पराली जलाने पर सख्त हुआ प्रशासन, दो किसानों पर लगाया जुर्माना
सम्भल । असमोली के गांव दबोई खुर्द में कई एकड़ भूमि में पराली जलती दिखाई दी आसमान पर धुंआ ही धूंआ नजर आया , इसका वीडियो वायरल होते देख प्रशासन की फूले हाथ पांव ।
मौके पर जिला प्रशासन पहुंच गया की कार्रवाई । धान के अवशेष यानि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब कानूनी शिकंजा कसा जाने लगा है जिला पुलिस द्वारा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । जबकि बता दें कि धान कटाई उपरांत बचे हुए अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। पराली जलाने में फंसे दो किसान लगा जुमार्ना एक पर पच्चीस हजार तथा दूसरे किसान पर पन्द्रह हजार का जुमार्ना लगाया गया है । दोनों गाँव के ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।
जनपद सम्भल तहसील क्षेत्र के गाँव दबोई खुर्द व फत्तेहपुर देव में पराली जलाने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने पराली जलाने वाले दोनों किसानों पर जुमार्ना लगाया है। प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई तय की गई है। दोनों गांवों के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, पराली जलाने वाले किसानों के राशनकार्ड की जांच कराई जा रही है। यदि इनके राशनकार्ड होंगे तो उन्हें निरस्त कराने की कार्रवाई हो सकती है । वायरल वीडियो में पराली में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
आसमान में आग की लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े, घटना की सूचना पुलिस एवं दमकल विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया है। जिसका सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हुआ था उसके बाद प्रशासन ने संज्ञा लेते हुए डीएम राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर कमेटी गठित कर परली आग के प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट दी है । जांच के बाद गाँव के दो किसानों पर जुमार्ना और प्रधानों को नोटिस दिया गया है । शासन के आदेश अनुसार लगातार जिलाधिकारी सम्भल राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर प्रशासन अधीनस्थ अधिकारी ने इस पर तुरंत कार्रवाई की है और इसी बीच किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है अगर इस तरह से कोई पराली जलाएगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी । खेत में धान की फसल निकलने के बाद पराली जला रहे हैं तो सावधान हो जाएं ।
वर्जन
वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्रवाई का निर्णय लिया है। इसके तहत भारी भरकम जुमार्ना भी वसूला जाएगा कई विभागों के अफसरों की नजर खेतों पर रहेगी। कहीं पराली जलती हुई दिखी तो जुमार्ने की कार्रवाई की जाएगी।
बदना मिश्रा , एसडीएम सम्भल
Oct 24 2024, 11:25