इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का समापन समारोह 4 नवंबर, सोमवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा उपस्थित थीं. उनके साथ महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उप-महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और रायपुर एवं नागपुर रेलवे के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
समापन कार्यक्रम में, महाप्रबंधक का स्वागत कर बैंड टीमों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी टीमों ने अपनी धुनों पर मार्च पास्ट करते हुए अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए. निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस बैंड प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा विशेष बल, नई दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद को द्वितीय स्थान मिला, और दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बिगुल प्रतियोगिता में भी रेलवे सुरक्षा विशेष बल, नई दिल्ली ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान उत्तर रेलवे, नई दिल्ली ने हासिल किया. चुनी गई यह टीम अब 16 नवंबर 2024 को नागालैंड के दीमापुर में असम राइफल्स द्वारा आयोजित 25वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता-2024 में रेलवे सुरक्षा बल का प्रतिनिधित्व करेगी.
समापन समारोह के दौरान महानिरीक्षक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया. विभिन्न क्षेत्रीय रेलों से आई बैंड टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह के बाद सभी अधिकारियों, प्रतिभागियों और आमंत्रित अतिथियों के लिए भोज का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 नवंबर 2024 को एन.ई. इंस्टीट्यूट मैदान में हुआ, जहां मुख्य अतिथि महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद थे. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने सभी प्रतियोगियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन उद्बोधन दिलवाया. प्रतियोगिता 2 और 3 नवंबर को आयोजित की गई, और इसमें सशस्त्र बलों के अनुभवी अधिकारियों को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया.

बिलासपुर- रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 13वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) बैंड प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को सौंपी गई. इस आयोजन का सफल संयोजन बिलासपुर मंडल द्वारा किया गया, जिसमें 15 क्षेत्रीय रेलों, जे.आर.आर.पी.एफ. एकेडमी लखनऊ, और रेलवे सुरक्षा बल के कुल 239 सदस्य शामिल हुए।

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 1 नवंबर की रात से अब तक सिर्फ राजधानी में अलग-अलग वारदातों में 7 लोगों की हत्या कर दी गई। इन वारदातों के बाद आईजी अमरेश मिश्रा ने आज देर शाम एएसपी, सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों की आपात बैठक ली। इस दौरान आईजी ने एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई और शहर में सख्त पुलिसिंग करते हुए गुंडों और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने काम में लापरवाही के चलते पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बैनर्जी को निलंबित कर दिया।
रायपुर- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते समय रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वे छत्तीसगढ़ के कवर्धा और कांकेर दौरे पर गए हुए थे. उन्होंने बताया कि हमने कबीरधाम (कवर्धा) में हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया और उसके बाद हम कांकेर भी गए थे.
रायपुर- मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ रवि शंकर शुक्ला के खिलाफ अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विरोध में उतर गए है. कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग और सीएमओ को लंबा चौड़ा पत्र लिख गंभीर आरोप लगाए है. इस पत्र में कर्मचारियों ने डॉ रवि शंकर शुक्ला के ट्रांसफर न होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी थी, वहीं आज बड़ी संख्या में कर्मचारी भी सीएमओ ऑफिस पहुंचे थे.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां अपने निवास में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया। डॉ. यादव छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री श्री साय को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी उन्हें मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
बलौदाबाजार- दामाखेड़ा आश्रम में फटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में अनुयायियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसके लिए पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलो से 750 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. वहीं आज दामाखेड़ा में पुलिस सहायता केंद्र का भी शुभारभ किया गया है. जहां 1 ASI सहित 4 कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में आज से राज्योत्सव का शुरू हो चुका है. ऐसे में इस महाउत्सव के शुभारंभ में भारत के पॉपुलर सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी) अपनी गायकी से लोगों को दिल जीतने रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने राज्योत्व में अपनी प्रस्तुति देने से पहले राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
बिलासपुर- कोल लेवी घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू को हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. अब उन्हें जेल में ही रहना होगा. जस्टिस एनके व्यास के सिंगल बेंच ने आज फैसला सुनाया. इससे पहले भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के अपने निवास पहुंचने पर उन्हें शाल- श्रीफल भेंटकर उनका का आत्मीय स्वागत किया। गौरतलब है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए हुए हैं। आज राजधानी रायपुर आने से पहले कल वे कांकेर और कवर्धा के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परिवारजन, स्वामी राजीवलोचन जी महाराज और निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Nov 04 2024, 22:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1