गृहमंत्री अमित शाह का मनाया जन्मदिन

संभल । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी संभल पर गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं द्वारा केक काटकर मनाया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य है।

जिनकी मजबूत कार्यशैली के बल पर भारतीय जनता पार्टी ने अपार सफलता प्राप्त की है आज हम ऐसे संगठन शिल्पी का जन्मदिन मना रहे है यह सभी के लिए गर्व की बात है । इस अवसर पर मुकुल कुमार रस्तोगी शोभित गुप्ता सोनू चाहल सौरभ गुप्ता दानिश अली अरविंद प्रजापति अक्षित अग्रवाल उमंग अग्रवाल उदयवीर यादव आलोक बाल्मिकी यशपाल सिंह दक्ष आदि उपस्थित रहे।

पराली जलाने पर सख्त हुआ प्रशासन, दो किसानों पर लगाया जुर्माना

सम्भल । असमोली के गांव दबोई खुर्द में कई एकड़ भूमि में पराली जलती दिखाई दी आसमान पर धुंआ ही धूंआ नजर आया , इसका वीडियो वायरल होते देख प्रशासन की फूले हाथ पांव ।

मौके पर जिला प्रशासन पहुंच गया की कार्रवाई । धान के अवशेष यानि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब कानूनी शिकंजा कसा जाने लगा है जिला पुलिस द्वारा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । जबकि बता दें कि धान कटाई उपरांत बचे हुए अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। पराली जलाने में फंसे दो किसान लगा जुमार्ना एक पर पच्चीस हजार तथा दूसरे किसान पर पन्द्रह हजार का जुमार्ना लगाया गया है । दोनों गाँव के ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।

जनपद सम्भल तहसील क्षेत्र के गाँव दबोई खुर्द व फत्तेहपुर देव में पराली जलाने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने पराली जलाने वाले दोनों किसानों पर जुमार्ना लगाया है। प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई तय की गई है। दोनों गांवों के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, पराली जलाने वाले किसानों के राशनकार्ड की जांच कराई जा रही है। यदि इनके राशनकार्ड होंगे तो उन्हें निरस्त कराने की कार्रवाई हो सकती है । वायरल वीडियो में पराली में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।

आसमान में आग की लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े, घटना की सूचना पुलिस एवं दमकल विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया है। जिसका सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हुआ था उसके बाद प्रशासन ने संज्ञा लेते हुए डीएम राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर कमेटी गठित कर परली आग के प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट दी है । जांच के बाद गाँव के दो किसानों पर जुमार्ना और प्रधानों को नोटिस दिया गया है । शासन के आदेश अनुसार लगातार जिलाधिकारी सम्भल राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर प्रशासन अधीनस्थ अधिकारी ने इस पर तुरंत कार्रवाई की है और इसी बीच किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है अगर इस तरह से कोई पराली जलाएगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी । खेत में धान की फसल निकलने के बाद पराली जला रहे हैं तो सावधान हो जाएं ।

वर्जन

वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्रवाई का निर्णय लिया है। इसके तहत भारी भरकम जुमार्ना भी वसूला जाएगा कई विभागों के अफसरों की नजर खेतों पर रहेगी। कहीं पराली जलती हुई दिखी तो जुमार्ने की कार्रवाई की जाएगी।

बदना मिश्रा , एसडीएम सम्भल

गोरखपुर में दिव्यांगों के साथ हुई घटना की घोर निंदा की

संभल।विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने कैंप कार्यालय असमोली में बैठक कर गोरखपुर में दिव्यांगों के साथ हुई घटना की घोर निंदा की और कहा नेत्रहीन दिव्यांगों के साथ जो घटना हुई है वह बहुत ही दुखद का घटना है।

इस पर गोरखपुर प्रशासन को खड़ा एक्शन लेना चाहिए जिस तरीके से दिव्यांगों के साथ गोरखपुर हॉस्टल में जो वारदात हुई है वह बहुत ही घिनौनी वारदात है।

आगे बोलते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया कि गोरखपुर जिले में दिव्यांग छात्रों के साथ हुए प्रशासनिक दुर्व्यवहार के बारे में आपका ध्यान आकर्षित चाहता है। गोरखपुर जिले में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय है उस विद्यालय के कई अध्यापकों का स्थानान्तरण विभाग द्वारा किया जा रहा है बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण छात्रों ने पढ़ाई बाधित होने तथा छात्रावास सुविधाओं की कमी आदि का विषय लेकर जिला अधिकारी गोरखपुर से कई बार मिलने का प्रयास किया लेकिन वे मिले नहीं।

