सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री से धान खरीद को बढ़ाने व सड़कों के सुंदरीकरण का किया मांग

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली ।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चन्दौली में किसानों के धान खरीद में बढ़ोत्तरी करने व सड़कों के सुंदरीकरण करने का मांग पत्र दिया।उन्होंने मांग किया कि धान का कटोरा चन्दौली में किसानों के धान खरीद प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल से बढ़ाकर 75 से 80 क्विंटल किया जाए।वही जनपद में तीन मार्गो का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण करने का मांग किया।ताकि किसानों को अपने परिवार का भरण पोषण व मार्ग पर चलने में कोई समस्या न हो सके।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक के मांग पत्र को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

विधायक सुशील सिंह ने कहा जनपद चन्दौली में धान की पैदावार बहुत ज्यादा होती है।इसलिए चन्दौली जनपद को धान का कटोरा कहा जाता है।यहां पर लगभग 80 से 90 प्रतिशत लोगों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि है।जिसमें धान की फसल का बहुत बड़ा योगदान होता है।जबकि नियमानुसार प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल धान ही किसान बेच सकते है।जबकि जनपद चन्दौली में धान की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 75 से 80 क्विंटल है।ऐसे में किसानों को प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल धान बेचने के उपरांत 19 से 23 क्विंटल धान प्रति हेक्टेयर औने पौने दाम पर बेचना पड़ता है।जिससे किसान व उनके परिवार को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए सभी किसानों के धान खरीद प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल से बढ़ाकर 75 से 80 क्विंटल करने की जरूरत है।वहीं जनपद में कंदवा से ककरैत मार्ग, तुलसी आश्रम से धीना डेढ़गांवा होते हुए जमानिया बार्डर तक, कमालपुर बाजार से रमरजाय महुजी मार्ग तक सड़कों का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण कराना जरूरी है।इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र दिया गया।जिस पर उन्होंने किसानों व ग्रामीणों के हित को देखते हुए सहमति के साथ आश्वासन दिया।

मीना बाजार के कारण सकलडीहा में लगा जाम, तीन दर्जन वाहनों का चालान

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर रविवार को मीना बाजार लगने के कारण सकलडीहा चंदौली और चहनिया मार्ग पर भीषण जाम लग गया। वाहनों की लम्बी कतार के कारण डाला छठ पर खरीदारी करने आयी महिलाओं को काफी समस्या हुई। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद जाम से लोगों को निजात मिला। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने तीन दर्जन वाहनों का चालान किया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में खलबली मच गया।

कस्बा में प्रत्येक रविवार को अलीनगर तिराहा के समीप मीना बाजार का आयोजन होता है। जहां पर गांव की महिलायें से लेकर बच्चे खरीदारी के लिये आते है। सड़क के किनारे लगने वाली मीना बाजार के समीप वाहन स्टैंड नही होने के कारण सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर जाम की स्थिती हो जाती है। मीना बाजार के साथ डाला छठ महापर्व को लेकर खरीदारी तेज होने पर सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर सकलडीहा और चहनिया चंदौली मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गया था। जिसके कारण पूजा सामाग्री की खरीदारी करने आयी महिलाओं को काफी समस्या हुई। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने आड़े तिरछे खड़े वाहनों के साथ बगैर हेलमेट व तीन सवारी जा रहे तीन दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया।

पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घंटों देर बाद लोगों को जाम से निजात मिला। व्यापारी नेता श्याम बहादूर भारती, मोनू चौधरी, बाबूजान,रमन सोनकर, उमेश चौरसिया ने छठ महापर्व को लेकर शाम को बड़ी वाहनों पर रोक लगाने की मांग किया। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि डाला छठ महापर्व को लेकर बड़ी वाहनों के रूट डायवर्जन को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। शीध्र ही जाम की समस्या से निजात दिलाया जायेगा।

