शाइना एनसी को लेकर फिसली उद्धव गुट के नेता की जुबान, बोले- चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता, मिला ये जवाब
#arvind_sawant_comment_on_shaina_nc
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच वाकयुद्ध जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार जारी बयानबाजी के बीच उद्धव सेना के सांसद अरविंद सांसद ने विवादित बयान दिया है। अरविंद सावंत ने शिंदे शिवसेना की नेता शाइना एनसी को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता और मुंबादेवी से पार्टी प्रत्याशी शाइना एनसी पर अभद्र टिप्पणी की है। सावंत ने शाइना को 'इंपोर्टेड माल' कहा।सावंत से शुक्रवार को शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजिनल माल चलता है।
शिवसेना-यूबीटी नेता के इस बयान पर खुद शाइना एनसी ने आगे आकर जवाब दिया। उन्होंने अरविंद सावंत पर निशाना साधते हुए कहा, "एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते। एक सक्षम महिला, जो प्रोफेशनल है, आती है राजनीति में, आप उसके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। 2014 और 2019 में आपके लिए मोदीजी के नेतृत्व में हमने काम किया, इसलिए आपका जो हाल है, वह है। अब जो आप बेहाल होंगे, इस वजह से क्योंकि एक महिला को माल बुलाया।
अरविंद सावंत के इस बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी अरविंद सावंत के बयान की निंदा की। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- सावंत के बयान को देख-सुनकर मैं दुखी हूं। किसी राजनीतिक महिला के लिए इस तरह की टिप्पणी बहुत पीड़ादायक है। यह निंदनीय है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।
बता दें कि सीट बंटवारे के बाद बीजेपी ने कई सीटों पर अपने नेताओं को शिवसेना और एनसीपी के टिकट पर उतारा। ऐसे में कई बीजेपी नेता चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़कर सहयोगी दलों में शामिल हो गए। मुंबई की मुंबा देवी सीट शिवसेना के खाते में चली गई। शिवसेना ने बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एन सी को अपना कैंडिडेट घोषित किया। शाइना भी बीजेपी को छोड़कर शिवसेना की सदस्यता ले ली। 29 अक्टूबर को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। मुंबादेवी में उनका मुकाबला कांग्रेस के अमीन पटेल से है, जो पिछले तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं।
Nov 01 2024, 18:18