दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा आरोप, 'क्या आप मुझे मारना चाहते हैं?'

डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान उन पर हुए कथित हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगाया। उन्होंने भाजपा को उनके खिलाफ चुनाव लड़कर अपनी ताकत साबित करने की चुनौती भी दे डाली। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने यह भी दावा किया है कि पदयात्रा अभियान के दौरान केजरीवाल पर कथित तौर पर "भाजपा के गुंडों" द्वारा हमला किया गया था।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'कल बीजेपी ने अपने गुंडों को विकासपुरी में मुझ पर हमला करने के लिए भेजा। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अगर आपमें ताकत है तो आएं मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें।"

अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से भाजपा का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया और दावा किया कि पार्टी उनके द्वारा लागू की गई सभी मुफ्त योजनाओं को समाप्त कर देगी। केजरीवाल ने कहा, "अगर आप गलती से बीजेपी को वोट देंगे तो वे आपके बच्चों के स्कूल बंद कर देंगे और आपको 10,000 रुपये का बिजली बिल भेजना शुरू कर देंगे। दिल्ली के लोगों को तय करना है कि वे काम करने वालों को वोट देना चाहते हैं या काम बंद करने वालों को।"

आम आदमी पार्टी अगले साल फरवरी या मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है और इसे लेकर ही केजरीवाल की विकासपुरी में 'पदयात्रा' आयोजित की गई थी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता अब सार्वजनिक रैली और चुनाव की तैयारियों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। इसी पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल पर कथित तौर पर हमले की बात कही थी और इसका आरोप भाजपा पर लगाया था।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर मची भगदड़, 9 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

डेस्क: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में नौ यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना देर रात दो बजे हुई। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई यात्री जख्मी हो गए। इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

त्योहार के समय पर भारतीय रेल में भीड़ होना आम बात है। ऐसे में अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। मुंबई में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में दीपावली के मौके पर अपने घर आते हैं। इनमें अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के होते हैं। इसी वजह से गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मची, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

यह हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। ट्रेन संख्या 22921, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के निकलने का समय सुबह 5.10 बजे था, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर 2.55 बजे लग गई। ऐसे में यात्री जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और इसी वजह से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में ही कई लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है।

भारतीय रेलवे मुंबई से बिहार के रूट पर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन दीपावली और छठ के त्योहार के समय होने वाली भीड़ के लिए चलाई जा रही है। यह ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल के बीच चलाई जा रही है। इसका संचालन दो जनवरी तक किया जाएगा। इस बीच यह ट्रेन कुल 18 चक्कर लगाएगी। मुंबई से रक्सौल के लिए ट्रेन संख्या 05586 है। वहीं, रक्सौल से मुंबई के लिए इस ट्रेन का नंबर 05585 है।

तमिलनाडु के स्कूल में गैस लीक, 30 बच्चे अस्पताल में भर्ती, अभिभावकों ने सही जानकारी नहीं देने का स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

तमिलनाडु के चेन्नई के तिरुवोटियूर इलाके में एक स्कूल में गैस रिसाव के कारण करीब 30 छात्र बीमार हो गए। यह घटना 28 अक्टूबर को हुई, जिसके बाद छात्रों को बेचैनी और गले में जलन की समस्या होने लगी। सभी छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रभावित छात्र सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर स्पष्ट जानकारी न देने का आरोप लगाया। एक अभिभावक ने शिकायत की कि पिछले तीन दिनों से उनकी बच्ची के गले में जलन थी, जिसे वे मामूली समझ रहे थे, लेकिन अब उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के कमांडर ए.के. चौहान ने कहा कि फिलहाल गैस रिसाव के कारण का पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर स्थिति का आकलन किया, लेकिन उन्हें एसी से किसी गैस या रिसाव की गंध नहीं आई। घटना के बाद, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और रिसाव के स्रोत की जांच कर रही है। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
हिंदूवादी नेता साध्वी ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया असली गांधीवादी, कहा- सलमान खान ने कितनी लड़कियों का…

