राजद प्रत्याशी के नामांकन को लेकर संशय खत्म
कोडरमा विधानसभा चुनाव में बतौर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन को लेकर संशय खत्म हो गया है। स्क्रुटनी के बाद सुभाष यादव का नामांकन चार सेट में एक्सेप्ट कर लिया गया है। अब कोडरमा विधानसभा के लिए बतौर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की उम्मीदवारी तय हो गई है। पटना हाईकोर्ट से पेरोल मिलने पर 24 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष सुभाष यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। इसके बाद उनके पैरोल का आदेश वापस लिए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे लेकर सुभाष यादव के नॉमिनेशन पर संशय बरकरार था। स्क्रूटनी के बाद कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की उम्मीदवारी तय होने पर कोडरमा में पार्टी महासचिव भोला यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि न्यायालय के आदेश पर ही सुभाष यादव नामांकन किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश को लेकर लोगों ने संशय और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी, जो स्क्रूटनी के बाद खत्म हो गया है और अब कोडरमा विधानसभा से सुभाष यादव बतौर राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सुभाष यादव के जेल में बंद होने के कारण कोडरमा के एक-एक कार्यकर्ता उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और पार्टी के स्टार प्रचारक भी कोडरमा पहुंचकर उनके पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कोडरमा विधानसभा से राजद की जीत का दवा किया।
बॉलीवुड व भोजपुरी कलाकारों के साथ राकेश राजपूत की छठ एल्बम की शूटिंग कंप्लीट
झारखंड बिहार यूपी की महान आस्था का छठ पर्व जिसकी शूटिंग सुप्रसिद्ध गायक राकेश राजपूत ने कोलकाता में जाकर कुमार सानू की स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड किया जिसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतेश पांडे हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड गायकों के एल्बम में अपना म्यूजिक दे चुके हैं, वही गाना कंप्लीट होने के बाद वीडियो की शूटिंग पटना में बॉलीवुड कलाकार दीप श्रेष्ठ ने राकेश राजपूत की एल्बम में अपनी भूमिका निभाई है दीप श्रेष्ठ भोजपुरी फिल्म में भी बाबा साहब फाल्के अवार्ड ले चुके हैं और कई सारे बॉलीवुड फिल्म और भोजपुरी फिल्म कर चुके हैं, राकेश राजपूत ने बताया यह छठ एल्बम कई सारे टीवी चैनल में दिखेंगे छोटे से शहर से उठकर आज राकेश ने बॉलीवुड की कलाकारों के द्वारा अपना छठ का गीत का एल्बम कर शहर का और अपने राज्य का नाम रोशन किया है बता दें कि पहले भी कई सारे टीवी चैनल में यह अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और कई बड़े भोजपुरी कलाकारों के साथ टीवी चैनलों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।
हर घर दिवाली, हर घर रौशन कार्यक्रम

कोडरमा जिले के सामाजिक संस्था के एस एच यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित दिवाली स्पेशल कार्यक्रम के तहत "हर घर दिवाली, हर घर रौशन" अन्तर्गत झरनाकुंड धाम स्थित मुंडा टोला में रहने वालों के बीच नए गर्म कपड़े, नए जूते, चप्पल, कॉपी, पेंसिल समेत कई अन्य पढ़ाई का सामान, पटाखे, महिलाओं में नई साड़ियां, पुरुषों में जींस, शर्ट, टीशर्ट, नए ठंड के जैकेट, कम्बल, सभी परिवार को मिठाई के डब्बे बांटे गए एवं सभी घरों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सम्पन्न कीया गया। संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हमारी संस्था के एस एच यूथ फाउंडेशन पिछले 8 वर्षों से लगातार हर वर्ष दिवाली से पहले आदिवासी समुदाय के बीच आ कर समाज कल्याण का कार्य करते आ रहे हैं। बांटे गए सभी सामग्री के बाद इनके चेहरों में एक मुस्कान एक खुशी भरने का छोटा सा प्रयास किया गया है। यहां रहने वाले लोग काफी शांत स्वभाव एवं काफी सीधे हैं। हमारे संस्था के हर एक सदस्य इनके लिए कुछ न कुछ अच्छा करने का प्रयास करते रहते हैं। और हमेशा इनके लिए कुछ ना कुछ अच्छा करने का कार्य करते रहेगी, ताकि ये स्वयं को समाज से पिछड़ा ना समझें। इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने के दौरान मौके पर संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, सह सचिव राहुल कुमार गुप्ता उर्फ आजाद श्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार बौद्ध, सदस्य बिना पटेल, संदीप कुमार सिन्हा, रितेश माधव , आकाश कुमार, धर्मेंद्र पंडित, रिक्की कुमार, मो. अर्शिद, सौरव शेखर, अनिल कुमार, संदीप कुमार यादव, आनंद कुमार, संदीप कुमार, आशीष सोनी एवं कई अन्य लोग मौजूद थें।
कोडरमा जिला के कबड्डी खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक टीम बनी विजेता , वहीं बालिका टीम बनी सह उप विजेता
