विश्व पोलियो दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया
रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा आज दिनांक 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। स्टेशन रोड काली मंदिर कैंपस के पास रोटरी क्लब के सदस्यों एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल डीपीएस स्कूल विश्रामबाग के सैकड़ो बच्चों शिक्षकों ने इसमें भाग लिया आज के कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रोटेरियन नवीन जैन एवं मोहक सुल्तानिया थे अध्यक्ष अमित कुमार ने इस मौके पर आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया एवं कहा कि बच्चे ही भारत के भविष्य हैं रोटरी क्लब कोडरमा बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए हमेशा अपना योगदान करती है 5 वर्ष से कम बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं, ज्ञातव्य है कि विश्व से पोलियो उन्मूलन में रोटरी इंटरनेशनल की अहम भूमिका रही है ,परंतु पोलियो की जागरूकता अभी जरूरी है । डिस्ट्रिक्ट 3250 की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने कहा कि रोटरी ने पोलियो को पूरे विश्व से खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है रोटरी के लाखों सदस्य अपना तन मन धन लगाकर पोलियो उन्मूलन मेअपना सहयोग प्रदान करते है सचिव प्रवीण मोदी ने कहा कि पोलियो अब फिर से किसी को ना हो इसके लिए रोटरी काम कर रही है पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने में रोटरी ने सबसे अधिक भूमिका निभाई है राष्ट्र निर्माण के लिए रोटरी हमेशा समर्पित है रोटरी कैंपस टीकाकरण केंद्र में आज बच्चों को पोलियो की ड्राप दिलाई गई धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन मोहक सुल्तानिया ने दिया रोटरी की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने लोगों को जागरुक करते हुए शपथ भी दिलाया इस मौके पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन कैलाश चौधरी सुनीता पांडे संतोष सिन्हा कमल सेठी सुरेश सेठी अनिल खाटू वाला अंजना केडिया कमल दारूका कविता दारूका एडवोकेट जेपी नारायण वीरेंद्र यादव प्रतिक पांड्या धर्मेंद्र प्रसाद , प्रतीक जैनआशीष खेतान एसके पाठक आदि लोग उपस्थित थे
ऐतिहासिक विशाल जन समूह समर्थकों के हुजूम के साथ नीरा यादव ने नामांकन किया

आपकी बहु बेटी और बहन के रूप में हमेशा आगे आप लोगों की सेवा करती रहूंगी : नीरा यादव

कोडरमा में कमल बरकरार रहेगा और घुसपैठिए बाहर रहेंगे : मंगल पांडे

जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं यह भाजपा का संकल्प है: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल


भाजपा के नामांकन कार्यक्रम अंतर्गत डॉ नीरा यादव गुरुवार दोपहर को कोडरमा बाजार स्थित अपने आवास से विशाल जुलूस के साथ काफिला निकाला और वह पैदल जुलूस हनुमान मंदिर से होते हुए कोडरमा बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची और वहां पर उन्होंने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें प्रस्तावक बिनोद कुमार मुन्ना और राजेंद्र सिंह थे । जुलूस में नीरा यादव जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अन्नपूर्णा देवी, जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। खुले जीप में सवार होकर रैली निकाली गई। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बोना काली मंदिर परिसर के सामने आयोजित जनसभा में हजारों लोग उपस्थित हुए और वे वक्ताओं के भाषण को सुनें। कार्यक्रम सभा का संचालन भाजपा महामंत्री विजय यादव ने किया। सभा को जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिरेंद्र सिंह, अनूप जोशी, रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, प्रकाश राम, सुनीति सेठ, सत्यनारण यादव आदि ने सभा को संबोधित किया। संबोधन में सिग्रीवाल ने कहा कि साफ छवि की विकास नेत्री नीरा यादव के टक्कर में दूर दूर तक कोई नहीं है। जेल से कुछ दिन के लिए राजद प्रत्याशी जेल से छूटा है, वह वहीं फ़िर जाएगा। जो जेल में है वह क्या आपका सेवा करेगा। वह आपकी मुस्कान छीना है तभी वह जेल गया है। नीरा यादव अबकी बार रिकॉर्ड मत से जीत हासिल करेंगी। नीरा यादव ने कहा मैं हमेशा आपकी बेटी बहु और बहन के रूप सेवा करती आई हूं और मैं आपसे पुनः आपकी सेवा करने के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आई हूं। मुझे मौका दे ताकि मैं विकास के अधूरे कार्य पूरा कर सकें। सभा का समापन पूर्व जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता प्रकाश राम ने किया। नामांकन रैली में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे विशिष्ट अतिथि महाराज गंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद, जिप सदस्य नीतू कुमारी, अनूप जोशी, रामचंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंहा, प्रकाश राम, मुकेश राम, नरेंद्र पाल, प्रभाकर लाल रावत, मनोज निराला, सुनीति सेठ,गोपाल कुमार गुतुल, रवि मोदी, संजीव समीर, नरेश ठाकुर, चंद्रशेखर जोशी, असगर खान, प्रो राजेश सिंह, बैजनाथ यादव, मूरत राम, राजू सिंह, प्रभाकर सिंह, सुरेंद्र भारती, बबलू सिंह, पीयूष सहल, सुनील पंडित, बिनोद कुमार मुन्ना, संजू शर्मा, राजेश सिंह, संजीव यादव, परमेश्वर यादव, प्रवीण पांडे, दिनेश सिंह, सुधीर सेठ, अजय झा, राजकुमार यादव, भरत नारायण मेहता, सुनील यादव, पवन सिंह, रमेश यादव, मिथलेश सिंह, महेंद्र वर्मा, विजय यादव, बालमुकुंद सिंह, अजय पांडे, अनुराग सिंह, विशाल सिंह, महेश वर्मा, देवेंद्र कुमार, सत्यनारायण यादव, कंचन सिंह, राजा यादव, चंदन सिन्हा, काशी पंडित, विस्तारक महेंद्र भारती,रामलाल यादव,विकास यादव, बिनोद यादव, चंदन यादव, श्रीकान्त यादव, गौतम चंद्रवंशी,सहदेव यादव, सोनू खान, सुनील पंडित, बसंत राणा, संतोष चंद्रवंशी,अधिवक्ता प्रशांत कुमार, राजेश सिंह, राजकुमार यादव, सूरज प्रताप मेहता, शिवलाल सिंह, मानिक चंद सेठ, सुरेश विश्वकर्मा, दिलीप सिंह, मुन्ना शुक्ला, शशि भूषण प्रसाद, पिंटू सिंह, पप्पू मंडल, कुर्बान मिस्त्री, देवनारायण यादव, केदार नाथ यादव, दीप नारायण सिंह, नवीन चंद्रवंशी, विक्की चंद्रा, कुलदीप राम,अर्जून यादव, धनंजय यादव, नीलकंठ मेहता, प्रदीप यादव, चंदन सिंह, शिव शंकर यादव, गंगाधर गोप, सुनील मेहता, परिजात सिंह, चुन्नू सिंह, कैलाश यादव आदि हजारों कार्यकर्ता एवं लोग उपस्थित थे।
मदर्स डांडिया का आयोजन
ग्रिज़ली विद्यालय में डांडिया - गरबा की धून पर जमकर झूमीं माताए
तिलैया डैम स्तिथ ग्रिजली विद्यालय में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे शामिल होकर कक्षा नर्सरी से वर्ग अष्ठम तक के छात्रों की माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय निदेशिका सुनीता सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिज़ली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की उपनिदेशिका संजीता कुमारी, निशा गुप्ता, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा, कोबरा बटालियन से सविता गंगवाने एवं कार्यक्रम में शामिल माताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्या अंजना कुमारी नें कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा की ग्रिजली विद्यालय में डांडिया उत्सव एक शानदार परंपरा की तरह है, जिसमे विद्यालय की छात्राए, उनकी माताए, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच घनिष्ठता और खुशी की भावना को उत्त्पन्न होती है, इसके अलावा उन्होंने कहा की यह उत्सव हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने और परंपराओं का जश्न मनाने का माध्यम है।इस अवसर पर छात्रों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वागत नृत्य में प्रतीक्षा सिंह, वैधवी कुमारी, अन्वी मोदी, आदया, एवं प्रतीक्षा सहाय नें अपनी शानदार प्रस्तुति दिया। गरबा डांस में आरुषी सिंह, रुद्राणी, परिधी, ओमैसा केसरी, अराध्या सिंह, नैन्सी कुमारी, पीहू कुमारी, एवं साक्षी कुमारी नें अपने डांस से सभी का मन मोह लिया। डांडिया डांस में ओमी कुमारी, अन्वी राज, पलक गुप्ता, कुमारी शांभवी, अनिशा कुमारी, नव्या, और सिया कुमारी के द्वारा शानदार डांस प्रस्तुत किया और उपस्तिथ माताओं नें बच्चों की प्रतिभा को देखकर जमकर तालियां बजाई।इस कार्यक्रम में माताओं के लिए रैंप वॉक, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट पेयर जैसे प्रतियोगिता और मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें शामिल होकर माताओं ने शानदार प्रस्तुति दी। गेम ऐक्ट एंड डांस में प्रथम स्थान पर प्रीति हंसदा, दूसरे स्थान पर आराधना श्रीवास्तव और तीसरे स्थान पर सलोनी गुप्ता विजेता बनी। वहीं रैंप वॉक में विजेता संजीव कुमारी तथा उपविजेता प्रीतिकाना जी रहीं। धृति सहाय को सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए सम्मानित किया गया। माता अनु श्री एवं बेटी अदवीता की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिवावक वंदना अग्रवाल नें अपने भाषण में कहा की इस प्रकार के आयोजन को आयोजित करके