आजमगढ़:- साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 के प्रचार-प्रसार हेतु यातायात शाखा द्वारा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर के अन्तर्गत साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 के प्रचार-प्रसार हेतु यातायात शाखा, आज़मगढ़ पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा साइबर फ्राड से बचाव हेतु साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों, पेट्रोल पंपों, ग्राहक सेवा केंद्रों, बैंकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए एवं वितरण किया गया । जन सामान्य को साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 व वेबसाइट cybercrime.gov.in के संबंध में जानकारी दी गई। इससे भी अवगत कराया गया कि थानों पर पीड़ित व्यक्ति के आने पर उनकी समस्या को 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तथा वेबसाइट पर पंजीकृत कर दी जाती है। ऐसा करने पर पीड़ित व्यक्ति का पैसा तत्काल होल्ड हो जाता है व बैंकों और पेमेंट गेटवे द्वारा वापस करा दिया जाता है । विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राड, जैसे ईमेल और इंटरनेट धोखाधड़ी, पहचान धोखाधडी, वित्तीय धोखाधडी, वित्तीय या कार्ड भुगतान डेटा की चोरी, साइबर जासूसी, कापीराइट का उल्लंघन इत्यादि को रोकने में मदद मिलती है। इसलिए तत्काल या तो स्वयं, अथवा थाने के माध्यम से 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराए । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर 2024 के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगभग 12000 रंगीन स्टीकर तैयार कर सरकारी एवं प्राइवेट वाहनों- बसों ,आटो रिक्शा, टू -व्हीलर आदि एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर चस्पा किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधित कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण, फेसबुक, इंस्टाग्राम ,ट्विटर एवं व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड/धोखाधडी न हो सके।
आजमगढ़:-रजनीश राय को मध्यकालीन स्थापत्य कला में मुगल शासकों का योगदान पर मिलेगी पीएचडी की उपाधि
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शोध केंद्र गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में इतिहास विषय के अंतर्गत  शोध छात्र  रजनीश कुमार राय का शोध प्रबंध   "मध्यकालीन स्थापत्य कला में मुगल शासकों का योगदान : एक पुनर्मूल्यांकन"   विषय पर पीएचडी की मौखिकी परीक्षा विश्वविद्यालय  के शैक्षणिक  सभागार में  मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हुई।  विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ व परीक्षक प्रो. योगेश्वर तिवारी ( विभागाध्यक्ष मध्यकालीन/आधुनिक इतिहास विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) एव शोध निर्देशक डॉ. अनूप पाण्डेय असि. प्रोफेसर रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अकबरपुर, अम्बेडकर नगर,  पूर्व  प्राध्यापक शोध केन्द्र गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आज़मगढ़ उपस्थित रहे।  विद्वान परीक्षको ने विविध प्रश्न किए जिसका रजनीश कुमार राय ने संतुलित जवाब दिया. इसके उपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशक द्वारा शोधार्थी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति प्रदान की गई एवम  शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। शोध छात्र रजनीश कुमार राय को पीएचडी मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होने पर डॉ उदयभान यादव सहायक प्रोफेसर हिंदी विभाग, राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर, गाजीपुर, विषय के पटल सहायक डॉ दिलगीर हसन, शोध छात्र अश्विनी कुमार तिवारी आदि ने बधाई दी।

आजमगढ़:- त्योहारों पर चौबीस घण्टे विद्युत आपूर्ति में लगे विद्युत विभाग के  अधिकारी एवं कर्मचारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरकार द्वारा कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश को देखते हुए विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार नगर व ग्रामीण अंचल में लगे हुए हैं। इसके लिए विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गयी हैं। 
सरकार द्वारा धनतेरस व दीपापली जैसे  त्योहारों को देखते हुए 15 नवंबर तक 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश दिया गया है। आदेश के क्रम में क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारी क्षेत्र लगे हुए हैं। फूलपुर कस्बा में उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह फूलपुर कस्बा में लगे हुए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अवर अभियंता मनीष कुमार लाइन मैनो के साथ 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति संचालित कराने में लगे हुए हैं। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि शासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन करना है। इसके लिए पूरी विद्युत विभाग की  टीम के साथ लगा हुआ हूँ। कहीं से भी कोई समस्या आती है तो तुरंत उसका निस्तारण कर आपूर्ति बहाल कर दी जा रही है। उपभोक्ताओं को त्योहारों पर 15 नवंबर तक 24 घण्टे आपूर्ति की जाएगी।लक्ष्मी गणेश के नगर व ग्रामीण अंचल में लगे  पंडालों  के पास सुरक्षा की दृष्ठि से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पंडाल प्रबन्धको से सुरक्षा सामग्री की ब्यवस्था करने को कहा गया है। 

