पुलिस ने फर्जी एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लोगों से ठगी करने वाला युवक पुलिस को किया गिरफ्तार
संभल । एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने के मामलेद में बदायूं निवासी अभिषेक और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने युवक को धमकाकर 23 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के गांव ढोरनपुर निवासी मुख्य आरोपी अभिषेक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
मिर्गी का दौरा पड़ने पर आरोपी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस बदायूं जनपद से भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मौलागढ़ के रहने वाले राकेश ने जनपद बदायूं के गांव ढोरनपुर निवासी अभिषेक व दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
अभिषेक पर आरोप है कि उसने पंचशील कॉलोनी के राजू को डरा धमकाकर 23 हजार रुपये की ठगी कर ली। राजू ने बताया कि वह बिलारी में कौशल विकास केंद्र में पढ़ता है। 13 अक्तूबर की शाम वह साथ में काम करने वाली बिसौली तहसील की युवती को घर छोड़ने जा रहा था।
पथरा के समीप कार सवार युवकों ने उसे रोक लिया। खुद को एलआईयू और मानवाधिकार में बताकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद युवती को वापस भेज दिया। जबकि उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर बिसौली के आसफपुर के जंगल में ले गए।
यहां मारपीट और गालीगलौज कर 23 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद छोड़ दिया। इसी तरह 16 अक्टूबर को मौलागढ़ के राकेश को भी आरोपियों ने शिकार बनाया। बदायूं से लौटते समय उसे और उसके साथ काम करने वाली युवती को रोक लिया।
जेल भेजने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर बाइक लेकर चले गए।रविवार को लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।





संभल । 7 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री कल्कि महोत्सव के आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए श्री कल्कि धाम से श्री कल्कि महोत्सव प्रचार रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणदेव जी एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास जी द्वारा विधिवत रूप से पूजन करके प्रचार रथ को रवाना किया।

Oct 22 2024, 14:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k