अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू की नि:शुल्क रोगी वाहन एंबुलेंस सेवा
संभल : अब्बासी वेलफेयर हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अजीम अब्बासी के अथक प्रयास से शहर संभल के कमजोर असहाय व निर्धन रोगियों को राहत देने के उद्देश्य से एक निशुल्क रोगी वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई जिसका उद्देश्य शहर के कमजोर वर्ग के हर बीमारी से पीड़ित रोगियों को निशुल्क उनके घर से अस्पताल ले जाकर भरती कराना ।
उपचार होने के उपरांत उनके घर वापस छोड़ना इसी रोगी वाहन एंबुलेंस का उत्तर प्रदेश सरकार में वफ्फ विकास निगम निदेशक इमरान तुर्की ने शहर के हिंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए रवाना किया इस दौरान एकता चौकी प्रभारी संजीव कुमार व समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा डायरेक्टर इमरान तुर्की ने अब्बासी सोसाइटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी पिछले 10 वर्षों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है और जनपद संभल ही नहीं आसपास के जिलों में अपने जनसेवी कार्यों के चलते अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है ।
अन्य सामाजिक संगठनों को भी अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी की तरह समाजसेवी कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि शहर के कमजोर वर्ग की हर संभव सहायता हो सके इस दौरान मुख्य रूप से सैय्यद अहमद नकवी अजीम खान सिब्ते अली मोहम्मद सलमान इम्तियाज हुसेन जमील उर रहमान मुजम्मिल हसन वकील अहमद मो0 अमान शानू खान फरमान साबरी सहित काफी संख्या में अब्बासी सोसाइटी पदाधिकारीगण व हस्सान तुर्की मो0 इस्लाम जीशान मो0 गय्यूर आदि लोग उपस्थित रहे।
Oct 27 2024, 19:33