26 से 28 अक्टूबर तक भाजपा का सर्वस्पर्शी सर्वाधिक सदस्यता अभियान, भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 46 दिनों में बनाया 50 लाख सदस्य
रायपुर-    भाजपा ने केवल 46 दिनों में 50 लाख से ज्यादा सदस्य बनाकर छत्तीसगढ़ में इतिहास रचा है. भाजपा के सर्वस्पर्शी, सर्वाधिक सदस्यता अभियान के तहत अब 26, 27, 28 अक्टूबर को महिलाओं, थर्ड जेंडर, पुजारियों और अन्य कई क्षेत्रों के लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. यह जानकारी आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

पत्रकार वार्ता में किरण सिंहदेव ने कहा कि भाजपा से जुड़ना राष्ट्रशक्ति को मजबूत करना है, इसलिए अधिक-से-अधिक लोग दिल से, दल से, जुड़ें कमल से. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह दीपावली सदस्यता वाली दीपावली है. भाजपा सदस्यता अभियान की अब तक की प्रगति और ऐतिहासिक सफलता का पूरा श्रेय भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को देते हुए किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांरटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन ने भाजपा सदस्यता अभियान का यह इतिहास रचा है.

सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की. छत्तीसगढ़ में रहने वाले हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों में भाजपा से जुड़ने को लेकर उत्साह का माहौल रहा. किरण देव ने कहा कि मोदी की गारंटी और भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के कार्यों की वजह से जनता में भाजपा से जुड़ने के लिए और अधिक उत्साह दिखाई पड़ा. साय सरकार ने केवल 10 महीनों के कार्यकाल में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। सबसे कम समय में 70 लाख महिलाओं को 1000 रुपये, 18 लाख प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, धान का बकाया बोनस के 3,716 करोड़ रुपए, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रु. में, श्री रामलला दर्शन योजना, पीएससी परीक्षा घोटाले की जांच, नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता आदि प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां देश के सभी प्रदेशों के सामने एक मिसाल रही है.

भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सदस्यता अभियान के तहत कई प्रकार के घटनाक्रम भी हुए, जिसमें छत्तीसगढ़ की दिल्ली की बैठकों में भी तारीफ हुई. हमारे कार्यकर्ता राधे लाल नाग का सदस्यता अभियान के कार्य के लिए बाढ़ में फंस जाना कांग्रेस से आए हुए कार्यकर्ता का अपने रेफरल कोड से 13 हजार से ज्यादा सदस्य बना लेना और केवल 46 दिनों में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भाजपा के 50 लाख सदस्य बनना यह जनता के भाजपा के प्रति विशेष स्नेह का बड़ा प्रमाण है.

वहीं अनुराग सिंह देव ने कहा कि भाजपा को अधिकतम वोट पिछले चुनाव में 79 लाख मिले थे. 79 लाख वोटों के बाद 60 लाख का सदस्यता लक्ष्य रखना एक बहुत बड़ा काम है जिसे भारतीय जनता पार्टी जल्दी पूरा करने जा रही है.

