ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मना हेलोवीन डे, भूत प्रेत के मुखौटे पहन स्कूल पहुंचे बच्चे दुनिया की हर संस्कृति से बच्चों को अवगत कराने के लिए ग्रिजली
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मना हेलोवीन डे, भूत प्रेत के मुखौटे पहन स्कूल पहुंचे बच्चे दुनिया की हर संस्कृति से बच्चों को अवगत कराने के लिए ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया हेलोवीन डे।
कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल को हेलोवीन थीम वाली सजावट से सजाया गया, जिसमें संगीत नृत्य और डरावनी सजावट शामिल थी। बच्चे काले रंग के वस्त्र, भूत-प्रेत व जानवरों के मुखौटे पहन स्कूल पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे आद्या, अव्यांश, ऋषित, प्रनिका, आद्विका, माब्या, उस्मान, श्रेयांश, लव्यांश, प्रनय, आएशा, हर्षी, यश, अराध्या, सात्विक, अथर्व, अनय, अम्वी, शिवांगी, अरनव व धन्वी ने विभिन्न प्रकार की डरावने दानव, शैतान भूत, पिशाच, ममी, कंकाल, चुड़ैलों की वेशभूषा में अपनी -अपनी प्रस्तुति दी, सबको खूब डराया और मजा किया। कक्षा नर्सरी के बच्चे वैष्णवी, भाविका, अनंत, नमन, कृदय व रोनित ने ‘पार्टी विद भूतनाथ’ तथा यूकेजी के बच्चे सुमाया, फनिश, अनायशा, श्रेयस्कर, बादल, तृषि, अर्पिता, साहिल, वैभव व अनिरुद्ध ने ‘भूत राजा’ की धुन पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा दो के बच्चे अराध्या, अराध्या सिंह, तन्वी मोदी, निखिल आर्या व यश कुमार ने एक नाटक ‘एडवेंचर ऑफ हेलोवीन पंपकिन’ की प्रस्तुति देकर सबको हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। बच्चों ने एक डरावनी परेड भी निकाली और मजेदार गतिविधियों का आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा इस दिन बच्चे मस्ती भरी शरारतें करते हैं। इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के मन से अंधविश्वास, भ्रम, भ्रांति व आत्माओं के डर को दूर करके मनोरंजनात्मक तरीके से मनाना है। इस दिन का सही अर्थ खुशी फैलाना है डरने के बजाय हंसना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजिका अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, शिक्षिका श्वेता, ब्यूटी, नेहा गुप्ता, सीमा, रिद्धिमा, साक्षी, सुनीता, खुशबू, डिम्पल, ईशा, पूनम, रीशू, जिज्ञासा, तनु, साक्षी के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, मनीमाला, नीलम व अन्य शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
Oct 28 2024, 19:51