नीरा यादव ने चलाया जन संपर्क अभियान
नीरा यादव को कई समुदायों के लोगों का मिल रहा है समर्थन
आपके द्वारा हुए विकास कार्य को देख कर आपका हैट्रिक लगना तय है : ग्रामीण
चुनावी शंखनाद के बाद मंगलवार को कोडरमा विधायक ने कई गांवों का सघन जन संपर्क अभियान चला कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा। नीरा यादव ने लोहासिकर, बाघरेटोला, बेलगढ़ा, चिगलबर, सलैया, बेकोबर, खरखरो, डुमरडीहा, सौंदेडीह, पथलडीहा आदि ग्रामों में जन संपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में किए गए कार्यों के बदले वोट मांगा। गांवों में लोगों ने नीरा यादव को समर्थन करने का वादा किया। महिला और पुरुषों में विधायक के प्रति जोश और उमंग देखा गया। खास कर महिलाएं नीरा यादव को पुनः जीता कर हैट्रिक करने का आश्वासन दिया उनलोगों में गजब का उत्साह देखा गया । मौके पर नीरा यादव ने लोगों से मैं आपके समक्ष कई जनहित कार्यों को किया है उसी के बदले मेरी झोली में पुनः वोट देकर मेरी हाथों को मजबूत करें, तभी और कई विकास के अधूरे कार्य अगले कार्यकाल में पूरे कर पाएंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील पंडित, पूर्व उप प्रमुख विजय सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव, सुनील मंडल, संजीव यादव, प्रभात दास, पप्पू मंडल, मुखिया रमेश यादव, अर्जुन यादव, पंचायत समिति सदस्य बासुदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि सदानंद यादव, मिथलेश सिंह, मनोज यादव, दिलीप प्रसाद, दिनेश राणा, रंजीत पंडित, प्रकाश पांडे, अवधेश पांडे, अजय पांडे, शिबू राणा, बिनोद यादव, राजेश यादव, दर्शन शर्मा, पिंटू शर्मा, रामू साव, मुकेश मंडल आदि दर्ज़नो भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Oct 30 2024, 16:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.7k