गोरखपुर में दिव्यांगों के साथ हुई घटना की घोर निंदा की
संभल।विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने कैंप कार्यालय असमोली में बैठक कर गोरखपुर में दिव्यांगों के साथ हुई घटना की घोर निंदा की और कहा नेत्रहीन दिव्यांगों के साथ जो घटना हुई है वह बहुत ही दुखद का घटना है।
इस पर गोरखपुर प्रशासन को खड़ा एक्शन लेना चाहिए जिस तरीके से दिव्यांगों के साथ गोरखपुर हॉस्टल में जो वारदात हुई है वह बहुत ही घिनौनी वारदात है।
आगे बोलते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया कि गोरखपुर जिले में दिव्यांग छात्रों के साथ हुए प्रशासनिक दुर्व्यवहार के बारे में आपका ध्यान आकर्षित चाहता है। गोरखपुर जिले में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय है उस विद्यालय के कई अध्यापकों का स्थानान्तरण विभाग द्वारा किया जा रहा है बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण छात्रों ने पढ़ाई बाधित होने तथा छात्रावास सुविधाओं की कमी आदि का विषय लेकर जिला अधिकारी गोरखपुर से कई बार मिलने का प्रयास किया लेकिन वे मिले नहीं।
18 अक्टूबर को दृष्टिबाधित दिव्यांग जब फिर मिलने पहुँचे तो एडीएम वित्त एव राजस्व तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गुस्सा होकर उन्हें कार्यालय में भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उन्हे पिटवाया और लाइव कवरेज करते पत्रकार से भी गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीन लिया रात मे 15 चोटिल छात्रों को हास्टल से निलंबित कर जबरन पुलिस जीप मे बैठाकर गोरखपुर जंक्शन पर छोड़कर घर जाने के लिए कहा गया छात्र दीनहीन स्थिति में शासन से मदद राह देख रहा है प्रशासन की ऐसी संवेदनहीन और अमानवीय कृत्य को आपके संज्ञान में लाना अति आवश्यक है आपसे निवेदन है इस घटना को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करे।
Oct 22 2024, 17:58