सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग होने पर व्यक्त किया रोष
संभल । शहजादी सराय के शिव कॉलोनी से गायत्री आश्रम तक बन रही सड़क के निर्माण में अनेक कमियां देखकर गायत्री परिवार के सदस्यों में नाराजगी है। इसे लेकर ठेकेदार और जिम्मेदारों के प्रति रोष व्यक्त किया गया। गायत्री परिवार के सदस्य आज सुबह जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था वहां शिव कॉलोनी में पहुंचे।
वहां पहुंचकर ज्ञात हुआ की सी सी सड़क के दोनों और नाली निर्माण की कोई योजना नहीं है सड़क के दोनों ओर बनने वाले ईंटों के डंडे खड़ंजे में प्रयोग हो चुकी पुरानी ईटों से बना रहे हैं। सीमेंट भी नाम मात्र को ही लगा हुआ है। खड़ंजे में बिछी हुई पुरानी ईंटें ठेकेदार कहीं और ले जाकर बेच रहा है। सड़क पर मिट्टी का भराव नहीं किया जा रहा। जिससे सड़क बराबर के खेतों से भी नीची या बराबर रहेगी। अर्थात नवनिर्मित सड़क पर भी पानी भरने की संभावना रहेगी।
गायत्री परिवार की संचालिका सविता गर्ग ने कहा कि जिला अधिकारी संभल ने गायत्री परिवार से वादा किया है कि गायत्री आश्रम को जाने वाली सड़क बहुत अच्छे दर्ज की सबसे अच्छी सड़क निर्मित होगी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उनके इस वादे की हवा निकल रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार मिस्त्री ग्राम प्रधान और वीडियो पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया और कहा कि ईमानदार व कर्मठ जिलाधिकारी संभल के रहते हुए सड़क निर्माण सुंदर तरीके से होगा ईमानदारी से होगा। इसके लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाएंगे।
गायत्री परिवार के कृष्ण कुमार एडवोकेट सविता गर्ग संजीव कुमार अजय शर्मा भुकन शरण बॉबी पवन कुमार दिनेश गुप्ता साहू राधेश्याम सुभाष चंद्र शर्मा राजेंद्र सिंह गुर्जर आदि ने मौके पर पहुंचकर घटिया सड़क निर्माण के प्रति नाराजगी व्यक्ति की और जिम्मेदारों की लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया।
Oct 31 2024, 16:15