भवन निर्माण विभाग की ओर से राजधानी पटना के विकास में उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदम, विभाग के मंत्री और सचिव ने दी पूरी जानकारी
*
* पटना : भवन निर्माण विभाग की ओर से राजधानी पटना के विकास में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनमें आधुनिक एवं भूकंपरोधी भवनों का निर्माण और पुराने भवनों का उन्नयन शामिल है। विभाग के मंत्री जयंत राज ने आज सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर सचिव कुमार रवि सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री जयंत राज ने बताया कि पटना में सरदार पटेल भवन, विश्वेश्वरैया भवन, विकास भवन, और नियोजन भवन जैसे आईकॉनिक भवनों का निर्माण किया गया है, जो अब राजधानी के आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं। सरदार पटेल भवन में भूकंपरोधी तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे यह बिहार का पहला ऐसा भवन बन गया है।बिहार संग्रहालय को इसके आधुनिक वास्तुशिल्प के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं, वहीं आयकर गोलंबर के पास स्थित नियोजन भवन अपनी खास पहचान रखता है। गांधी मैदान के पास बापू सभागार और सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, शहर में आधुनिक निर्माण शैली का बेहतरीन उदाहरण हैं। इस परियोजना में सभ्यता द्वार भी शामिल है, जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है।गर्दनीबाग आवासीय क्षेत्र के पुनर्विकास के अंतर्गत डुप्लेक्स बंगलों, बहुमंजिले आवासीय परिसर और फ्लैटों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, बापू टावर का निर्माण महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है, जो पटना में लोगों के आकर्षण का विषय बना हुआ है। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 02 2024, 15:51