प्रदेश सरकार के मुस्लिम विरोधी रवैये और अराजक तत्वों के साथ साँठ गांठ पर जताया रोष
संभल। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिÞम्मेदारान व मेम्बरान की एक अहम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कई जनपदों के जिम्मेदारान ने शिरकत की। मीटिंग का आयोजन मोहल्ला अमीर कालोनी फतह उल्लाह सराय संभल मे किया गया। अध्यक्षता इशरत हुसैन एडवोकेट (मुरादाबाद) प्रदेश उपाध्यक्ष ने की। मीटिंग में प्रदेश की राजनेतिक व कानून व्यवस्था के हालात पर तफसील से गौर किया गया। उपस्थित जिÞम्मेदारान ने प्रदेश की सांप्रदायिक एवं लचर कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट की गई।
प्रदेश सरकार के मुस्लिम विरोधी रवैये और अराजक तत्वों के साथ साँठ गांठ पर गहरा रोष प्रकट किया गया। मुस्लिम विरोधी अराजक तत्वों के लिए प्रदेश प्रशासन व पुलिस का रवैया भी चिंताजनक है और मुसलमानों के साथ अत्याचार व अन्याय चरम सीमा पर है जिस की वजह से प्रदेश में अराजकता का माहोल है। मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि प्रदेश में अमन व कानून व्यवस्था कायम करने के लिए इंसाफ पर आधारित कड़े कदम उठाए जाएं और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। मीटिंग में यह भी मांग की गई कि सामाजिक न्याय व सामाजिक संतुलन के लिए तमाम सरकारी संस्थानों प्रशासन व पुलिस में मुसलमानों को तीस प्रतिशत आरक्षण दिया जाए ।
मीटिंग में मुसलमानों के आरक्षण के लिए प्रदेश स्तर पर एक अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया और इस के लिए मुस्लिम रिजर्वेशन मूमेंट के नाम से एक समिति का गठन किया गया। जिसका कनवीनर कौसर हयात खान को चुना गया। उक्त समिति जल्द ही प्रदेश भर में मुस्लिम आरक्षण के लिए अभियान शुरू करेगी जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा ।
Oct 30 2024, 18:21