  25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक बोकारो के कसमार के पोंडा पंचायतके कमलापुर स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में 18वीं झारखण्ड राज्यस्तरीय जूनियर (अंडर 20) बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां पूरे राज्य से कुल 22 जिलों से 862 खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उक्त प्रतियोगिता में कोडरमा जिला के कबड्डी टीम धमाकेदार प्रदर्शन करते दिखी। फाइनल मुकाबले में कोडरमा जिला कबड्डी टीम ने वर्षों से राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में विजेता बनती आ रही बोकारो कबड्डी टीम को 43-31 अंक से परास्त कर दिया। वहीं बालिका टीम सेमी फाइनल मैच में धनबाद के साथ खेली जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की वजह से अंक बराबरी पर रही। जिसके बाद दोनों टीमों को गोल्डन रेड का मौका दिया गया जिसमें कोडरमा 3 अंक और धनबाद 7 प्राप्त किया और कोडरमा टीम को तृतीय स्थान से हीं संतुष्ट होना पड़ा। बालक वर्ग में विल्सन पोल कैप्टन, बिट्टू कुमार वाइस कैप्टन, नवाज दिलशान, गौतम कुमार, नयन कुमार, रामू कुमार, सागर कुमार, रवि कुमार, प्रिंस कुमार, आनंद कुमार, शुभम कुमार, सौरव कुमार खिलाड़ी एवं टीम कोच राहुल कुमार, टीम मैनेजर शुभम कुमार एवं बालिका टीम में सोनाली कुमारी कैप्टन, शिम्पी कुमारी वाइस कैप्टन, रिया कुमारी, रूपा कुमारी, डॉली कुमारी, मनीषा कुमारी, रीता कुमारी, प्रियांशु कुमारी, मनीष कुमारी, चांदनी कुमारी, सीमा कुमारी, वैष्णवी वर्णवाल खिलाड़ी एवं टीम कोच सावन कुमार शामिल थे। कोडरमा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार, सुनील जैन, अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, वरीय सह सचिव विजय कुमार साहू, जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, टेक्निकल हेड कुंदन कुमार राणा, सुनील कुमार साव , प्रवीण कुमार, राजीव रंजन सिन्हा समेत तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दोनों टीमों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं दी एवं रात्रि 1 बजे कोडरमा कबड्डी टीम के कोडरमा पहुंचने पर संघ के सदस्यों ने स्वागत किया।
कोडरमा ने देवघर को ट्राई ब्रेकर में 3 - 2 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया
गिरिडीह में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को कोडरमा जिला फुटबॉल टीम बनाम देवघर के बीच मैच खेला गया। 45 - 45 मिनट के इस शानदार मैच में कोडरमा ने देवघर को ट्राई ब्रेकर में 3 - 2 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया । भारी बारिश के बीच दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का सराहनीय खेल रहा, मैच के पहले हाफ में देवघर के खिलाड़ी ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई मगर उनके इस बढ़त को मायूसी तब हाथ लगी जब कोडरमा के पंकज कुमार उर्फ 4G ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में दोनों ही टीम के खिलाड़ी लगातार गोल करने के लिए प्रयासरत रहे मगर परिणाम शिफर निकला । अंत में फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ जिसमें कोडरमा की ओर से शुभम कुमार, आशीष कुमार और आनंद यादव ने 1- 1 -1 गोल कर अपनी टीम को निर्णायक जीत दिलाने का काम किया । कोडरमा की ओर से आज के मैच में भी गोलकीपर राहुल यादव ने कई बेहतरीन बचाव किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई । टीम को बधाई देते हुए जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा (बंटी ) और अध्यक्ष असद खान ने कहा कि आज कोडरमा फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने गिरिडीह में जो डंका बजाने का काम किया है वह वाकई काबिले तारीफ है संथाल परगना जैसी साहिबगंज और देवघर जैसी टीमों को परास्त कर खिलाड़ियों ने हम सब कोडरमा वासियों को गौरवान्वित कराने का काम किया हैं । नवनीत ने कहा कि सोमवार को होने वाले मैच में अगर हमारी टीम विजय प्राप्त करती है तो वह ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ टीम बनने का खिताब से नवाजी जाएगी । वहीं अन्य बधाई देने वालों में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अली, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, टीम कोच सोनू कुमार, मैनेजर रोहित कुमार रघु, नागेश्वर राणा, संदीप सिन्हा, शेखर सोनी, विजय राय, राजू यादव, तौफीक हुसैन, अरुण यादव, शशि पांडे, इंद्रजीत यादव, शैलेश कुमार सोलू, सनोवर वारसी, राजू सिंह, जिला महिला फुटबॉल टीम की कोच अनिता कुमारी आदि शामिल हैं।