प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जीपीएस राठौर संभल पहुंचे
जनपद संभल पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कांग्रेस को बताया समाजवादी पार्टी का पीछ लग्गू दल।
जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के मझावली में स्थित वीनस शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जीपीएस राठौर पहुंचे।
वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मिल के परिसर में आयोजित हो रहे हवन में सहभागिता की और उसके बाद नारियल फोड़ कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए सहकारिता मंत्री ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी यदि एक हो जाते तो जितनी सीट वो दे रहे थे उतनी सीट वह ले लेते तो आप समझ सकते हैं कि वो एक नहीं है और अंदर कहीं ना कहीं मन में खटास है और जिस तरह से समाजवादी पार्टी की पीछ लग्गू पार्टी एक राष्ट्रीय दल कांग्रेस बन गई है कांग्रेस को खुद सोचना चाहिए कि उनकी दशा किया है आज कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अगर इसी तरह से समाजवादी पार्टी की पीछ लग्गू बनकर चलती रही तो अगले चुनाव आते-आते कांग्रेस पार्टी समाप्त हो जाएगी। वहीं समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव के सभी अधिकारियों के नाम नोट करने वाले बयान पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि उनका यही तरीका है काम करने का यदि बदले की भावना से हम लोग काम करना शुरू कर दें तो उनको प्रदेश छोड़कर भागना पड़ेगा और वह प्रदेश में रह नहीं पाएंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जो लोग हैं वह बदले की भावना से कभी राजनीति नहीं करते हैं इन लोगों के ऐसे कई कारनामे है जिसमें इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सकती है उन गढ़े मुर्दों को हम उखाड़ना नहीं चाहते हैं हम जनता को अच्छी सुविधा देना चाहते हैं और उस पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं और यदि वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो वह ठीक नहीं है।
Oct 24 2024, 17:14