्षा की है. इस धरा ने भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव, तिलका मांझी, नीलाम्बर-पीताम्बर, सिदो-कान्हू जैसे अनगिनत वीरों को जन्म दिया है. इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी सेना को टक्कर दी थी, आज फिर कोल्हान ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है. हर कोई कह रहा है कि कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है। जो सालों साल नहीं हुआ वो इस साल होने जा रहा है. इस चाईबासा की विशाल रैली का संदेश भी यही है. भाजपा के लिए, आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा, उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि रहा है. जब पहली बार भाजपा सरकार बनी और दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी जी को सेवा करने का अवसर मिला, तब जाकर आदिवासी समाज को अलग राज्य मिले. झारखंड और छत्तीसगढ़ ये दो राज्य बनाने का सौभाग्य भाजपा को ही मिला है.

8 0 के दशक में गुवा गोलीकांड कांग्रेस ने कराया, आदिवासियों को गोलियों से भून दिया 80 के दशक में जब बिहार और दिल्ली दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, झारखंड तब अलग नहीं हुआ था, ये बिहार का हिस्सा था. तब क्या हुआ था. अपने माता-पिता, दादा-दादी से पूछिए, उनको गुआ गोली कांड जरूर याद होगा. जिस तरह की बर्बरता अंग्रेजों ने की थी, वैसी ही बर्बरता यहां कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों का खून बहा कर की थी. यहां कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को गोलियों से भून दिया था. हमारे वो आदिवासी पूर्वज सिर्फ अपना हक मांग रहे थे, वो अलग झारखंड राज्य मांग रहे थे. उस समय आरजेडी के नेता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. आपके सपनों से इतनी नफरत है इन लोगों को, जो आरजेडी, झारखंड बनाने को सहमत नहीं था, आज जेएमएम उस आरजेडी की गोद में बैठ गई है. भारत को विकसित बनाने के लिए आदिवासी समाज का विकास की मुख्यधारा से जुड़ना बहुत जरूरी भारत को विकसित बनाने के लिए आदिवासी समाज का विकास की मुख्यधारा से जुड़ना बहुत जरूरी है. ये आदिवासी समाज की उचित भागीदारी के बिना संभव नहीं है, इसलिए भाजपा ने आदिवासी भागीदारी पर हमेशा बल दिया है. मेरा लंबा समय आदिवासी क्षेत्रों में माताओं-बहनों के संघर्ष को देखते हुए गुजरा है. अभाव और गरीबी में वो कैसे परिवार और समाज को संभालती हैं, मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है, इसलिए आज भाजपा-एनडीए सरकार की योजनाओं के केंद्र में माताएं, बहनें रहती हैं. मुझे खुशी है कि महिलाओं को सशक्त करने वाला संकल्प पत्र झारखंड भाजपा ने कल ही जारी किया है. * 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए' गरीब का संघर्ष क्या होता है, मैंने उसको जिया है, निकट से देखा है. तभी तो बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजनाएं मैंने बनाईं. इन्हीं योजनाओं का परिणाम है कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. झारखंड में भी गरीबी दूर करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. * मेरे लिए देश की 140 करोड़ जनता सबकुछ , मोदी का परिवार है इससे पहले रामगढ़ में आयोजित चुनावी सभा में हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके लिए जीता हूं, मेरे लिए देश की 140 करोड़ जनता ही सबकुछ है. सभा में इंडिया गठबंधन पार्टी (जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी) पर हमला बोलने हुए पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है. भ्रष्टाचार, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है, बर्बाद कर देता है. झारखंड ने तो बीते 5 सालों में देखा है कि कैसे जेएमएम -कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो, सांसद हो, ऐसा कोई बचा नहीं जिन पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप ना लगे हो ।

