मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे'

डेस्क: मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज दिया गया है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से फोन करके एक शख्स ने धमकी दी है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा। 

बीते शनिवार शाम को मिले इस धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम के बाहर बड़ा हादसा, महिलाओं पर गिरी गर्म खिचड़ी, 10 महिलाएं झुलसी

वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के बाहर बड़ा हादसा हुआ है। यहां प्रसाद वितरण के दौरान गर्म खिचड़ी महिलाओं पर गिर पड़ी। इस हादसे में कुल 10 महिलाएं घायल हुई हैं। जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे में झुलसी 2 महिलाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें आगरा के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में सामने आया है कि जो कर्मचारी खिचड़ी लेकर आ रहा था अचानक किसी कारण से उसका पैर फिसल गया। जिससे गर्म खिचड़ी से भरा भगौना सामने बैठी महिला श्रद्धालुओं पर पलट गया।

हादसे में घायल सभी महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। बता दें श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम के बाहर रोजाना प्रसाद वितरण किया जा रहा है। इस बारे में गौरी गोपाल आश्रम के संचालक और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया में कहा कि आश्रम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है,कर्मचारी का पैर अचानक फिसल गया जिससे हादसा हुआ है।

घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद आश्रम की एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच की जा रही है।

जम्मू -कश्मीर के रियासी जिले में ईको वैन के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल*

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना इलाके में एक ईको वैन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से 10 महीने के बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चसाना के पास चमालू मोड़ पर हुई और माना जा रहा है कि पीड़ित एक ही परिवार के हैं। उन्होंने बताया कि निजी कार रियासी से चसाना जा रही थी, तभी उसका चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय स्वयंसेवकों ने मौके पर ही तीन लोगों को मृत पाया। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया। यह घटना बुधवार को रामबन और रियासी जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत और इतने ही लोगों के घायल होने के कुछ दिन पहले हुई है। पंजाब के पंजीकरण नंबर वाली एक कैब सुबह करीब 7 बजे रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर के बीच मगरकूट के पास एक गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चार अन्य यात्री - नेहा (35), अमन (36), मनीषा (40) और मेघना (35), सभी महाराष्ट्र के निवासी - दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों के बचाव दल ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि यह समूह जाहिर तौर पर छुट्टियों में कश्मीर घूमने आया था। एक अन्य दुर्घटना में, अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले के चसाना इलाके के गुलाबपुरा में सुबह करीब 4.30 बजे एक डंपर के खाई में गिर जाने से दो गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डंपर बकोरी से सुंगरी की ओर आ रहा था और उसमें सवार पंजाब के सुरिंदर सिंह (42) और बिहार के मुन्ना कुमार (26) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
जम्मू -कश्मीर के रियासी जिले में ईको वैन के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना इलाके में एक ईको वैन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से 10 महीने के बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चसाना के पास चमालू मोड़ पर हुई और माना जा रहा है कि पीड़ित एक ही परिवार के हैं। उन्होंने बताया कि निजी कार रियासी से चसाना जा रही थी, तभी उसका चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय स्वयंसेवकों ने मौके पर ही तीन लोगों को मृत पाया। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया। यह घटना बुधवार को रामबन और रियासी जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत और इतने ही लोगों के घायल होने के कुछ दिन पहले हुई है।

पंजाब के पंजीकरण नंबर वाली एक कैब सुबह करीब 7 बजे रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर के बीच मगरकूट के पास एक गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चार अन्य यात्री - नेहा (35), अमन (36), मनीषा (40) और मेघना (35), सभी महाराष्ट्र के निवासी - दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों के बचाव दल ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि यह समूह जाहिर तौर पर छुट्टियों में कश्मीर घूमने आया था।

