बलरामपुर जिले में देर रात वाड्रफ़नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में विपरीत दिशा से आर रही दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल वाड्रफनगर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जांच उपरांत एक युवक को रेफर किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के पीछे सड़क किनारे खड़े ट्रक को वजह बताया है.
वहीं अंबिकापुर जिला मुख्यालय में प्रतापपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर के पास मुख्य मार्ग पर प्रतापपुर रोड पर भीषण सकड़ हादसा हो गया, जिसमें शराब के नशे में धुत्त चालक ने राह चलते लोगों पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी. गाड़ी की चपेट में सायकिल, ऑटो और पैदल चल रहे लोग आए, जिनमें से चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने शराब के नशे में घुत आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

रायपुर- सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 4 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेड्समेन (दसवी व आठवी) का आयोजन किया जाएगा।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर अपने निवास की गौशाला में गौवंश की पूजा-अर्चना की और अपने हाथों से खिचड़ी और गुड़ खिलाया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेल मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।


रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के टपरिया में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब एक कोयले से भरी ट्रेलर ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में स्थानीय पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
बलरामपुर- जुआ के सजे अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही 52 पत्ती के साथ नगदी जब्त किया गया है. यह मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के भनौरा गांव के सतीसेमर पारा का है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव की शुरुआत हो रही है. 3 दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की पूरी सूची जारी कर दी गई है. कार्यक्रम में लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सिंगर शान और नीति मोहन भी परफॉर्म करते दिखेंगे. राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तो समापन और अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे.
बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में फिर से एक बड़ा बवाल हुआ है. दिवाली की जश्न के बीच बीती रात कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम दामाखेड़ा में फटाखा फोड़ने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. इस दौरान उपद्रवियों ने आश्रम के अंदर बम फेंका और पत्थरबाजी भी की. घटना की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा रात में ही आश्रम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दामाखेड़ा आश्रम पर पुलिस बल तैनात किया गया है. यह मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर की रात लगभग 09:45 बजे कुछ आरोपी, जिनमें दुर्गेश देवांगन और प्रताप साहू शामिल हैं, लाठी, डंडा और बम पटाखों के साथ आश्रम में जबरदस्ती प्रवेश कर गए. आरोप है कि उन्होंने वहां जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां दीं और बम पटाखा फेंक दिया. इसके साथ ही पत्थरबाजी भी की गई.
बलरामपुर/अंबिकापुर- बलरामपुर और सरगुजा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई, वहीं छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रायपुर- रायपुर दक्षिण उपचुनाव के दंगल में अब कांग्रेस के सीनियर नेता भी मैदान में नजर आएंगे। अब तक दीवाली की वजह से प्रचार थोड़ी धीमी नजर आ रही थी, लेकिन आज से एक बार फिर चुनावी प्रचार जोर पकड़ेगा। शहर कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं के प्रचार की जिम्मेदारियां लगभग तय कर दी गई है।
रायपुर- राजधानी रायपुर के पंडरी क्षेत्र स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स में बीती रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की दो गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. वहीं ज्वेलर्स की दुकान से सटी दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं, जिसमें चार दुकानों में लगी आग लगी है.
Nov 02 2024, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k