मेडिकल कॉलेज में NRI कोटे से एडमिशन लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत

बिलासपुर-    छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोर्ट से दाखिला लेने वाले छात्रों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एनआरआई कोटे के एडमिशन निरस्त करने के आदेश को खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का आदेश पूरे देश में लागू नहीं हो सकता. इसे कानून मानकर किसी नियम को लागू नहीं किया जा सकता.

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे से ही रही भर्ती पर सवाल उठने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 18 अक्टूबर को आदेश जारी कर एनआरआई कोटे से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने के आदेश को निरस्त कर दिया था. इस आदेश को चुनौती देते हुए एनआरआई कोटे से एडमिशन लेने वाले छात्र अंतश तिवारी सहित 40 अन्य छात्रों ने अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा व अनुराग श्रीवास्तव के माध्यम से हाई कोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी.

याचिकाकर्ता छात्रों की ओर से कोर्ट को बताया गया कि छत्तीसगढ़ मेडिकल एजुकेशन प्रवेश नियम 2008 के तहत एनआरआई कोटे की सीटें तय की गई है, जिसके आधार पर एनआरआई छात्रों को एडमिशन दिया गया है. लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा एनआरआई कोटे के नियम में किए गए बदलाव को आधार मानते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों ने बिना विधिक सलाह लिए एनआरआई कोटे के छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया है, जो असंवैधानिक है.

मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच ने महाधिवक्ता से विधिक अभिमत मांगा, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट का एसएलपी और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा. एजी प्रफुल्ल भारत ने कहा यह कोई कानून नहीं है. इस अभिमत के आधार पर हाईकोर्ट ने एनआरआई छात्रों के प्रवेश निरस्त करने के आदेश को खारिज कर दिया है.

रद्द होने वाला था 45 छात्रों का एडमिशन

डायरेक्टर ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन से निकले आदेश के अनुसार, 22 सितंबर के बाद 45 छात्रों को एनआरआई कोटा में एडमिशन दिया गया था. इन छात्रों को तीन दिनों में एनआरआई होने संबंधी दस्तावेज का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए थे. तीन दिनों में एक भी स्टूडेंट्स ने दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवाया, जिसकी वजह से डीएमई उनका एडमिशन रद्द करने जा रहा था, लेकिन उसके पहले ही हाई कोर्ट का आदेश आ गया.

शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: दिवाली से पहले ही मिल जाएगी सैलरी, सभी विभागों को आदेश जारी

रायपुर-   छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों को खुशियों का तोहफा दिया है. सरकार ने दिवाली से पहले ही सभी सरकारी कर्मचारियों को वेतन, मजदूरी, मानदेय, पारिश्रमिक भुगतान करने के लिए आदेश जारी किया है. वित्त विभाग मंत्रालय की तरफ से सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल, समस्त विभागाध्यक्ष, सभी संभागीय आयुक्त और सभी कलेक्टरों को यह आदेश जारी किया गया है.

बता दें, इस साल दीपावली अक्टूबर महीने के अंत में है, जिससे सभी कर्मचारियों को महीने भर के खर्च के बाद त्यौहार मनाने के लिए वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार से पहले सैलरी मिलने से उनके लिए इस त्यौहार की खुशी दुगुनी होने वाली है.

35 दिनों से हड़ताल पर कंप्यूटर ऑपरेटर : मंत्री बंगला पहुंचे ऑपरेटरों को पुलिस ने खदेड़ा, अध्यक्ष बोले – मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ दो सूत्रीय मांगों को लेकर 35 दिनों से हड़ताल पर हैं. अब तक कोई पहल नहीं होने पर ऑपरेटर आज मंत्री OP चौधरी के बंगला पहुंचे थे, जहां फरियादियों की मांग की सुनवाई नहीं हुई, लेकिन बंगले के पास से पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देते हुए ऑपरेटरों को खदेड़ दिया.

धान खरीदी कम्प्यूटर आपरेटर संघ के अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने कहा, धरना स्थल में ताला लगा दिया गया है. हम कहां अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन करें. आज मंत्री OP चौधरी के बंगला पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने धमकी चमकी देते हुए जेल भेजने की धमकी दी और वहां से खदेड़ दिया. अब हम अपनी मांग कहां करें ? किससे करें‌?