ग्रिज़ली विद्यालय सदैव सर्वांगीण विकास के अपने उद्देशय पर खरा उतरती है और उम्मीद है आगे भी ऐसा ही होता रहेगा। वही अभिवावक प्रीति कोना हंसदा नें कहा की विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास में हर किसी का भरपूर सहयोग रहता है और ऐसे कार्यक्रमों से ये स्पष्ट दीखता भी है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अपने बच्चों के लिए ग्रिज़ली विद्यालय का चुनाव कर काफ़ी संतुष्ट हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक विजय कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, कार्यक्रम प्रभारी शालिनी सिन्हा एवं बनानी नियोगी, शिक्षिका वीणा भदानी, नीतू मोदी, रिम्मी चटर्जी, अल्पना श्रीवास्तव, हेमा राजपूत, सारिका देवी, उषा सिंह, तरन्नुम खान, सुषमा कुमारी, पूर्णिमा मोदी, नीतू कुमारी, नेहा बरनवाल, स्वेता प्रकाश, नृत्य शिक्षिका वंदना चक्रवर्ती, आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक दीपक पांडेय, श्वेता प्रकाश, रीना हुड़ा, पिंकी कुमारी, मधुलिका कुमारी, प्रीती कौर, अनु कपसीमे, काजल कुमारी, सोनम सिंह, नीतू कुमारी,एवली वर्णवाल, जिज्ञासा कुमारी, प्रिया दीप, आदी का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन छात्रा आरुषी सिन्हा, विदुषी एवं साची के द्वारा शिक्षिका मनीषा चंद्रा के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन फारिया सबा नें दिया।
राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया नामांकन
इंदरवा मैदान में जमकर गरजे तेजस्वी इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी के तौर पर सुभाष प्रसाद यादव ने 24 अक्टूबर को साढ़े 12 बजे निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष चार सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव,जिलाध्यक्ष रामधन यादव मुख्य रूप से शामिल थे। इसके पूर्व विशुनपुर रोड स्थित आवास से सुभाष प्रसाद यादव का नामाँकन जुलूस पूजा अर्चना के उपरांत निकला। प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस और डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नामांकन स्थल पर राजद कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद अनुमंडल कार्यालय गेट पर समर्थकों की भारी हुजूम ने माला पहनाकर स्वागत किया। इंदरवा मैदान में राजद का चुनावी,तेजस्वी जमकर गरजे इंदरवा मैदान में आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने की जबकि संचालन प्रदेश महासचिव डॉ जावेद अख्तर, मनोज रजक, मो मोजहिर ने की। साथ ही कई राजद नेताओ व महागठबंधन के नेताओ ने सभा को संबोधित किया। महागठबंधन के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगीरथ पासवान, जेएमएम जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने संबोधित किया। राजद के नामांकन सभा को बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का संदेश लेकर कोडरमा आया हूँ। कोडरमा ने हमेशा से लालू जी का साथ दिया है। लालू जी व्यक्ति नही विचारधारा है और इस विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए कोडरमा में लालटेन का जीतना जरूरी है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 साल का मौका भाजपा को मिला, लेकिन विकास की रफ्तार सुस्त रही। लेकिन इसबार पूरा भरोशा है कि कोडरमा के जनता मालिक निर्णायक निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि कोडरमा का दलित, पिछड़ा,अल्पसंख्यक, गरीब और मेहनतकश आवाम लालटेन की लौ तेज कर राजद को विजयी बनाने के लिए कमर कस चुके है। उन्होंने कहा कि कोडरमा में विकट परिस्थितियों में भी राजद ने जनता का साथ कभी नही छोड़ा।कोडरमा राजद का गढ़ है, लालू जी और मेरा खास लगाव है। *भाजपा साम्प्रदायिक शक्ति,देश को बांटने का काम कर रही-तेजस्वी* तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की साम्प्रदायिक शक्ति देश को बांटने में जुटी हुई है।भाजपा के लोग दंगा-फसाद कर देश को अशांत करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा की राजद ने पिछडो को 27 प्रतिशत आरक्षण और जाति जनगणना पास कराया, लेकिन भाजपा गठबन्धन वाली सरकार ने उसे खत्म कर दिया।भाजपा के लोग आरक्षण और पिछड़ा विरोधी है। ये लोग भले ही कुछ खास लोगों का भलाई किया है, लेकिन समाज को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि डाल के चक्कर मे जड़ को मत उखाड़िये, राजद मजबूत रहेगा,तो दलित पिछड़ा,गरीब अल्पसंख्यक पर कोई उंगली नही उठा पायेगा। उन्होंने कोडरमा के मतदाताओं से अपील किया कि लालू जी का झंडा झुकने मत दीजियेगा। 