निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का सतगावां में जनसंपर्क अभियान, अलमारी छाप पर वोट की अपील
आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शनिवार को सतगवां प्रखंड के कई प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने जानपुर, कानीकेंद, बैशखी, पचाने, नावाडीह, कोठियार, रजघट्टी, कटैया, भखरा, सिहास, नासरगंज, शिवपुर, चांदडीह, रामडीह, गांगडीह, बासोडीह, मोदीडीह, समलडीह, बिरयारडीह, कलीडीह, खुट्टा समेत अन्य इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और अलमारी छाप पर वोट देने की अपील की। शालिनी गुप्ता ने कई इलाकों में पैदल चलकर ग्रामीणों से संपर्क किया। उनके समर्थकों ने बैनर और ढोल-नगाड़ों के साथ आगे-आगे चलते हुए नारेबाजी की और परिवर्तन का आह्वान किया। ग्रामीणों का हुजूम शालिनी गुप्ता के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा गया। जनसंपर्क के दौरान कई लोगों ने कहा कि सतगवां की स्थिति वर्षों से उपेक्षित है और पिछले जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र को केवल चुनाव के समय ही याद किया है। क्षेत्र के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। शालिनी गुप्ता ने ग्रामीणों से वादा किया कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो क्षेत्र में ढिबरा व्यवसाय को फिर से जीवित किया जाएगा, बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और बिजली की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी समाधान कर, सतगवां को विकास के मार्ग पर ले जाने का काम करेंगी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और शालिनी गुप्ता के समर्थक उपस्थित थे और उनके साथ जनसंपर्क अभियान में जोश के साथ भाग ले रहे थे।
Nov 04 2024, 19:12