इस पत्रकार वार्ता में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल
रायपुर-    राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने आज एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में संस्थान के 10 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं पदोपाधि तथा 514 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोफेशनल का कार्य अत्यंत जिम्मेदारी भरा होता है, उनके निर्णय जीवन रक्षा से जुड़े होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से उत्तीर्ण चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल छात्र इस जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी तन्मयता और क्षमता के साथ करेंगे। उन्होंने उपाधि एवं पदोपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देेते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, एम्स रायपुर के अध्यक्ष प्रो. जॉर्ज ए डिसूजा, एम्स के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार जिंदल सहित एम्स रायपुर के चिकित्सक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि जब आप सबने मेडिकल को अपना कार्यक्षेत्र चुना होगा, तो आपके मन में दया और संवेदना का भाव रहा होगा। आपको यह हमेशा याद रखना होगा कि दया, करूणा, संवेदना मानवीय मूल्य को मजबूत बनाते हैं। इसलिए हमेशा अपने कार्य क्षेत्र में इन जीवन मूल्यों के साथ कार्य करें।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारत सरकार देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। पिछले एक दशक में देशवासियों को यूनिवर्सल हेल्थ कार्ड प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए गए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध हो रही है। पिछले 10 वर्षों में मेडिकल कॉलेज, एमबीबीएस और पीजी की सीटों में भी बढ़ोतरी हुई है। नए एम्स भी स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि एम्स रायपुर उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ कुपोषण को दूर करने तथा सिकलसेल क्लिनिक का संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग जनकल्याण के लिए किया जाना चाहिए। एम्स रायपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चलित क्लीनिकल डिसीज और सपोर्ट सिस्टम पर भी कार्य कर रहा है। इससे दूर दराज के क्षेत्र के डॉक्टरों को आपातकालीन स्थितियों में रियल टाइम मदद तथा सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। हमने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। आपके कार्य विकसित राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
राज्यपाल रमेन डेका ने इस अवसर पर सभी स्नातक छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके सफल करियर की कामना की। उन्होंने कहा कि आज से आप, लोगों के लिए आशा की किरण होंगे। उन्होंने एम्स रायपुर की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संस्थान ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त की है। एम्स रायपुर का 2024 में राष्ट्रीय रैंकिंग में 38वां स्थान प्राप्त करना इसकी एक मिसाल है। इस संस्थान ने छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश के लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान यहां के मरीजों को मिले उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की भी उन्होंने प्रशंसा की। राज्यपाल ने आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की सराहना की और कहा कि इस योजना ने संस्थान की गरिमा को और बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि इस आदिवासी प्रदेश में स्थित मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थाओं की प्रतिभाएं आपकी उपस्थिति में दीक्षा पूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में देश की लगभग सभी ख्यातनाम संस्थाएं स्थित हैं। ये संस्थाएं राज्य के भविष्य को रास्ता दिखाने वाली मशालें हैं। इनमें से ज्यादातर संस्थाएं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूचि और पहल पर छत्तीसगढ़ को मिली हैं। एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ महाराष्ट्र और ओडिशा के लोगों के लिए भी वरदान है। इस संस्थान ने अपनी व्यवस्था और विशेषज्ञता के लिए पूरे देश में नाम कमाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है। राज्य में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भर्तियां बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। अस्पताल भवनों को बेहतर बनाया जा रहा है। आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था भी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर और सिम्स बिलासपुर में भवन विस्तार तथा सुविधाओं का विकास शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के 4 नये मेडिकल कॉलेजों के भवनों के निर्माण के लिए 1020 करोड़ 60 लाख रुपए का प्रावधान कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में भी कराने का निर्णय लिया है, इससे विशेष रूप ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के लिए मेडिकल शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे। छत्तीसगढ़ को मध्य भारत का मेडिकल हब बनाने में अपना योगदान देने के लिए हमारे शासकीय अस्पताल भी पूरी तरह तैयार हैं। हम राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को दुर्गम क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एम्स रायपुर के अध्यक्ष प्रो. जॉर्ज ए डिसूजा ने स्वागत भाषण तथा कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार जिंदल ने एम्स रायपुर का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
28 अक्टूबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सोमवार, 28 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में दोपहर 12 बजे होगी. इस बैठक में सरकार कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.
निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…

रायपुर-  वित्त विभाग ने तमाम मंडल, निगम और स्वशासी संस्थाओं को आदेश जारी किया गया है, जिसमें शासन के सहमति के बिना दी जा रही अन्य सुविधाओं पर तत्काल रोक लगाएं, साथ ही समीक्षा कर विभाग को जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है. 

जारी आदेश में कहा गया है कि बिना शासन की अनुमति के निगम, मंडल और स्वशासी के कर्मचारियों को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए. कर्मचारियों को वेतन भत्ते समेत अन्य सुविधाएं राज्य शासन की ओर से दी जा रही है. राज्य शासन के अनुमति के बिना कोई भी अतिरिक्त सुविधाएं न दें.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राजभवन में हुआ आत्मीय स्वागत
रायपुर-      राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल रमेन डेका, प्रथम महिला रानी डेका काकोटी ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल के सचिव यशंवत कुमार, संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम एवं विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने भी श्रीमती मुर्मू का स्वागत किया।
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़, साले ने बहन को प्रताड़ित करने के साथ बेचने का लगाया आरोप
बलरामपुर-  एनएचएम कर्मी गुरुचरण मंडल की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के साले बदला गिरी मंडल ने अपने जीजा के साथ-साथ उसके माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी बहन रीना गिरी के किडनैप या फिर उसे बेचने जाने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस को क्लीनचिट देते हुए जीजा की हत्या से इंकार किया है. 

सेना के मेडिकल कोर में पदस्थ बदला गिरी मंडल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 30 सितंबर को अपनी छोटी बहन से ऑडियो क्लिप मिली था, जिसमें रीना ने गाड़ी में कहीं ले जाने की बात कह रही थी. इसके बाद बहन को खोजने के लिए आया था, इस दौरान 10 अक्टूबर को बलरामपुर एसपी को और 19 अक्टूबर को सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग को आवेदन दिया था, जिसमें मामले में बहन के सास-ससुर और पति की गहराई से जांच करने की बात कही थी.

मेरा शक और भी इसलिए गहरा गया क्योंकि बहन का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किए तो वह झारखंड में मिला था. इस पर मुझे शक है कि या तो मेरी बहन का अपहरण किया गया है, या किसी के हाथ में बेच दिया गया है. उसी संदर्भ में गुरुचरण मंडल से पूछताछ से हो रही थी. बदला गिरी ने बताया कि उसकी बहन चार साल शादी के बाद से ही प्रताड़ित हो रही थी. एक बार तो उसने जहर पी लिया था, जिस पर उसका अंबिकापुर में उपचार कराया था. इस दौरान मैने उससे अपने पास रहने की बात कही थी, लेकिन उसने पति के साथ ही रहना मंजूर किया था.

