विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी परिसर में प्रदेश में संचालित संस्कृत माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि जनपद में संचालित 10 संस्कृत माध्यमिक/महाविद्यालयों में अध्ययनरत 552 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त की धनराशि रू.03 लाख 48 हज़ार 450 आर.टी.जी.एस. के माध्यम से 28 अक्टूबर 2024 को सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेज दी जायेगी।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारी, वैद्य भगवानदीन मिश्र गाँधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह तथा संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

बहराइच: स्टॉक उपस्थिति में मिली खामियां तो सीज हुआ गोदाम, एसडीएम ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के कैसरगंज में संचालित खाद की दुकान और गोदाम का रविवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। एक संचालक द्वारा खाद की उपलब्धता और अन्य मामले की जानकारी नहीं दी गई। इसके अलावा अन्य खामियां मिलने पर खाद गोदाम को एसडीएम ने सीज कर दिया है। जिलाधिकारी ने सहकारिता एवं निजी उर्वरक दुकानों की सप्ताह मे दो बार स्टॉक के जांच निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में रविवार को एसडीएम ने कैसरगंज के हुजूरपुर रोड स्थित अमर बीज भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विक्रय रजिस्टर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें कृषकों के दूरभाष नंबर और खतौनी का क्षेत्रफल दर्ज न होना शामिल है। साथ ही कृषकों की खतौनी की प्रतियाँ भी उपलब्ध नहीं थीं।

इसके अतिरिक्त, उर्वरकों की स्टॉक स्थिति में गंभीर विसंगतियाँ पाई। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से अमर बीज भण्डार के गोदाम को सील करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी कि कार्रवाई से खाद्यों की भंडार के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। वहीं किसानों ने उप जिलाधिकारी के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है।

त्योहार में बाधा पड़ी तो होगी कार्रवाई: एएसपी ग्रामीण

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से नानपारा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने की। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों, धार्मिक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसपी ग्रामीण ने नागरिकों को दीपावली के दौरान शांति बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उपजिलाधिकारी अश्विनी पाण्डेय ने भी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे दीपावली को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं, ताकि नगर में शांति बनी रहे।

उन्होंने लोगों से आतिशबाज़ी के दौरान सावधानी बरतने और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई और प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल वहीद, पंकज कुमार जायसवाल ,बबलू सिंह,छत्रपाल,राहुल कश्यप,दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीएम आवास जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 धनराशि अवमुक्त किये गये 5702 लाभार्थियों के आवास शीघ्रातिशीघ्र तैयार कराये जाने का प्रयास करें। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक अन्तर्गत ग्रामों में आवासीय योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यो की वीडियोग्राफी कराकर उनमें से उत्कृष्ट 05 को चयनित कर उनका डाक्यूमेन्टेशन कर लिया जाय।

डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि यदि ऐसा प्रकरण संज्ञान में आता है कि चयनित पात्र लाभार्थियों से ईतर किसी व्यक्ति के खाते में धनराशि का प्रेषण हुआ है, तो ऐसे मामलों में शासकीय कार्यवाही के सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाय। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण हेतु लाभार्थी चयन की समीक्षा करते हुए डीएम ने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि 15 दिवस के अन्दर लाभार्थी चयन की कार्यवाही को पूर्ण किया जाय। डीएम ने कहा कि लाभार्थी का चयन शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाय। लाभार्थी चयन में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।

आवास प्लस की सूची अपडेट किये जाने हेतु ग्राम आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 हेतु ग्राम पंचायतवार सर्वेक्षणकर्ता की तैनाती एवं आवास साफ्ट पर रजिस्ट्रेशन तथा ग्राम पंचायत के साथ मैपिंग किये जाने के सम्बन्ध में डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि कार्य की महत्त्ता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व निर्धारण के दृष्टिगत सरकारी कर्मचारी को ही ग्राम पंचायतवार सर्वेक्षण कार्य के लिए लगाया जाय। ग्राम पंचायत सचिवों को अपने क्लस्टर की ग्राम पंचयतों का दायित्व दिया जा सकता है, जिन ग्राम पंचायत सचिव के पास एक से ज्यादा कलस्टर हैं, वहां विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत अन्य सरकारी कर्मचारी को सर्वेक्षण कार्य के लिए दावित्व सौंपे जाने पर विचार किया जा सकता है।