श्री लक्षुब्रम्ह बाबा के श्रृंगारोत्सव परविशाल कुश्ती दंगल काहुआ आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चहनियां, क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर में लक्षुब्रम्ह बाबा का 37वां श्रृंगारोत्सव समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाने के बाद रविवार की शाम को कुश्ती का आयोजन हुआ । समिति के आयोजक संजय सिंह द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को लक्षुब्रम्ह बाबा श्रृंगारोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । रविवार की शाम को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कुश्ती का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.सुजीत सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया । वही पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व पूर्व जिला अनिल यादव ने पहलवानों का हांथ मिलाकर कुश्ती कराया । जिसमें दूरदराज से आये पहलवानों ने कुश्ती की जोर आजमाइश किया । जिसमे महिला आशु करमपुर ने आँचल रजवाड़ी को मात दिया । विशाल भीमापार ने आकाश रामनगर,गुड्डू बरियासनपुर ने विकाश रानेपुर, आर्यन चौबेपुर ने नितिन सरैया,विशाल भुजाड़ी ने सिंटू महाराजपुर,मनीष सरैया ने धर्मेंद्र तिवारी बेलवानी को मात दिया । इस प्रकार दर्जनों कुश्तियों में पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । ज्यादातर कुश्तियां बराबरी पर रही ।

इस दौरान अनिल सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह,डॉ. योगेंद्र ओझा,दीनानाथ यादव,रामदरश यादव,प्रताप नारायण सिंह,सियाराम पहलवान,राधेश्याम,अशोक सिंह,रेफरी मुन्नी कोच,रेफरी उषा कांत पाण्डेय,कन्हैया पहलवान, रामधनी यादव, जय प्रकाश सिंह बबलू, मुनमुन सिंह,संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे । धन्यबाद ज्ञापित संजय सिंह ने किया ।

चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार अभ्यारण में नहीं दिखते अब खूंखार जंगली जानवर, चीता-बाघ के दर्शन दुर्लभ

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । जनपद के दक्षिणी भूभाग पर मौजूद मनोरम चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार अभ्यारण्य में वन्यजीवों की भरमार है। जिले में 9 हजार 600 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तारित वन्य जीव विहार में हरियाली का सघन नजारा देखा जा सकता है। प्रकृति के अनमोल नजारे को नजदीक से देखने के लिए लगभग एक लाख की संख्या में सैलानी हर वर्ष यहाँ पहुंचते हैं। बारिश व जाड़े के दिनों में यहां पर्यटकों की तादाद खूब रहती है।

आपको बता दें कि वर्ष 1957 में स्थापित विंध्य पर्वत माला व चंद्रप्रभा नदी के पास का यह भूखंड वन्यजीवों, पक्षियों व सरीसृप प्रजातियों के जीवों के लिए बेहद अनुकूल साबित होता रहा है। वन्य जीव अभ्यारण्य की स्थापना के बाद यहां गुजरात व राजस्थान के जंगली जानवरों शेर व बाघ को छोड़ा गया था। ये जानवर करीब ढाई दशक तक अभ्यारण्य की रौनक बढ़ाते रहे, लेकिन शिकार के चलते बाघ व अन्य प्रजातियों के हिंसक जानवर यहां से पलायन कर गए। नतीजा यह हुआ कि चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में अब बाघ, शेर, हाथी नहीं रह गए हैं। बड़ी संख्या में अब भी वन्यजीवों का विचरण इस क्षेत्र में आम बात है।

यहाँ पर तेंदुआ, भालू, चिकारा, चीतल, चौसिंहा, सांभर, लकड़बग्घा, लोमड़ी, जंगली सूअर, जंगली बिल्ली, साही, खरगोश, बंदर, लंगूर, नीलगाय आदि पाए जाते हैं। पक्षी में मोर, चौखाड़ा, जंगली मुर्गा, घोड़ा, चीतर, काला चीतर, लवा बटेर, चील, ब्राह्मी चील, नील कंठ उल्लू, बया, कठफोरवा, कोयल, मैना, तोता, बुलबुल आदि पक्षी पाए जाते हैं। वृक्ष में शीशम, कठ सागौन, सागौन, तेंदू, पलास, बांस, महुआ, बबूल सहित अन्य वृक्षों की यहा भरमार है l

इस संबंध में चंद्रप्रभा के वन क्षेत्र अधिकारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में पल बढ़ रहे वन्य जीव की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह संजीदा है। वन्य जीव का शिकार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती रहती है। चंद्राप्रभा सेंचुरी एरिया वन्य जीव के लिए अनुकूल है।धीरे धीरे इस इलाके में अब पर्यटन बढ़ने लगा है। लोग छुट्टी के दिनों व त्योहारी सीजन में चंद्रप्रभा के देवदरी, राजदरी और औरवाटांड घूमने आया करते हैं।

सरकार अमीरों की अधिकतम सीमा तय करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई - जयप्रकाश बंधु


