आजमगढ़:- जान से मारने की धमकी को लेकर होटल मालिक ने फूलपुर कोतवाली में  दिया लिखित तहरीर
 वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली में  अबू होफैजा अबुशाद पुत्र अबू शाद ग्राम मखदूम पुर थाना अहरौला ने जान से मारने की  धमकी के मामले को लेकर तहरीर देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगायी है । 
  होफैजा अबुशाद पुत्र अबू शाद ग्राम मखदूम पुर थाना अहरौला ने तहरीर दिया है कि  मेरी पत्नी सना परवीन का ननिहाल सहिजना कोतवाली फूलपुर में है । उसी सहिजना गांव के आदिल मेरी पत्नी से बातचीत करता है । इसकी शिकायत उसके पिता से किया तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है । 
    फूलपुर कोतवाली के सहिजना गांव निवासी  आदिल ने 4 नवम्बर को दोपहर 8182844778 से  फोन करके मुझे जान से मारने की दुबारा धमकी दिया । जिससे मैं डरा सहमा हु । मेरी दुकान फूलपुर के मुड़ियार रोड होटल है । मैं प्रतिदिन अपने फूलपुर स्थित  दुकान से घर आता जाता हूं । कभी आदिल मेरे जान माल पर खतरा कर सकता है । होटल मालिक अबू होफैजा अबु शाद ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने ने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
आजमगढ़:- मिशन शक्ति साइबर क्राइम यातायात नियमो के प्रति थाना क्षेत्र के  विद्यालयो के बच्चों को जागरूक किया गया
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के एलपीजे आदर्श इंटर कालेज ,कैफी आजमी पायनियर स्कूल एवं हेरा पब्लिक स्कूल फदगुदिया में  यातायात नियम ,साइबर  क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया । 
  प्रभारी निरीक्षक फूलपुर  शशिचन्द चौधरी, यातायात उपनिरीक्षक राम अधार पाल , महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी  ने यातायात ,साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया ।  विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया साथ ही महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राबो को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर ना करे अगरआप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है ।छोड़ने के लिए पैसों की।माग करे तो उसके झांसे में ना आये तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव सपना तिवारी ,बीरेंद्र यादव ,राहुल पाल,सुधीर विश्वकर्मा , मो तारिक आजम ,अंशुमान ,प्रतीक जायसवाल ,कामेश्वर पाण्डेय आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:- विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री हेमराज मीना के निर्देशन में जपदीय पुलिस की स्पोर्ट टीम द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में अन्तर्जनपदीय व जोन स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को शील्ड देते हुए प्रशस्ति पत्र व 3 दिवस के रिवार्ड लीव से किया गया सम्मानित
मंगलवार को  27 अक्टूबर  से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 41 वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता  के लिए जनपद की पुलिस द्वारा पुरुष व महिला वर्ग की टीमों को जनपद मिर्जापुर के लिए रवाना किया गया था।  जहाँ आयोजित होने वाले बैडमिन्टन प्रतियोगिता में जनपद के पुरुष वर्ग की टीम को द्वितीय स्थान और महिला वर्ग की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़  हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद से 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 4वीं वाहनी धूमनगंज में आयोजित होने वाली जोन स्तरीय जिम्नास्टिक (पुरुष व महिला वर्ग) तथा  खोखो (पुरुष व महिला वर्ग) में आजमगढ़ पुलिस टीम को रवाना किया गया। जहाँ आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जनपद के पुरुष वर्ग की टीम को प्रथम स्थान व खोखो प्रतियोगिता में जनपद की महिला वर्ग की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था।
आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधारः गिरजा पाठक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सूर्य षष्ठी व्रत डाला छठ के पूर्व के दो दिन में किए जाने वाले भोजन का अपना अलग महत्व है। परंपरा के साथ इसका वैज्ञानिक आधार भी है। हर दिन के लिए भोजन का निर्धारण आंतरिक शुद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि इस पर्व में वाह्य के साथ ही अन्तः को भी शुद्ध रखने की मान्यता है। यही कारण है कि व्रती महिलाएं चौथ के दिन से ही सुपाच्य भोजन ग्रहण करती हैं। इस क्रम में मंगलवार को व्रती महिलाएं भोजन में लौकी मिश्रित चने की दाल के साथ चावल ग्रहण करेंगी। भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा। यह बातें माता अठरही धाम के पुजारी पंडित गिरजा पाठक ने भक्तों के बीच सोमवार को कहीं। बताया कि लौकी और चावल जल्दी पच जाता है। इसी प्रकार चौथ को हल्का भोजन लेने के दूसरे दिन बुधवार को यानी पंचमी को दिन भर महिलाएं निराजल व्रत रहेंगी और शाम को एक बार भोजन ग्रहण करेंगी। इस दिन को बिहार में बोलचाल की भाषा में खरना कहा जाता है। शाम को गाय के दूध में गुड़ व साठी के चावल का खीर और शुद्ध आटे की पूड़ी का भोग लगाने के बाद व्रती महिलाएं एक बार ग्रहण करेंगी। इसके पीछे भी कारण यह है कि गुण और साठी के चावल को काफी सुपाच्य माना जाता है। यानी पहले अर्घ्य के दिन पेट में अन्न का अंश नहीं बचेगा और महिलाएं वाह्य के साथ आंतरिक रूप से भी शुद्ध रहकर पूजा करेंगी।

आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधारः गिरजा पाठक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सूर्य षष्ठी व्रत डाला छठ के पूर्व के दो दिन में किए जाने वाले भोजन का अपना अलग महत्व है। परंपरा के साथ इसका वैज्ञानिक आधार भी है। हर दिन के लिए भोजन का निर्धारण आंतरिक शुद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि इस पर्व में वाह्य के साथ ही अन्तः को भी शुद्ध रखने की मान्यता है। यही कारण है कि व्रती महिलाएं चौथ के दिन से ही सुपाच्य भोजन ग्रहण करती हैं। इस क्रम में मंगलवार को व्रती महिलाएं भोजन में लौकी मिश्रित चने की दाल के साथ चावल ग्रहण करेंगी। भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा। यह बातें माता अठरही धाम के पुजारी पंडित गिरजा पाठक ने भक्तों के बीच सोमवार को कहीं। बताया कि लौकी और चावल जल्दी पच जाता है। इसी प्रकार चौथ को हल्का भोजन लेने के दूसरे दिन बुधवार को यानी पंचमी को दिन भर महिलाएं निराजल व्रत रहेंगी और शाम को एक बार भोजन ग्रहण करेंगी। इस दिन को बिहार में बोलचाल की भाषा में खरना कहा जाता है। शाम को गाय के दूध में गुड़ व साठी के चावल का खीर और शुद्ध आटे की पूड़ी का भोग लगाने के बाद व्रती महिलाएं एक बार ग्रहण करेंगी। इसके पीछे भी कारण यह है कि गुण और साठी के चावल को काफी सुपाच्य माना जाता है। यानी पहले अर्घ्य के दिन पेट में अन्न का अंश नहीं बचेगा और महिलाएं वाह्य के साथ आंतरिक रूप से भी शुद्ध रहकर पूजा करेंगी।
आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधारः गिरजा पाठक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सूर्य षष्ठी व्रत डाला छठ के पूर्व के दो दिन में किए जाने वाले भोजन का अपना अलग महत्व है। परंपरा के साथ इसका वैज्ञानिक आधार भी है। हर दिन के लिए भोजन का निर्धारण आंतरिक शुद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि इस पर्व में वाह्य के साथ ही अन्तः को भी शुद्ध रखने की मान्यता है। यही कारण है कि व्रती महिलाएं चौथ के दिन से ही सुपाच्य भोजन ग्रहण करती हैं। इस क्रम में मंगलवार को व्रती महिलाएं भोजन में लौकी मिश्रित चने की दाल के साथ चावल ग्रहण करेंगी। भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा। यह बातें माता अठरही धाम के पुजारी पंडित गिरजा पाठक ने भक्तों के बीच सोमवार को कहीं। बताया कि लौकी और चावल जल्दी पच जाता है। इसी प्रकार चौथ को हल्का भोजन लेने के दूसरे दिन बुधवार को यानी पंचमी को दिन भर महिलाएं निराजल व्रत रहेंगी और शाम को एक बार भोजन ग्रहण करेंगी। इस दिन को बिहार में बोलचाल की भाषा में खरना कहा जाता है। शाम को गाय के दूध में गुड़ व साठी के चावल का खीर और शुद्ध आटे की पूड़ी का भोग लगाने के बाद व्रती महिलाएं एक बार ग्रहण करेंगी। इसके पीछे भी कारण यह है कि गुण और साठी के चावल को काफी सुपाच्य माना जाता है। यानी पहले अर्घ्य के दिन पेट में अन्न का अंश नहीं बचेगा और महिलाएं वाह्य के साथ आंतरिक रूप से भी शुद्ध रहकर पूजा करेंगी।
आजमगढ़:- मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों चलाया गया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।
सोमवार को जनपद  के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं जागरूक किया गया।जिसमें  सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित जानकारियां दी गयीं। अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108) जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