13 नवंबर को एक एक गरीब,दलित, पिछड़ा और आवाम के साथ जनता मालिक लालटेन पर बटन दबाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों और भाजपा को राजद हराकर भाईचारा कायम करेगी और तेज रफ्तार से विकास की गति को आयाम देगी। मौके पर राजद महासचिव भोला यादव,राज्यसभा सांसद मनोज झा, राज्य सभा सांसद संजय यादव,मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान, पूर्व विधायक अनवर आलम,युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता अनिता देवी,लोक गायक धर्मेंद्र-जितेंद्र,छोटा लालू, सोशल मीडिया सनसनी सह राजद नेत्री सीमा कुशवाहा, सरफराज नवाज खान,सरफ़ुद्दीन अंसारी, मो मुबारक हुसैन, घनश्याम तुरी, महेंद्र यादव,मंटू यादव, विजय सिंह, संजय दास समेत कई लोग मौजूद थे।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदवारा में योग सत्र आयोजित, बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर जोर
उत्क्रमित उच्च विद्यालय उरवा चंदवारा में योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को योग के महत्व और उसके लाभों से अवगत कराया गया। योग सत्र का नेतृत्व योग शिक्षिका स्मृति वर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया और बताया कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और जीवन की ऊर्जा को भी बढ़ाता है।स्मृति वर्मा ने कहा,योग बच्चों के लिए एक अच्छे दोस्त की तरह है। यह न केवल उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि उनकी भावनात्मक स्थिति को भी मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी और बताया कि योग का नियमित अभ्यास जीवन में संतुलन और अनुशासन लाता है।उन्होंने यह भी कहा कि योग अब जन-जन तक पहुंच चुका है और इसे शिक्षा प्रणाली में भी शामिल कर दिया गया है, जिससे बच्चों में योग के प्रति रुचि बढ़ी है। सत्र के दौरान बच्चों को विभिन्न योगासन जैसे ताड़ासन, वज्रासन, और भुजंगासन के फायदे बताए गए।इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें अजय कुमार, रवि शंकर, ओम प्रकाश राणा, सुरेंद्र पासवान, शिव शंकर गोप, खूबलाल यादव, आर. टीना सोरेन, प्रतिमा हांसदा, संतोष कुमार, जय प्रकाश पासवान, सतीश कुमार, यादवेंद्र, और सायदा तब्बेसूम शामिल थे। सभी ने बच्चों को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया और इसके महत्व पर बल दिया।
राजद प्रत्याशी का नामांकन आज

इंदरवा मैदान में तेजस्वी करेंगे सभा


19,कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव गुरुवार को नामंकन प्रपत्र दाखिल करेंगे। साथ ही नामांकन के पश्चात बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव कोडरमा जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर इंदरवा मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व पार्टी प्रत्याशी श्री यादव के विशुनपुर रोड स्थित आवास से नामांकन रैली निकाली जाएगी, जो कोडरमा तक जाएगी। जानकारी के अनुसार पार्टी प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव गुरुवार को तीन सेटों में नामाँकन प्रपत्र दाखिल करेंगे।जबकि शुक्रवार को एक सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे।राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प और रोचक होने वाला है।बताया जा रहा है कि नामाँकन को लेकर पार्टी ने जोरदार तैयारी की है। *तेजस्वी का महतोअहरा में स्वागत* बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का महतोअहरा में बुधवार को राजद कार्यकर्ता एवं समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री तेजस्वी यादव चतरा से राजद प्रत्याशी के नामांकन सभा के बाद सड़क मार्ग से कोडरमा पहुंचे, जहाँ रात्रि विश्राम के बाद कोडरमा के राजद प्रत्याशी के नामाँकन मे गुरुवार को शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामधन यादव,डॉ जावेद अख़्तर,अवधेश प्रसाद यादव,सरफ़राज़ नवाज़, महेंद्र यादव,विजय यादव, घनश्याम तुरी,मनोज यादव,चरणजीत सिंह, अमरजीत कौर, महेश यादव, रामबचन यादव, किशोर कुणाल,मनोज रजक,संजय दास,मो मुबारक,कन्हाई यादव,सरफ़ुद्दीन अंसारी, तौकीर आलम आदि मौजूद थे।
