आकाश शर्मा का जन्म 29 अक्टूबर 1989 को रायपुर में हुआ. पिता अरुण शर्मा सरकारी विभाग में एक अधिकारी हैं, वहीं माता करुणामयी शर्मा एक गृहिणी हैं. इनके दादा पं. दशरथ शर्मा ग्राम अर्जुन्दा में स्कूल शिक्षक थे. आकाश शर्मा का वर्तमान निवास रायपुर है. वर्ष 2018 में आकाश की शादी कांकेर निवासी राजेश तिवारी की बेटी अपूर्वा तिवारी से हुई थी.
वाणिज्य में हासिल की स्नातकोत्तर उपाधि
आकाश शर्मा की शिक्षा रायपुर में हुई है. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रायपुर के महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय महाविद्यालय से वर्ष 2017 तक बी.कॉम और उसके बाद एम.कॉम की परीक्षा पास की.
छात्र राजनीति से रखा कदम
परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं होने के बावजूद आकाश शर्मा की स्कूल के ही समय से राजनीति में रुचि थी. उन्होंने स्कूल के समय से ही 2007 में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) में शामिल हो गए थे. एनएसयूआई रायपुर का कॉलेज यूनिट अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2011 में एनएसयूआई रायपुर जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए.
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष के रूप में चुना गया. तीन साल के कार्यकाल के बाद वर्ष 2017 में आकाश को सचिव के रूप में एनएसयूआई राष्ट्रीय समिति में शामिल कर मध्य उत्तर प्रदेश और ओडिशा राज्य का प्रभार दिया गया था. 2022 में युवा कांग्रेस में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जीता और साक्षात्कार के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाला.
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए नामंकन फार्म दाखिल करने कि अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे और 23 नवंबर को मतों कि गिनती की जाएगी.

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों को खुशियों का तोहफा दिया है. सरकार ने दिवाली से पहले ही सभी सरकारी कर्मचारियों को वेतन, मजदूरी, मानदेय, पारिश्रमिक भुगतान करने के लिए आदेश जारी किया है. वित्त विभाग मंत्रालय की तरफ से सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल, समस्त विभागाध्यक्ष, सभी संभागीय आयुक्त और सभी कलेक्टरों को यह आदेश जारी किया गया है.

रायपुर- छत्तीसगढ़ धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ दो सूत्रीय मांगों को लेकर 35 दिनों से हड़ताल पर हैं. अब तक कोई पहल नहीं होने पर ऑपरेटर आज मंत्री OP चौधरी के बंगला पहुंचे थे, जहां फरियादियों की मांग की सुनवाई नहीं हुई, लेकिन बंगले के पास से पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देते हुए ऑपरेटरों को खदेड़ दिया.
रायपुर- रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की तस्वीर कांग्रेस के लिहाज से अब साफ हो गई है. कांग्रेस ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा पर भरोसा जताया है. प्रदेश संगठन की अनुशंसा पर दिल्ली से इसकी अधिकारिक घोषणा भी हो गई है.
रायपुर- जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कांकेर जिले की ग्राम पंचायत मासुलपानी को 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में श्रेष्ठ पंचायत की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय जलमंत्री सीआर पाटिल द्वारा ग्राम पंचायत मासुलपानी की सरपंच रमिया नेताम को पुरस्कृत किया।
रायपुर- प्रकृति की गोद से आज सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित है। जिसमें शामिल होने खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से बैठक में शामिल होने मयाली डैम में बोट से सभी अतिथियों के साथ मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती को निहारते हुए बैठक स्थल तक पहुंचे।










रायपुर- छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होने को हैं. भाजपा की तरफ से इस बार पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. जबकि अन्य 3 निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकर फॉर्म चुके हैं. इस उपचुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा लगातार भाजपा पार्टी का रहा है. बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं. अब उपचुनाव में पूर्व सांसद सुनील सोनी वहां से जीतेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिलने पर सीएम साय ने कहा कि वे उनका मामला है, हम विपक्ष को मजबूत मानकर ही काम कर रहे हैं.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीजीपीएससी ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडेंट और सूबेदार भर्ती का नोटिफकेशन जारी कर दिया है. इस संबंध में सीजीपीएससी की वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर युवाओं से कहा है कि अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाओ.
रायपुर- सूरजपुर हत्याकांड मामले में आज सरकार ने सूरजपुर एसपी एम. आर. अहिरे को हटाकर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेज दिया गया है. इस पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि उन्हें पहले ही हटाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, “जिस प्रशासन को पूर्वानुमान और इंटेलिजेंस की कमी हो, उन्हें जिले का दायित्व नहीं संभालना चाहिए.”
रायपुर- सूरजपुर हत्याकांड मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सूरजपुर के एसपी एम. आर. अहिरे को हटाकर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेज दिया गया है. प्रशांत कुमार ठाकुर को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने देर रात इस आदेश को जारी किया.
Oct 22 2024, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k