डीएम ने बताया कि शासकीय कर्मचारियों की तैनाती के दृष्टिगत आवास साफ्ट पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) बोरिंग टेक्नेशियन, सहायक बोरिंग टेक्नेशियन, प्राविधिक सहायक कृषि, सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा तथा लेखपाल का पद नाम राज्य स्तर से भारत सरकार को प्रेषित करते हुए सर्वेक्षणकर्ता के रूप में इनकी तैनाती के लिए विकल्प प्राप्त किया गया है।

डीएम ने बताया कि आवास साफ्ट पर कुछ और सरकारी कर्मचारियों को सर्वेक्षणकर्ता के रूप में तैनात किये जाने का विकल्प लिया गया है, जिनमें चकबंदी लेखपाल, सहकारिता निरीक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायक संख्याधिकारी, नलकूप चालक, सींचपाल, पशुधन प्रसार अधिकारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं प्रचार सहायक (मण्डल/जिला प्रशिक्षण संस्थान) आदि सम्मिलित है। डीएम ने बताया कि यदि एक सर्वेयर को एक से अधिक ग्राम पंचायत में तैनात किया जाना है तो उसका एप्रूवल आवास साफ्ट पर किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि किसी सर्वेयर के पास 03 से अधिक ग्राम पंचायत न रहें। डीएम ने निर्देश दिया कि सर्वेयर के रूप में तैनात किये गये कार्मिकों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें उनके उत्तरदात्विों के बारे जानकारी दे दी जाय।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, परियोजना निदेशक अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राजकुमार, वित्त नियंत्रक डीआरडीए नरोत्तम शरण, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत शैलेन्द्र कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी अर्चना सिंह, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

*बहराइच हिंसा: राम गोपाल हत्या मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या बोलीं डीएम*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला प्रशासन ने महाराजगंज की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये राम गोपाल मिश्र के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के परिवार के चार असलहों का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा रामगोपाल मिश्र को गोली लगने के बाद समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के लिए कौन जिम्मेदार था, जिला प्रशासन ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी (डीएम) मोनिका रानी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में हुए घटनाक्रम के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के परिवार के शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया एवं अन्य माध्यमों से हमें जानकारी मिली थी कि उसके परिवार में चार शस्त्र लाइसेंस हैं। हालांकि अभी लाइसेंसी असलहों की वास्तविक संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इस संबंध में आयुध प्रभारी अधिकारी (नगर मजिस्ट्रेट) से कहा गया है कि वह पूरा विवरण लेकर रिर्पार्ट दें।’’

डीएम ने कहा कि आरोपियों के सभी असलहों के लाइसेंस निरस्तीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया,‘‘हम पिछला रिकार्ड मंगाकर इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि उनके शस्त्र लाइसेंस कब और किसने, किस-किस आधार पर जारी किए।’’ हरदी थानाक्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए बवाल के बीच गोली चलने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी रामगोपाल मिश्र (22) की मौत हो गयी थी। इसके पश्चात महसी, महाराजगंज एवं बहराइच शहर में 13 एवं 14 अक्टूबर को सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी।

महाराजगंज में घटित घटनाक्रम के विषय में जिलाधिकारी ने बताया कि एक वायरल वीडियो में रामगोपाल मिश्र को बाइक पर अस्पताल ले जाते हुए देखा जा रहा है, इस वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनने में आया कि रामगोपाल को जब गोली लगी तब उन्हें ले जाने के लिए एम्बुलेंस समय पर नहीं आ सकी थी, साथ ही वहां मौजूद तहसीलदार ने अपने सरकारी वाहन से घायल रामगोपाल को ले जाने से इनकार कर दिया था।

इस संबंध में डीएम ने कहा, ‘‘तहसीलदार ने इस आरोप से इनकार किया है। लोग यह भी कह रहे हैं कि मौके पर किसी ग्राम प्रधान का वाहन खड़ा था, जिन्होंने घायल रामगोपाल को लेकर जाने के लिए अपना वाहन देने से मना कर दिया था।’’ मोनिका रानी ने कहा,‘‘ शिकायत मिलते ही हमने तहसीलदार को हटाकर उन्हें जिला मुख्यालय से संलग्न किया है। पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गयी है।’’