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को पहुंचीं हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है. साध्वी प्राची ने कहा कि सलमान खान ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं, लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है… बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा करता है. गांधी जी भी जीवों के समर्थन में थे. 19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर भी साध्वी प्राची ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद दहलने से बाल-बाल बच गया. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद की ढेर पर बैठा है. इसलिए सरकार इसका संज्ञान लेते हुए खुफिया विभाग को लगाकर इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. उपद्रव के मामले में ओवैसी की पार्टी के नेताओं के नाम आने पर साध्वी प्राची ने कहा कि ओवैसी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. इस मामले में शामिल आरोपियों की मुजफ्फरनगर पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी करें. क्योंकि यह कोई छोटा कांड नहीं था. साध्वी प्राची ने कहा कि मुजफ्फरनगर मैं आती रहती हूं. मुझे दिल्ली जाना है. बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमें मुजफ्फरनगर दहलने से बाल-बाल बच गया . उन्होंने कहा कि आज अहोई है. ऐसे में मैं परिवार से मिलने जा सकती हूं. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है. सरकार को मामले को संज्ञान में लेकर खुफिया एजेंसियों को लगाना चाहिए, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके. ओवैसी तो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. मैंने पहले भी बोला है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है… बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा… जीवों के समर्थन में… जीवों की रक्षा में गांधी जी भी थे.
फिर बदली सुपर हिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट, अब इस दिन रिलीज होगी, मेकर्स ने एक्स पर दी जानकारी

फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज में अब कुछ दिन ही बचे हैं. इसकी रिलीज डेट को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं. अभी तक इसकी रिलीज डेट 6 दिसंबर बताई जा रही थी. फिर कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि फिल्म को एक दिन पहले रिलीज किया जा सकता है. पर किसी तरह का कोई ऑफ़िशियल कंफर्मेशन नहीं आया था. अब खुद अल्लू अर्जुन और मेकर्स ने बता दिया है कि फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. मेकर्स ने फिल्म के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट करके जानकारी दी, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट बदल दी गई है. कैप्शन में लिखा गया – अब सेलिब्रेशन एक दिन पहले शुरू होने वाला है. एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर आग लगने वाली है. एक दिन पहले सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. पुष्पा राज का रूल एक दिन पहले शुरू होने वाला है. इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म अब 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.” दरअसल मेकर्स चाह रहे हैं कि फिल्म को एक लंबा वीकेंड दिया जाए. पहले फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही थी. अब ये गुरुवार को आएगी. इससे फायदा ये होगा कि माहौल एक दिन से दो दिन पहले बन जाएगा. जब तक शनिवार आएगा, लोग छुट्टी के दिन बढ़िया माहौल के कारण ज्यादा संख्या में फिल्म देखने जाएंगे. बहरहाल, फिल्म का ट्रेलर अभी नहीं आया है. कहा जा रहा है कि इसे नवंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज किया जाएगा. इसे मुंबई में लॉन्च किया जा सकता है. मेकर्स नॉर्थ इंडिया पर इस बार फोकस कर रहे हैं. इसलिए फिल्म का प्रीमियर भी 4 दिसंबर को पहले मुंबई में होगा, इसके बाद इसे हैदराबाद में रखा जाएगा. 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म ने 1000 करोड़ कैसे कमा लिए हैं.
कहर बरपा रहा तूफान ‘दाना’, 120 किमी को रफ्तार से गुजरा, कई इलाकों में तेज आंधी-बारिश, सड़कें उखड़ी, पेड़ भी गिरे, 400 ट्रेनें रद्द, अगले 24 घंटे

चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा का तट से टकरा गया है और अभी भी इसका लैंडफॉल जारी है. तूफान ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा. दीघा में तूफानी हवाओं के चलते बड़े बड़े पेड़ गिर गए. मौसम विभाग के मुताबिक दाना तूफान का लैंडफॉल अभी भी जारी है. तूफान के चलते ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. तेज हवाओं से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल में NDRF की कई टीमें अलर्ट पर हैं. भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया है. IMD की निदेशक, मनोरमा मोहंती ने बताया, तूफान अब धामरा से लगभग 15 किमी उत्तर और भितरकनिका से 30 किमी उत्तर-पश्चिम में है. अब वर्तमान तीव्रता एक गंभीर चक्रवाती तूफान है और हवा की गति 100-110 किमी/घंटा है. लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है, यह अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. इसके उत्तरी ओडिशा में पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा ‘दाना’ मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है. आज यानि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र में लैंडफॉल हुआ. भद्रक जिले के धामरा से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम और हबालीखाटी नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित था. अगले 24 घंटे बेहद अहम मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘दाना’ से भूस्खलन की प्रक्रिया जारी है. चक्रवात का पिछला हिस्सा जमीन में प्रवेश कर रहा है. अगले 1-2 घंटों तक भूस्खलन की प्रक्रिया जारी रहेगी. यह उत्तर ओडिशा में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. आज पूर्वाह्न तक धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. वहीं इस समय ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. इसी के चलते तटीय इलाकों में दो-तीन किलोमीटर अंदर तक पानी आ सकता है. अगले 24 घंटे अतिरिक्त सुरक्षा बरतने की सलाह दी गई है. रात भर कंट्रोल रूम में रहीं CM ममता बनर्जी चक्रवात ‘दाना’ के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश हो रही है. तटीय इलाकों में भी स्थित खराब हो गई हैं. तेज हवाओं के चलने से कई जगहों पर पेड़ उखड़ सड़कों पर गिर गए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार देर रात चक्रवात ‘दाना’ के संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में राज्य सरकार के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. वह पूरी रात नियंत्रण कक्ष में ही रहीं और हालत की जानकारी लेती रहीं. बंगाल में अब तक 2 लाख 11 हजार 234 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 400 से अधिक ट्रेनें रद्द भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया है. इसरो के ईओएस-06 और इनसेट-3डीआर उपग्रह 20 अक्टूबर से तूफान पर नजर रख रहे हैं. आपदा प्रबंधन प्रयासों में सहायता के लिए तात्कालिक रूप से आंकड़े प्रदान कर रहे हैं. तूफान के दस्तक देने की आशंका के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 400 से अधिक ट्रेनों को रद्द और उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है.
इजरायल की एयर स्ट्राइक फेल रही? ईरान का दावा-बावर-373 और एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम

#iran_claimed_israel_air_strike_failed

इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है। इजरायल की सेना की ओर से इस हमले की पुष्टि भी की गई है। आईडीएफ का कहना है कि यह हवाई हमला ईरान को जवाब देने के लिए किया गया है। हालांकि ईरान के मुताबिक इजरायल की यह एयर स्ट्राइक फेल रही है। आपको बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी। उसके बाद से इस बात की चर्चा थी कि इजरायल कब जवाब देगा। अब 25 दिन के बाद इजराइल ने अना बदला पूरा किया।

इजरायली सेना आईडीएफ ने इन हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि ईरान लगातार कई महीनों से इजरायल को निशाना बना रहा है। जिसके जवाब में हमने यह हमला किया है। आईडीएफ ने बताया कि ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार सातो मोर्चों पर हमला कर रहे हैं। जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इजराइल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजराइल राज्य और इजराइल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे करेंगे।

वहीं, ईरान का कहना है कि इजरायल की यह एयर स्ट्राइक फेल रही है। ईरान के मुताबिक उसके बावर-373 और एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम कर दिया। ईरान की IRNA न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। कथित तौर पर हवा में ही टार्गेट तबाह हो रहे हैं।

ईरान के सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक एयर डिफेंस फोर्स ने तेहरान, खुजेस्तान और इलम में कई ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमले की पुष्टि की है। उसने कहा है कि हमले से सीमित नुकसान हुआ है। एयर डिफेंस फोर्स ने कहा, 'इस्लामिक गणराज्य की ओर से दी गई चेतावनियों के बावजूद जायोनी शासन ने तनाव पैदा करने वाली कार्रवाई में आज सुबह तेहरान, खुजेस्तान और इलम में सैन्य केंद्रों के कुछ हिस्सों पर हमला किया।'

बयान में आगे कहा गया कि देश के एयर डिफेंस सिस्टम ने आक्रामकता की कार्रवाई को सफलतापूर्वक रोका और उसका मुकाबला किया। बयान में कहा गया कि हमलों से कुछ स्थानों पर सीमित क्षति हुई है।

इजराइल ने ईरान से लिया बदला, 10 सैन्य ठिकानों पर हमला, जानें कितना हुआ नुकसान*
#israel_attack_on_iran
इजरायल ने शनिवार को ईरान पर हमले के साथ ही एक अक्टूबर को हुए 200 बैलेस्टिक मिसाइलों के हमलों का बदला ले लिया है। ईरान के हमले के 25 दिन बाद इजराइल ने ईरान में 10 सैन्य ठिकानों पर शनिवार तड़के हवाई हमले किए।इसके अलावा इजरायल ने मध्य सीरिया को भी निशाना बनाया है। आईडीएफ ने इस हमले की पुष्टि की है। ईरान में इजरायल सेना की कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इजरायल ने बदले की कार्रवाई के तहत ईरान में सैन्य ठिकानों पर शनिवार तड़के हवाई हमले किए। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर हमला इजराइल के खिलाफ ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब है। हालांकि अभी भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि ईरान में किन जगहों पर हमला किया गया है। अब तक, इजराइल ने केवल इतना कहा है कि वह सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है। एक वीडियो में, आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजराइल के खिलाफ ईरान के हमलों के जवाब में आईडीएफ सैन्य ठिकाने पर सटीक हमले कर रहे हैं। आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि ईरान पर रात भर किए गए हमले के लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किए गए। इजरायल की सेना ने कहा कि हमारा बदला पूरा हो गया है। ईरान पर रातभर हमलों में हमने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। ईरान ने इजरायल पर दो बार हमला किया। उसे इसकी ही कीमत चुकानी पड़ी है। *न्यूक्लियर ठिकाने पर नहीं किया हमला* मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि वह ईरान की न्यूक्लियर या तेल फैसिलिटी पर हमला नहीं कर रहा है। उसका फोकस ईरान के मिलिट्री टार्गेट हैं। अमेरिका लगातार इजरायल से कहता रहा है कि वह ईरान की तेल या न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमला न करे। एक्सपर्ट्स चेतावनी देते रहे हैं कि इससे बड़े पैमाने पर खाड़ी में युद्ध फैल सकता है। इतना ही नहीं पूरी दुनिया में तेल के दाम में उछाल देखा जा सकता है। *सीरिया पर भी हुआ हमला* वहीं सीरिया की सरकारी SANA न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने लगभग 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। ये हमले उसी समय हुए जब इजरायल ने ईरान के खिलाफ जवाबी हमला शुरू किया था। SANA का दावा है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने कुछ इजरायली मिसाइलों को तबाह कर दिया। अधिकारी अभी भी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
UN में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान पर भड़का भारत, जानें किया कहा

#indiaslamspakistanatunforjammu_kashmir

पाकिस्तान हर बार मुंह की खाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। कश्मीर के मुद्दे पर भारत कई बार संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को लताड़ लगा चुका है, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने अब एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर मुद्दे को उठाने पर पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई।भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बहस में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि उसकी यह हरकत गलत सूचना फैलाने और शरारतपूर्ण उकसावे वाली है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वार्षिक बहस के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया। भारत ने पाकिस्तान के इस प्रयास की निंदा करते हुए दो टूक जवाब दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, उस देश का यह प्रयास निंदनीय है, लेकिन इसका पूरी तरह से अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी आजमाई हुई रणनीति के आधार पर शरारती उकसावे में शामिल होने का विकल्प चुना है।

महिलाओं का हालत पर पाकिस्तान को लताड़ा

हरीश ने कहा कि हम अच्छी तरह से जानते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों से संबंधित महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है। यह टिप्पणी यूएनएससी बहस के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा जम्मू और कश्मीर का संदर्भ दिए जाने के बाद आई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इन अल्पसंख्यक समुदायों की अनुमानित एक हजार महिलाएं हर साल अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और जबरन विवाह का शिकार होती हैं। खैर, मैं और भी बातें कर सकता हूं, लेकिन मैं यहीं खत्म करता हूं।

भारत में महिलाओं की भूमिका का जिक्र

पाकिस्तान को आइना दिखाने के अलावा, राजदूत हरीश ने भारत में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि भारत ने महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण प्रगति की है, विशेष रूप से शांति स्थापना और राजनीतिक प्रतिनिधित्व के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि भारत ने महिला, शांति और सुरक्षा (डब्ल्यूपीएस) एजेंडे को लागू करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में पांचवें सबसे बड़े सैन्य योगदानकर्ता के रूप में, भारत ने पहली बार सभी महिला सैनिकों को तैनात किया है।

शांति सेना दलों में महिलाओं की भागीदारी

शांति सेना में भारतीय महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए हरीश ने कहा कि भारत ने डब्ल्यूपीएस एजेंडे को लागू करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पांचवें सबसे बड़े सैन्य योगदानकर्ता के रूप में, भारत ने 2007 में लाइबेरिया में पहली बार सभी महिलाओं वाली पुलिस यूनिट तैनात की, जिसने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में एक मिसाल कायम की। उनके काम को लाइबेरिया और संयुक्त राष्ट्र में जबरदस्त सराहना मिली। उन्होंने कहा कि हमने अपने शांति सेना दलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई है। वर्तमान में दुनिया भर में 100 से अधिक भारतीय महिला शांति सैनिक सेवा दे रही हैं, जिनमें तीन महिला महिला संलग्नता दल भी शामिल हैं।