"झारखंड की विकास यात्रा में भाजपा का साथ जरूरी" पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से कहा कि इस समय पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने झारखंड के लिए आगामी 25 वर्षों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि तब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी 50 वर्षों का हो जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं ताकि हम सभी मिलकर झारखंड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें।" मोदी ने रैली में नारा देते हुए कहा, "रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार।"प्रधानमंत्री ने राज्य के सभी लोगों से इस बार भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार से ही स्थिरता, सुरक्षा, सुविधा और समृद्धि की गारंटी सुनिश्चित की जा सकती है। "झारखंड के युवाओं को मिलेगी नई दिशा और अवसर" मोदी ने झारखंड के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सक्षम और प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें बेहतर अवसर मिलना चाहिए, जो कि वर्तमान सरकार देने में असफल रही है। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने झारखंड के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों के शासन में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई हैं।पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा, जिससे राज्य के युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। "झारखंड के लिए भाजपा का संकल्प पत्र - रोटी-बेटी-माटी के सम्मान का वादा" प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में झारखंड भाजपा के हालिया संकल्प पत्र का उल्लेख किया, जिसमें राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए विशेष योजनाओं का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए “गोगो दीदी योजना” के तहत प्रत्येक महिला को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, और अगले साल दिवाली व रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी प्रदान किए जाएंगे। मोदी ने इस अवसर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके साथी जहां भी सत्ता में आए हैं, उन्होंने झूठे वादों और अनाप-शनाप घोषणाओं से राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर किया है। उन्होंने जनता से झूठ बोलने की राजनीति की है।" "भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म करने का संकल्प" पीएम मोदी ने झारखंड में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को राज्य के विकास का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि "भ्रष्टाचार गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को सबसे अधिक प्रभावित करता है।" उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, और वे केवल अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता में बने रहना चाहते हैं। सभी झारखंड विरोधी, आदिवासी विरोधी और भ्रष्टाचारी लोग एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता को ऐसे स्वार्थी नेताओं को सबक सिखाना है। पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से अनुरोध किया कि वे इस बार भाजपा को सत्ता में लाकर राज्य को भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त करें। * प्रधानमंत्री के संबोधन में मोदी मोदी , जय श्री राम के लगते रहे नारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा मे भाग लेने के लिए टाटा कॉलेज मैदान पहुचे। सोमवार को पीएम मोदी 3:15 बजे अस्थायी हेलीपैड पर उतरे जंहा स्थानीय नेताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वंही मंच पर पहुंचते ही जन समूह ने मोदी - मोदी के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगो का स्वागत किया। लोगो ने जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। चाईबासा में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड की जनता को भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड में विकास और समृद्धि के संकल्प को मजबूत किया। उन्होंने राज्य में “रोटी-बेटी-माटी” के सम्मान और भविष्य के लिए भाजपा-एनडीए की सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया।

कांग्रेस और झामुमो आदिवासी विरोधी, चंपाई सोरेन और सीता सोरेन को किया अपमानित, यह पूरे झारखंड की बेटियों महिलाओं का अपमान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस आदिवासी विरोधी है, आदिवासियों की सबसे बड़ी दुश्मन है , आदिवासियों को अपमानित करती है। जबकि भाजपा एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनाती है। कांग्रेस ने आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनाने का भी विरोध किया था। वह नहीं चाहते थे कि आदिवासीओ का विकाश हो आगे बढ़े,, आदिवासी महिला देश की सबसे सर्वोच्च राष्ट्रपति बने, भाजपा आदिवासियों के साथ है ,आदिवासियों का सम्मान करती है। जबकि कांग्रेस और झामुमो आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक करती है। अपना वोट बैंक के लिए आदिवासियों का उपयोग करती है। मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री बनाया और जेल से निकलते ही अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से उतार दिया क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है। मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन को सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का एक मंत्री अपमानित करता है , जिस शब्द का प्रयोग करता है वह पूरे झारखंड की आदिवासी बेटियों, महिलाओं का अपमान है लेकिन मुख्यमंत्री इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है ।यह उनके कांग्रेस प्रेम और आदिवासियों के प्रति जो नफरत है , जो मानसिकता है उसको दर्शाता है।

