संगम पत्रिका हिंदी उर्दू और अंग्रेजी भाषा का एक संगम: प्रोफेसर आबिद हुसैन
संभल । एमजीएम कॉलेज संभल में वार्षिक पत्रिका संगम का वितरण समारोह प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रिका के माध्यम से छात्र-छात्राओं की लेखन प्रतिभा को निखारने का काम किया गया है। भविष्य में यह छात्र-छात्राएं लेखन के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगे ।संगम पत्रिका के मुख्य संपादक प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि संगम पत्रिका हिंदी उर्दू और अंग्रेजी भाषा का एक संगम है जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी लेखन प्रतिभा को अभिव्यक्ति दी है।
हिंदी अनुभाग के संपादक डॉ फहीम अहमद ने कहा कि पत्रिका विचारों की अभिव्यक्ति को प्रकाश में लाने का एक सशक्त माध्यम है।पत्रिका के अंग्रेजी अनुभाग के संपादक डॉ मोहम्मद अहमद ने छात्र-छात्राओं द्वारा लिखित आलेखों पर अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी करते हुए कहा की इन छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल है। पत्रिका में प्रकाशित होने वाले छात्र छात्राओं सुगमता शुक्ला अल्बीना रूही अलीना अनवर खुशी फातिमा शाजिया अफरोज, जैनब आदि ने भी अपने विचारों को अभिव्यक्त किया।धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉक्टर निरंकार सिंह ने किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर फहीम अहमद ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर निलेश कुमार डॉ रियाज अनवर डा नवेद खान डा नवीन यादव डॉ भानु भास्कर प्रजापति डॉक्टर अमृतेश अवस्थी डॉ धीरेन्द्र कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
Oct 24 2024, 16:14