एक अन्य दुर्घटना में, अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले के चसाना इलाके के गुलाबपुरा में सुबह करीब 4.30 बजे एक डंपर के खाई में गिर जाने से दो गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डंपर बकोरी से सुंगरी की ओर आ रहा था और उसमें सवार पंजाब के सुरिंदर सिंह (42) और बिहार के मुन्ना कुमार (26) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर शाइना ने दर्ज कराई एफआईआर, अरविंद सावंत ने मांगी माफी, बोले-तोड़ मरोड़कर पेश किया गया*
#shaina_nc_registered_fir_against_shiv_sena_ubt_leader_arvind_sawant *
महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच नया विवाद पैदा हो गया है। उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल' कहे जाने के बाद सियासी माहौल और गरमा गया है। उनके बयान के कारण राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। इधर, सावंत की इस टिप्पणी के बाद शाइना ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। *शाइना बोलीं- अब कानून अपना काम करेगा* शाइना एनसी ने शिकायत दर्ज कराने के बाद शुक्रवार को कहा था- हम सभी जानते हैं कि 'महाविनाश अघाड़ी' वाले महिलाओं का सम्मान नहीं करते। मां मुंबा देवी का आशीर्वाद मेरे साथ है। अगर आप किसी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं तो यह एफआईआर है और अब कानून अपना काम करेगा। आप किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, तो क्या आपको लगता है कि महिला चुप रहेगी? महाराष्ट्र की महिलाएं उन्हें करारा जवाब देंगी। *अरविंद सावंत ने मांगी माफी* वहीं, बढ़ते विवाद के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा,ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया। जानबूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता। *बाला साहेब अभी होते तो मुंह तोड़ देते- सीएम शिंदे* शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक बहन के बारे में ऐसी बात करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते। इनकी फितरत ही ऐसी है। हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था। सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी। *किसी महिला का अपमान नहीं हुआ- संजय राउत* वहीं, शाइना एनसी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की टिप्पणी पर संजय राउत ने कहा कि किसी महिला का अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार (शाइना एनसी) बाहर से आई है और वह एक ‘इम्पोर्टेड माल’ है, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है? ‘बाहर का माल है तो बाहर का माल है’. आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास उठाकर देखना चाहिए। अगर कोई बाहर का आदमी चुनाव लड़ता है तो लोग कहते हैं कि ये बाहर से आए हैं। इस मुद्दे को इतना बड़ा बनाने की जरूरत नहीं है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर अखिलेश ने किया पलटवार, सरकार को दी नसीहत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखा हमला किया है। उन्होंने सलाह दी है कि मुख्यमंत्री को अपने नकारात्मक दृष्टिकोण और सलाहकारों को बदल लेना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। अखिलेश ने यह भी कहा कि बेहतर है कि वे 'अच्छे विचार पालें' और खुली बांहें रखें, क्योंकि यही उनके हित में है।

अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुद्दे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह नकारात्मक नारा योगी की निराशा और नाकामी का प्रतीक है। उनके अनुसार, इस नारे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के पास जो 10% वोटर बचे हैं, वे भी अब खिसकने की कगार पर हैं। ऐसे में योगी अब लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि 'नकारात्मक नारे' का प्रभाव भी पड़ता है। इस निराशाजनक नारे के आने के बाद, बचे हुए समर्थक और भी निराश हो गए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जो ताकतवर समझे जा रहे थे, वे भी सत्ता में रहकर कमजोरियों की बातें कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि एक 'आदर्श राज्य' की कल्पना 'अभय' के आधार पर की जाती है, न कि 'भय' के।

उनका यह भी मानना है कि 'भयभीत' लोग ही 'भय' बेचते हैं, क्योंकि जो कुछ भी उनके पास होता है, वे वही बेचते हैं। अखिलेश यादव ने इस नारे को 'निकृष्टतम-नारे' के रूप में संदर्भित करते हुए कहा कि यह योगी के राजनीतिक पतन का अंतिम अध्याय होगा और इतिहास में इसे एक महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में दर्ज किया जाएगा।

इज्जत से बात भी नहीं करते..', कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, पढ़िए, पूरा मामला

 हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी और चुनाव आयोग के बीच तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ कई आरोप लगाए और कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि पार्टी बिना सबूतों के निराधार बातें कर रही है। 

1 नवंबर 2024 को कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने लिखा कि आयोग का खुद को निर्दोष घोषित करना आश्चर्य की बात नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आमतौर पर वे इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाते, लेकिन आयोग के आक्रामक लहजे के कारण उन्हें जवाब देना पड़ा। कांग्रेस ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि चुनाव आयोग को कौन सलाह दे रहा है, लेकिन उन्हें लगता है कि आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को भूल रहा है।