चंदौली । देश की सबसे ज्वलंत समस्या समाजिक असमानता है।जो कभी भी नहीं हल होने वाले समस्याओं का रुप धारण कर लिया है। जबतक समाजिक विषमताएं दूर नहीं होंगे। तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है। आजादी के इन पचहत्तर वर्षों में चाहे जितनी भी सरकारें आईं। सभी ने इस विषय को हमेशा ही अनदेखा किया है। चुकी समाजिक असमानता की जड़ में हमारे समाज में आर्थिक विषमताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है।जिस पर आजतक किसी भी सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। वर्तमान में एवं भविष्य में भी सरकार के स्तर पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।इस देश की एक बड़ी आबादी आज भी आर्थिक गुलामी की जिंदगी जीने को विवश है।

आर्थिक समानता के लिए कभी भी कोई प्रयास सरकारों द्वारा नहीं किया जाना इस समाजिक विसंगति के खाईं को दिन प्रति दिन चौड़ा करने का काम किया है। आर्थिक राष्ट्रवाद की अवधारणा को जैसे तिलांजलि दे दिया गया है। सरकारें हमेशा हीं गरीबी की सीमा का निर्धारण तो करती रही है। किन्तु कभी भी किसी भी सरकार द्वारा अमीरी की अधिकतम सीमा तय करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है। जबतक इस देश में अमीरी की अधिकतम सीमा तय नहीं होगा तब तक इस समाजिक विसंगति को दूर नहीं किया जा सकता है। जनता पार्टी का स्पष्ट रुप से मानना है कि एक आंदोलन अमीरी की अधिकतम सीमा तय करने के लिए इस देश की पहली जरूरत है। जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर लोक विमर्श के लिए निकल पड़ीं है।हम इस महान भारत के जन गण का आह्वान करते हैं कि आइए एक लड़ाई आर्थिक आजादी के लिए शुरू करने के लिए अपने को तैयार करें।

अम्बेडकर पार्क पर हो रहे अतिक्रमण को भीम आर्मी ने लिया संज्ञान, बोले, चौबीस घंटे के अंदर पार्क स्थल से कब्जा नहीं हटा तो पुलिस प्रशासन का लेंगे


चंदौली, नौगढ़। क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में बने अंबेडकर पार्क में अराजक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किए जानें का मामला प्रकाश में आया जिसपर भीम आर्मी के पदाधिकारीयों की टीम ने त्वरित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर कब्जा धारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि चौबीस घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाया नहीं गया तो वह पुलिस प्रशासन का सहारा लेंगे और कानूनी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम सभा मझगावाँ प्रधान प्रतिनिधि ईश्वर कोल के नेतृत्व में तेंदुआ गांव स्थित अंबेडकर पार्क में शनिवार को एक आकस्मिक बैठक बुलाई. जिसमे पार्क के कुछ हिस्से में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित भीम आर्मी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला संरक्षक रामचन्द्र राम ने कब्जा धारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चौबीस घंटे के अंदर यदि पार्क स्थल से कब्जा नहीं हटा तो वह पुलिस प्रशासन का सहारा लेंगे और कानूनी कार्रवाई करवाते हुए पार्क से कब्जा हटवाया जायेगा। इस पर कब्जा धारियों ने सहमति जताते हुए अपना ठीकाना बदलने को तैयार हो गए और जल्द ही कब्जा हटा लेने का वादा किया. तत्पश्चात भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती, नौगढ़ तहसील अध्यक्ष सुभाष चन्द्र भारती तथा ब्लॉक अध्यक्ष शशांत कुमार के सहयोग से डॉ. अम्बेडकर पार्क समिति को तत्काल भंग करते हुए पुनः नई समिति का गठन किया।इस दौरान सौरभ चन्द्र पुत्र स्व. बसन्त लाल, रामरति देवी, मुन्नी देवी, फूलमती, बचाऊ यादव, रामतेज, सन्तोष मास्टर, सन्दीप, मानेन्द्र मौर्य ( BDC ) जयप्रकाश, रतन कुमार गौतम, महेश कुमार, नित्यानंद महर्षि, शिवा, प्रिन्स, सुमन, बाबूलाल, महेंद्र, सुजीत, डा0 लालता, सुरेन्द्र, महेन्द्र, सुजीत सहित गॉव के सैकड़ो महिलाएं पुरुष मौजूद थे।
*बौद्ध महोत्सव घुरहूपूर में आयोजित किया गया*

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- क्षेत्र के घुरहूपुर में बुद्ध का आष्टांगिक मार्ग देता है जीवन को दिशा।ये बातें शनिवार को घुरहूपुर में आयोजित बौद्ध महोत्सव के दौरान मुख्य वक्ता श्रीलंका से आए भंते अशोक ने कही। उन्होंने आगे कहा बौद्ध धर्म दुःखों का दूर करने का उपाय सुझाता है। बौद्ध धर्म आध्यात्मिक साधना के लिहाज से लचीला धर्म है जो ना तो शरीर को नष्ट करने वाले कठोर तप पर बल देता है और ना ही सांसारिक जीवन को पूरी तरह छोड़ने पर। उन्होंने कहा कि बौद्ध कठोर तपस्या और भोग विलास दोनों के बीच का मार्ग सुझाता है। जिसे साधना का माध्यम मार्ग कहा गया है।जिसमें आगे बढ़ने के लिए बुद्ध ने आष्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किया है। उन्होंने आष्टांगिक मार्ग सम्यक दृष्टि,सम्यक संकल्प, सम्यक वाक,सम्यक वाक,सम्यक कर्मांत, सम्यक आजीव,सम्यक व्यायाम, सम्यक स्मृति, सम्यक समाधि के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि सम्यक दृष्टि का अर्थ है कि हम जीवन के दुःख और सुख का सही अवलोकन करें।आर्य सत्यों को समझें।

सम्यक संकल्प जीवन में संकल्पों का बहुत महत्व है। यदि दुःख से छुटकारा पाना हो तो दृढ़ निश्चय कर लें कि आर्य मार्ग पर चलना है।सम्यक वाक : जीवन में वाणी की पवित्रता और सत्यता होना आवश्यक है। यदि वाणी की पवित्रता और सत्यता नहीं है तो दुःख निर्मित होने में ज्यादा समय नहीं लगता।सम्यक कर्मांत : कर्म चक्र से छूटने के लिए आचरण की शुद्धि होना जरूरी है।सम्यक आजीव : यदि आपने दूसरों का हक मारकर या अन्य किसी अन्यायपूर्ण उपाय से जीवन के साधन जुटाए हैं तो इसका परिणाम भी भुगतना होगा इसीलिए न्यायपूर्ण जीविकोपार्जन आवश्यक है।सम्यक व्यायाम : ऐसा प्रयत्न करें जिससे शुभ की उत्पत्ति और अशुभ का निरोध हो।सम्यक स्मृति : चित्त में एकाग्रता का भाव आता है शारीरिक तथा मानसिक भोग-विलास की वस्तुओं से स्वयं को दूर रखने से। एकाग्रता से विचार और भावनाएँ स्थिर होकर शुद्ध बनी रहती है।सम्यक समाधि : उपरोक्त सात मार्ग के अभ्यास से चित्त की एकाग्रता द्वारा निर्विकल्प प्रज्ञा की अनुभूति होती है। यह समाधि ही धर्म के समुद्र में लगाई गई छलांग है।उन्होंने बुद्ध के इस मार्ग चलकर निर्वाण को प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर, चौधरी राजेन्द्र सिंह, विकास आनंद,रमाशंकर राजभर,ओम चन्द्र प्रकाश मौर्य, गोविन्द, श्रवण कुमार,सुबाष, शिवशंकर, महेंद्र राजभर, राजेन्द्र सिंह,भरत विन्द, अरुण यादव, जयप्रकाश मौर्य, सीपी खरवार सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वशिष्ठ सिंह मौर्य ने किया।

*कांग्रेस कमेटियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की*

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर व पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल जी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी के जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की । इस दौरान कांग्रेस जनो ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की ।

तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी सभा में शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि स्व. इंदिरा जी विश्व की महान नेता थी , उन्होंने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर 90 हज़ार सैनिकों को आत्मसमर्पण कराकर विश्व के नक़्शे को बदलकर बांग्लादेश बनवा दिया। विदेशी ताकते इंदिरा जी के नाम से काँपा करते थे। उनके शासनकाल में परमाणु परीक्षण हुआ। महान वैज्ञानिक राकेश शर्मा उनके शासन काल में ही चाँद पर पहुँचे थे , परंतु उन्होंने कभी अपना प्रचार नही किया । उनके शासनकाल में ही सर्वप्रथम दुरदर्शन टेलिविज़न देश में आया।

वही महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौहपुरुष स्व. वल्लभ भाई पटेल से अंग्रेज भी भयभीत थे । उन्होंने छोटे छोटे रियासतों को मिलाकर मज़बूत भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने भारत - पाकिस्तान युद्ध के समय गृहमंत्री के रूप में देश को महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुछ लोग आज सरदार पटेल को अपना आदर्श मानने का नाटक तो ज़रूर करते है , परंतु उनके पदचिंहो पर नही चलते।