एनसीसी छात्रों ने नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 के विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार , सेना मेडल के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न राज्यों के अंतर्गत जम्मू एंड कश्मीर लद्दाख बिहार एंड झारखंड से आए 600 एनसीसी छात्रों ने नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 के विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत -1 के नौवे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के कैंप कमांडेंट राजेश करेल विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट के कसाथ महत्वपूर्ण बातें साझा की उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य अनुशासन पर्यावरण और समाज सेवा के ऊपर विशेष चर्चा की कैडेटो को पर्यावरण की रक्षा करना पेड़ लगाना दुर्घटना में घायल लोगों को बिना डर के उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाना एनसीसी कैडेट से को भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहना राष्ट्र के निर्माण में भाग लेना नारी का सम्मान करना सशस्त्र बलों में करियर चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के महत्व को काफी सरलता से कैडेट को समझाया उन्होंने रक्तदान शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया एवं विभिन्न राज्यों के कैडेट्स के सवालों का बड़े ही सरलता से उत्तर दिए एवं एक दूसरे के धर्म का सम्मान करने और राष्ट्र प्रथम की सोच को अपनाने की बात कही , मौके पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सीके दुबे ,व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर एवं शिविर के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, एनसीसी ऑफिसर मुकेश कुमार एनसीसी आफिसर डॉ देवाशीष ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया इसके पश्चात वॉलीबॉल खो खो प्रतियोगिता ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार एवं परमानेंट इंस्ट्रक्टर ईमेल बेरा के देखरेख में कराई गई वही गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज एवं एनसीसी ऑफिसर प्रीति प्रभा रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एनसीसी छात्रों के बीच कराया वही कलर कोऑर्डिनेटर गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज के द्वारा ग्रुप डांस सोलो डांस ग्रुप सॉन्ग नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम की तैयारी कराई जा रही है मौके पर 45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के द्वारा शिविर के गतिविधियों को नियमानुसार क्रियान्वयन किया जा रहा है समस्त एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार सूबेदार सुदीप सूबेदार ए एन ठाकुर सूबेदार घसीटाराम सूबेदार एसडी भगत सूबेदार चंद्रहास समस्त परमानेंट इंस्ट्रक्टर एवं 45 झारखंड बटालियन एनसीसी के प्रधान सहायक एवं समस्त कर्मचारी गण नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत को सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला की एक संगठनात्मक बैठक
भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला की एक संगठनात्मक बैठक कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव जी की आवास पर हुई। बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं डॉ नीरा यादव उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया। बैठक में विजय शर्मा जी ने कहा कि जिला के पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्षों को कहा कि 24 अक्टूबर को कोडरमा विधानसभा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव नामांकन करेगी। उसमें हजारों हजार की संख्या पहुंचकर नामांकन को सफल करें। मंडलों में बैठक कर बूथ अध्यक्ष एवं उनकी समिति को जनसंपर्क अभियान में लगे और मोदी जी के द्वारा देश के हित के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताएं। नीरा यादव जी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति , पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्षों , सभी मंडल पदाधिकारी, सभी कार्य समिति,बूथ अध्यक्ष, बुथ प्रभारी, बुथ संयोजक, सहसंयोजक, मंच मोर्चा के सभी अध्यक्ष और उनकी कार्य समिति, जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता, हमारे समर्थक 24 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे हनुमान मंदिर से समाहरणालय तक हजारों की संख्या में पहुंचे नामांकन को सफल बनायें। जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा सभी पंचायत स्तर पर बुथ अध्यक्ष उनकी समिति की बैठक करें और झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के द्वारा किए गए झूठे वादे और उनके 2019 के चुनाव में जो अपने एजेंडे को देकर जनहित में कार्य नहीं किया, उसके बारे में बताएं और भारतीय जनता पार्टी की मोदी जी की सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताएं रघुवर दास जी की सरकार की डबल इंजन की सरकार ने जो विकास कार्य किया था, उसके बारे में बताएं और अपने पंच प्राण योजनाओं के बारे में बताएं कि हमारी सरकार आएगी तो हम जनहित में कार्य करेंगे। 24 अक्टूबर को नामांकन चुनाव का आगाज है आगाज शानदार होगा तो जीत भी शानदार होगी। एनडीए गठबंधन की भी बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि विजय शर्मा ,डॉ नीरा यादव, जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, जदयू जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह ,(घटवार), लोजपा जिला अध्यक्ष सच्चीदानंद गांधी, आजसू के अजय कुमार सुमन जितेंद्र कुमार मेहता राहुल यादव विनय शंकर वैद्य अमित अमित कुमार श्री चंद प्रसाद आजाद रामाधार सिंह बैठक में उपस्थित हुए । और एनडीए गठबंधन से आग्राह किया गया कि 24 दिसंबर को एनडीए गठबंधन के नेता कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में नामांकन में शामिल हो।प्रदेश का समिति सदस्य रवि मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, विरेन्द्र सिंह, अशोक आर्या, रामनाथ सिंह, विजय साव, विजय यादव, राजेश सिंह, राजकुमार यादव, गोपाल कुमार गुतुल,शशि भूषण प्रसाद, सूरज प्रताप मेहता, दिनेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, अरशद खान, प्रभाकर लाल रावत, रामचंद्र राम, सुनीति सेठ, राजेश सिंह,भरत नारायण मेहता, हरि पंडित,मानिकचन्द सेठ, संजीव यादव, प्रवीण पांडेय,अजय पांडेय, सुनील पंडित,महेश वर्मा, सुरेंद्र यादव, मुकेश राम, बालमुकुंद सिंह, सुनील यादव,सुधीर सेठ, शिवलाल सिंह, महेंद्र राय, सुनील बडगवे, बीरेंद्र यादव, विनोद यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित में
सुखदेव रजक के घर से एक करोड़ 7 लाख 10 हजार 320 रुपए नगद बरामद किए गए
कोडरमा के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में होटल कारोबारी सुखदेव रजक के घर रात 2 बजे से चल रही छापेमारी संपन्न हो गई है। सुखदेव रजक के घर से एक करोड़ 7 लाख 10 हजार 320 रुपए नगद बरामद किए गए हैं, जबकि इस मामले में सुखदेव रजक के भाई रोहित रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के बाद सुखदेव रजक की दो लग्जरी वाहनों को भी छापेमारी टीम ने जप्त किया है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रात 2 बजे से यह छापेमारी अभियान शुरू की गई। नोटों का बंडल मिलने के बाद कैश गिनने वाली मशीन को मंगया गया और नगदी की गिनती की गई। इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस को सुखदेव रजक के घर से 58 ग्राम अफीम का सैंपल पुड़िया में मिला है। पुलिस के मुताबिक अफीम का कारोबार से यह रकम जमा की गई थी। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अफीम का कारोबार करने और उससे जमा करोडो रुपए होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके आलोक में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुखदेव रजक समेत कई अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है।
सीबीएसी क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ग्रिज़ली विद्यालय की छात्रा सोनम पांडेय ने जीता रजत पदक एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए एथलेटिक्स में चयन
सीबीएसी क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप राँची के विकास विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमे ग्रिज़ली विद्यालय की छात्रा सोनम पांडेय अपने कोच प्रीतम हरी और टीम मैनेजर सीमा किस्पोटा के दिशा निर्देश में, अपने अदभुत खेल का प्रदर्शन करते हुए लौंग जम्प में रजत पदक अपने नाम किया।अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सोनम नें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। इस जीत पर विद्यालय के सी ई ओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्य अंजना कुमारी नें छात्रा सोनम पांडेय की खेल भावना और जीत की लगन की सराहना करते हुए कहा कि, खेल भावना, मानसिक व शारीरिक विकास के साथ- साथ आपसी सहयोग को भी उजागर करता है। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रा की इस सफलता पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीस कपसीमे, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास ने सफल छात्रा एवं उनके कोच दिलीप कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।