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उनके प्रति सम्मान की कमी दिखा रहा है और उनके नेताओं पर निजी हमले कर रहा है। आयोग उनके नेताओं के साथ इज्जत से बात नहीं करता है। पार्टी ने कहा कि अगर आयोग अपनी निष्पक्षता को कमजोर कर रहा है, तो वह सही रास्ते पर नहीं है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ने अपने तरीके नहीं बदले, तो उन्हें कानूनी कदम उठाने पड़ेंगे।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया और हरियाणा चुनाव में EVM की बैटरी चार्जिंग से जुड़ा मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि आयोग के जवाबों से वे संतुष्ट नहीं हैं। इससे पहले, 29 अक्टूबर 2024 को चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को जवाब देते हुए कहा था कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता से कराने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस को बिना आधार वाले आरोप लगाने से बचने को कहा और बताया कि ऐसे आरोप माहौल बिगाड़ सकते हैं। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों को पहले ही संतोषजनक जवाब दिया जा चुका है, खासकर EVM बैटरी और परिणाम अपडेट में देरी के संदर्भ में।

गांधी परिवार के नए सदस्य की राजनितिक लॉन्चिंग..! पढ़िए, मामा राहुल संग रेहान के क्या हैं सियासी मायने

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दिल्ली स्थित 10 जनपथ आवास पर रंगाई-पुताई करने वाले मजदूरों के साथ बातचीत करते और खुद भी पेंट ब्रश चलाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे, रेहान वाड्रा भी मौजूद थे। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!”, और इसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रेहान वाड्रा राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।

इस वीडियो का समय काफी दिलचस्प है, क्योंकि यह प्रियंका गांधी वाड्रा के हालिया चुनावी सक्रियता के तुरंत बाद आया है। प्रियंका ने कुछ ही दिन पहले लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, एक सीट जो राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इस समय कांग्रेस समर्थकों और राजनीतिक विश्लेषकों में यह चर्चा हो रही है कि गांधी-नेहरू परिवार की पांचवीं पीढ़ी, रेहान वाड्रा को "सॉफ्ट लॉन्च" किया जा रहा है। कांग्रेस की परंपरा और परिवार की भूमिका के मद्देनजर, यह सवाल उठ रहा है कि क्या रेहान को पार्टी का युवा चेहरा बनाकर प्रस्तुत किया जाएगा।

24 वर्षीय रेहान वाड्रा फिलहाल एक विज़ुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने नई दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों में अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनियां आयोजित की हैं। उनका काम मुख्य रूप से वन्यजीव और सड़क फोटोग्राफी पर आधारित है। लेकिन अब इस वीडियो के जरिए रेहान को राहुल गांधी के करीब और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होते देखना एक संभावित संकेत माना जा रहा है कि वह राजनीति में अपनी रुचि दिखा सकते हैं।

वीडियो में, राहुल गांधी कहते हैं कि दीपावली के त्योहार के दौरान हम आमतौर पर उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिनकी कड़ी मेहनत हमारे घरों को रौशन करती है। उन्होंने मजदूरों से उनकी समस्याओं और दैनिक जीवन की चुनौतियों के बारे में भी बात की। रेहान, राहुल की मदद करते हुए नजर आते हैं, और यह दृश्य लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि शायद रेहान भविष्य में कांग्रेस के एक सक्रिय युवा नेता के रूप में उभर सकते हैं।

गांधी परिवार की राजनीति में पीढ़ी दर पीढ़ी भूमिका निभाने की परंपरा पर गौर करें, तो यह संभावना और भी मजबूत लगती है। सोनिया गांधी के शुरुआती दावों के बावजूद कि उनके बच्चे राजनीति में नहीं आएंगे, समय के साथ राहुल और प्रियंका दोनों सक्रिय राजनीति में उतर आए। दरअसल, एक बयान में सोनिया गांधी ने कहा तथा कि मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे, लेकिन कभी राजनीति में नहीं आएँगे, पर अब उनके बच्चे ही कांग्रेस के प्रमुख नेता हैं और सक्रीय राजनीति कर रहे हैं। प्रियंका गांधी अब लोकसभा उपचुनाव में वायनाड जैसी सुरक्षित सीट से संसद में प्रवेश करने की ओर अग्रसर हैं। इसके चलते राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि अब गांधी परिवार की नई पीढ़ी, यानी रेहान वाड्रा, कांग्रेस का नेतृत्व संभालने के लिए तैयार हो सकती है।

