उजाड़े गये पथ विक्रेताओ का एसीपी ट्रैफिक ने दर्ज किया बयान
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज ट्रैफिक चौराहे के उजाड़े गये मा० प्रधान मत्री योजना के लाभार्थी के उत्पीड़न निष्कासन की शिकायत का ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह परिहार के सामने पार्षद भोला तिवारी बबलू रघुवंशी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी सुनील जयसवाल राज कुमार मिश्रा संदीप जयसवाल अर्पित पटेल रंजीत गुप्ता रहमान अली सहित 18 लोगो का बयान दर्ज हुआ।
वार्ता में रवि शंकर द्विवेदी ने एसीपी ट्रैफिक को बताया सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वालो के लिए 2014 में पथ विक्रेता ( आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन ) अधिनियम लागू हुआ जिसमे पथ विक्रेताओ को गौरवपूर्ण तरीके से अपना व्यवसाय करने का संवैधानिक अधिकार मिला किसी भी फुटपाथदुकानदार को नए स्थान पर बसाने बेदखल करने और सामान को जब करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई और उसे पथ विक्रेता के अनुकूल बनाया गया है ।
टीवीसी की सिफारिश पर हटाने व बसाने की कार्यवाही का प्रावधान है। बिना टीवीसी की शिफारिश पर किसके आदेश निर्देश पर ठेले वालो को प्रताड़ित और निष्काशित करने की कार्यवाही की गयी दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ अधिनियम की धारा 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही के साथ उचित मुआवजा दिया जाये । दीपावली त्योहार से पहले ऩ्याय की आस में फुटपाथ दुकानदार ।




प्रयागराज। दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए दो सगे भाइयों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। साथ में गए दोस्त भय के मारे घर भाग आए और परिजनों को सूचना नहीं दी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई तब दोस्तों ने घटना की जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद किये गये।
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरओ, एआरओ पेपर लीक मामले की आरोपी बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है।न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने जमानत अर्जी की सुनवाई की। मालूम हो कि 26 सितम्बर को पारुल सोलोमन एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थी।
Oct 23 2024, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k