18 अक्टूबर को दृष्टिबाधित दिव्यांग जब फिर मिलने पहुँचे तो एडीएम वित्त एव राजस्व तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गुस्सा होकर उन्हें कार्यालय में भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उन्हे पिटवाया और लाइव कवरेज करते पत्रकार से भी गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीन लिया रात मे 15 चोटिल छात्रों को हास्टल से निलंबित कर जबरन पुलिस जीप मे बैठाकर गोरखपुर जंक्शन पर छोड़कर घर जाने के लिए कहा गया छात्र दीनहीन स्थिति में शासन से मदद राह देख रहा है प्रशासन की ऐसी संवेदनहीन और अमानवीय कृत्य को आपके संज्ञान में लाना अति आवश्यक है आपसे निवेदन है इस घटना को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करे।

मात्र अधिवक्ता समाज को दोषी ठहराना उचित नहीं

संभल इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहती है कि देश की न्याय पालिका के द्वारा विगत दिनों में अधिवक्ताओं के मनोमात्र अधिवक्ता समाज को दोषी ठहराना उचित नहींवल को तोडने के तमाम निर्देश आये जो कि किसी भी दृष्टि से उचित K नहीं है ।

न्याय में देरी की वजह न्यायधीशों की संख्या कम होना राजस्व न्यायालयो मे अनियमितिकरण अधिवक्ताओं की बुनियादी सुविधाओं का अभाव और न्यायिक अधिकारियो के द्वारा कार्य करने में उदासीनता है मात्र अधिवक्ता समाज को दोषी ठहराना उचित नहीं है।

अधिवक्ता के भाई की मृत्यु पर शोक संदेश करना उनकी अंत्योष्टि में जाना अधिवक्ताओं का मौलिक अधिकार है इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न्यायपालिका के द्वारा किया जाना उचित नहीं है।

लड़कियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही :अपर पुलिस अधीक्षक

एमजीएम कॉलेज संभल के तत्वावधान में विश्वविद्यालयी महाविद्यालयी बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता और ट्रायल का आयोजन ताहिर कोल्ड स्टोरेज हसनपुर रोड संभल के क्रिकेट स्टेडियम में किया गया।

विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता और ट्रायल का दायित्व महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली द्वारा एमजीएम कॉलेज को सौंपा गया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने की।

समारोह की मुख्य अतिथि अनुकृति शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक,संभल दक्षिण ने कहा कि लड़कियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अच्छा कदम है।प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी खेल में खेल भावना अनिवार्य है।विश्वविद्यालय स्तर पर लड़कियां श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं।

भविष्य में ये खेल के क्षेत्र में नाम रौशन करेंगी। प्रतियोगिता और ट्रायल में एमजीएम कॉलेज के अतिरिक्त जे एस हिन्दू कॉलेज अमरोहा एस एस कॉलेज शाहजहांपुर वर्धमान कॉलेज बिजनौर एस एम कॉलेज चंदौसी जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर एन के बी एम जी कॉलेज चंदौसी आर एस एम कॉलेज धामपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।पर्यवेक्षक का दायित्व श्री प्रिंस विशाल दीक्षित और चयनकर्ता का दायित्व डा चंद्रजीत यादव ने निभाया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेएस कॉलेज अमरोहा और एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के मध्य खेला गया। समापन समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने टीमों और खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए।आज के समारोह का संचालन डा संजय बाबू दुबे ने किया।कमेंट्री का दायित्व डा मोहम्मद अहमद ,डा नवीन कुमार यादव और डा नवेद खान ने निभाया।स्कोरर का दायित्व डा मोहम्मद नदीम और साकिब ने निभाया।

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह और सह आयोजक अमृतेश अवस्थी रहे।समारोह में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की।

आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्तओं कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई

संभल। विगत वर्षों से सरकार द्वारा न्यायिक अधिकारयो को मिलने वाली उनकी हर आवश्यक भौतिक सुख सुविधाओ से परिपूर्ण कर दिया है परन्तु अधिवक्ता समाज आज भी अपनी मूलभूत आवयश्कताओं के अभाव में बगैर व्यवस्थित चैम्बर व वाहन पार्किंग के अपने न्यायिक कार्यों का निष्पादन समर्पण भावना के साथ करता चला आ रहा है। उसके बावजूद आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्तओं कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है।

2-यह कि उत्तर प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही है। सरकार अधिवक्तओ की मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुरक्षा पर गम्भीर नही दिख रही है। जिसके कारण अधिवक्ता समाज में अपनी सुरक्षा को लेकर चिन्ता एवं भय व्याप्त है। ऐसी दशा में प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधि आयोग उ०प्र० मे विचाराधीन एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलम्ब लागू किये जाने हेतु आवयश्क एवं प्रभावी कार्यवाही की जाये।

3-यह कि प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मूलभूत एवं मौलिक अधिकार तथा वॉक एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा लगाई गई रोक पर विचार विमर्श किया जाये

4-यह कि प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना एवं टर्म पॉलिसी के अन्र्तगत आच्छादित किये जाने पर विचार विर्मश हो।

बनारस स्टेडियम से बाबू सम्पूर्णानन्द जी का नाम हटाये जाने के सम्बन्ध में

संभल । आप अवगत है कि विगत दिनों प्रधान मन्त्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्‌घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानन्द जी का नाम हटा दिया गया है। जो काफी अपत्तिजनक एवं शर्मनाक हो नहीं बल्कि कांशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है।

सरकार इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए है। इस घटना से न केवल काशी वासियों का अपमान है बकि काशी की विदवत आचार्य परम्परा और सत्य त्याग नैतिक मूल्य ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणा स्पद विराम और आजादी की लड़ाई के सैनानियों का भी अपमान है। दुर्भाग्य से हाने उस दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ पाते हैं। जो लोह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम अहमद बाद तक की भी नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करने की घृष्टता करते है।

पुलिस ने फर्जी एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लोगों से ठगी करने वाला युवक पुलिस को किया गिरफ्तार

संभल । एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने के मामलेद में बदायूं निवासी अभिषेक और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने युवक को धमकाकर 23 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के गांव ढोरनपुर निवासी मुख्य आरोपी अभिषेक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

मिर्गी का दौरा पड़ने पर आरोपी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस बदायूं जनपद से भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मौलागढ़ के रहने वाले राकेश ने जनपद बदायूं के गांव ढोरनपुर निवासी अभिषेक व दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

अभिषेक पर आरोप है कि उसने पंचशील कॉलोनी के राजू को डरा धमकाकर 23 हजार रुपये की ठगी कर ली। राजू ने बताया कि वह बिलारी में कौशल विकास केंद्र में पढ़ता है। 13 अक्तूबर की शाम वह साथ में काम करने वाली बिसौली तहसील की युवती को घर छोड़ने जा रहा था।

पथरा के समीप कार सवार युवकों ने उसे रोक लिया। खुद को एलआईयू और मानवाधिकार में बताकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद युवती को वापस भेज दिया। जबकि उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर बिसौली के आसफपुर के जंगल में ले गए।

यहां मारपीट और गालीगलौज कर 23 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद छोड़ दिया। इसी तरह 16 अक्टूबर को मौलागढ़ के राकेश को भी आरोपियों ने शिकार बनाया। बदायूं से लौटते समय उसे और उसके साथ काम करने वाली युवती को रोक लिया।

जेल भेजने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर बाइक लेकर चले गए।रविवार को लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

डा. भीमराव अंबेडकर स्कूल पथरा में आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

जनपद संभल की चंदौसी के पथरा में स्थित डा. भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 150 बच्चों ने भाग लिया।

सोमवार को पथरा स्थित डा. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में स्कूल संचालक महानंदन गौतम की अध्यक्षता व प्रवीण कुमार के संयोजन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 150बच्चों ने प्रतिभाग किया।

स्कूल में प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस दौरान शिक्षकों को व्यवस्था में नीरज शर्मा व सत्येंद्र सिंह को कक्ष व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक आशा गोस्वामी व शिवगणेश शर्मा , कक्ष निरीक्षक के रूप में रिनी अग्रवाल, आरती सिंह, सत्यपाल सिंह, रंजीत कुमार, रमन शर्मा, कमलजीत कौर, इशिका, दुर्गेश, सोनी शर्मा, सुशीला, योगेश, रंजीत कौर रहे । आभा, क्षमता, शालू, रेशमा, गीता आदि का सहयोग रहा ।

संभल गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर मस्त कलन्दरो ने किया धमाल

संभल: पीराने पीर दस्तगीर रौशन जमीन हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे पाक के सालाना उर्स के मौके पर मस्त कलन्दरो का धमाल ओर लंगर हुआ।

नगर के मौहल्ला फतेहउल्ला सराय स्थित गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मस्त कलन्दरो ने धमाल का अखाड़ा करते हुए दम मदार बेड़ा पार, या अली का नारा बुलन्द किया। उर्स कमेटी की ओर से अकीदमन्दो के लिए लंगर का वितरण किया। झण्डे मुबारक पर नात ख्वां ने नतो मनकबत के नजराने पेश किए। अकीदतमन्दो ने चादर पेश की ओर तर्बरूक का वितरण किया। उर्स कमेटी की आर से गौसे पाक के झण्डे पर चाद पेश करते हुए मुल्क व शहर मे अमन शांति के लिए दुआ की गई।

कमेटी के नबील अहमद ने बताया की वर्षो से यह उर्स होता चला रहा है यह परम्परागत उर्स एक यादगार उर्स है। अध्यक्ष मौहम्मद अकील ने बताया की गौसे पाक के झण्डे पर जो भी अकीदतमन्द आता है उसकी मुराद पूरी होती है। इस अवसर पर शवाब खां अनवर मौ ताबिश शेहरोज अथर सरताज आदिल हुसैन वारसी आदि मौजूद रहे।