राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा: हवाई यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 25 से 26 अक्टूबर को फ्लाइट पकड़ने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
25 अक्टूबर को आने वाले विमान
– इंडिगो 6E 6797 (चेन्नई-रायपुर) 10:15 बजे
– इंडिगो 6E 6467 (हैदराबाद-रायपुर) 10:50 बजे
– इंडिगो 6E 7302 (भोपाल-रायपुर) 11:25 बजे
25 अक्टूबर को जाने वाले विमान
– इंडिगो 6E 6895 (रायपुर-पूणे) 11:00 बजे
– इंडिगो 6E 473 (रायपुर-हैदराबाद) 11:20 बजे
– इंडिगो 6E 7302 (रायपुर-प्रयागराज) 12:00 बजे
– इंडिगो 6E 0406 (रायपुर-बैंगलोर) 12:30 बजे
26 अक्टूबर को महत्वपूर्ण निर्देश
26 अक्टूबर को 17:00 बजे से 19:00 बजे तक फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरपोर्ट 2 घंटे पहले पहुँचें. पार्किंग की व्यवस्था पुराना टर्मिनल की ओर की गई है.
26 अक्टूबर को आने वाले विमान
– इंडिगो 6E 2723 (मुंबई-रायपुर) 17:05 बजे
– इंडिगो 6E 7795 (जगदलपुर-रायपुर) 17:25 बजे
– इंडिगो 6E 417 (कोलकाता-रायपुर) 18:00 बजे
– इंडिगो 6E 813 (इंदौर-रायपुर) 18:15 बजे
– इंडिगो 6E 2092/262P (दिल्ली-रायपुर) 18:20 बजे
26 अक्टूबर को जाने वाले विमान
– इंडिगो 6E 5191 (रायपुर-मुंबई) 17:35 बजे
– इंडिगो 6E 7795 (रायपुर-दिल्ली) 17:55 बजे
– इंडिगो 6E 801 (रायपुर-कोलकाता) 18:30 बजे
– इंडिगो 6E 885 (रायपुर-गोवा) 18:45 बजे
– इंडिगो 6E 2362 (रायपुर-दिल्ली) 19:00 बजे

रायपुर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म 25 और 26 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रवास पर रहने वाली हैं. इस दौरान हवाई यात्रियों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म विशेष विमान से 25 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना पहुंचेंगी. वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 26 अक्टूबर को शाम 16:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी. इस दौरान सभी यात्रियों से अपनी फ्लाइट के निर्धारित समय से कम से कम 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

रायपुर- रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज नामांकन भरा. शर्मा की नामांकन रैली के बहाने कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई. रैली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए. नामांकन रैली से पहले गांधी मैदान में कांग्रेस की सभा हुई, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। यहां खेलों के क्षेत्र में अपार नैसर्गिक क्षमता विद्यमान है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में बस्तर संभाग के लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए जा रहें है। बस्तर ओलंपिक में विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक नवंबर से 20 नवंबर 2024, जिला स्तर पर 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य होंगी। बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन हेतु उच्च स्तरीय राज्य आयोजन समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।
रायपुर- छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा अधिनियम के प्रावधानों का पालन में चूक करने वाले 412 बिल्डर्स को नोटिस जारी किया गया है। संबंधित बिल्डर्स द्वारा समय पर त्रैमासिक रिपोर्ट, वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट, प्रस्तुत नहीं किया गया है। कुछ प्रोजेक्ट्स निर्धारित समयावधि के बाद भी पूर्ण नहीं हुए है उन्हें भी नोटिस दिया गया है। 15 दिवस के भीतर ऑनलाइन जानकारी अपडेट करने तथा प्रोजेक्ट अपूर्ण होने की स्थिति में कारण बताते हुए समय विस्तारण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये गये हैं। 15 दिवस के भीतर निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थिति में रेरा द्वारा संबंधित बिल्डर्स/प्रमोटर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
रायपुर- रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को टिकट दिया है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी पर कांग्रेस के लगाए आरोपों का जवाब दिया।
रायपुर- उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में बुधवार को कोरबा जिला मुख्यालय में जिला पुनर्वास और पुनर्व्यस्थापन समिति की बैठक संपन्न हुई। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कोरबा कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में जिले में स्थापित सभी सार्वजनिक उपक्रमों के संयंत्रों द्वारा अर्जित भूमि के लंबित मुआवजे और रोजगार प्रदान करने की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संयंत्रों को भू-विस्थापितों के पुनर्वास तथा रोजगार संबंधी दिक्कतों को शीघ्रता से दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संयंत्रों को अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द करने को कहा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायकगण प्रेमचंद पटेल, तुलेश्वर सिंह मरकाम और फूलसिंह राठिया तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद भी समिति की बैठक में शामिल हुए।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न खनिज परियोजनाओं एवं अधोसंरचना हेतु राशि स्वीकृत की गई। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय पी. दयानंद, राहुल भगत, सचिव वित्त शारदा वर्मा, संचालक खनिज सुनील जैन, संयुक्त संचालक खनिज अनुराग दीवान एवं खनिज संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रायपुर- नारायणपुर में नाले में सैकड़ों बोरा तेंदूपत्ता फेंके जाने के मामले में मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा करेंगे, अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच करवाएंगे.
बलौदाबाजार- बारनावापारा वन्यजीव अभयारण्य में आयोजित बटरफ्लाई मीट के दौरान छात्रों, शोधार्थियों और पर्यावरणविदों ने तितलियों की ऐसी प्रजातियों की खोज की. इन नई प्रजातियों की पहचान से अभयारण्य की पारिस्थितिक तंत्र की समृद्धि और विविधता का संकेत मिलता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन नई तितलियों का अध्ययन करने से पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी.
Oct 24 2024, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1