कहा कि आचार्य नरेंद्र देव भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद थे। वे कांग्रेस समाजवादी दल के प्रमुख सिद्धान्तकार थे।

विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी आचार्य नरेन्द्रदेव अध्यापक के रूप में उच्च कोटि के निष्ठावान अध्यापक और महान शिक्षाविद् थे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, सतपाल सिंह, विजय गुप्ता, ट्रिजा एलियट,डा• नन्दलाल गुप्ता मृत्युंजय शर्मा,अनवर सादात, फैयाज अंसारी,महेश मंडल, रामसेवक पटेल ,राकेश राज,मो• शाबिर राईन,ऋषि दयाल,मोहन गुप्ता, हेलन पैट्रिक,रामआश्रय शर्मा, दिपक गुप्ता, देवेश कुमार,लल्लन राम,मोहन गुप्ता, सुनील शर्मा,राजू बरनवाल, रमेश सिंह, अखिलेश यादव,अलियार गुप्ता आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन शहर सचिव मृत्युंजय शर्मा ने किया।

*गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, परिजनों में मचा कोहराम*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली - बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर के रहने 25 वर्सीय युवक राजू गुप्ता की बलुआ स्थित गंगा तट पर स्नान के दौरान डूब रहे दोस्त रंजीत को बचाने के चक्कर मे पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। वह अपने दो दोस्तों संग गया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व एनडीआरएफ ने शव को तलाश के लिए नाव से खोजबीन किया। डूबने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।

अगस्तीपुर के रहने वाले राजू गुप्ता कबाड़ी बेचने का काम करता था। दीपावली की सुबह दगधा पर छुट्टी व दुकान बंद होने से शुक्रवार को वह दोपहर में बच्चों को कपड़ा खरीदकर अपने दो दोस्त हसनपुर के रहने वाले दशमी राम व फुलवरिया के रहने वाले रंजीत राम के साथ देर शाम को बलुआ स्थित घाट पर तीनों साथ मे स्नान करने लगे। उसका एक दोस्त रंजीत गंगा में डूबने लगा जिसे बचने के चक्कर में राजू गुप्ता पैर फिसलने से गंगा में डूब गया।

डूबने के बाद दोनों दोस्त बिना शोर मचाये वहां से फरार हो गये। इधर रात में राजू के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर गांव में पूछताछ करने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने राजू के कपड़े के साथ अन्य सामान देख वाट्सअप ग्रुप में मैसेज करने लगे। जिसपर प्रधान के माध्यम घर वालों को सूचना मिली। देर शाम बलुआ घाट पर पहुंचकर कपड़े देख पहचान किया। रात में घटना की जानकारी बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा को दी, जिसके बाद नाव से खोजबीन की।

राजू गुप्ता तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के चार संतान 7 साल की प्रिया, 6 साल की प्रियंका, 5 साल का कान्हा व 3 साल का अंश। गांवो में घूमकर कबाड़ का काम करता था। जिससे जीवकोपार्जन चलता था। गंगा में डूबने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। माता सीता, पत्नी रविता, दोनो भाई राजा गुप्ता, प्रिंस गुप्ता व बच्चों का रोकर बुरा हाल रहा।

13 माह के बच्चे को छोड़ नवविवाहिता ने की आत्महत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर गांव में बुधवार रात नवविवाहिता प्रिया राय ने अपने 13 माह के बच्चे को छोड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिया राय की शादी दो वर्ष पूर्व आशुतोष राय उर्फ टिल्लू के साथ हुई थी। उनका एक 13 माह का बच्चा भी है। जब बच्चा लगातार रोता रहा, तो परिजन कमरे में पहुंचे और प्रिया को फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मायके पक्ष को सूचित किया।

मृतका के मायके पक्ष का संपर्क नंबर नहीं मिल पाने के कारण सैयदराजा पुलिस ने प्रयागराज पुलिस की मदद से परिजनों को सूचना दी। पिता और भाई के कोलकाता व देहरादून में होने के कारण पुलिस को शव की विधिक कार्रवाई के लिए लगभग 22 घंटे इंतजार करना पड़ा। शुक्रवार शाम 6 बजे मायके पक्ष के पहुंचने पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की।

मृतका के पिता की तहरीर पर पति आशुतोष राय, सास रीता देवी, ससुर विनोद राय और देवर सचिन राय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।