झारखंड की जनता इस बार परिवर्तन के लिए कमल के फूल का समर्थन करेगी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड की जनता इस बार परिवर्तन के लिए कमल के फूल का समर्थन करेगी और झारखंड के विकास और सम्मान के लिए भाजपा को सत्ता में लाएगी। पीएम मोदी ने झारखंड में आगामी चुनावों के लिए भाजपा के समर्थन को और मजबूत किया है, जहां हर तरफ ‘रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार’ का नारा गूंज रहा है। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के सभी 8 प्रत्याशियों एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।
सरायकेला : उधना की चुनौती से सफलतापूर्वक निपटा गया दिवाली और छठ त्‍योहार की भीड़ के दौरान 24 अक्तूबर से 04 नम्बर उधना में निम्नलिखित कदम उठाए गए
रायकेला : दिवाली और छठ के त्‍योहार के दौरान उधना में यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने कुल 104 ट्रेनें चलाईं। इनमें से 44 ट्रेनें हॉलिडे स्पेशल थीं जो उधना से शुरू हुईं और इनमें से लगभग एक तिहाई पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेनें थीं जो सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की मांग को पूरा करती थीं। 1,60,000 से अधिक यात्री दिवाली और छठ मनाने के लिए अपने परिवार के साथ मनाने के लिए अपने गंतव्य तक यात्रा कर सकें। 3 नवंबर, 2024 को उधना जंक्शन से लगभग 31,000 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई सुविधाएं:

सूरत से उधना तक दो शिफ्टों में 50 लाइसेंस सहायक तैनात किए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर त्‍योहार ट्रेनों को प्रदर्शित करने वाले सूचना बैनर/स्टैंडी लगाई गई हैं। उधना के सभी प्रवेश/निकास द्वारों पर 20-40 टिकट चेकिंग स्टाफ को चौबीसों घंटे के लिए तैनात किये गये हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में त्‍योहार टिकट खिड़की बनाई गई है।आवश्यकतानुसार 15 शिफ्टों में 5 अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित किए जा रहे हैं और त्योहार के दौरान अतिरिक्त 03 नाइट शिफ्ट संचालित की जाएंगी। 17 अतिरिक्त टिकट बुकिंग स्टाफ तैनात किए गए हैं। दिवाली/छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 1 अतिरिक्त एटीवीएम उपलब्ध कराई गई है।

भीड़भाड़ को कम करने के लिए उठाए गए कदम: पश्चिम रेलवे ने 8 नवंबर, 2024 तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है।

सामान ले जाने के लिए फ्री अलाउंस का सख्ती से अनुपालन किया गया:

प्रत्येक यात्री को सामान ले जाने की फ्री अलाउंस मिलता है, जिससे उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने डिब्बे में एक निर्दिष्ट मात्रा में सामान ले जाने की अनुमति मिलती है। यात्रा के विभिन्न वर्गों के लिए फ्री अलाउंस अलग-अलग होता है। यदि सामान सीमांत फ्री अलाउंस से अधिक है, तो उसके अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि स्कूटर, साइकिल आदि जैसे सामान या 100 सेमी x 100 सेमी x 70 सेमी के अधिक आयाम वाले सामानों के लिए फ्री अलाउंस स्वीकार्य नहीं है।

पार्सल प्रबंधन: यह देखा गया है कि ट्रेनों में लोडिंग के लिए प्लेटफॉर्म पर रखे गए पार्सलों की संख्‍या यात्रियों की आवाजाही में असुविधा का कारण बनती है। यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा बढ़ाने के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर पार्सल की खेपों को लंबे समय तक रखने से बचने के निर्देश जारी किए हैं। इसे तत्काल प्रभाव से 08.11.2024 तक के लिए लागू किया गया है।

कतार प्रबंधन: यात्रियों की अतिरिक्त आवाजाही को प्रबंधित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि यात्रियों को किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए कतार में सुविधाजनक तरीके से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में मदद मिल सके। स्टेशन पर अतिरिक्त 41 टिकट चेकिंग स्टाफ, 85 आरपीएफ स्टाफ, 140 जीआरपी और 60 आरएसपीएफ स्टाफ तैनात किए गए हैं।