आजमगढ़:-यह दिवाली माय भारत के साथ, माहुल में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। यह दिवाली माय भारत के साथ के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा सामुदायिक सेवा एवं सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत माहुल में किया गया। इस दौरान साफ सफाई के साथ ही जागरूकता अभियान चलाया गया।
नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान मे माय भारत के अंतर्गत  27 अक्टूबर  से 30 अक्टूबर  तक चलने वाले यह दिवाली माय भारत थीम के अंतर्गत सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत माहुल में किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य  दीवाली के अवसर पर समुदाय को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और नागरिकों के अनुभव को और सुखद बनाना है। कार्यक्रम मुख्य अतिथि समाजसेवी भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु द्वारा बताया गया कि इस वार्षिकोत्सव पर स्वैच्छिक सेवाएं करना चाहिए। जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिले और युवा शक्ति के सामुदायिक जीवन में सकारात्मक योगदान भी सुनिश्चित हो।  जिसमे बाजार साफ- सफाई अभियान के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों ने एवं पुलिस प्रशासन तथा युवाओं के सहयोग से नगर पंचायत माहुल में सफाई अभियान चलाया गया। जिससे त्योहार के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित बाजार वातावरण प्रदान किया जा सके l कार्यक्रम में उप निरीक्षक रंजन कुमार साव, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, अजय प्रजापति,अतुल मोदनवाल,विकास अग्रहरि,अरुण यादव, विनय कुमार,अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक बृजेश यादव एवं दीपक प्रजापति  द्वारा बताया गया। कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात सभी स्वयंसेवक अपनी सेवा के अनुभवों को माय भारत पोर्टल पर साझा करेंगे। इससे अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और सामुदायिक सेवा के महत्व को बल मिलेगा। इस वार्षिकोत्सव में विभिन्न हितधारकों की सहभागिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

आजमगढ़:-माहुल नगर में तीन स्थानों पर स्थापित हुईं लक्ष्मी गणेश प्रतिमा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीपावली के त्योहार के तहत माहुल नगर पंचायत में तीन स्थानों पर लक्ष्मी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडालों में बीज रहे भक्तिगीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है। नगर पंचायत के सोमवारी बाजार, शनिचर बाजार एवं माहुल केवटाना में पाण्डल स्थापित किए गए हैं। लक्ष्मी गणेश पूजा समिति नगर पंचायत माहुल शुक्र बाजार वार्ड नंबर 8 में स्थापित लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि विधान से की गई। प्रतिमाएं दीपावली के बाद एक नवंबर को विसर्जित की जायेगीं। मौके पर विनय अग्रहरि, आशु जायसवाल, अमित अग्रहरि, प्रिंस अग्रहरि, संतोष सोनी, राहुल अग्रहरि, पर्वत अग्रहरि आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-माहुल नगर में तीन स्थानों पर स्थापित हुईं लक्ष्मी गणेश प्रतिमा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीपावली के त्योहार के तहत माहुल नगर पंचायत में तीन स्थानों पर लक्ष्मी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडालों में बीज रहे भक्तिगीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है। 
नगर पंचायत के सोमवारी बाजार, शनिचर बाजार एवं माहुल केवटाना में पाण्डल स्थापित किए गए हैं। लक्ष्मी गणेश पूजा समिति नगर पंचायत माहुल शुक्र बाजार वार्ड नंबर 8 में स्थापित लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि विधान से की गई। प्रतिमाएं दीपावली के बाद एक नवंबर को विसर्जित की जायेगीं।  मौके पर विनय अग्रहरि, आशु जायसवाल, अमित अग्रहरि, प्रिंस अग्रहरि, संतोष सोनी, राहुल अग्रहरि, पर्वत अग्रहरि आदि लोग रहे।
 

आजमगढ़:-सतर्कता इतनी की पुलिस की हिरासत से फरार हुआ 17 अक्टूबर की घटना में शामिल आरोपी, गन्ने के खेत को छानने को मजबूर अहरौला पुलिस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला पुलिस की सतर्कता इतनी है कि हाथ आये आरोपी भी हिरासत फिसल जा रहे हैं। यह नई बात नहीं है, अभी कुछ दिन पहले ही हौसला बुलन्द पशु तस्करों ने थानाध्यक्ष की गाड़ी पर पिकअप चढ़ा दिए थे। अभी पुलिस की हिरासत से बदमाश के भागने से पुलिस की सक्रियता की पोल खोल कर रख दी है। पुलिस गन्ने के खेत में ढूढती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। एक तरफ जहां आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं तो दूसरी तरफ पुलिस के हाथ आने वाले बदमाश फिसल कर निकल जा रहे हैं। पुलिस सांप के निकलने के बाद लकीर पीटने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। कुछ ऐसा ही मामला अहरौला थाने में सामने आया है। यहां 17 अक्टूबर की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बिठाया था। शौच के लिए गया आरोपी दीवार कूदकर थाने से फरार हो गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में निकली। पुलिस ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत को घेर लिया और उसकी सघन तलाशी शुरू की, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। वहीं आरोपी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चचार्एं हैं। कोई कह रहा है कि थाने से भागा आरोपी पशु तस्कर है, तो कोई कह रहा मारपीट के एक मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा गन्ने के खेत का वीडियो बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक आरोपी की तलाश में गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया गया है। लेकिन पुलिस थाने से भागे आरोपी को पकड़ नहीं सकी। इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 17 अक्टूबर को पशु तस्करों द्वारा अहरौला पुलिस की गाड़ी लर पिकअप चढ़ाने का प्रयास और गोलीबारी की गई थी। उसी क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति निसार को हिरासत में लिया था। वह उससे पूछताछ कर रही थी। पुलिस की हिरासत से भागा है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। वह 17 अक्टूबर की घटना में शामिल था। शीघ्र ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आजमगढ़:-माहुल नगर में तीन स्थानों पर स्थापित हुईं लक्ष्मी गणेश प्रतिमा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीपावली के त्योहार के तहत माहुल नगर पंचायत में तीन स्थानों पर लक्ष्मी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडालों में बीज रहे भक्तिगीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है। 

नगर पंचायत के सोमवारी बाजार, शनिचर बाजार एवं माहुल केवटाना में पाण्डल स्थापित किए गए हैं। लक्ष्मी गणेश पूजा समिति नगर पंचायत माहुल शुक्र बाजार वार्ड नंबर 8 में स्थापित लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि विधान से की गई। प्रतिमाएं दीपावली के बाद एक नवंबर को विसर्जित की जायेगीं।  मौके पर विनय अग्रहरि, आशु जायसवाल, अमित अग्रहरि, प्रिंस अग्रहरि, संतोष सोनी, राहुल अग्रहरि, पर्वत अग्रहरि आदि लोग रहे।
 

आजमगढ़:- यह दिवाली माय भारत के साथ, माहुल में हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  यह दिवाली माय भारत के साथ के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा सामुदायिक सेवा एवं सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत माहुल में किया गया। इस दौरान साफ सफाई के साथ ही जागरूकता अभियान चलाया गया।
नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान मे माय भारत के अंतर्गत  27 अक्टूबर  से 30 अक्टूबर  तक चलने वाले यह दिवाली माय भारत थीम के अंतर्गत सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत माहुल में किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य  दीवाली के अवसर पर समुदाय को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और नागरिकों के अनुभव को और सुखद बनाना है। कार्यक्रम मुख्य अतिथि समाजसेवी भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु द्वारा बताया गया कि इस वार्षिकोत्सव पर स्वैच्छिक सेवाएं करना चाहिए। जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिले और युवा शक्ति के सामुदायिक जीवन में सकारात्मक योगदान भी सुनिश्चित हो।  जिसमे बाजार साफ- सफाई अभियान के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों ने एवं पुलिस प्रशासन तथा युवाओं के सहयोग से नगर पंचायत माहुल में सफाई अभियान चलाया गया। जिससे त्योहार के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित बाजार वातावरण प्रदान किया जा सके l कार्यक्रम में उप निरीक्षक रंजन कुमार साव, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, अजय प्रजापति,अतुल मोदनवाल,विकास अग्रहरि,अरुण यादव, विनय कुमार,अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक बृजेश यादव एवं दीपक प्रजापति  द्वारा बताया गया। कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात सभी स्वयंसेवक अपनी सेवा के अनुभवों को माय भारत पोर्टल पर साझा करेंगे। इससे अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और सामुदायिक सेवा के महत्व को बल मिलेगा। इस वार्षिकोत्सव में विभिन्न हितधारकों की सहभागिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

आजमगढ़:-माहुल नगर में तीन स्थानों पर स्थापित हुईं लक्ष्मी गणेश प्रतिमा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीपावली के त्योहार के तहत माहुल नगर पंचायत में तीन स्थानों पर लक्ष्मी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडालों में बीज रहे भक्तिगीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है। 
नगर पंचायत के सोमवारी बाजार, शनिचर बाजार एवं माहुल केवटाना में पाण्डल स्थापित किए गए हैं। लक्ष्मी गणेश पूजा समिति नगर पंचायत माहुल शुक्र बाजार वार्ड नंबर 8 में स्थापित लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि विधान से की गई। प्रतिमाएं दीपावली के बाद एक नवंबर को विसर्जित की जायेगीं।  मौके पर विनय अग्रहरि, आशु जायसवाल, अमित अग्रहरि, प्रिंस अग्रहरि, संतोष सोनी, राहुल अग्रहरि, पर्वत अग्रहरि आदि लोग रहे।