संभल में पराली जलाने के मामले में 58 किसानों पर 187500 रूपए का जुर्माना
जनपद संभल में पराली जलाने के मामले में 58 किसानों पर 187500 रूपए का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 130000 रुपए का जुर्माना वसूल भी किया गया।
देशभर में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसपर रोक लगाने के लिए भारत सरकार के सैटेलाइट से भी नजर रखी जा रही है लेकिन इसके बाद भी किसान पराली जलाने से रुक नहीं रहे है जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है।
जनपद संभल में भारत सरकार के सैटेलाइट से अबतक पराली जलाने के कुल 83 मामले सामने आने के बाद स्थलीय सत्यापन के बाद 58 किसानों से अबतक 187500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है,इस मामले में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में भारत सरकार के सैटेलाइट से कुल 83 मामलों के विषय में सूचित किया गया था जिसमें से 58 किसानों के स्थलीय सत्यापन के बाद कुल 187500 का जुर्माना लगाया गया था जिसमें से 130000 रुपए का जुर्माना वसूल भी हो गया है बाकी की वसूली की जा रही है और जो किसान इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे है पराली जलाने के मामले रोकने में अक्षम है उनको भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है तथा जो किसान अगर उनका राशन कार्ड है या सरकार की अन्य योजनाओं में लाभार्थी है उनको भी कैंसिल करने पर विचार किया जा रहा है और इसके अतिरिक्त यदि किस पराली जलाते हैं और नहीं मानते हैं तो उनके विरुद्ध और भी विधि करवाई जैसे एफआईआर आदि भी कराई जाएगी।
Oct 23 2024, 17:19