होल्डिंग क्षेत्र: जिला प्रशासन द्वारा लोगों को स्टेशन क्षेत्र में भेजने से पहले उन्हें रोकने के लिए दो नए होल्डिंग क्षेत्र और एक प्रवेश मार्ग को बंद रखा गया। स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया पर्याप्त आकार के हैं। उधना स्टेशन पर होल्डिंग एरिया 2700 वर्ग फीट (स्टेशन बिल्डिंग के पास), 10125 वर्ग फीट (पार्किंग के पास) और 3150 वर्ग फीट (स्टेशन के पूर्व की ओर) है। यात्रियों के इंतजार करने हेतु आरामदायक बनाने के लिए इन क्षेत्रों में पर्याप्त रोशनी और पंखे लगे हैं। शौचालय की सुविधा के साथ-साथ पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। होल्डिंग एरिया के अंदर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली उपलब्ध है जो प्रतीक्षारत यात्रियों को ट्रेन की आवाजाही के बारे में अपडेट रखेगी। यह क्षेत्र प्लेटफॉर्म पर प्रतीक्षारत यात्रियों की संख्या को कम करेगा और यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करते हुए ट्रेनों में यात्रियों के सुचारू प्रवेश की अनुमति देगा। इसके अलावा, टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना:

देश के उत्तरी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में, खास तौर पर जनरल और स्लीपर कोचों में भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें आरामदायक यात्रा कराने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों, स्काउट और गाइड, एनसीसी और अन्य स्वैच्छिक समूहों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, आरपीएफ और जीआरपी की सादे कपड़ों में सीपीडीएस (अपराध रोकथाम और जांच दल) की टीमें किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और चोरी को रोकने के लिए स्टेशनों पर सक्रिय रूप से गश्त कर रही हैं। भीड़ पर कड़ी नजर रखने के लिए स्टेशनों पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी सक्रिय कर दी गई है। स्टेशन परिसर की लगातार निगरानी के लिए समर्पित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है और किसी भी विशिष्ट क्षेत्र या रेलवे ब्रिज में भीड़ बढ़ने पर फील्ड इकाइयों को सतर्क कर दिया जाएगा।

मीडिया के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करना: त्‍योहार ट्रेनों का प्रचार-प्रसार तथा जनता तक सूचना का समुचित प्रसार सुनिश्चित करना। यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं के बारे में सूचना देने के लिए नियमित ट्वीट, सोशल मीडिया पोस्ट, समाचार पत्र विज्ञापन, प्रेस विज्ञप्ति आदि किए जा रहे हैं। दिवाली/छठ पूजा सीजन के लिए चलाई जा रही अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए कुछ ट्वीट इस प्रकार हैं।

■https://x.com/WesternRly/status/1852508468772560910 ■https://x.com/WesternRly/status/1852383163588157708 ■https://x.com/WesternRly/status/1852314352717558211 यहां दिवाली/छठ पूजा के लिए घर की यात्रा करने के अपने अनुभव साझा करने वाले यात्रियों के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट दिए गए हैं: ■https://x.com/WesternRly/status/1852678885173043298?t=XS-n_h3TDQXRd3WBH9WHkA&s=1 ■https://www.facebook.com/share/v/19Vzqb2GsW/ ■https://x.com/WesternRly/status/1852552360054165762?t=emt7iYMgL20xkQK8U-K_Kg&s=19 ■https://x.com/WesternRly/status/1850527525652373997 ■https://x.com/WesternRly/status/1851118344935506359 ■https://x.com/WesternRly/status/1851495154386907567 *स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की ओर से सहायता:  कई गैर सरकारी संगठनों (NGO) ने स्टेशनों पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को पीने का पानी, बिस्कुट, जलपान आदि उपलब्ध कराकर राहत पहुँचाई। ये गैर सरकारी संगठन आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती के साथ भीड़ प्रबंधन में भी सहायक रहे। उधना जैन समाज ने भोजन के पैकेट और बिस्कुट वितरित किए, जबकि सूरत स्मार्ट सिटी लायंस ग्रुप ने पानी के जार वितरित किए। बिहार विकास परिषद और इंस्टा एडवरटाइजिंग ने यात्रियों के बीच पैकेज्ड पेयजल वितरित किया।
सरायकेला : हाथी की आतंक से जन जीवन अस्तवस्त , पितकी गांव के ग्रामीणों ने कहा सुरक्षा रहा मुश्किल, विभाग की लफ़रवाई के कारण आज हाथी गांव में भोजन
  
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलाम वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गज परियोजना से भटके हुए हाथी की झुंड चांडिल वन क्षेत्र में भोजन पानी की तलाश में पितकी गांव में सुबह तीन बजे भटके रहे हे । विशाल ट्रस्कर हाथी लुपुंगडीह पंचायत के पितकी गांव टोला हरकींगटाड़ के निवासी शंकर माझी की चारदीवार क्षत्रि ग्रस्त किया । साथ ही तोड़ कर बाहर निकला , बाबू राम माझी के आंगन पहुंच कर घरों की दरवाजा की कुंडली बजाना शुरू कर दिया , बाबू राम माझी के पुत्र सामने घर सोए थे हाथी की आवाज सुनते ही डर के मारे एक कोने में दुबक गया ,क्योंकि हाथी बार बार कुंडली बजाने लगा । बाबूराम माझी ने कहा विशाल हाथी की सामने कोन जायेगा मारने ,मरना नहीं हे । खाए फसल ओर चला जाएगा ।घटना आज सुबह 3.30 से 3.45 मिनट तक रुखे ओर शंकर माझी का चार दीवार को तोड़कर गांव के सड़क पकड़ कर दूसरे घरों में दस्तक दिया । मनोज गोप और उनके भाई मां अलग अलग रुम में सोए थे । गोप के घरों में रखे धान की अनाज को अपना निवाला बनाया ओर चलने लगा ।सुबह तीन बाजे गांव प्रवेश करके चार बजे तक सिंगल ट्रास्कर हाथी उपद्रव मचाने के बाद वाना जंगल की ओर चलते बने । ग्रामीण भय के कारण घरों से नहीं निकला क्योंकि यह विशाल हाथी के सामने मरना कोई नहीं चाहता । ग्रामीणों ने कहा चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी ओर वन विभाग के अधिकारी द्वारा हाथी की झुंड के बारे ओर मूमेंट के बारे में जानकारी नहीं देता जिसे ग्रामीणों अपना ओर परिवार की सुरक्षा कर पाए । साथ ही हाथी झुंड की आवाजाही की सूचना ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराया जाता । न ही टॉर्च लाईट ओर फटाखे मोबिल ग्रामीणों को दिया जाता । ग्रामीणों निजी स्तर से आपने फसल ओर परिवार की सुरक्षा खुद उठाते आए । वही ग्रामीण वन विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर किया ।दिन भर हाथी झुंड वाना जंगल में डेरा डाला हुआ है।ओर साम ढलते ही।गांव में प्रवेश कर के उपद्रव मचाने लगता । धान खेती में पके फसल को रौंदता हुए नष्ट कर देते है और घरों में रखे अनाज को टार्गेट कर ने लगा ।जिसे ग्रामीण वन विभाग।द्वारा कोई त्तप्रश्चात कोई उपाय नहीं।उठाए जाने पर राज्य सरकार ओर स्थानीय नेता वन विभाग के प्रति उग्र आंदोलन करने की मौन बना लिया ।
सरायकेला : भैया दूज के अवसर पर सरायकेला जिले के विभिन्न प्रखंडों में बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ पूजन किया। इस परंपरागत त्
सरायकेला : भैया दूज के अवसर पर सरायकेला जिले के विभिन्न प्रखंडों में बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ पूजन किया। इस परंपरागत त्योहार में बहनें गोधन कूटती हैं और यम-यमुना की कथा सुनती हैं। इसके बाद वे अपने भाइयों को मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाइयों ने भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार दिए। इस दिन सार्वजनिक स्थानों पर महिलाएं गोबर से यम-यमुना और जीव-जंतुओं की आकृति बनाती हैं और एकत्र होकर उसे मूसल से कूटती हैं। मान्यता है कि इस दिन बहन यम और यमुना की पूजा-अर्चना कर गोधन कूटने से भाइयों की लंबी उम्र होती है और उन पर आया संकट टल जाता है।इस अवसर पर श्रद्धा उर्फ छुटकी , टिंकू गोप, तरुण ,मन महन ,वरुण ,शुभम गोप आदि उपस्थित थे। 
सरायकेला : भाई दूज एक प्रमुख त्यौहार है। यह भाई बहन के बीच मान सम्मान और प्रेम प्रकट करने का दिन होता है।
                   भाईदूज आज

भाई दूज के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का समापन होता है। भाई दूज का पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और प्रेम का होता है। हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज के पर्व मनाया जाता है। देशभर में भाई दूज के पर्व को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। यह दिन भाई बहन के प्यार और स्नेह के रिश्ते का प्रतीक होता है। हालांकि इस साल भाई दूज का पर्व किस दिन मनाया जाएगा इस बात को लेकर लोगों के बीच, थोड़ी दुविधा है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल भाई दूज का पर्व किस दिन मनाया जाता है।

कब है भाई दूज ? :कार्तिक मास द्वितीया तिथि का आरंभ 2 नवंबर को रात 8:22 बजे हो जाएगा और कार्तिक द्वितीया तिथि 3 नवंबर को रात में 10:06 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 3 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सुबह में 11 बजकर 39 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। इसके बाद शोभन योग शुरू हो जाएगा। इसलिए भाई दूज के दिन पूजा के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त 11:45 मिनट तक रहेगा।

भाई दूज का महत्व : हिंदू धर्म में भाई दूज एक प्रमुख त्यौहार है। यह भाई बहन के बीच मान सम्मान और प्रेम प्रकट करने का दिन होता है। शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि पर यम अपनी बहन के घर गए थे। वहां उनकी बहन ने उनका खूब आदर सत्कार किया था, जिससे प्रसन्न होकर यमराज ने वरदान दिया कि, जो भाई बहन इस दिन यमुना में स्नान करके यम पूजा करेंगे। वह मृत्यु के बाद यमलोक नहीं जाएगा। भाई दूज को लेकर एक अन्य पौराणिक कथा यह भी है कि भगवान कृष्ण जब नरकासुर राक्षस का वध करके द्वारका लौटे थे, तो भगवान कृष्ण की बहन सुभद्रा ने फूल, मिठाई और अनेकों दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था। इस दिन सुभद्रा ने भगवान कृष्ण के मस्तक पर टीका लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की थी। तभी से भाई दूज का पर्व मनाने की परंपरा शुरू हो गई।

इस तरह करें भाईदूज पर तिलक : अगर भाई दूज पर आप अपने भाई को तिलक करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सही नियम और विधि पता होनी चाहिए। सबसे पहले बहनें भाई दूज के दिन सुबह ही तिलक की थाली तैयार कर लें। थाली में फल, फूल, कुमकुम, मिठाई, चावल और चंदन जरूर रखें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई को तिलक कर सकती हैं। इसके लिए भाई को एक चौकी या पटा पर बिठाएं। उसके सिर पर लाल रंग का रुमाल रखें। इसके बाद अपनी अनामिका उंगली से भाई के माथे पर कुमकुम या चंदन से तिलक करें। फिर तिलक के ऊपर चावल छिड़कें। इसके बाद अपने हाथों से अपने भाई को मिठाई खिलाएं. भाई को इस दिन सूखा नारियल भी दिया जाता है। अब भाई की आरती उतारें और उसकी सफलता और लंबी उम्र की कामना करें। इसके साथ ही भाई अपनी बहनों को उपहार देकर भाई दूज की विधि पूरी करते हैं।