साले ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसकी बहन को पत्नी ही नहीं मानता था. उसने उसकी बहन मां न बने इसके लिए वह गोली खिला दिया करता था. यहां तक उसने उसकी बहन से बच्चादानी निकाल देनी की बात कही थी, जिससे बच्चा ही न हो. इस कारण से ज्यादा शक हो गया था कि बहन को हटा देगा. इसलिए मैने आईजी और एसपी से गुजारिश की थी कि मेरी बहन को जिंदा वापस लाया जाए. इसके साथ उसने आरोप लगाया कि गुरुचरण अपनी पहली पत्नी के पास संतोषी नगर जाता था. उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया था.

पुलिस नहीं मार सकती गुरुचरण को

गुरुचरण मंडल की मौत के मामले में मचे हंगामे पर उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि यह जांच का विषय है, उसकी बहन की जिंदगी का सवाल है, पुलिस को जांच करने दीजिए. पुलिस नहीं मार सकती है किसी को. लेकिन जिस पर संदेह है, पति और सास-ससुर से पूछताछ तो होगी ही न.

24 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में जुड़ रहे माओवादी

सुकमा-    नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की बढ़ती कार्रवाई और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. वहीं आज सुकमा जिले सक्रिय एक नक्सली दंपत्ति सहित 06 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का यह कदम “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर उठाया है.

आत्मसमर्पित नक्सली दंपत्ति पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि 01 महिला और 01 पुरूष नक्सली पर 05-05 लाख रुपये का और 02 पुरूष नक्सलियों पर 02-02 लाख रुपये का इनाम था. कुल मिलाकर इन नक्सलियों पर 24 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी.

नक्सलियों को आत्मससमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी, विशेष आसूचना शाखा सुकमा और रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा एवं 02, 50 वाहिनी सीआरपीएफ को सफलता मिली है.

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 62 लाख के गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कबीरधाम-    पुलिस को अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में तस्करों के पास से 245.105 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 61,27,625 रुपये है. पुलिस ने बरामद गांजे समेत एक टाटा 1109 वाहन, दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन और कुछ नकद राशि भी जब्त की है.

बता दें, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना कुकदुर की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच 24 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि एक टाटा 1109 वाहन में अवैध गांजा परिवहन हो रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोककर जांच की, जिसमें अवैध गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है. इस कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना कुकदुर टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बबलू सिंह (35) और शिवकुमार (28) के रूप में हुई है. बबलू सिंह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का निवासी है, जबकि शिवकुमार रायबरेली से है. इनके पास से जब्त किए गए गांजे के अलावा, घटना में प्रयुक्त टाटा 1109 वाहन, दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन और 1,020 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं. कुल मिलाकर, जब्त की गई सामग्री की कीमत 71,48,645 रुपये है.

पिछले घटनाक्रम

इसके पहले, 20 अक्टूबर 2024 को भी थाना बोड़ला में 54 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया था, जो इस अभियान की निरंतरता को दर्शाता है. कबीरधाम पुलिस का यह अभियान नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने का प्रयास है.

बलरामपुर अपडेट: थाने में पथराव और तोड़फोड़ के बाद SP ने थाना प्रभारी और एक आरक्षक को किया निलंबित, इधर कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच दल का किया गठन

बलरामपुर-      बलरामपुर के कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी की मौत के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

बता दें, बीती रात बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में एनएचएम के कर्मचारी की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने रात में कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा खड़ा किया. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया, वहीं परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.

देखें आदेश की कॉपी:

कांग्रेस की 8 सदस्यीय जांच कमेटी:

मृतक के पिता ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप

इस मामले में मृतक गुरु चरण के पिता शांति मंडल ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बहू के लापता होने के बाद पुलिस वालों के बुलाने पर हम लोग थाने गए थे, जहां हमारे साथ मारपीट की गई है. बेटे को भी मारे हैं और 17 साल के नाती को मारने की भी धमकी दिए है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मारपीट का जख्म भी दिखाया.

एएसपी ने लोगों से पुलिस को सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील

इस मामले में एडिशनल एसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि 29 सितंबर को मृतक और उसके पिता थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे. पुलिस लगातार इसकी पातासजी कर रही थी, इसी बीच आज थाने में गुरुचरण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल एसपी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

26 SI बनेंगे TI: उप निरीक्षकों को मिला दीपावली का तोहफा, निरीक्षक के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी

रायपुर-   छत्तीसगढ़ पुलिस के 26 सब इंस्पेक्टरों को दिवाली सुनहरा तोहफा मिला है. राज्य सरकार ने कुछ छब्बीस SI को TI पद पर पदोन्नति दी है. DGP अशोक जुनेजा ने सभी एसआई के पद्दोन्नती के आदेश जारी किए हैं.

देखें आदेश की कॉपी: