मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन
संभल । एमजीएम पीजी कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी गोयनका जी ने बताया की मिशन शक्ति का तात्पर्य केवल एक कार्यक्रम करने तक सीमित नहीं है बल्कि मिशन शक्ति वह है जिसे हम व्यवहार में सदुपयोग करके एक जागरूक महिला के रूप में स्वयं को उजागर करें।स्वयंसेविका मुस्कान फातिमा ने कहा नारी को दे सम्मान तभी बढ़ेगी देश की शान।
हिना खान ने नारी शक्ति की पहचान और सम्मान पर विशेष बल दिया। रिया गौतम ने बताया शोषित नारी का उत्थान स्वावलंबी बनने से होगा।अरीबा ने बताया देश को जागरूक करके नारी शक्ति मिशन को कामयाब बनाना है। इल्मा कशिश ने कहा नारी है हर घर की शान इनको दिन पूरा सम्मान।कनक ने कहा जागरूक बेटी बानो और स्वयं को पहचानो। आकांक्षा सिंह ने बताया नारी सुरक्षा में स्वावलंबन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।शगुन तिवारी ने बताया महिलाओं को अपने अधिकारियों का सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक स्वयंसेविका उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी नेमपालसिंह ने किया।
Oct 25 2024, 18:56