हालांकि, प्रियंका गांधी ने कई बार कहा है कि उनके बच्चों की राजनीति में रुचि नहीं है, फिर भी ऐसा ही दावा कभी सोनिया गांधी ने भी किया था। लेकिन इतिहास गवाह है कि परिस्थितियाँ और परिवार की परंपराएं अक्सर इन दावों को बदल देती हैं। इस समय कांग्रेस एक नई दिशा और युवा नेतृत्व की तलाश में है, और रेहान वाड्रा को इसी भूमिका के लिए तैयार किया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन, तीन जगह एनकाउंटर जारी, अनंतनाग में 2 दहशतगर्द ढेर

#two_militants_killed_in_encounter_in_anantnag_jammu_kashmir

जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों आतंकी घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। पिछले 16 दिन में जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों नें इनके सफाया का अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकवादियों के मुठभेड़ जारी है। जम्मू कश्मीर में इस वक्त तीन जगहों पर मुठभेड़ चल रही है। वहीं, अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि श्रीनगर और बडगाम में मुठभेड़ जारी है।

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ के दौरान एक विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया गया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, एक अन्य आतंकवादी अभी भी मुठभेड़ स्थल पर फंसा हुआ है और ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन को तेजी से जारी रखा है और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

अनंतनाग के अलावा श्रीनगर और बडगाम में भी एनकाउंटर जारी है।श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।सूत्रों के मुताबिक खानयार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ज्वाइंट टीम संदिग्ध क्षेत्र की तरफ पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में गोलीबारी अभी भी जारी है।

इसके अलावा बडगाम में भी मुठभेड़ जारी है। बडगाम के मागाम के मजहामा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार को दो मजदूरों को गोली मार दी थी।

नवंबर आ गया लेकिन सर्दी नहीं आई, जानें क्या है ला नीना, जिसके न बनने से अब तक गर्म है मौसम

#evenafterdiwalipassedwinterdidnot_come

नवंबर का महीना शुरु हो गया है। बावजूद सुबह और शाम की सिहरन को छोड़ दें तो, पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहीं नामोनिशान नहीं दिख रहा। पंखे अभी भी पूरी स्पीड में घूम रहे हैं। अब लोग सर्दी का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो हफ्ते तक देशभर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। उसके बाद ही मौसम में कुछ बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 15 नवंबर के बाद से दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगेगा।

अभी ला नीना की स्थिति विकसित नहीं हुई

भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि हम सर्दियों के आगमन की तारीख इसलिए नहीं बता पा रहे हैं क्योंकि ला नीना अभी तक विकसित नहीं हुआ है। इसलिए मौसम विभाग इस समय सर्दियों के बारे में स्पष्ट भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ला नीना आमतौर पर सर्दियों के दौरान उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट से जुड़ा होता है। अनुकूल परिस्थितियां होने के बावजूद ला नीना की स्थिति अभी तक विकसित क्यों नहीं हुई, इसका पता लगाने के लिए शोध चल रहा है।

ला नीना की वजह से बहुत ज्यादा ठंड के आसार

मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष ला नीना की वजह से भारत में कम अवधि के दौरान बहुत ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं। ला नीना के कारण समुद्र का तापमान ठंडा हो जाता है। ला नीना के दौरान प्रशांत तट से दूर का पानी सामान्य से ज्यादा ठंडा होता है, इसलिए उससे टकराकर लौटने वाली हवा ठंड को बेहद तीखा कर देती हैं।

क्या है ला नीना?

ला नीना प्रशांत महासागर में होने वाला एक मौसम पैटर्न है। इस पैटर्न में तेज हवाएं दक्षिण अमेरिका से इंडोनेशिया तक समुद्र की सतह पर गर्म पानी उड़ाती हैं। जैसे जैसे गर्म पानी पश्चिम की ओर बढ़ता है, दक्षिण अमेरिका के तट के पास गहरे पानी से ठंडा पानी सतह पर आ जाता है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक संभावना है कि ला नीना की प्रबलता 60 फीसदी बढ़ जाएगी।