डीएम ने कहा,‘‘एंबुलेंस न पहुंचने को लेकर हम सभी संभावित नंबरों की ‘कॉल डिटेल’ मांग रहे हैं, यह देखा जाएगा कि किस-किस नंबर पर कब कब कॉल आई और उस पर क्या कार्यवाही की गयी।’’ उन्होंने बताया कि आरंभिक जांच में यह पता चला है कि गोली लगने की खबर आने के तुरंत बाद घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित पीएचसी पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली थी, लेकिन बाद में पता चला कि ग्रामीण उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंच गये। जिले के हालात अब पूरी तरह से सामान्य है। महसी-महाराजगंज क्षेत्र में अब तनाव नहीं है। बैंक, बाजार एवे अन्य संस्थान खुलने शुरू हो गये हैं। शनिवार को लोग बाजार में त्योहार की खरीदारी करते दिखे हैं। लेकिन एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल अभी भी वहां तैनात है।

*बहराइच: दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर, लखनऊ रेफर*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - कैसरगंज थाना अंतर्गत गोडहिया नम्बर एक के मजरा बभननपुरवा के निकट दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गये। जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालता प्रसाद यादव पुत्र संगम लाल उम्र 25 वर्ष निवासी मुखिया पुरवा मंझारा तौकली अपनी बाइक पर सवार होकर कैसरगंज की ओर आ रहे थे। तभी शनिवार शाम को जितेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र भानु प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी गोडहिया नंबर एक की बाइक से आमने-सामने टकरा गए। जिसमें लालता प्रसाद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार जितेंद्र कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर हादसे का केस दर्ज किया जायेगा।

*‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर मनाया जायेगा नवम् आयुर्वेद दिवस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को ‘‘आयुर्वेद दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है।

डीएम ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इस वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। डीएम ने बताया कि जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए 29 अक्टूबर 2024 को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में चिकित्सा शिपिर आयोजित होगा तथा विकास भवन में आयोजित होने वाली गोष्ठी में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर छात्रों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में औषधि उपवन विकसित की जायेगी। जबकि किसानों में आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता हेतु किसान गोष्ठी के आयोजन के साथ राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती विषयक सूचना का प्रचार-प्रसार किया जायेा। डीएम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम से 01 दिवस पूर्व 28 अक्टूबर को जिले के समस्त आयुर्वेद एवं यूनानी तथा होम्योपैथी चिकित्सालयों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

डीएम मोनिका रानी ने आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों केे सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया है कि मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम को सफल बनाये।

*‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर मनाया जायेगा नवम् आयुर्वेद दिवस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को ‘‘आयुर्वेद दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है।

डीएम ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इस वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। डीएम ने बताया कि जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए 29 अक्टूबर 2024 को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में चिकित्सा शिपिर आयोजित होगा तथा विकास भवन में आयोजित होने वाली गोष्ठी में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर छात्रों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में औषधि उपवन विकसित की जायेगी। जबकि किसानों में आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता हेतु किसान गोष्ठी के आयोजन के साथ राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती विषयक सूचना का प्रचार-प्रसार किया जायेा। डीएम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम से 01 दिवस पूर्व 28 अक्टूबर को जिले के समस्त आयुर्वेद एवं यूनानी तथा होम्योपैथी चिकित्सालयों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

डीएम मोनिका रानी ने आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों केे सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया है कि मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम को सफल बनाये।

*लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज रुपईडीहा में आयोजित होगा वृहद रोज़गार मेला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में रूपईडीहा स्थित लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज में 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के टीवीएस, टाइम स्प्रो सहित लगभग 16 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर स्थानीय स्तर पर बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थी के साथ साथ अन्य अभ्यर्थी भी वृहद रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे लॉर्ड बुद्धा पीजी कालेज, रूपईडीहा में उपस्थित होना होगा।

*29 अक्टूबर को मनाया जायेगा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 30 अक्टूबर, 2024 को नरक चतुदर्शी तथा 31 अक्टूबर, 2024 को दीपावली का त्यौहार होने के कारण शासन ने 31 अक्टूबर के स्थान पर 29 अक्टूबर, 2024 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ अत्यंत भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है।

डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप 29 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने का निर्देश दिया है।