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं गुमो में स्वच्छता अभियान चलाया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भारत सरकार के खेल एवं युवा के मंत्रालय द्वारा 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक संचालित दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2024 - 26 के प्रशिक्षुओं ने गुमो चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही उक्त अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉo मृदुला भगत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। अतः सभी को स्वच्छता पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। *इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। हम सभी को अपना आस पड़ोस हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए।* इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु दीपा नाथ, दीप्ति कुमारी, कुणाल कुमार कुमार,अभिषेक चंद्रा, ओशो अंशुमन, अमित कुमार, दीपक कुमार, नंदनी कुमारी, इंद्रदेव कुमार, जुली कुमारी, कल्पना भारती,प्रिय राय,अन्नू कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा प्रिया, आलोक कुमार, रोहित कुमार रौशन,बिपिन कुमार, सृष्टि कुमारी,सुलेखा कुमारी, रवीना कुमारी,काजल कुमारी, रवि प्रसाद, बुशरा अशरफ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक खुशबू कुमारी सिन्हा ,अनिल दास आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा के देखरेख में संपन्न किया गया।
शालिनी गुप्ता का जनसम्पर्क अभियान: क्षेत्र के विकास और अधिकार दिलाने का किया वादा
रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। मरकच्चो और डोमचांच प्रखंड के दुधपनिया, बच्छेडीह, भीमेडीह, कुशमई, ताराटांड़, पसियाडीह, पूरनानगर, जमडिहा, धोबियाडीह सहित कई गांवों का दौरा करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शालिनी गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ देना है। जनसम्पर्क के दौरान शालिनी गुप्ता ने कहा कि उनके एजेंडे में कोडरमा के हर वर्ग के लोगों को उनके अधिकार दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने का वादा करते हुए कोडरमा के ढिबरा और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने की बात कही। उन्होंने कहा, "यह उद्योग कोडरमा की पहचान रहा है, और इसे पुनः खड़ा करना मेरी प्राथमिकता है। इससे स्थानीय व्यापार को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।" शालिनी गुप्ता ने विशेष रूप से महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहती हैं कि हर महिला आर्थिक रूप से सशक्त हो और अपने परिवार का सहारा बने। इसके साथ ही, शालिनी गुप्ता ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के लिए बरियारडीह में एक बड़े कारखाने की स्थापना का वादा किया। उनका मानना है कि इस कारखाने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के सुधार पर भी जोर दिया। शालिनी गुप्ता ने कहा कि सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उन्होंने सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर और आईसीयू की स्थापना का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से स्थानीय लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे गंभीर चिकित्सा स्थितियों में लोगों को बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शालिनी गुप्ता के इस अभियान में ग्रामीणों का बड़ा समर्थन मिला, और सैकड़ों लोगों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना। ग्रामीणों ने उनके विचारों और विकास के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हाऊस वाइज रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के सभी हाऊस के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर अपने रचनात्मक एवं कलात्मक अंदाज में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 विषय पर विविध रंगोली बनाए साथ रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उक्त प्रतियोगिता में रूसो हाउस ने प्रथम, अरस्तु एवं विवेकानंद हाउस द्वितीय एवं राधाकृष्णन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला भगत, आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान एवं डी एल एड समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा ने निर्णायक मंडली की भूमिका निभाई। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि रंगोली जैसे प्रतियोगिता से प्रशिक्षुओं में अंतर्निहित कौशलों का विकास होता है जो प्रशिक्षुओं को उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता हैं साथ ही उन्हें ऊर्जावान बनाता है।* *आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने प्रशिक्षुओं को रंगोली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के महत्व एवं उनसे विकसित होने वाली कौशलों से अवगत कराया।