आपरेटर संघ के अध्यक्ष मोहरे ने कहा, अनिश्चितकालीन हड़ताल को कुचला जा रहा है. 18 सितंबर 2024 से छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत है. आज आंदोलन का 35वां दिन है. चाहे सरकार, पुलिस जो भी कर ले हम अपनी हड़ताल ख़त्म नहीं करेंगे. अपनी मांग लेकर रहेंगे.

17 सालों से बिना विभाग के काम कर रहे कर्मचारी

उन्होंने कहा, कर्मचारी-अधिकारी अलग-अलग कैटेगिरी के हो सकते हैं, लेकिन उनका विभाग तय होता है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि धान ख़रीदी करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले 17 सालों से काम कर रहे हैं पर उनका विभाग तय नहीं है. 6-7 अलग अलग विभाग उनसे काम लेते हैं.

ये है दो सूत्रीय मांगें

2007 से समर्थन मूल्य धान खरीदी के कंप्यूटरीकरण वर्ष से विगत 17 वर्षों से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभाग तय किया जाए व उन्हें नियमित किया जाए. दूसरा शासन के वित्त निर्देश में जारी 27 परसेंट वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए. इन्हीं दो मुद्दों को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे.

धान खरीदी के लिए पंजीयन हो रहा बाधित

कप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल से सोसाइटी में धान खरीदी के लिए पंजीयन पूर्णता बाधित है. सोसाइटी पूर्णतया ऑफलाइन हो गई है, जिससे किसानों को पंजीयन कराने भटकना पड़ रहा है. सभी सोसाइटी के ऑपरेटर हड़ताल में है. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि धान ख़रीदी कैसे होगी ?

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव, कांग्रेस ने आकाश शर्मा बनाया प्रत्याशी
रायपुर- रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की तस्वीर कांग्रेस के लिहाज से अब साफ हो गई है. कांग्रेस ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा पर भरोसा जताया है. प्रदेश संगठन की अनुशंसा पर दिल्ली से इसकी अधिकारिक घोषणा भी हो गई है.

आकाश शर्मा का जन्म 29 अक्टूबर 1989 को रायपुर में हुआ. पिता अरुण शर्मा सरकारी विभाग में एक अधिकारी हैं, वहीं माता करुणामयी शर्मा एक गृहिणी हैं. इनके दादा पं. दशरथ शर्मा ग्राम अर्जुन्दा में स्कूल शिक्षक थे. आकाश शर्मा का वर्तमान निवास रायपुर है. वर्ष 2018 में आकाश की शादी कांकेर निवासी राजेश तिवारी की बेटी अपूर्वा तिवारी से हुई थी.

वाणिज्य में हासिल की स्नातकोत्तर उपाधि

आकाश शर्मा की शिक्षा रायपुर में हुई है. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रायपुर के महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय महाविद्यालय से वर्ष 2017 तक बी.कॉम और उसके बाद एम.कॉम की परीक्षा पास की.

छात्र राजनीति से रखा कदम

परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं होने के बावजूद आकाश शर्मा की स्कूल के ही समय से राजनीति में रुचि थी. उन्होंने स्कूल के समय से ही 2007 में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) में शामिल हो गए थे. एनएसयूआई रायपुर का कॉलेज यूनिट अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2011 में एनएसयूआई रायपुर जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए.

वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष के रूप में चुना गया. तीन साल के कार्यकाल के बाद वर्ष 2017 में आकाश को सचिव के रूप में एनएसयूआई राष्ट्रीय समिति में शामिल कर मध्य उत्तर प्रदेश और ओडिशा राज्य का प्रभार दिया गया था. 2022 में युवा कांग्रेस में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जीता और साक्षात्कार के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाला.

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए नामंकन फार्म दाखिल करने कि अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे और 23 नवंबर को मतों कि गिनती की जाएगी.

जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कांकेर जिले की मासुलपानी पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर मिला द्वितीय पुरस्कार

रायपुर-  जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कांकेर जिले की ग्राम पंचायत मासुलपानी को 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में श्रेष्ठ पंचायत की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय जलमंत्री सीआर पाटिल द्वारा ग्राम पंचायत मासुलपानी की सरपंच रमिया नेताम को पुरस्कृत किया।

गौरतलब है कि जल संरक्षण के क्षेत्र में मासुलपानी पंचायत ने उल्लेखनीय कार्य किया है। इस ग्राम पंचायत में 161 जल शेड संरचनाएं बनाई गई हैं, जिनमें 99 फार्म तालाब शामिल हैं। इसके अलावा, वर्ष 2023 के दौरान पंचायत द्वारा 39 नंबर ब्रशवुड, एक सामुदायिक तालाब डी-सिल्टिंग, 02 कुएं, 02 भूमिगत बांध, 03 गेबियन और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इसके चलते लोगों ने सिंचाई के लिए सतही जल का उपयोग करना शुरू कर दिया है। जल संरक्षण और इसके समुचित उपयोग की दिशा में इस नवाचार के लिए मासुलपानी ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया है।

जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्तर पर जल प्रबंधन और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में जल के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने और लोगों को सर्वाेत्तम जल उपयोग प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

राष्ट्रीय जल पुरस्कार (एनडब्ल्युए) देश भर में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा ’जल समृद्ध भारत’ के सरकार के विज़न को प्राप्त करने में किए गए अच्छे काम और प्रयासों पर केंद्रित है। ये पुरस्कार लोगों में जल के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने और उन्हें सर्वाेत्तम जल उपयोग प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए हैं।

प्रकृति की गोद से लिखी जाएगी सरगुजा क्षेत्र विकास की नई इबारत,मुख्यमंत्री खड़साव्यू प्वाइंट से नौकाविहार करते मयाली नेचरकैंप बैठक स्थल तक पहुचे

रायपुर-    प्रकृति की गोद से आज सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित है। जिसमें शामिल होने खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से बैठक में शामिल होने मयाली डैम में बोट से सभी अतिथियों के साथ मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती को निहारते हुए बैठक स्थल तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण गोमती साय, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर रायमुनी भगत, राम प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी शशिमोहन सिंह भी पहुंचे।

जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल मयाली स्वदेश दर्शन योजना में शामिल, 10 करोड़ से होगा कायाकल्प

नेचर कैंप से एक ओर डैम की खूबसूरती तो दूसरी ओर विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का विहंगम दृश्य और दिखाई पड़ता है। चारों ओर फैली हरियाली इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। मयाली नेचर कैंप को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने के साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मयाली नेचर कैंप- प्रकृति का अनुपम उपहार

जशपुर की सुरम्य पहाड़ियों की गोद में स्थित है प्रकृति का अनुपम उपहार मयाली। यहां मयाली नेचर कैंप जिले के कुनकुरी ब्लॉक में चराईडांड़ बगीचा स्टेट हाईवे के करीब स्थित है। डेम के किनारे, हरियाली से भरे हुए प्राकृतिक स्थल पर परिवार के साथ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। वीकेंड के दिनों में मयाली में लोगों की भीड़ ज्यादा जुटती है। मयाली नेचर कैंप में बोटिंग की भी सुविधा है।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: CM साय ने किया बीजेपी की जीत का दावा, कांग्रेस प्रत्याशी घोषित न होने को लेकर कसा तंज

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होने को हैं. भाजपा की तरफ से इस बार पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. जबकि अन्य 3 निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकर फॉर्म चुके हैं. इस उपचुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा लगातार भाजपा पार्टी का रहा है. बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं. अब उपचुनाव में पूर्व सांसद सुनील सोनी वहां से जीतेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिलने पर सीएम साय ने कहा कि वे उनका मामला है, हम विपक्ष को मजबूत मानकर ही काम कर रहे हैं.

बता दें, छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सरकार बनाई, जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्डतोड़ मतों से 8वीं बार रायपुर दक्षिण जीत दर्ज की थी. वे साय केबिनेट में शिक्षा एवं संस्कृति विभाग के मंत्री बने. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने रायपुर सीट से जीत हासिल की और अब वे रायपुर लोकसभा सांसद बन गए. सांसद चुने जाने के बाद अब रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता अपना विधायक चुनने वाली है. इस उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है, हालांकि कांग्रेस भी उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार करने लगातार बैठकें कर रही है. लेकिन जनता किसे जनादेश देगी, यह तो उपचुनाव के बाद ही पता चल सकेगा.

युवाओं के लिए खुशखबरी : CGPSC ने निकाली वैकेंसी, SI समेत इन पदों पर होगी भर्ती
रायपुर-     छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीजीपीएससी ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडेंट और सूबेदार भर्ती का नोटिफकेशन जारी कर दिया है. इस संबंध में सीजीपीएससी की वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर युवाओं से कहा है कि अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाओ.
सूरजपुर काण्ड पर भाजपा विधायक चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- घटना के दिन एसपी को हटा देना था

रायपुर-   सूरजपुर हत्याकांड मामले में आज सरकार ने सूरजपुर एसपी एम. आर. अहिरे को हटाकर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेज दिया गया है. इस पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि उन्हें पहले ही हटाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, “जिस प्रशासन को पूर्वानुमान और इंटेलिजेंस की कमी हो, उन्हें जिले का दायित्व नहीं संभालना चाहिए.”

अपराधियों के साथ कांग्रेस के फोटोज को फ्रेम करना चाहिए : अजय चंद्राकर

कांग्रेस की तरफ से प्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर कहा गया कि “विजय शर्मा के विधायक बनने के बाद घटनाएं बढ़ी हैं”. अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा कि यहां सूरजपुर, बलौदा बाजार, में गंभीर अपराध हुए. दाढ़ी में तिनका तो कांग्रेस के ही दिख रही हैं. कांग्रेस को अपनी दाढ़ी थोड़ी साफ करनी चाहिए. अपराधियों के साथ कांग्रेस के फोटोज को फ्रेम करना चाहिए.

वहीं उन्होंने चंद्राकर ने कांग्रेस की चुनावी स्थिति पर तंज करते हुए कहा, “कांग्रेस पूरे देश में केवल वायनाड से चुनाव लड़ रही है. भूपेश बघेल और राहुल गांधी को चुनाव की गंभीरता का आभास तब होगा जब वे वायनाड से फ्री हो जाएँगे.”

सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक 

विधायक ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय अंचल के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, जैसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण.

डी.एड अभ्यर्थियों का घेराव 

डी.एड अभ्यर्थियों के सीएम हाउस घेराव पर चंद्राकर ने कहा कि सरकार को इस मामले को हल करने की पहल करनी चाहिए. उन्होंने अभ्यर्थियों से धैर्य रखने की अपील की.

भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी 

भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. चंद्राकर ने कहा कि सक्रिय सदस्यता के बाद चुनाव होंगे. वहीं, कांग्रेस दक्षिण के लिए उम्मीदवार खोजने में जुटी है.

सूरजपुर मर्डर केस में सरकार का बड़ा एक्शन, बदले गए SP…

रायपुर-    सूरजपुर हत्याकांड मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सूरजपुर के एसपी एम. आर. अहिरे को हटाकर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेज दिया गया है. प्रशांत कुमार ठाकुर को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने देर रात इस आदेश को जारी किया.

जानिए क्या है सूरजपुर हत्याकांड मामला:

बता दें कि सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दोहरे हत्याकांड में आरोपी कुलदीप साहू और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सीके चौधरी के अलावा आर्यन विश्वकर्मा, फूलसिंग, सूरज साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

मामले की शुरुआत मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की आरक्षक के साथ बहस के साथ शुरुआत हुई थी, जिसके बाद कुलदीप साहू ने आरक्षक पर होटल में कढ़ाई में रखा खौलते हुआ तेल फेंक दिया था. घटना के बाद कुलदीप साहू ने सूरजपुर शहर से बाहर महगंवा स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की हत्या को अंजाम दिया, जिनकी लाश शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर मिली थी.