आजमगढ़:-एसओ दीदारगंज के वायरल वीडियो की सीओ कर रहे जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाई: एसपी ग्रामीण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज थानाध्यक्ष द्वारा इरना गोकुलपुर गांव में अपशब्द व गाली गलौज किए जाने का वायरल वीडियो को उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। सीओ फूलपुर को जांच सौंपी गई है। साथ ही एसओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
  वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष द्वारा महिला को अपशब्द कहा जा रहा साथ ही उसे किसी को बुलाने और देख लेने की बात कही जा रही है। वही मामले में एसपी ग्रामीण ने सीओ फूलपुर की जांच में आरोप सही पाए जाने पर थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरना गोकुलपुर गांव में एक विवादित मामला सामने आया है। इरना गोकुलपुर गांव के जयनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनकी भूमिधरी और मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि वे दबंगों के साथ मिलकर उन्हें धमकी दे रहे हैं। पीड़ित जयनाथ मिश्रा ने बताया कि दबंगों ने उनकी भूमिधरी में चैन लगा दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें और उनके परिवार को गाली दी गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीओ फूलपुर को जांच दी गई । वीडियो में दीदारगंज थानाध्यक्ष द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। सीओ फूलपुर की जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज गांव पहुचे और दोनों पक्षों को बुलाया। मौके पर संतोष सिंह और मनोज सिंह मौजूद नहीं थे। इनके घर की महिलाएं मौजूद थी। जबकि दूसरा पक्ष मौजूद था। महिलाओं से मौके पर संतोष और मनोज को बुलाये जाने को कहा गया लेकिन उन्होनें नहीं बुलाया। संतोष सिंह की बेटी ने फोन पर संतोष सिंह से थानाध्यक्ष दीदारगंज से बात कराई। इस दौरान फोन पर संतोष सिंह ने थानाध्यक्ष को गालियां दी व अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने आवेश में आकर गाली गलौज किया। थानाध्यक्ष का गाली गलौज करना आचरण के खिलाफ है। इस मामले में थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि फोन पर उन्हें माँ की गाली दी गयी थी। माँ की गाली बर्दाश्त से बाहर की बात है।
आजमगढ़:- देवदूत हेल्पिंग हैंड्स द्वारा अनुराग यादव के परिजनों के लिए चलाया है सहयोग अभियान, अनुराग की गला काटकर की गयी थी हत्या

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। देवदूत हेल्पिंग हैंड्स द्वारा जौनपुर जनपद में अनुराग यादव की निर्मम हत्या के बाद उनके परिजनों के सहयोग के लिए आर्थिक सहयोग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए फोन पे और उनकी माँ का एकाउंट नम्बर जारी किया गया है।
देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक दुर्गेश सिंह ने बताया कि जौनपुर जनपद के  कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अनुराग यादव की हुई नृशंस हत्या कर दी गयी है।  अनुराग यादव 15 वर्ष का अपने पिता और परिवार का इकलौता सहारा था। अनुराग के पास 5 बहने हैं, जिसमें से 3 की शादी हो चुकी है। अभी 2 बहनों की नहीं हुई है। अनुराग ताइक्वांडो का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। परंतु जमीनी विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी गर्दन काट के हत्या कर दी। अनुराग का परिवार नितांत ही गरीब है, पिता और मां की हालत दुःख की वजह से बहुत ही खराब है। हम लोग अनुराग की क्षति तो नहीं पूरी कर सकते पर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा कर भविष्य के लिए कुछ मदद की जा सकती है।जिससे आने वाले समय में परिवार अपना गुजारा आराम से कर सके तथा साथ ही बहनों की शादी एवं अन्य चीजों के लिए कुछ व्यवस्था हो सके।
आजमगढ़:- पुलिस द्वारा 9 माह में खोए हुए एक करोड़ 49 लाख कीमत के  एण्ड्रायड मोबाइल फोन किया गया बरामद,किया सुपुर्द
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। जिन्हें बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था। इस क्रम में 20 कीमत के 102 फोन बरामद किया गया। 
जनपद में  फरवरी से सितम्बर 2024 तक कुल 818 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 19 लाख रूपयें) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में अक्टूबर में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 102 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रूपया)* को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन  में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं। इस तरह विगत 9 माह में कुल 920 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।