भारत के साथ तनाव के बीच जस्टिन ट्रूडो ने दी दिवाली की बधाई, जानें कनाडा में हिंदुओं को लेकर क्या कहा?
#canada_pm_justin_trudeau_wish_diwali
खालिस्तानियों को खुश करने में जुटे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को आखिरकार दिवाली की याद आ ही गई। अपने बयानों से भारत के साथ रिश्तों में कड़वाहट घोलने वाले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को देश में रहने वाले भारतीय लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर ट्रूडो ने ये भी कहा है कि उनकी सरकार हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी जस्टिन ट्रूडो के संदेश में कहा गया है कि दिवाली की शुभकामनाएं... आज, हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन परिवार उत्सव, मोमबत्तियां, दीये और आतिशबाजी के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाएंगे। इस विशेष मौके पर आप सभी को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं।
ट्रूडो ने आगे कहा कि आज हम कनाडा और दुनिया भर में दिवाली का त्योहार मनाने वाले लोगों से जुड़ रहे हैं। दिवाली बुराई पर अच्छाई की, अज्ञान पर ज्ञान की जीत का जश्न मनाने का फेस्टिवल है। इस दिन परिवार मंदिरों में प्रार्थना करने, उपहारों का अदान-प्रदान करने और देश भर में उत्सवों में भाग लेने के लिए इकट्ठा होंगे. घरों को मोमबत्तियों और दीयों से रोशन किया जाएगा। आसमान में आतिशबाज़ी छा जाएगी। दिवाली की चमकदार रोशनी हम सभी को अंधेरे को हराने और उद्देश्य खोजने के लिए प्रोत्साहित करती है।
जस्टिन ट्रूडो ने आगे कहा कि कनाडा में दिवाली हमारे अविश्वसनीय इंडो-कनाडाई समुदाय के बिना पूरी नहीं हो सकती है। इंडो-कैनेडियन समुदाय कनाडा के हर क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है। ये समुदाय कलाकारों, उद्यमियों, डॉक्टरों, शिक्षकों और व्यवसाय के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। दिवाली के मौके पर पर हम कनाडा के समुदायों में उनकी कोशिशें से लाई गई रोशनी का भी जश्न मना रहे हैं।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान ऐसे समय आया है, जब भारत से उनके रिश्ते बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं।
7 hours ago