शन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक संघ की सफल बैठक संपन्न
संभल मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक को भारी सफलता मिली।अभिभावक संघ की सदस्य दरक्शा अब्बास ने बताया की । इस बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विल्सन राजन निर्देशिका शबाना कोसर मैनेजर मुशीर खान उप प्रधानाचार्य शानेरब सहित कई शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।
बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों छात्रों के सर्वांगीण विकास और विद्यालय और घर के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। अभिभावकों ने अपने सुझाव और विचार रखते हुए विद्यालय के विकास में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। विशेष रूप से डॉक्टर मुज़म्मिल दानिश ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और उनके समग्र विकास पर जोर दिया।
प्रधानाचार्य डॉ. विल्सन राजन ने कहा हमारे विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। इन बैठकों का उद्देश्य शिक्षकों और अभिभावकों के बीच पारदर्शिता और सहयोग को बढ़ावा देना है। हमारी कोशिश है कि बच्चे एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण में शिक्षा प्राप्त करें।
निर्देशिका शबाना कोसर ने बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा हमारे छात्र विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।मैनेजर मुशीर खान ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अभिभावकों के प्रश्नों का उत्तर दिया।बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर परवीन ताज जुनैद इब्राहिम समेत समस्त स्टाफ मुजूद रहा।
Oct 24 2024, 12:18