हरीश ने कहा कि 2023 में, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सेवा देने वाली मेजर राधिका सेन को यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह अपनी शानदार पूर्ववर्ती मेजर सुमन गवानी के पदचिन्हों पर चलती हैं, जिन्हें दक्षिण सूडान में यूएन मिशन के साथ उनकी सेवा के लिए मान्यता दी गई थी। उन्हें 2019 में यूएन द्वारा सम्मानित किया गया था। उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने 2023 में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया है, जिस पर उन्होंने जोर दिया कि इसने राजनीतिक निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं को सशक्त बनाया है।

UN में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान पर भड़का भारत, जानें किया कहा*
#india_slams_pakistan_at_un_for_jammu_kashmir
पाकिस्तान हर बार मुंह की खाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। कश्मीर के मुद्दे पर भारत कई बार संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को लताड़ लगा चुका है, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने अब एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर मुद्दे को उठाने पर पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई।भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बहस में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि उसकी यह हरकत गलत सूचना फैलाने और शरारतपूर्ण उकसावे वाली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वार्षिक बहस के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया। भारत ने पाकिस्तान के इस प्रयास की निंदा करते हुए दो टूक जवाब दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, उस देश का यह प्रयास निंदनीय है, लेकिन इसका पूरी तरह से अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी आजमाई हुई रणनीति के आधार पर शरारती उकसावे में शामिल होने का विकल्प चुना है। *महिलाओं का हालत पर पाकिस्तान को लताड़ा* हरीश ने कहा कि हम अच्छी तरह से जानते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों से संबंधित महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है। यह टिप्पणी यूएनएससी बहस के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा जम्मू और कश्मीर का संदर्भ दिए जाने के बाद आई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इन अल्पसंख्यक समुदायों की अनुमानित एक हजार महिलाएं हर साल अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और जबरन विवाह का शिकार होती हैं। खैर, मैं और भी बातें कर सकता हूं, लेकिन मैं यहीं खत्म करता हूं। *भारत में महिलाओं की भूमिका का जिक्र* पाकिस्तान को आइना दिखाने के अलावा, राजदूत हरीश ने भारत में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि भारत ने महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण प्रगति की है, विशेष रूप से शांति स्थापना और राजनीतिक प्रतिनिधित्व के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि भारत ने महिला, शांति और सुरक्षा (डब्ल्यूपीएस) एजेंडे को लागू करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में पांचवें सबसे बड़े सैन्य योगदानकर्ता के रूप में, भारत ने पहली बार सभी महिला सैनिकों को तैनात किया है। *शांति सेना दलों में महिलाओं की भागीदारी* शांति सेना में भारतीय महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए हरीश ने कहा कि भारत ने डब्ल्यूपीएस एजेंडे को लागू करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पांचवें सबसे बड़े सैन्य योगदानकर्ता के रूप में, भारत ने 2007 में लाइबेरिया में पहली बार सभी महिलाओं वाली पुलिस यूनिट तैनात की, जिसने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में एक मिसाल कायम की। उनके काम को लाइबेरिया और संयुक्त राष्ट्र में जबरदस्त सराहना मिली। उन्होंने कहा कि हमने अपने शांति सेना दलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई है। वर्तमान में दुनिया भर में 100 से अधिक भारतीय महिला शांति सैनिक सेवा दे रही हैं, जिनमें तीन महिला महिला संलग्नता दल भी शामिल हैं। हरीश ने कहा कि 2023 में, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सेवा देने वाली मेजर राधिका सेन को यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह अपनी शानदार पूर्ववर्ती मेजर सुमन गवानी के पदचिन्हों पर चलती हैं, जिन्हें दक्षिण सूडान में यूएन मिशन के साथ उनकी सेवा के लिए मान्यता दी गई थी। उन्हें 2019 में यूएन द्वारा सम्मानित किया गया था। उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने 2023 में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया है, जिस पर उन्होंने जोर दिया कि इसने राजनीतिक निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं को सशक्त बनाया है।