माइका, क्रशर उद्योग को पूनर्जीवित करने व विकास कार्यों के लिए मांगा समर्थन
शालिनी 24 को नामांकन सभा में कोडरमा पहुंच कर दें आशीर्वाद, क्षेत्र का विकास होगी प्राथमिकता
कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शहर के होटल ग्रैंड सूर्या में आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी चुनाव को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोडरमा में माइका और क्रशर उद्योग को पुनर्जीवित करना और जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। शालिनी गुप्ता ने कोडरमा के प्रसिद्ध माइका उद्योग का विशेष उल्लेख किया और कहा कि इसे पुनर्जीवित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यह उद्योग कोडरमा की पहचान रहा है और इसके पुनर्जीवित होने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही क्रशर उद्योग भी रोजगार और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा सकता है, जिसे बढ़ावा देने के लिए । वह ठोस कदम उठाएंगी। रोजगार, शिक्षा और संस्कृति का विकास शालिनी गुप्ता ने रोजगार के साथ-साथ शिक्षा, कला, संस्कृति और खेल के क्षेत्रों में भी विकास की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए छोटे-छोटे पार्क और टहलने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। जनता से अपील आशीर्वाद देकर मनोबल बढ़ाएं प्रेस वार्ता के दौरान शालिनी गुप्ता ने कहा कि 24 अक्टूबर को उनके नामांकन के दिन वे कोडरमा पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा, "आपकी जनभागीदारी से ही विकास की नई गाथा लिखी जा सकेगी।" राजनीतिक और सामाजिक कार्यों का अनुभव शालिनी गुप्ता ने अपने राजनीतिक जीवन का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने 2011 में डोमचांच प्रखंड की पंचायत समिति सदस्य के रूप में शुरुआत की और 2015 में प्रखंड प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इसके अलावा, 2012 में उन्हें झारखंड पंचायत महिला सम्मान से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया था। कोडरमा जिला परिषद की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए और अब विधायक के रूप में कोडरमा की जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। विकास की गाथा लिखने का संकल्प शालिनी गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा, "आपका सहयोग और समर्थन ही मेरे लिए शक्ति का स्रोत है। मैं सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर चलते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए तैयार हूँ।" आगामी विधानसभा चुनावों में शालिनी गुप्ता ने जनता से आशीर्वाद और समर्थन की अपील की है, ताकि वे कोडरमा के विकास के अपने सपने को साकार कर सकें। मौके पर कवलजीत सिंह, साजिद हुसैन लल्लू, बालगोविन्द मोदी, गुलाम गिलानी, रघुवीर सिंह, विशाल भदानी, सूर्यदेव मोदी, संतोष साव, अरुण पासवान, आकाश वर्मा, मिलन शाहबादी, शशि सलूजा, मनोज शर्मा, सहदेव यादव, संजू लांबा, सोनू वारसी, नंदलाल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Oct 22 2024, 17:14