*हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट का लक्षित सिंघल ने फीता काटकर उद्घाटन किया*
संभल - हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट का लक्षित सिंघल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। नाइट टूर्नामेंट का कसेरुआ की सरजमीन पर 12 सीजन शुरू हो गया है। यह नाइट टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा संभल जिले की कोई भी टीम इसमें भाग ले सकती है। लेकिन एक ही गांव के खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं यह कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा सैफी के द्वारा नियम और शर्तें लागू की गई हैं।
यह नाइट टूर्नामेंट पिछले 12 साल से लगातार करवाया जा रहा है। हिंदू मुस्लिम सब एक साथ मिलकर इस टूर्नामेंट मे तन मन धन से अपना योगदान देते हैं। टूर्नामेंट की एंट्री फीस ₹2100 निर्धारित की गई है। और विजेता टीम को ₹15000 का पुरस्कार और एक ट्रॉफी दिया जायेगा उपविजेता टीम को ₹5100 का पुरस्कार एक ट्राफी दी जाएगी यह 12 सीजन कड़ी मशक्कत के बाद शुरू करवाया जा रहा है। जिसमें समस्त ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण सहयोग हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट मे रहता है।
योगदान देने के लिए सभी ग्राम वासियों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद अभिनंदन नाइट टूर्नामेंट मे सभी टीम भी अपना शांति का प्रतीक देकर नाइट टूर्नामेंट को सफल बनाने की ओर ले जाती हैं। सभी टीमों का भी दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद टूर्नामेंट के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि लक्षित सिंघल और देवचंद सैनी व विशिष्ट अतिथि रूप मे राजेंद्र गुर्जर और ग्राम प्रधान कसेरुआ सगीर अहमद नाइट ने टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें सहयोग के रूप मे मास्टर साबिर अली मास्टर भूरा अली मास्टर मुमताज अली प्रेम सिंह जाटव मास्टर हरिओम यूसुफ मलिक जफरुद्दीन सैफी आबिद मलिक महकार सिंह गुर्जर सूरज सिंह गुर्जर मोहब्बत अली इब्राहिम सैफी अंकित गुर्जर मुशाहिद सैफी शाहरुख मलिक अनुज गुर्जर एवं समस्त ग्रामवासी हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट के उद्घाटन मे उपस्थित रहे।
Oct 27 2024, 19:31