* प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु दीपा नाथ, दीप्ति कुमारी, कुणाल कुमार कुमार,अभिषेक चंद्रा, ओशो अंशुमन, अमित कुमार, दीपक कुमार, नंदनी कुमारी, इंद्रदेव कुमार, जुली कुमारी, कल्पना भारती,प्रिय राय,अन्नू कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा प्रिया, आलोक कुमार, रोहित कुमार रौशन,बिपिन कुमार, सृष्टि कुमारी,सुलेखा कुमारी, रवीना कुमारी,काजल कुमारी, रवि प्रसाद, बुशरा अशरफ एवं अन्य सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार पांडेय, वीरेंद्र यादव, डॉ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, संजीत कुमार, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार एवं सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, रोहित कुमार, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल दास ने किया।
डॉ रविंद्र राय को भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कोडरमा के भाजपाइयों ने दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी के डॉ रविन्द्र राय को झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कोडरमा के भाजपाइयों ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय कमेटी जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया है। जिला अध्यक्ष अनुप जोशी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में डॉ रविंद्र राय के द्वारा विधानसभा चुनाव में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। पूर्व में डॉ रविंद्र राय प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कोडरमा के सांसद एवं कई अन्य पदों पर रहते हुए राजनीतिक के क्षेत्र में एक नई पहचान दी है ।इधर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में चुनाव में सत प्रतिशत सफलता मिलेगी। इसकी उम्मीद की है ।बधाई देने वालों में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, प्रदेश का समिति सदस्य रवि मोदी नितेश चंद्रवंशी,रामचंद्र सिंह,रमेश सिंह , देवनारायन मोदी, शिवेंद्र नारायण सिंह चंद्रशेखर जोशी शशि भूषण, विरेन्द्र सिंह, प्रकाश राम,प्रसाद गोपाल गुतुल, राजकुमार यादव, राजेश सिंह, सुभाष मोदी,मानिकचंद सेठ, राजेन्द्र सिंह,पियुष सहल, सुरज मेहता,अजय पांडेय, नरेन्द्र पाल, मुकेश राम, सुरेन्द्र यादव, सुनील यादव, बालमुकुंद सिंह, सुनील पंडित, नवीन केसरी, जितेंद्र पासवान, नवीन चौधरी संजु शर्मा, बिनोद सिन्हा, राजकिशोर प्रसाद,प्रो.वीएनपी बर्णवाल, आदि साइक्लो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी
दाना तूफान के बीच भी नहीं रुका जनसंपर्क अभियान, शालिनी ने मांगा आशीर्वाद
विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मात्र चौदह दिन का समय शेष है, और इसी बीच दाना तूफान के कारण पिछले 2-3 दिनों से लोगों को घरों में रहने को विवश होना पड़ा है। शनिवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। बावजूद इसके, निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष का उत्साह कम नहीं हुआ। 26 अक्टूबर को उन्होंने बारिश की परवाह किए बिना डोमचांच, मरकच्चो के पैसरा, उपरबाद, रतनपुर, खरखार, अंबेडकर नगर, पासवान टोला, कांदू टोला सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान, डोमचांच नगर पंचायत के माथाडीह निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कोतूहल पंडित के निधन की खबर सुनकर उनके निवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी और शोक संवेदना प्रकट की। इसके पूर्व प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात की और आशीर्वाद मांगा। खरखार के अम्बेडकर नगर में भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की.उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, "अब विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेलकूद और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाऊंगी। मैं बहू, बेटी, और बहन के रूप में आप सभी से वादा करती हूं कि आपके आशीर्वाद से विकास के मुद्दों को मजबूती से विधानसभा में रखूंगी।प्रत्याशी ने जनता से अपील की कि उन्हें एक मौका दिया जाए, जिससे व सड़क, रेल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए काम कर सकें। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन की लड़ाई में आपका एक-एक वोट उनके लिए आशीर्वाद का काम करेगा। मौके पर मो हदीश अंसारी, मो जहांगीर, मो सदिक, तहरुल निशा, अनुज सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, दिपक सिंह, प्रियंका कुमारी, अंजू देवी, प्रीति यादव, माधुरी देवी, सिबा सिंह, दिनेश दास, प्रभु दास, गीता देवी,उपेंद्र पासवान, फिरोजा खातून, पार्वती देवी, मो मोहि उद्दीन, मो सैराज, ललिता देवी, रूपम रानी,चंपा देवी, गुड़िया देवी, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे