जे एस हिन्दू कॉलेज अमरोहा विजेता रही
संभल। एमजीएम कॉलेज संभल के तत्वावधान में विश्वविद्यालयी महाविद्यालयी बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता और ट्रायल का आयोजन ताहिर कोल्ड स्टोरेज हसनपुर रोड संभल के क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता और ट्रायल का दायित्व महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली द्वारा एमजीएम कॉलेज को सौंपा गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने की।समारोह की मुख्य अतिथि ी अनुकृति शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक,संभल दक्षिण ने कहा कि लड़कियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अच्छा कदम है।प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी खेल में खेल भावना अनिवार्य है।विश्वविद्यालय स्तर पर लड़कियां श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं।भविष्य में ये खेल के क्षेत्र में नाम रौशन करेंगी।
प्रतियोगिता और ट्रायल में एमजीएम कॉलेज के अतिरिक्त जे एस हिन्दू कॉलेज अमरोहा एस एस कॉलेज शाहजहांपुर वर्धमान कॉलेज बिजनौर एस एम कॉलेज चंदौसी जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर एन के बी एम जी कॉलेज चंदौसी आर एस एम कॉलेज धामपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।पर्यवेक्षक का दायित्व श्री प्रिंस विशाल दीक्षित और चयनकर्ता का दायित्व डा चंद्रजीत यादव ने निभाया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेएस कॉलेज अमरोहा और एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के मध्य खेला गया। जिसमें जे एस हिन्दू कॉलेज अमरोहा विजेता रही ।
उपविजेता एस एम कॉलेज शाहजहांपुर की टीम रही। जे एस हिन्दू कॉलेज अमरोहा की कप्तान शगुन को विजेता ट्राफी प्रदान की गई।समापन समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने टीमों और खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए।आज के समारोह का संचालन डा संजय बाबू दुबे ने किया।कमेंट्री का दायित्व डा मोहम्मद अहमद डा नवीन कुमार यादव और डा नवेद खान ने निभाया।स्कोरर का दायित्व डा मोहम्मद नदीम और साकिब ने निभाया।प्रतियोगिता के आयोजक सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह और सह आयोजक अमृतेश अवस्थी रहे।समारोह में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की।
Oct 24 2024, 17:15